Latest News Of Entertainment, Politics, Sports, Crime, & Share Market From All Over India

रानी चटर्जी प्रत्यूष मिश्रा राजा महाराजा के भव्य महल जैसा विशाल सेट बनाकर मुम्बई में की जा रही शूटिंग

रानी चटर्जी  प्रत्यूष मिश्रा  राजा महाराजा के भव्य महल जैसा विशाल सेट बनाकर मुम्बई में की जा रही शूटिंग

Nov 17, 2021

पीएसजे मीडिया विज़न के बैनर तले बन रही फिल्म “भाभी माँ” का फर्स्ट लुक लांच होते ही यह सिनेमा चर्चा में आ गया है। निर्माता  सुमित की यह फ़िल्म काफी भव्य रूप से फिल्माई जा रही है। मुम्बई में निर्देशक जय प्रकाश मिश्रा की फ़िल्म भाभी माँ का सेट भी राजा महाराजा के आलीशान महल की तरह बनाया गया है। बॉलीवुड में जिस तरह के आलीशान सेट के लिए संजय लीला भंसाली प्रसिद्ध हैं, भाभी मां का सेट भी वही फीलिंग देता है। इस फ़िल्म को लेकर एंटायर टीम बहुत एक्साइटेड है।

हीरो प्रत्यूष मिश्रा, हीरोइन रानी चटर्जी और सोनालिका प्रसाद भी इस क्लासिक फ़िल्म के फिल्मांकन को लेकर उत्साहित हैं।

फ़िल्म के फर्स्ट लुक में रानी चटर्जी किसी महल की रानी ही लग रही हैं। वही भव्यता, वही आकर्षण, वही पेशकश।

पुरुस्कार विजेता निर्देशक जय प्रकाश मिश्रा की यह फैमिली ड्रामा फ़िल्म “भाभी माँ” पीएसजे मीडिया विज़न की एक बड़ी पेशकश है। कर्णप्रिय और मधुर गीत संगीत से सजी इस फ़िल्म की शूटिंग फिलहाल मुम्बई में जोर शोर से चल रही है।

यह एक साफ सुथरी सोशल  फ़िल्म है जिसमें दर्शकों को एंटरटेनमेंट के साथ साथ एक मैसेज भी दिया जाएगा। डायरेक्टर जय प्रकाश मिश्रा की इस फ़िल्म की कहानी रिश्तों की कद्र करने के इर्दगिर्द घूमती है।

शार्ट फ़िल्म “गुड मॉर्निंग ईएमआई” में प्रत्यूष मिश्रा की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई है। इस फ़िल्म को कई नेशनल और इंटरनेशनल अवार्ड्स से भी नवाजा गया, जिसे जय प्रकाश मिश्रा ने डायरेक्ट किया था। यही टीम अब भाभी माँ बना रही हैं इसलिए उम्मीदें कई गुना बढ़ गई हैं।

फैमिली ओरिएंटेड फिल्म भाभी मां को लेकर निर्देशक जय प्रकाश मिश्रा सहित फ़िल्म से जुड़ी पूरी टीम बेहद उत्साहित है।

           

Rani Chatterjee – Pratyush Mishra’s Film Bhabhi Maa  gets  a huge set like the majestic palace of the Maharaja film  is being shot in Mumbai

रानी चटर्जी प्रत्यूष मिश्रा राजा महाराजा के भव्य महल जैसा विशाल सेट बनाकर मुम्बई में की जा रही शूटिंग

रानी चटर्जी  प्रत्यूष मिश्रा  राजा महाराजा के भव्य महल जैसा विशाल सेट बनाकर मुम्बई में की जा रही शूटिंग

Nov 17, 2021

पीएसजे मीडिया विज़न के बैनर तले बन रही फिल्म “भाभी माँ” का फर्स्ट लुक लांच होते ही यह सिनेमा चर्चा में आ गया है। निर्माता  सुमित की यह फ़िल्म काफी भव्य रूप से फिल्माई जा रही है। मुम्बई में निर्देशक जय प्रकाश मिश्रा की फ़िल्म भाभी माँ का सेट भी राजा महाराजा के आलीशान महल की तरह बनाया गया है। बॉलीवुड में जिस तरह के आलीशान सेट के लिए संजय लीला भंसाली प्रसिद्ध हैं, भाभी मां का सेट भी वही फीलिंग देता है। इस फ़िल्म को लेकर एंटायर टीम बहुत एक्साइटेड है।

