Latest News Of Entertainment, Politics, Sports, Crime, & Share Market From All Over India

On The Birthday Of Desi Star Samar Singh The Teaser Of FIGHTER KING Was Launched Showing Samar Singh’s Angryman Action Avatar

On The Birthday Of Desi Star Samar Singh  The Teaser Of FIGHTER KING  Was Launched Showing Samar Singh’s Angryman Action Avatar

Jun 15, 2021

देसी स्टार समर सिंह के जन्मदिन पर  “फाईटर किंग” का टीजर हुआ लांच, दिखा समर सिंह का एंग्रीयंगमैन एक्शन अवतार

देसीस्टार समर सिंह के बर्थडे पर लांच हुआ फिल्म “फाईटर किंग” का टीजर, समर सिंह का एक्शन देखकर लोगों ने दांतों तले उंगलियां दबा लीं

करोड़ो दिलों के किंग समर सिंह को आज उनके बर्थडे पर खूब बधाइयाँ दी जा रही हैं और इसके उपलक्ष्य में उन्होंने अपने फैन्स को एक बड़ा तोहफा दिया है। समर सिंह की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म “फाइटर किंग” का टीजर रिलीज कर दिया गया है, जिसे यूट्यूब पर लाखों लोगों ने देखा और पसन्द किया है।

भोजपुरी फिल्‍म ‘फाइटर किंग’ के टीजर में एक्‍टर समर सिंह, बॉलीवुड व साउथ फिल्मों के दिग्गज अभिनेता सयाजी शिंदे, यामिनी सिंह और आकांक्षा दूबे प्रभावी रूप में दिख रहे हैं। समर सिंह का रौद्र अवतार देखने को मिल रहा है। समर फ़िल्म एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर जारी टीजर समर सिंह के धांसू एक्‍शन से भरपूर है। फ़िल्म की लोकेशन भी बेहद आकर्षक और इंटरटेनिंग है। टीज़र में हेलीकॉप्टर शॉट की झलक भी दिखाई देती है। यह किसी बड़ी साउथ फ़िल्म का ट्रेलर नजर आता है जिसमे आपकी कल्पना से परे एक्शन है।

टीज़र में समर सिंह दबंग पुलिस इंस्पेक्टर के गेटअप में एंग्री यंगमैन लग रहे हैं। समर सिंह की पिछली फिल्म “विनाशक” को भी सिनेमाघरों में बंपर रिस्पांस मिला था अब उनके फैन्स को इस फ़िल्म फाइटर किंग से भी इसी तरह की उम्मीदें हैं।

गौरतलब है कि समर फिल्म एंटरटेनमेंट प्रा. लि. प्रस्तुत देसीस्टार समर सिंह के शानदार अभिनय से सजी एक्शन पैक्ड भोजपुरी फिल्म फाईटर किंग में उनके साथ बतौर नायिका यामिनी सिंह और आकांक्षा दूबे हैं। उनकी तिकड़ी दर्शकों का खूब मनोरंजन करने वाली है। संजीव श्रीवास्तव इस फ़िल्म के निर्देशक और लेखक हैं। फुल टू एक्शन पैक्ड इस फ़िल्म में समर सिंह का किरदार काफी पॉवरफुल और चैलेंजिंग है।फिल्म की कहानी एक ऐसे नवयुवक की है, जो सच्चा देश प्रेमी है। इस फ़िल्म के लिए समर सिंह की खूब मेहनत साफ तौर पर झलकती है। एक्‍शन के अलावा फिल्‍म के संवाद और गाने भी बेहद कर्णप्रिय है।

फ़िल्म के निर्माता समर फिल्म एंटरटेनमेंट प्रा. लि. (श्वेता सिंह व समरजीत सिंह), लेखक निर्देशक संजीव ए श्रीवास्तव, डिओपी साजिद शेख, संगीतकार साजन मिश्रा, गीतकार प्यारे लाल यादव कवि, आजाद सिंह, शेखर मधुर, राजेश मिश्रा, आशुतोष तिवारी, ईपी मोहम्मद अफजल शाह, आर्ट डायरेक्टर सकिन्द्र विश्वकर्मा, प्रोडक्शन मैंनेजर रोहित मिश्रा, एडिटर बृजेश मालवीय, फाइट मास्टर हिरा यादव, कोरिओग्राफर कानू मुखर्जी, पब्लिसिटी डिज़ाइनर नरसू बेहेरा व एसके आनंद यादव, डिजिटल हेड विक्की यादव,  डिजिटल पार्टनर मार्स एंटरटेनमेंट हैं। फ़िल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव व अरविन्द मौर्या हैं। बृजेश सिंह, प्रमोद कुमार यादव, ए एन सिंह, अतुल सिंह, दीपक सिंह, तनुज अग्रवाल, अरविन्द सिंह, सुजीत सिंह, संजय सिंह , संजीव सिंह, राजीव सिंह (राजू सिंह) का विशेष रुप से शुक्रिया अदा किया गया है।

 

फाइटर किंग में मुख्य भूमिका में समर सिंह, यामिनी सिंह, सयाजी शिंदे, मनोज टाइगर, आकांक्षा दूबे, राजन पंडित, कार्तिकेय, संतोष पहलवान, मनोज लाल यादव इत्यादि हैं।