Latest News Of Entertainment, Politics, Sports, Crime, & Share Market From All Over India

Prabha Khaitan Foundation unveils book Dear Mama by Mohini Kent – Cherie Blair launches book on collection of intimate letters to their mothers by eminent personalities

Prabha Khaitan Foundation unveils book Dear Mama by Mohini Kent – Cherie Blair launches book on collection of intimate letters to their mothers by eminent personalities

Nov 14, 2020

प्रभा खेतान फाउंडेशन के ऑनलाइन कार्यक्रम में ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर की पत्नी चेरी ब्लेयर ने मोहिनी केंट द्वारा लिखी पुस्तक “प्रिय मां” को किया लॉन्च

12 नवंबर, 2020, कोलकाता / लंदन: प्रभा खेतान फाउंडेशन, कोलकाता की तरफ से स्वाति अग्रवाल के तत्वाधान में आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम में जीवन में स्नेहमयी माताओं के प्यार एवं योगदान पर लिखी पुस्तक “प्रिय मां” को ऑनलाइन लॉन्च किया गया। इस पुस्तक में आध्यात्मिक गुरुओं, ब्रिटिश हाउस ऑफ लॉर्ड्स के सदस्यों, राजनीतिक नेता, शाही परिवारों के सदस्य, अभिनेता, उद्यमी, पत्रकार, फोटोग्राफर और डॉक्टरों ने मां के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है।

श्री सीमेंट द्वारा प्रस्तुत ऑनलाइन कार्यक्रम ‘किताब’ में ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर की पत्नी चेरी ब्लेयर, ब्रिटिश बैरिस्टर, लेखक और महिलाओं के अधिकार के लिए काम करनेवाली एक सामाजित कार्यकर्ता ने इस पुस्तक को औपचारिक रूप से ऑनलाइन लॉन्च किया।

इस मौके पर विश्वभर से सैकड़ों आमंत्रित विशिष्ठ लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरानचेरी ब्लेयर नेइस पुस्तक की लेखिका और लिली अगेंस्ट नामक एक धर्मार्थ संगठन जो मानव और बाल तस्करी के रुप में व्यापार के खिलाफ काम करता है, इसकी संस्थापक चेयरपर्सन मोहिनी केंट के साथ घंटों अपने विचारों का आदान-प्रदान किया।

इस पुस्तक में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना संदेश लिखा। इसके अलावा तिब्बती धर्मगुरू महामहिम दलाई लामा, चेरी ब्लेयर, सर क्लिफ रिचर्ड, जीपी हिंदुजा, श्री एम, किरण मजूमदार शॉ, अरशद वारसी, डॉ. करण सिंह, सर मार्क टली, शर्मिला टैगोर, राकेश ओमप्रकाश मेहरा, संदीप भूतोरिया, लॉर्ड पारेख, केपी सिंह और अन्य प्रतिष्ठित इन हस्तियों के साथ-साथ आम नागरिकों ने अपनी माताओं को समर्पित पत्र लिखकर इस पुस्तक मां के योगदान को व्यक्त किया है, इसके साथ इस पुस्तक के लिए विशेष रूप से मोहिनी केंट की व्यक्तिगत सराहना की है।

‘प्रभा खेतान फाउंडेशन के ट्रस्टी संदीप भूतोरिया ने कहा: हमारी इस संस्था द्वारा ‘प्रिय मां’ पुस्तक के अनावरण की मेजबानी करना हमारे लिए एक बड़ा सम्मान है, जो अपनीमांके लिए भेजे गये पत्रों का एक शानदार संग्रह है। यह पुस्तक अपनी मां के प्रति प्यार, भावना, करुणा और प्रेरणा की गहरी भावनाओं को उजागर करता है। लंदन में एक कार्यक्रम में मार्च 2020 महीने में ही इसे औपचारिक तौर पर लॉन्च करने की बात थी, लेकिन कोविड महामारी के कारण इसे स्थगित करना पड़ा। इस पुस्तक के लिए मेरी स्वर्गीय मां को पत्र लिखना मेरे लिए व्यक्तिगत तौर पर बहुत ही मार्मिक अनुभव था।

मां बच्चों की पहली गुरु और मार्गदर्शक होती है। महात्मा गांधी, आइंस्टीन, अब्राहम लिंकन, बुद्ध और अन्य पर अपनी माताओं का कर्ज है। यहां तक कि एचआरएच प्रिंस चार्ल्स ने भी महारानी को उनके मैस्टीज डायमंड जयंती समारोह में उन्होंने ‘मम्मी’कहकर संबोधित किया। इनके बीचइस पुस्तक में मौजूद कुछ बेटियों के पत्र में माताओं द्वारा उन्हें धोखा देने का दर्द छिपा है। कुछ माताओंने अपनी बेटियों को दास के रूप में बेच दिया, इस पुस्तक में उन लड़कियों द्वारा भेजे गये पत्र में दिल टूटने, मन में हुए गहरे जख्म, हानि और विश्वासघात का दर्द बेटियों ने बयां किया है।

मोहिनी केंट ने अपनी चैरिटी संस्था, लिली अगेंस्ट ह्यूमन ट्रैफिकिंग की सहायता के लिए यह पुस्तक लिखी है। यह पुस्तक फ्लिपकार्ट और अमेज़न इंडिया पर ऑनलाइन उपलब्ध है और इससे होनेवाली आमदनी का पूरा हिस्सा मानव तस्करी के खिलाफ काम कर रही इस संस्था को दिया जायेगा।