हीरो प्रत्यूष मिश्रा, हीरोइन रानी चटर्जी और सोनालिका प्रसाद भी इस क्लासिक फ़िल्म के फिल्मांकन को लेकर उत्साहित हैं।

फ़िल्म के फर्स्ट लुक में रानी चटर्जी किसी महल की रानी ही लग रही हैं। वही भव्यता, वही आकर्षण, वही पेशकश।

पुरुस्कार विजेता निर्देशक जय प्रकाश मिश्रा की यह फैमिली ड्रामा फ़िल्म “भाभी माँ” पीएसजे मीडिया विज़न की एक बड़ी पेशकश है। कर्णप्रिय और मधुर गीत संगीत से सजी इस फ़िल्म की शूटिंग फिलहाल मुम्बई में जोर शोर से चल रही है।

यह एक साफ सुथरी सोशल  फ़िल्म है जिसमें दर्शकों को एंटरटेनमेंट के साथ साथ एक मैसेज भी दिया जाएगा। डायरेक्टर जय प्रकाश मिश्रा की इस फ़िल्म की कहानी रिश्तों की कद्र करने के इर्दगिर्द घूमती है।

शार्ट फ़िल्म “गुड मॉर्निंग ईएमआई” में प्रत्यूष मिश्रा की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई है। इस फ़िल्म को कई नेशनल और इंटरनेशनल अवार्ड्स से भी नवाजा गया, जिसे जय प्रकाश मिश्रा ने डायरेक्ट किया था। यही टीम अब भाभी माँ बना रही हैं इसलिए उम्मीदें कई गुना बढ़ गई हैं।

फैमिली ओरिएंटेड फिल्म भाभी मां को लेकर निर्देशक जय प्रकाश मिश्रा सहित फ़िल्म से जुड़ी पूरी टीम बेहद उत्साहित है।

         

Rani Chatterjee – Pratyush Mishra’s Film Bhabhi Maa  gets  a huge set like the majestic palace of the Maharaja film  is being shot in Mumbai.

New Hindi Movie SHUBH RAATRI Comedy-Crime-Mystery Trailer And Music Launched Film Releasing All Over on 19th November 2021 A FILM BY RAHUL PRAJAPATI

New Hindi Movie SHUBH RAATRI  Comedy-Crime-Mystery Trailer And Music Launched  Film Releasing All Over on 19th November 2021  A FILM BY RAHUL PRAJAPATI

Nov 17, 2021

“New Hindi  Film Producer-Director Rahul Prajapati is all geared up to release his Hindi feature film Shubh Raatri, is all set to hit the Big screens on 19” November 2021, Movie SHUBH RAATRI is a Romantic, Family Entertainer, Inspirational, Thrilling and lots of Suspense Film.

Music composer Dilip Sen, Instagram influencer Sameer Mark, Dev Sharma, Raju Raikar, Faiz Ahmed etc. were present on the  music and trailer launching as guests of this event.

Made under the Banner of  Soft Touch Entertainment, The film belongs to actor  Rahul Kumar with his commanding screen presence, credible action scenes and charismatic presence. He delivers a strong performance and has the ability to carry the film on his shoulders.

Shubh Raatri is an unadulterated entertainer with action, drama, romance, suspense and thrill. Driven by a good script coupled with powerful dialogue the film has extraordinary suspense and nail-biting moments in the end. In other words when it comes to entertainment Shubh Raatri is nothing short of a celebration of mainstream Hindi cinema.

Karnika mandal first debut hindi film shubh ratri  to be released on 19 march , Karnika Mandal adds the necessary glamour quotient in the film. Adding a feather to her cap is her camera-friendly look and that she can fit herself in all types of roles comfortably.