चेरी ब्लेयर एक मानवाधिकार वकील, एशियन यूनिवर्सिटी फॉर वुमेन की चांसलर हैं। इसके अलावा वह लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स की गवर्नर और ओमनिया रणनीति एलएलपी की एक संस्थापक सदस्य भी रह चुकी हैं, जो महिलाओं की संस्था चेरी ब्लेयर फाउंडेशन द्वारा विकासशील देशों में महिला उद्यमियों का समर्थन करती है।

लेडी मोहिनी केंट नून एक मशहूर लेखक, फिल्म निर्माता, चैरिटी कार्यकर्ता और पत्रकार हैं। वह लिली अगेंस्ट ह्यूमन ट्रैफिकिंग की फाउंडर चेयरपर्सन हैं, और अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ के ब्रिटेन में वैश्विक दूत है। वह कई पुस्तकों की लेखक हैं, जिनमें ब्लैक ताज, एक उपन्यास और नागार्जुन: द सेकेंड बुद्धा शामिल हैं। उन्होंने फीचर फिल्मों, वृत्तचित्रों को लिखा और निर्देशित किया है, और सर बेन किंग्सले के साथ काम किया है। उनके मंच नाटकों में रूमी: द अनविल द सन शामिल हैं। वह यूके में आध्यात्मिक शिक्षण पर्यटन कार्यक्रम का भी आयोजित करती है।

पुस्तक प्रिय मां के कुछ चुनिंदे अंश :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: “मां प्रेरणा का सदा-समृद्ध वसंत है और सभी चुनौतियों को पार करने की हमारी ताकत है।”

एचएच दलाई लामा: “मेरी मां मेरी करुणा की पहली शिक्षिका थीं। अपनी माताओं से स्नेह प्राप्त करनेवाले बच्चे ही अपने वयस्क जीवन में बहुत अधिक आंतरिक शांति रखते हैं।”

चेरी ब्लेयर: “वकालत के बाद जब मुझे 1976 में बार संगठन में बुलाया गया, तो आप मेरी उपलब्धि का हिस्सा बनने वाले एकमात्र माता-पिता थे। मैं चाहतीथी कि मेरी इस उपलब्धि को आप स्वीकार करें।”

सर क्लिफ रिचर्ड: “मृत्यु कभी उचित नहीं होती। आपने हमें जीवन दिया, मुझे, डोना, जैकी और फिर जोन को आपके लिए जिंदगी नसीब हुई, लेकिन मौत ने आपको हमसे दूर कर दिया हालांकि वह हमारे मन में कैद आपकी यादों को हमसे नहीं छीन सका।”

जीपी हिंदुजा: “यह कहा जाता है कि भगवान ने माताओं को बनाया क्योंकि वह हर जगह नहीं हो सकते थे।”

शर्मिला टैगोर: “मौत तुम्हें हमसे दूर ले गई। इसके पहले मैं आपको कभी नहीं बता सकी कि मैंने चुटकुलों के जरिये आपकी पाक कला और आपकी प्रतिभा की कितनी सराहना की।”

योगी श्री एम: “मैं मेरी माँ से क्षमा मांगता हूं जब उसका प्यारा बेटा हिमालय भाग गया। जब वर्षों बाद जब मैं एक योगी बनकर वापस आया, तो मेरी मां ने मेरा स्वागत किया। केवल एक मां ही ऐसा कर सकती है।

‘प्रिय मां’ पुस्तक की बिक्री से होनेवाली आमदनी बालिकाओं की मदद के लिए खर्च की जाएगी।”

Singer – Actress Angel Rai’s Cover Song Tu Aake Dekh Le Released By String Music

Singer – Actress Angel Rai’s Cover Song Tu Aake Dekh Le Released By String Music

Nov 12, 2020

स्ट्रींग म्यूजिक द्वारा रिलीज़ हुआ सिंगर -एक्ट्रेस एंजल राय का कवर सॉंग ” तू आके देख ले “।

सिंगर व ऐक्ट्रेस एंजल राय के मधुर स्वर में रिकॉर्ड की गई  “तू आके देख ले” कवर सॉंग स्ट्रींग म्यूजिक  चैनल द्वारा रिलीज़ किया गया है निर्देशन रीता राय की है जो बेहफ खुबशुरत लग रहा है दर्शको का भरपूर प्यार मिल रहा है एंजल राय बहुत ही अच्छी सिंगर के साथ मॉडल भी है जो सोसल मीडिया पर हमेशा चर्चाओं में रहती है।

इंस्टाग्राम पर एक मिलियन,मैक्स टकाटक पर चार मिलियन,बंद हुये  टिक-टॉक पर चौदह मिलियन से ऊपर और बाकी सारे डिजिटल ऐप पर दस मिलियन से ज्यादा  सोशल मीडिया पर पॉपुलैरिटी बटोरने वालीं  बेहद लोकप्रिय एंजल राय ज़ी  म्यूजिक के कई सारे गानो में  नजर आई हैं. जिसमें ” एक नज़र” , रांझरा , आने वाले पल , बॉलीवुड के मशहूर सिंगर जुबिन गर्ग के साथ मिलकर गाया है. साथ ही whatsapp का no गीत उसने स्लो मोशन फ़ेम सिंगर नाकाश अज़ीज़ के साथ गाया है ।फिलहाल एंजल अभी कई प्रोजेक्ट में बिजी हैं। जल्दी ही उनका एक अरिजिनल सोंग ” kinna shona ” रिलीज़ होने जा रहा है ।

    

एंजल का पहला म्यूजिक वीडियो ‘जब छाए मेरा जादू’ सारेगामा द्वारा रिलीज किया गया था. उनका जादू तो सचमुच चल गया. एंजल राय की आवाज और खूबसूरती दोनों सोशल मीडिया के दर्शक जानने पहचानने लगे हैं. सोसल मीडिया पर उनके बनाए वीडियो ‘वखरा स्वैग’ और ‘कल रात ऑनलाइन मिली एक लड़की’ को करोड़ों लोगों ने देखा और लाखों लोगों ने लाइक किया है. एंजल राय श्रेया घोषाल को अपनी फेवरेट सिंगर और माधुरी दीक्षित व कैटरीना को अपनी पसंदीदा अभिनेत्री मानती हैं.।

Actress Smriti Sinha’s Latest Photos Are Increasing The Heat In Winter Season

Actress Smriti Sinha’s Latest Photos Are Increasing The Heat In Winter Season

Nov 12, 2020

सर्दी के मौसम में गर्मी बढ़ा रही हैं एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा की लेटेस्ट फोटोज़।

भोजपुरी की सुपर हिट एक्ट्रेस, स्टार प्लस, सोनी और बिग मैजिक जैसे लीडिंग टीवी चैनल्स पर अपने हिंदी सीरियल्स aur ad films  से घर -घर मे अपनी एक बड़ी पहचान बना चुकी अदाकारा स्मृति सिन्हा ने हाल ही में एक हॉट फोटोशूट कराया है और यह तस्वीरें देखकर उनके फैन्स ख़ुशी से झूम रहे है।

सोशल साइट्स पर स्मृति सिन्हा की फैन फॉलोइंग की बाढ़ सी आ गई है। इस हॉट फोटो शूट से सोशल मीडिया में एक सेंसेशन बन गई हैं स्मृति सिन्हा।

सर्दी के इस मौसम में

बेहद हॉट और सिजलिंग फोटोशूट के ज़रिए स्मृति बिजलियां गिरा रही हैं।

भोजपुरी एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा ने भोजपुरी फिल्म रंगीला बाबू से डेब्यू किया था जो2012 में रिलीज हुई थी।  स्मृति सिन्हा की सुपरहिट फिल्म साजन चले ससुराल के बाद उनको कभी पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा और उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी। उन्होंने दिनेश लाल यादव, पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, रवि किशन सहित कई भोजपुरी स्टार के साथ काम किया है। Bidaai, Waqt batayega Kaun apna Kaun paraya, aur Surya putra karn jaise Hindi TV serials aur Bhojpuri फिल्मों के जरिए Smrity करोड़ों दिलों की धड़कन bani hain. अपने ग्लैमर और अपने नाज़ुक अंदाज़ से स्मृति सिन्हा अक्सर अपने फैन्स का दिल लूटती हुई दिखती हैं। एक्टिंग में अपना लोहा मनवाने के बाद उनकी फिटनेस और उनकी हॉटनेस हर किसी को पसंद आ रही है। स्मृति  ने सोशल मीडिया पर धूम मचा कर रख दी है।

उनके लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें उनके फैन्स के बीच काफी लोकप्रिय हो रही हैं।उनके ग्लैमरस लुक ने प्रशंसकों को अपना दिल थामने पर मजबुर कर दिया है।

फैन्स के हजारों लाइकस, कमेंट्स और सोशल मीडिया पर उनके कई स्टोरीज से यह साफ पता चल रहा है कि स्मृति के फैन्स को इनका यह बदला hua बोल्ड अवतार काफी पसंद आ रहा है।

उललेखनीय है कि अपने अनूठे स्टाइल, अपने गजब के मेक अप और अपने दिलनशिं लिबास की वजह से स्मृति अक्सर सुर्खियों मेे बनी रहती हैं। उन की तस्वीरों पर उनके फैन के रिएक्शन कमाल के आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर लाखों यूजर स्मृति की हॉट और क्रेजी अदाओं के दीवाने बने हुए हैं… फिलहाल तो स्मृति सिन्हा की चर्चा उनके लेटेस्ट फोटो शूट की वजह से हो रही है जिसमें उनका किलर फिगर फैन्स को क्रेजी बना रहा है।

Kallu-Yamini With Bharat Film Academy Started Bhojpuri Film Pyaar Jab Kehu Se Ho Jaala

Kallu-Yamini  With Bharat Film Academy Started Bhojpuri Film Pyaar Jab Kehu Se Ho Jaala

Nov 12, 2020

कल्लू-यामिनी के साथ भारत फिल्म एकेडमी ने शुरू की प्यार जब केहू से हो जाला

भारत फिल्म एकेडमी की पहली भोजपुरी फ़िल्म प्यार जब केहू से हो जाला की शूटिंग शुरू लखनऊ में

भारत फिल्म एकेडमी की पहली भोजपुरी फिल्म की शूटिंग शुरू लखनऊ में, कल्लू यामिनी की जोड़ी आयेगी नजर

युवा दिलों की धड़कन सुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्लू और क्यूट गर्ल यामिनी सिंह इन दिनों उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भोजपुरी फिल्म प्यार जब केहू से हो जाला की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में एक बार फिर अरविन्द अकेला कल्लू और यामिनी सिंह एक साथ नजर आने वाले हैं, जो सिल्वर स्क्रीन पर इश्क़ में नादानियाँ करते हुए दिखेंगे। यह फिल्म फुल इंटरटेनिंग सिनेमा है, जो कि सभी उम्र के दर्शकों को पसंद आने वाली है। अरविन्द अकेला कल्लू और यामिनी ने अब तक कई भोजपुरी फिल्में एक साथ की हैं और उनकी रोमांटिक जोड़ी काफी पसंद की जाती है। उनमें कमाल की अंडरस्टैंडिंग और दोनों के बीच गजब की ट्यूनिंग है।