She is glamour gorgeous looking actress she has done music album o sanam mere sanam released by ultra music,webseries dhristi ke dust,also acted in telugu and bengali moviean actor to be watched out for. Rahul Kumar and Karnika Mandal is ably supported by an ensemble cast of actors which includes Shahid Mallya as a Rajiv, Karnika Mandal as a  RajLaxmi , Rahul Kumar as  a  Rahul, Mehul Bhojak as  a Aditya, Rajkumar Kanojia, Javed Hyder, Anita Agarwal and Apurva Kavde, all of whom staging well and enhancing the quality of the film.

Filmmaker Rahul Prajapati beaming with joy says, “The wait is over “Shubh Raatri” is a festival dhamaka and will be liked by the entire family members.” The script is being written by Rajan Agarwal and has lyrics by Pawan Mishra and Mumtaz Nikhat and music by Vaishnav Deva. Others in the major credits include Manoj C. Kumar as the director of photography, choreography by Anis Khan and P.C. Jhaveri, action by Mukesh Rathod and editing by Vijay Pal. Rintu Mandal is the executive producer.

BANNER : SOFT TOUCH ENTERTAINMENT

PRODUCED & DIRECTED BY RAHUL PRAJAPATI

Star Cast : Actress Karnika Mandal and Singer Shahid Mallya  First Debut Film, Rahul Kumar, Mehul Bhojak, Rajkumar Kanojia, Javed Hyder, Anita Agarwal and Apurva Kavde.

Script Writer – Rajan Agarwal,

Editor – Vijay Pal,

Music Director – Vaishnav Deva,

Director of Photography – Manoj C. Kumar,

Lyrics – Pawan Mishra and Mumtaz Nikhat,

Choreographer – Anis Khan and P.C. Jhaveri,

Action – Mukesh Rathod,

Executive Producer – Rintu Mandal,

Spl Stills – Ashok Mehta

Songs and Trailer on Yellow & Red Music

ALL INDIA MARKETING : Israr Ahmed (SCREENSHOT MEDIA & ENTERTAINMENT GROUP)

P.R PROMOTION : DSA BOLLYWOOD CHANNEL

           

@idevsharma, @mehulbhojak23, @screenshot.digital,@ sameer_mark, @rahulbossactor, @karnikamandalactress, @entertainmentsofttouch,@dsabpllywoodchannel,@shahidmallya, @directorrahulprajapati, , @producerrahulprajapati @javedhyder,   @rajkumarkanojia,  @NewmovieShubhRaatri @hindimovieShubhRaatri,     @actorrahulkumar,  @movieShubhRaatritrailermusic, @producerdirectorrahulprajapati, @writerrajanagarwal, @musicdirectorvaishnavdeva, @editorvijalpal, , @dopmanojckumar, @lyricspawanmishra, @screenshotmediaentertainmentgroup, @dsabollywoodchannel @israrahmed @divyeshagarwal  @mumtaznikhat, @satishagarwal

Sooryavanshi box office collection accurate Prediction by Renowned Numerologist Dr Navnedhi Waddhwa

Sooryavanshi box office collection accurate Prediction by Renowned Numerologist Dr Navnedhi Waddhwa

Nov 16, 2021

With things slowly resuming back to normalcy in Bollywood amid the looming pandemic, Rohit Shetty’s cop film Sooryavanshi starring Akshay Kumar and Katrina Kaif, became the first movie Bollywood big-ticket film to hit the celluloid after the Maharashtra government allowed re-opening of theatres from October 22 in the state.

Being awarded the Times Power Woman award, Femina Power Brands 2021 and Lokmat Award for  Fortune Teller and Meditation Gura Dr Navnedhi Waddhwa is among the forty most influential women. She has an experienced approach in NLP, meditation, manifestation techniques, numerology, graphology (handwriting and signature analyst) Vastu, tarot reading, and energy healing that changes lives for the better and helps people to connect with their inner self of happiness.

With her selfless behaviour and rich experience, she has managed to help many during this tough time of the pandemic.

Dr Navnedhi Waddhwa with her success prediction for the movie Sooryavanshi finds the title added to be 6 number. 6th is the number of Venus that is Money (Mahalakshmi) Number and movies is released on 5th November. 5th is the number of balancing factor so movie did very good business on Box Office and broke all the record of collection as predicated by Navnedhi Waddhwa during the video interview with media.

The Graphology of the movie as per Navnedhi is filled with promises to display emotional facets and engaging delivery of the message. All letters on capital letters it means director delivering strong message through film.