उल्लेखनीय है कि लखनऊ में अव्वल दर्जे पर एक्टिंग क्लासेस चला रही भारत फिल्म एकेडमी पहली बार भोजपुरी फिल्म का निर्माण कर रही है। इस बैनर की पहली भोजपुरी फिल्म प्यार जब केहू से हो जाला का निर्माण किया जा रहा है, जिसकी शूटिंग विधिवत पूजा अर्चना करके शुरू कर दी गई है। फिल्म की शूटिंग लखनऊ के मनोरम रिसोर्ट जलसा एवं आस पास के रामनीय स्थलों पर की जा रही है।

गौरतलब है कि फिल्म की निर्मात्री पद्मिनी सिंह हैं। फिल्म के निर्देशक सुजीत कुमार सिंह हैं। लेखक वीरू ठाकुर हैं। संगीतकार ओम झा, साजन मिश्रा हैं। छायांकन फिरोज खान, नृत्य प्रसून यादव, मारधाड़ प्रदीप खड़का और कला निर्देशक संजय कुमार का है। कार्यकारी निर्माता अरशद शेख (पप्पू), कबीर शर्मा हैं। मार्केटिंग हेड विजय यादव हैं। प्रचारक रामचन्द्र यादव व अरविन्द मौर्या हैं। फिल्म में मुख्य कलाकार अरविन्द अकेला कल्लू, यामिनी सिंह, देव सिंह, अमित शुक्ला, लोटा तिवारी हैं। साथ ही भारत फिल्म एकेडमी के सूर्या यादव, अंकित सिंह, रोहित गोस्वामी प्रमुख भूमिकाओं में इस फिल्म से अपना फिल्मी कैरियर शुरू कर रहे हैं।

  

उल्लेखनीय है कि लखनऊ में पिछले दो वर्षो से मशहूर एक्टिंग इंस्टीट्यूट भारत फिल्म अकेडमी चल रही है। अब उन्होंने यह फैसला किया है कि उनके एक्टिंग स्कूल से जो भी स्टूडेंट्स पास आउट होते हैं या जो एकेडमी में कोर्स कर रहे हैं, उन्हें प्लेटफॉर्म देने के लिए यह अकादमी भोजपुरी एवं हिंदी फ़िल्म का निर्माण कर रही है। इनकी फिल्म में कोई बड़ा स्टार भी होगा और नए कलाकारों को भी चांस देंगे। भारत फिल्म एकेडमी की यह कोशिश है कि उनके एक्टिंग स्कुल मेे जो भी कोर्स करने आए, उन्हें उनकी प्रतिभा के अनुसार फिल्म मे  ब्रेक दिया जाय।

Do this work in Dhanteras, your luck will change. Dream of becoming a millionaire will be fulfilled, know how – Dr Atlanta Kaashhyap

Do this work in Dhanteras, your luck will change. Dream of becoming a millionaire will be fulfilled, know how – Dr Atlanta Kaashhyap

Nov 12, 2020

Dhanteras में जरूर करें ये  काम, बदल जाएगी आपकी किस्मत | करोड़पति बनने का सपना होगा पूरा, जानिए कैसे – Dr Atlanta Kaashhyap

धनतेरस अर्थव्यवस्था का महापर्व है। भारत सरकार ने धनतेरस को राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है | दिवाली का पर्व धनतेरस (Dhanteras) से शुरू होता है | कुबेर भगवान का त्यौहार धनतेरस इस बार शुक्रवार यानी 13 नवंबर को है | धनतेरस दो शब्दों से मिलकर बना है धन + तेरस इसका अर्थ है धन और दिन 13 |

मान्यता है कि इस दिन जो कुछ भी खरीदा जाता है उसमें लाभ होता है, धन-धान्य के भरेंगे भंडार | धन संपदा में वृद्धि होती है | इस दिन लक्ष्मी की पूजा की जाती है | धन्वंतरि भी इसी दिन अवतरित हुए थे इसी कारण इसे धन तेरस कहा जाता है | दीपावली के अवसर पर कार्तिक त्रयोदशी-धनतेरस को भगवान धन्वंतरि की पूजा करने के बाद इंसान की हर कामना पूरी होती है और उन्हें शुभ लाभ मिलता है | देवताओं व असुरों द्वारा संयुक्त रूप से किये गये समुद्र मंथन के दौरान प्राप्त हुए चौदह रत्नों में धन्वन्तरि व माता लक्ष्मी शामिल हैं |

धनतेरस, दीपावली पर जरूर करें ये उपाय, होगा लाभ, रहेगी धनवर्षा, मान्यता है कि धनतेरस के दिन, अनमोल खजाना, धन 13 गुणा वृद्धि होती है | धनतेरस के दिन पूजा करने के बाद इंसान की हर कामना पूरी होती है और लाभ मिलता है |

(1) धनतेरस या दीपावली पर लक्ष्मी-गणेश और कुबेर पूजन करने के बाद रात को 21 चावल के दाने को लाल रंग के कपड़े में लपेटकर धन रखने वाली जगह पर रख दें | धनतेरस के दिन इस उपाय से आर्थिक संपन्नता आती है |