She also predicts that Rohit Shetty birth date is 14th  March which total comes 5, also known as Number of balancing. Thus this movie offers a prediction to do well at the box office in terms of money.

Dr Navnedhi Waddhwa’s aura reflects positivity, strength, and peace at one place. She helps connect to the inner voice as an established Meditation and Transformation Coach, her guidance has helped people find their true purpose in life. Being trained by celebrated author and celebrity coach Tony Robbins and renowned American author and co-founder of Neuro-linguistic programming (NLP), Richard Bandler, Dr Navnedhi Waddhwa desires to share the knowledge with other beings.

http://www.instagram.com/navnedhiwaddhwaofficial

Sooryavanshi box office collection accurate Prediction by Renowned Numerologist Dr Navnedhi Waddhwa

India to come up with it’s own Swadeshi Size chart – INDIA SIZE

India to come up with it’s own Swadeshi Size chart – INDIA SIZE

Nov 16, 2021

Buying branded clothes could be cumbersome as certain brands follow the UK size while others follow the USA size as the body frame of Indian men and women vary from their conterparts in the UK and the US. A specific size of one brand could vary from the specific size of the other brand in apparels. Usually the consumer compromises on the fit of his shirt or a pant while buying the branded clothes.

Among several problems, a  common example is that of the size of neck of Indian males which vary from their counterparts in the West. Indian males tend to have slight thicker neck as compared to the Western male of his category.

This anomaly won’t be experienced by customers anymore as India is poised to come out with its own size chart – INDIA SIZE that will usher in a drastic change in the Indian Garment industry. To counter this problem at the grass-root level, National Institute of Fashion Technology (NIFT), under the aegis of the Ministry of Textiles, Govt. of India has initiated a massive national sizing survey to create an anthropometric database of measurements for Indians, which is a true representative of the entire Indian population.

After having completed the sizing process in New Delhi, it is being carried out with full steam now in Mumbai by NIFT having completed in two malls – Orion mall and Inorbit Mall. Currently they are rapidly executing the process in R-City Mall, Ghatkopar in this city. INDIA SIZE is expected to roll out sometime later next year.

The survey is being carried since July 2021 by support of the Design Smith Pvt. Ltd. The monumental project approved by the Government of India and supported by industry consortium CMAI entails measuring more than 25000 (Twenty-Five Thousand) people in the age group of 15- 65 years in six different cities located in six regions of India i.e. New Delhi (North), Mumbai (West), Chennai (South), Hyderabad (Centre), Kolkata (East) and Shillong (North-East) using non-contact human safe 3D body scanning technology.

Inauguration of Delhi Leg took place at Select Citywalk in the presence of Secretary Textiles (MoT) Upendra Prasad Singh, DG NIFT Mr Shantmanu and AS & FA (MoT)Shashi Ranjan Kumar.

——————Fame Media

राम गोपल वर्मा की आनेवाली फिल्म लड़की – द गर्ल ड्रैगन को लगा जैकपॉट ट्रिकी मीडिया ने खरीदे करोड़ों में राइट्स जारी किए जाएंगे ड्रैगन टोकन

राम गोपल वर्मा की आनेवाली फिल्म  लड़की –  द  गर्ल ड्रैगन  को लगा जैकपॉट  ट्रिकी मीडिया ने खरीदे करोड़ों में राइट्स  जारी किए जाएंगे ड्रैगन टोकन

Nov 14, 2021

हाल ही में रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘डेंजरस’ के राइट्स की सफलता के बाद अब उनकी आनेवाली फिल्म लड़की: द  गर्ल ड्रैगन के राइट्स को भी करोड़ो का खरीदार मिल गया हैं। जी हां, फिल्म रिलीज़ होने के पहले ही चर्चा में हैं।क्योंकि ये पहली भारतीय मार्शल आर्ट फ़िल्म हैं जो इंडो-चाइनीस को-प्रोडक्शन में बनी हुई हैं। और दूसरी इस फिल्म के राइट 4 मिलियन यू .यस. डी डॉलर यानि कि तकरीबन 29 करोड़ में खरीद लिये गए हैं जो इस फिल्म की लागत से कई ज्यादा हैं। ऐसे में राम गोपाल वर्मा के लिए दोहरी खुशी हैं।जो इस एसोसिएशन और फिल्म इंडस्ट्री में आये इस बदलाव से काफी खुश हैं ।