(2) अगर आपके पास धन नहीं टिकता है या फ‍िर हमेशा ही धन की कमी रहती है | तो धनतेस से दीपावली के दिन तक आप देवी लक्ष्मी की पूजा के दौरान लौंग जरूर चढ़ाएं | ध्‍यान रखें क‍ि पूजा के दौरान लौंग का केवल एक ही जोड़ा अर्थात दो लौंग चढ़ाना है | ध्यान रहे कि लौंग साबुत हो, टूटी हुई न हो। अन्‍यथा  लाभ नहीं म‍िलता |

(3) अचानक धन प्राप्ति के लिए धनतेरस की शाम को 13 दीपक जलाएं और उसके पास में 13 कौड़ी को रख दें, बाद में 13 कौड़ियां के लेकर आधी रात के समय घर के प्रत्येक कोने में रख दें | या फिर आधी रात के बाद ये कौड़ियां घर के किसी कोने में गाड़ दें। मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति को अचानक धन संपदा प्राप्ति होती है | और या फिर 13 कौड़ी को अपने पैसे रखने वाली जगह पर लाल कपड़े में लपेटकर रख दें। इस उपाय से घर पर पैसों की कभी कमी नहीं रहेगी |

(4) धनतेरस या दीपावली की शाम को घर के ईशान कोण में गाय के घी का दीपक लगाएं | बत्ती में रुई के स्थान पर लाल रंग के धागे का उपयोग करें, साथ ही दीए में थोड़ी सी केसर भी डाल दें। इस उपाय से भी धन का आगमन होने लगता है |

(5) धनतेरस या दीपावली पर पुराने चांदी के सिक्के और रुपयों के साथ कौड़ी रखकर उनका लक्ष्मी पूजन के समय केसर और हल्दी से पूजन करें | पूजा के बाद इन्हे तिजोरी में रख दें। इस उपाय से बरकत बढ़ती है |

(6) धनतेरस या दीपावली

का एक सबसे अचूक तरीका यह है कि इस दिन किसी किन्नर को अवश्य दान दें और उससे एक या दो रुपए का एक सिक्का मांग लें | यदि किन्नर आपको वो सिक्का खुशी से दे तो बहुत अच्छा रहता है | अन्यथा आप उनसे इसके लिए निवेदन भी कर सकते हैं | किसी किन्नर से लिए उस सिक्के को अपनी तिजोरी व पर्स में रखें इससे हमेशा धन बना रहता है |

(7) धनतेरस के दिन झाड़ू की खरीदारी करना बहुत शुभ होता है | ऐसा माना जाता है कि इस दिन झाड़ू खरीदने से घर से जुड़ा आर्थिक संकट दूर होता है | धनतेरस के दिन खरीदे गए झाड़ू को दिवाली के दिन पूजा कर इस्तेमाल करना चाहिए | यह झाड़ू घर से नकारत्मक ऊर्जा और दरिद्रता को दूर करते हैं|

(8) धनतेरस धनतेरस या दीपावली के दिन उस पेड़ की टहनी को तोड़कर घर लाएं जिसमें अक्सर चमगादड़ डेरा जमाएं रहते हों | इस टहनी को घर के मुख्य कमरे में रखने से व्यक्ति को मान-सम्मान, पद प्रतिष्ठा और धन संपदा प्राप्ति होती है |

(9) धनतेरस या दीपावली पर

पर गोमती चक्र के उपाय से आने वाले दिनों में व्यक्ति के पास से धन की कमी दूर हो जाती है | धनतरेस पर पांच गोमती चक्र पर चंदन लगाकर लक्ष्मी पूजन करें और लक्ष्मी मंत्रों का जाप करें |

(10) धनतेरस या दीपावली की शाम को घर के ईशान कोण में गाय के घी का दीपक जलाएं | बत्ती में रुई के स्थान पर लाल रंग के धागे का उपयोग करें | साथ ही दीए में थोड़ी केसर भी डालें |

(11) धनतेरस या दीपावली को विधिवत पूजा के बाद चांदी से निर्मित लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति को घर के पूजा स्थल पर रखना चाहिए | इसके बाद प्रतिदिन इनकी पूजा करने से घर में कभी धन की कमी नहीं होती और घर में सुख-शांति भी बनी रहती है |

(12) धनतेरस पर कुबेर यंत्र खरीदें और इसे अपने घर, दुकान के गल्ले या तिजोरी में स्थापित करें | इसके बाद 108 बार इस मंत्र ‘’ऊँ यक्षाय कुबेराय वैश्रववाय, धन-धान्यधिपतये धन-धान्य समृद्धि मम देहि दापय स्वाहा ‘’ का जाप करें। ये मंत्र आपके धन की कमी के संकट को हर लेगा |

(13) दीपावली पर लक्ष्मी पूजन में हल्दी की गांठ भी रखें | पूजा होने के बाद हल्दी की गांठ को घर में उस स्थान पर रखें, जहां धन रखा जाता है |

(14) इस दिन आप किसी मंदिर में जाकर केले का पौधा या कोई सुगंधित पौधा लगाएं | जैसे-जैसे ये हरे भरे और बड़े होंगे, आपको जीवन में भी सफलताएं बढ़ेंगी |

(15) धनतेरस की पूजा एवं दीपावली में दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर घर में चारों तरफ थोड़ा-थोड़ा छिड़कें | इससे घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है | इसके अलावा यह जल पूजा में शामिल लोगों पर भी छिड़कें | धनतेरस के दिन अपने परिवार के सदस्यों के लिए सामान या उपहार खरीदें | बाहरी लोगों के लिए कोई उपहार नहीं खरींदे |

(16) खर्च करने होंगे सिर्फ 5 रुपए, धनतेरस के दिन पांच रुपए का साबुत धनिया खरीद कर ले आएं | इसे आप संभालकर अपने पूजा घर में रख दें |

इस धनिया को आप दिवाली के दिन निकालकर माता लक्ष्मी के सामने रखकर पूजा करें | अगले दिन आप इस धनिया को सुबह के समय गमले या फिर घर के बगीचे में बिखेर दें | ऐसी मान्यता है कि साबुत धनिया से यदि हरा भरा पौधा उग जाता है तो आने वाले समय में आपकी आर्थिक स्थित बढ़िया रहेगी | यदि धनिया का पौधा हरा लेकिन थोडा कमजोर है तो पैसों को लेकर आपकी स्थिति सामान्य रहेगी | पीला और बीमार पौधा या फिर पौधा ना उगना संकेत देता है कि आपको धन संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा |

(17) धनतेरस या दीपावली की सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि कामों से निपट कर किसी लक्ष्मी मंदिर में जाएं और मां लक्ष्मी को कमल के फूल अर्पित करें और सफेद रंग की मिठाई का भोग लगाएं | ये सबसे अचूक उपाय है |

(18) धनतेरस के दिन धन के देवता कुबेर और यमदेव की पूजा अर्चना का विशेष महत्त्व है | इस दिन को धन्वंतरि जयंती के नाम से भी जाना जाता है | धनतेरस पर दक्षिण दिशा में दिया जलाया जाता है | इसके पिछे की कहानी कुछ यूं है, एक दिन दूत ने बातों ही बातों में यमराज से प्रश्न किया कि अकाल मृत्यु से बचने का कोई उपाय है? इस प्रश्न का उत्तर देते हुए यमदेव ने कहा कि जो प्राणी धनतेरस की शाम यम के नाम पर दक्षिण दिशा में दिया जलाकर रखता है उसकी अकाल मृत्यु नहीं होती | इस मान्यता के अनुसार धनतेरस की शाम लोग आँगन में यम देवता के नाम पर दक्षिण दिशा की ओर दीप जलाकर रखते हैं | फलस्वरूप उपासक और उसके परिवार को मृत्युदेव यमराज के कोप से 300% सुरक्षा मिलती है| यदि घर की लक्ष्मी इस दिन दीपदान करें तो पूरा परिवार स्वस्थ रहता है |

(19) पूजा के स्थान पर उत्तर दिशा की तरफ भगवान कुबेर और धन्वन्तरि की मूर्ति स्थापना कर उनकी पूजा करनी चाहिए | इनके साथ ही माता लक्ष्मी और भगवान श्रीगणेश की पूजा का विधान है | ऐसी मान्‍यता है कि भगवान कुबेर को सफेद मिठाई, जबकि धनवंतरि‍ को पीली मिठाई का भोग लगाना चाहिए | क्योंकि धन्वन्तरि को पीली वस्तु अधिक प्रिय है|  पूजा में फूल, फल, चावल, रोली, चंदन, धूप व दीप का इस्तेमाल करना फलदायक होता है |

(20) धनतेरस से भाईदूज तक 11 कौड़ियों को लाल कपड़े में रखकर श्री सूक्त का पाठ करने से धन संबंधी तमाम तरह की बाधाएं दूर हो जाती हैं |

(21)  इस वर्ष 2020 कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि का प्रारंभ 12 नवंबर दिन गुरुवर को रात 09 बजकर 30 मिनट से हो रहा है, जो 13 नवंबर दिन शुक्रवार को शाम 05 बजकर 59 मिनट तक है। ऐसे में धनतेरस 13 नवंबर को है। इस बार धनतेरस की पूजा के लिए 30 मिनट का शुभ मुहूर्त है। आपको धनतेरस की पूजा शाम को 05 बजकर 28 मिनट से शाम को 05 बजकर 59 मिनट के मध्य कर लेनी चाहिए |

   

धनतेरस पर धर्म नगरी काशी में माता अन्नपूर्णा भक्तो को दर्शन देती हैं |काशी दुनिया का सबसे पुराना एक मात्र ऐसा शहर है, जिसका 3500 वर्ष पुराना लिखित इतिहास मौजूद है | दीपावली से पहले पड़ने वाले धनतेरस के दिन मां का अनमोल खजाना श्रद्धालुओं में बांटा जाता है | मान्यता है कि माँ के खजाने के पैसे को अगर अपने घर में रखा जाए तो कभी भी धन, सुख और सम्मृद्धि में कमी नहीं होती | माता का खजाना श्रद्धालुओं में इसी दिन बांटा जाता है | इस मंदिर में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह, बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार, भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी, राजनाथ सिंह माता का आशीर्वाद लेने आते रहते हैं |

Dum Marle Music Video Neel And Santo Ready To Knock In Bollywood

Dum Marle Music Video Neel And Santo Ready To Knock In Bollywood

Nov 12, 2020

दम मार ले” म्यूजिक वीडियो से बॉलीवुड में दस्तक को तैयार नील एवं संतो

यूं तो बॉलीवुड में हर साल लाखों युवा अपना भाग्य आजमाने आते हैं लेकिन यहां कड़ी मेहनत,धैर्य व अपने आप पर भरोसा रखने वाले ही सफल हो पाते हैं ,इसी क्रम में प्रसिद्ध टीवी अभिनेता “श्री कृष्णा” सीरियल “कंस” फेम विलास राज के सुपुत्र नील व अभिनेत्री संतो बहुत जल्द म्यूजिक वीडियो “दम मार ले” से बॉलीवुड में दस्तक देने जा रहे हैं ।