आपको बता दे कि ट्रिकी मीडिया  ने इस फिल्म के वर्ल्डवाइड राइट्स (चाइना को छोड़कर) खरीद लिए हैं । जिसे #OpenSeaNFT में 29 करोड़ में बेचा जाएगा। और जहाँ ड्रैगन टोकन भी लांच किया जाएगा।

राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘लड़की ‘ के चाइनीस वर्शन का नाम ‘द ड्रैगन गर्ल’ हैं । जो 10 दिसंबर 2021 को ही मेनलैंड चाइना के बीस हज़ार सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। और वही ‘लड़की’ को वर्ल्ड वाइड तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।

इतना ही नही फिल्म की प्रोडक्शन आर्टसी मीडिया, बिग पीपल और चाइना फ़िल्म ग्रुप कारपोरेशन कंपनी द्वारा दुबई के बुर्ज खलिफा में इंडो और चाइना के इस मेल प्रोजेक्ट का एक बड़ा इवेंट आयोजित किया जानेवाला हैं जिनके द्वारा इस फिल्म के अनछुए पहलुओं को दुनिया के सामने दिखाया जाएगा। फिल्म 10 दिसंबर को रिलीज की जाएगी। जिसे डायरेक्ट किया हैं रामगोपाल वर्मा ने और फिल्म में मुख्य किरदार में नजर आ रही हैं पूजा भालेकर,मल्होत्रा शिवम और प्रतीक परमार ।

      

Ram Gopal Varma’s Upcoming Film Ladki – The Girl Dragon Gets The Jackpot Tricky Media Bought The Rights In Crores  Dragon Tokens Would Be Issued

RGV’s Upcoming Film Rights Sold For Crores To Tricky Media Dragontokens Issued

RGV’s Upcoming Film Rights Sold For Crores To Tricky Media  Dragontokens Issued

Nov 14, 2021

After the huge success of the NFT sale of the film Dangerous, Tricky Media has purchased the Worldwide rights (barring China) of the film Ladki: Enter The Girl Dragon To sell it as NFT valued at INR 29 crores (4 million USD) on #OpenSeaNFT. It is also launching the Dragon Token. For details visit rgvdragontoken.com.

The NFTs of Ladki: Enter The Girl Dragon can be bought on the OpenSea NFT market place using both Crypto or FIAT currencies.

In a first, the Chinese version of Ladki called the Dragon Girl will be releasing in 20,000+ screens in mainland China on the same date December 10 as Lakdi: Enter The Girl Dragon  in the rest of the world theatrically including in multiple dubbed languages like Telugu and Tamil.

A combined promotional event for both Ladki as well as Dragon Girl will be hosted on the Burj Khalifa in Dubai by Artsee Media, Big People and China Film Group Corporation to unveil it to the entire world.

RGV says, “The Blockchain and NFT are literally a boon to the Entertainment industry as witnessed by the already sold NFTs of Dangerous and the ongoing sale of Ladki’s NFTs.

     

They are the future of cinema and even the sky is not the limit.”

उदित नारायण और दीपा नारायण ने किया अभिनेता विनोद यादव की भोजपुरी फिल्म के लिए गाना रिकॉर्ड

उदित नारायण और दीपा नारायण ने किया अभिनेता विनोद यादव की भोजपुरी फिल्म के लिए गाना रिकॉर्ड

Nov 14, 2021

अन्नी फिल्म्स प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनने जा रही अभिनेता विनोद यादव की नई फिल्म का पहला गीत शुक्रवार को मुंबई में रिकॉर्ड किया गया। इस सांग को पद्मश्री पुरस्कार विजेता गायक उदित नारायण और उनकी पत्नी दीप नारायण की मधुर आवाज़ में संगीतकार एस कुमार की मौजूदगी में रिकॉर्ड किया गया है। इस सॉन्ग की रिकॉर्डिंग के दौरान खींची गई कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैं। जिसमें उदित नारायण और दीपा नारायण भगवान की पूजा अर्चना कर रिकॉर्डिंग स्टूडियो में गाने की रिकॉर्डिंग करते हुए नजर आ रहे हैं।