जिसका निर्माण सुनंदिनी फिल्म्स इंटरनेशनल ने किया है । इसके निर्मात्री नंदनी धाम हैं, निर्मात्री नंदनी धाम ने मीडिया से बातचीत में बताया कि हमने इस म्यूजिक वीडियो का निर्माण सभी उम्र के दर्शक वर्ग को ध्यान में रखकर बनाया है ताकि हमें सभी उम्र के दर्शक वर्ग का प्यार मिल सके ।

म्यूजिक वीडियो का निर्देशन मशहूर कोरियोग्राफर सुधाकर मांझी ने किया है, जिन्हें बॉलीवुड में एम.सुधाकर के नाम से भी जाना जाता है। इस म्यूजिक वीडियो को अपने संगीत  व आवाज से सुमा आजमी  ने सजाया है । इस म्यूजिक वीडियो के डी.ओ.पी कृष्णा विश्वकर्मा और दिनेश बिष्ट हैं l

अभिनेता नील व अभिनेत्री संतो की मानें तो इस म्यूजिक वीडियो का फिल्मांकन मायानगरी मुंबई के पनवेल मे विभिन्न मनमोहक लोकेशन पर किया गया है। म्यूजिक वीडियो का संगीत काफी कर्णप्रिय है जिसे देखकर दर्शक काफी इंजॉय कर पाएंगे,ये म्यूजिक वीडियो युवाओं के साथ-साथ  सभी वर्ग के दर्शकों को पसंद आएगा ।

नील व संतों ने दर्शकों से अपील कर कहा कि उनके इस म्यूजिक वीडियो “दम मार ले”  को अपना प्यार जरूर दें ताकि निकटतम भविष्य में वह दर्शकों के लिए बेहतर से बेहतर म्यूजिक वीडियो का निर्माण कर सकें उन्होंने बताया कि उनका यह म्यूजिक वीडियो बहुत जल्द दर्शकों के सामने होगा ।

ज्ञात हो कि म्यूजिक वीडियो की अभिनेत्री संतो ने इसके पहले शाहिद माल्या के साथ दो म्यूजिक वीडियो एवं 2018 में मलेशिया में मिसेज इंडिया इंटरनेशनल ब्यूटीफुल आईज में क्राउन का खिताब जीता है साथ ही   वो बहुत जल्द  शाबीर अली की एक शॉर्ट फिल्म में भी नजर आने वाली हैं ।



Anupam Shukla – No Stereotypes, Innovation Is The Key

Anupam Shukla  – No Stereotypes, Innovation Is The Key

Nov 11, 2020

Model, actress and now into organising events like fashion-shows, beauty pageants et al, pretty Anupam Shukla is all set to put her signature stamp of success in the quadrangle of entertainment business earnestly. Her Anupam Films Production & Event Company is gearing up to launch the ambitious FACE 2021 Mr, Miss & Mrs Madhya Pradesh which was planned initially for 2020 but got shifted to next year 2021 because of Corona pandemic (for registration contact- https://anupamfilmsandevents.com/Face-2021/).

When asked about her professional background, Anupam, who was a former Miss India finalist and won the Miss India Curvey title, tells, “From modelling to acting to organising beauty pageant it was my natural journey. My late father also always wanted to see me as a director and he kept forcing me to do something big where people remember me in my field as he was known in  his field of publishing of the newspaper called Narmada Jyoti in Madhya Pradesh.

“I used to do events for others but now I will do for my company and will give encouragement from my side to young generation who wanted to do something but they have nothing to do except studies and go to metro cities for their  career,” Anupam adds.

What about Anupam’s future plan? “Well, if I get  support from Madhya Pradesh Goverment, I will start a proper acting and direction institute for the people there,” she tells.

About her upcoming glamour event in Madhya Pradesh (from modelling to acting to organising beauty pageant), how did this transition happen?

“I hail from  Madhya Pradesh and have been continously doing fashion week and fashion-shows

(https://anupamfilmsandevents.com),” tells Anupam adding, “I’m into events since 2009 along with modelling and acting. It struck to my mind that with my prolific experience in glamour and fashion world I can also start doing something good and new for the youth in the fashion world. And my event will be different. I hate stereotypes, innovation is the key, ” Anupam tells as a matter of fact.

  

Besides this upcoming fashion event, Anupam Shukla, who has Hema Malini and Sridevi as idols and has Bhagavad Gita and Ramayan as her favourite books, has some exciting future plans like getting into movies and TV serial productions and also as actress to making web series.

Multitasking Anupam, you may say!

Amarjeet Singh CEO of AMARCINE PRODUCTION

Amarjeet Singh CEO of AMARCINE PRODUCTION

Nov 11, 2020

The youngest producer started producing short films at a very young age curating events and award shows. IAWA AWARDS and  IAWA EVENTS all are designed and curated by the upcoming Star Amar with a broader vision graduated in Mass Media He started his own you tube channel for upcoming youth single handedly right from scripting to shooting till final editing and recieved a Silver plate from you tube within 6 months time. Working with multinational companies as creative head in designing curating ad film’s.He has his vision to produce Bollywood films .Life in Bollywood is tough but his vision is strong and positive. Amarcine Production is coming up with webseries for OTT platform in 2021 shooting in different locations of INDIA providing platform to fresh talent.Amarcine organised Saraswati Bai Dada Saheb Phalke award first of its kind to felicitate female actress and technicians to give tribute to the first lady of Bollywood .MOTHER OF HINDI CINEMA.

Bhomechand khaba country head of IAWA INDIA PAGEANTS is hailing from Manipur.He joined IAWA events from 2017 and took part actively in all events of IAWA INDIA .