आपको बताते चलें कि विनोद यादव की अनटाइटल्ड फ़िल्म की शूटिंग इसी महीने की 19 तारीख को लखनऊ और सीतापुर की खूबसूरत लोकेशन्स पर शुरू की जाएगी। अन्नी फिल्म्स के बैनर तले बन रही अभिनेता विनोद यादव की नई फिल्म के निर्देशन की ज़िम्मेदारी अवार्ड विनर निर्देशक आनंद घटराज को सौंपी गई है।

फिल्म के सॉंग रिकॉर्डिंग के अवसर पर आनंद घटराज ने कहा कि ब्रेक के बाद वो एक बार फिर शूट पर लौट रहे हैं, जिसे लेकर वो काफी उत्साहित हैं। और आगे उन्होंने कहा कि मैं इस फिल्म अपने एक अलग विजन के साथ शूट करने वाला हूं। जिससे जब ये फिल्म पर्दे पर आए तो दर्शक इसलिए सीटियां और तालियां बजाने से परहेज न करे।

वहीं अभिनेता विनोद यादव ने बताया कि उनकी पिछली फिल्मों की तरह ही उनकी नई फ़िल्म भी साफ सुथरी होगी जिसे पूरा परिवार के साथ बैठकर देख जा सकेगा। सुपरहिट फिल्म गुंडा से भोजपुरिया पर्दे पर एंट्री करने वाले विनोद यादव कर्मपुत्र बनकर भी दर्शकों का दिल जितने के लिए आने वाले हैं। उनकी कर्मपुत्र की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म की कहानी आम भोजपुरिया फिल्मों की कहानी से हटकर होने वाली है।

फिल्म में आपको बहुत ही कर्णप्रिय गाने सुनने को मिलेंगे। जिसमें से एक गाने की रिकॉर्डिंग उदित नारायण और दीपा नारायण ने साथ मिलकर की है। मैं उदित नारायण और दीपा नारायण का तहेदिल से धन्यवाद करना चाहूंगा कि उन्होंने हमारी फिल्म के लिए अपनी मधुर आवाज में सॉन्ग रिकॉर्ड किया है।

अभिनेता ने बताया कि उनकी और भी कई फिल्में फ्लोर पर जाने को तैयार हैं। इसके साथ वे जल्द ही बॉलीवुड की एक वेब सीरीज में भी नजर आने वाले हैं। जिसमें उनका रोल बहुत ही खतरनाक होने वाला है। विनोद यादव की फिल्मों के प्रसार प्रचार की जिम्मेदारी आरआरजे मीडिया ने संभाल रखी है। अब देखना होगा कि नई फिल्म में ये युवा एक्टर क्या कमाल करता है।

Udit Narayan And Deepa Narayan Records Song For Actor Vinod Yadav’s Bhojpuri Film

मुन्ना Bhai में दिखेगा प्रदीप पांडेय चिंटू का एक्शन अवतार मुहूर्त कर शूटिंग शुरू

मुन्ना Bhai  में दिखेगा प्रदीप पांडेय चिंटू का एक्शन अवतार  मुहूर्त कर शूटिंग शुरू

Nov 12, 2021

भोजपुरी के फिल्मों के रोमांटिक और एक्शन स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्हें इंडस्ट्री में एक्शन हीरो के साथ रोमांस किंग के नाम से भी जाना जाता है। वो जब भी आते हैं तो सिनेमाघरों में धमाल मचा जाते हैं। ऐसे में अब उनकी नई फिल्म आदि शक्ति एंटरटेनमेंट और प्रीमियर टॉकीज प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म ‘मुन्ना Bhai’ का भव्य मुहूर्त कर शूटिंग शुरू कर दी गई है। फिल्म में प्रदीप पांडेय के अपोजिट भोजपुरी इंडस्ट्री की नई सेंसेशन खुशी दुबे उनकी प्रेमिका का किरदार निभाते हुए नजर आने वाली हैं। फिल्म के टाइटल से आपको प्रतीत हो ही रह है कि ये एक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म होने वाली है, जिसमें प्रदीप पांडेय, निर्देशक मनोज कुमार पांडेय के निर्देशन में एक्शन करते नजर आएंगे। इस फिल्म में दर्शकों को चिंटू का एक नया लुक देखने को मिलने वाला है। जो भोजपुरिया दर्शकों के लिए एक सरप्राइज पैकेज होने वाला है।

मुहूर्त के मौके पर प्रदीप पांडेय ‘चिंटू’ ने बताया कि ‘यह एक बेहतरीन फिल्म है। नेरेशन के दौरान ही मुझे यह फिल्म बेहद पसंद आई थी। मुझे उम्मीद है कि फिल्म भोजपुरी सिनेमा में बॉक्स ऑफिस पर नए शिखर छूने वाली टॉप फिल्म होगी ‘मुन्ना Bhai’। क्योंकि इसमें भोजपुरिया दर्शकों को ‘मुन्ना Bhai’ यानी कि मेरा किरदार बहुत ही पसंद आने वाला है।

फिल्म को लेकर निर्माता संजय मिश्रा और राजेश एस सिंह ने कहा कि लोगों को ये फिल्म एक अलग दुनिया का अनुभव करने वाली है। जिसमें उन्हें प्रदीप के अलग अलग रूप देखने को मिलेंगे। अब तक कि प्रदीप पांडेय ‘चिंटू’ की सभी फिल्मों से अलग होने वाली है ‘मुन्ना Bhai’। जिसमें दर्शकों को रोमांस और एक्शन का तगड़ा डोज देखने को मिलेगा। इसमें साउथ की फिल्मों की तरह चिंटू के एक्शन सीन हैं। जल्द ही हम फिल्म का फर्स्ट लुक और ट्रेलर रिलीज करेंगे।

आपको बता दें कि फिल्म के निर्माता संजय मिश्रा और राजेश एस सिंह, सह निर्माता अरुण सिंह, संदीप दुबे हैं। फिल्म का निर्देशन मनोज कुमार पांडेय कर रहे हैं। फिल्म के प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी आरआरजे मीडिया ने ले रखी है। ‘मुन्ना Bhai’ की खूबसूरत कहानी लेखक सतीश जैन ने लिखी है। वही इसका संगीत मनोज कुमार दुबे ने दिया है।

फिल्म में प्रदीप पांडेय ‘चिंटू’, खुशी दुबे, मनोज सिंह टाईगर,अमित शुक्ला, संजय महानंदा, अनुराधा सहित कई अन्य कलाकार हैं।

https://www.instagram.com/p/CWI1ZbNBnK8/

   

Pradeep Pandey Chintu’s Action Avatar Will Be Seen In MUNNA BHAI

Shantanu Bhamare – Elena Tuteja Star In Hindi Video Song Album Teri Aashiqui Mein

Shantanu Bhamare – Elena Tuteja Star In Hindi Video Song Album  Teri  Aashiqui Mein

Nov 12, 2021

The Romantic & Sensational Hindi Video Song Album Teri Aashiqi Mein is made under the banner of Shan Se Entertainment video shooting completed at Andy Resorts, Madh, Mumbai under direction of Rajeev Chaudhari ( ‘ Beiimaan Love’& ‘RED’ fame), choreographed by famous Jeet Singh (who has worked with Remo D’souza) &  cinematographed by veteran DOP Akram Khan. The song is so addictive that audience will watch it for years!

Shantanu Bhamare, who is a mix of art and commerce, he did debut in  Rajeev Choudhari and Ashok Tyagi film RED against famous Kamlesh Sawant. Shantanu Bhamare is also the producer of the song ‘Teri Aashiqui Mein’ !

Now in this Teri Aashiqui Mein Most Romantic & Sensational Bollywood Video you will see him in different mood and doing romance and doing sensational scenes with gorgeous Elena Tuteja. He is all up to doing different roles let it be serious ones, romantic ones, comedy ones as he trained and multi-talented actor !

Other than video it will be also released in audio format one in duet and another one is solo for different flavors of audio. Audio will be released on YouTube Music, Gana, JioSavan, Spotify, Hungama Music, iTune Store, JioSaavn, Resso, SoundCloud, Wynk, and many other platforms.

       

Teri Ashiqiue Mein – is a Romantic And melodious Song sung by Aaman Trikha and Komal!