Iawa has the greatest support from North East specially Assam and Manipur region, talent is vast there. Amrita Bedi, Priya ,Sylvia Adaphro Ashakiran Konsam and konika Khuraijam are active members of IAWA team for all social and cultural activities.

    

IAWA is supported by JOVEES cosmetics since 2016 in all the events conducted by Amarcineproduction and IAWA NGO.

Niharika Honakeri First Virtual Model for Fashion Lifestyle Magazine 2020

Niharika Honakeri  First Virtual Model for Fashion Lifestyle Magazine 2020

Nov 11, 2020

l am Niharika Honakeri from Dharwad,Karnataka State, 22 years of age BE in Biotechnology . Blessed to be as Born as the first child to My Ever Loving Parents and Have A very loving and caring little Brother. Since my childhood | was always a sincere, hardworking, talented and a curious child wanting to explore other co-curricular activities and have won many prizes in various fields like Dancing, Singing , Painting and also

later on won titles like Miss Fresher , ‘Miss Kumar, for South Zone of an International Organization called JCI and yet another one as Elite Future Star- 2017 | also walked the ramp in a Fashion Show conducted by Ayush Channel…Participated in a flash-mob dance program for awareness on donating blood…Part of some social groups where | participated in Awareness of wearing Helmets and following traffic rules…and Go Green…..My journey so far has been very exciting where | was able to explore my interests and forte .

My Philosophy is © Believe in Yourself and Give Yourself the Love and Time to Grow and Heal . In a world where everything is about competition , one should not forget their originality.

My vision Is to see my country prosper and live in peace . Everyone stay united and fight against the wrong . These may seem like very simple thoughts but when put into action , can have a great impact on/for the country.

  

Presently is the first Virtual Model for Fashion Lifestyle Magazine 2020 My Aim to have chosen my career , was to help the mankind . It is obvious that where there are humans , there will be diseases and with the current scenario where one has to put efforts just to stay healthy, diseases become an inevitable part of human race. In order to help eradicate such diseases | chose this career . | hope everyone takes their health seriously cause *HEALTH IS WEALTH*

Ms SHILPA V WINNER OF IAWA QUARANTINE PRINCESS 2020

Ms  SHILPA V WINNER OF IAWA QUARANTINE PRINCESS 2020

Nov 11, 2020

She was born in a beautiful place called Chittoor, a district of Andhra Pradesh which is the market of grains, peanuts, sugarcane and mangoes. she was brought up in the Metropolitan capital city of Tamil Nadu called “Namma Singara Chennai” which attracts tourism across the globe and also known for its ancient, oldest, living Tamil literature, language and temples. Chennai is surrounded by 2nd largest and longest urban beach called “Marina”.

She had an inspiring childhood with dynamic parents and happy family. Her dad being retired railway employee is no more, leaving behind her lovely mom and benevolent sister thus she took the responsibility as “Man of the House”. she chooses to be independent by excelling in sports, academics and other extracurricular activities since childhood by completing her school life at ICF silver jubilee matriculation higher school being topper and all-rounder as school pupil leader followed by her UG in Vel Tech Engineering College at Avadi with BE (EEE) as major. Thereby she got placed in Infosys on campus at Mysore on being department and college topper of Anna University 2004-2008 batch. Later, on her keen interest in the core subject, applied and entered into our Country’s pride ISRO at Trivandrum, VSSC-THUMBA as GET. Due to family reasons she shifted back to Chennai on placement with NPCI as CTS 2010 officer on completing her PG course MBA (HR) in part-time at Madras University. However, her passion towards NDA made her to keep harvesting her dreams into SSB of Indian Army (OTA), IAF (Technical entry), RRB Pilot, Indian Coast Guard. She also gave an attempt by her experience and knowledge in Central Recruitment Competitive Exams such as ACIO, SSC, TNPSC, UPSC, RBI, SBI, LIC. Thus her passion to serve our nation by any smallest means possible thrived her to get into LIC on merit as development officer on an early call. Likewise, she has landed up in LIC, 2nd largest service sector and the mammoth financial sector “Your welfare is our responsibility”.

She is a gregarious person by nature with multi-talented and multi lingual personality with 6 Indian languages known. Her passion lies with learning unknown things that inspires her with a splendid opportunity to explore in the field of Athletics, Games, Aerobics, Zumba, Self-Defense, Swimming, Yoga, Cycling, Marathon, NLP, Reiki Healing Therapy and so on. She loves reading motivational books, Hiking, Trekking, writing thoughts and deeds, Bottle painting, Dancing, Skipping, solving jumble words and puzzles. She has been empowering lives through family and friends support as an individual that gives meaning to her life as a HUMANE. Thus she takes responsibility by participating and associating with social welfare activities such as infant death free nation, hunger free nation, celebrating child birth, providing primary education to the abandon children and employment opportunities to the single, divorced, widow and separated women. For which she has been awarded as a Chapter Leader of 2016, Women’s Achiever Award and Inspiring Award of 2018.

She would like to thank Ms. Daljeet Kaur, President of IAWA who had given a stupendous platform to showcase her talent and skills in IAWA MISS INDIA 2020, a virtual pageant which brought her 3 titles as WINNER OF IAWA QUARANTINE PRINCESS 2020, SECOND RUNNER UP OF IAWA MISS INDIA 2020 AND IAWA MISS CREATIVE 2020.

Thereby adding feathers to her cap by creating social awareness towards domestic violence, cancer awareness, women empowerment and save the child. She would also love to dedicate her 2020 awards to her family, friends, colleagues, well-wishers and to all her beloved people who were with her through the journey of success and joy.