Latest News Of Entertainment, Politics, Sports, Crime, & Share Market From All Over India

Actress Indranee Talukder has been Awarded the Green Cinema Award

Actress Indranee Talukder has been Awarded the Green Cinema Award

Apr 13, 2022

Bollywood actress Indranee  Talukder has been honored with the “Green Cinema Award,held at Shivar Garden,Mira Road,East,Mumbai on 27th March 2022.She is feeling very proud to receive this precious trophy. Congratulations to her. People have flocked.

It is worth mentioning that this magnificent award show was organized by Vijay Pandey,where apart from Indranee Talukder, TV and Bollywood’s actors  and Bhojpuri actors ,singers Deepa Narayan,Pradeep Pandey,Kajal Raghawani,Bolliwood director B.N Tiwari and owner of SRK Music  Roshan Kumar,director Rajkumar Pandey,actress Puja Mishra are also  honored with the award.

The process of congratulating and wishing actress Indranee Talukder for this award has started. Indranee Talukder, while thanking all her viewers, fans, said that it is a matter of great pride for me to be honored with the Green Cinema Award, I feel extremely happy and a sense of responsibility has increased.

Let us tell that Indranee Talukder”s latest  Music video “Choli Me zeher hain will be released very soon.

Indranee  Talukder is busy shooting for her many upcoming projects these days, will be revealed very soon.

Actress Indranee Talukder has been Awarded the Green Cinema Award

 

टाइम ग्रुप और एनएच स्टूडियोज़ ने आगामी फिल्म्स वेब सीरीज और एल्बम की घोषणा कर दी।

टाइम ग्रुप और एनएच स्टूडियोज़ ने आगामी फिल्म्स वेब सीरीज और एल्बम की घोषणा कर दी।

Apr 12, 2022

टाइम ग्रुप और एनएच स्टूडियोज़ ने होटल सहारा स्टार में आयोजित एक शानदार कार्यक्रम के दौरान एक उत्साहजनक घोषणा की। टाइम एक प्रमुख समग्रतापूर्ण मनोरंजन समूह है, जो एक ही बैनर तले फिल्म/कंटेंट का अधिग्रहण-प्रोडक्शन-वितरण-प्रदर्शन को कवर करता है। एनएच स्टूडियोज़ एक अग्रणी कंटेंट हाउस है जो सभी संभावित तरीकों और माध्यमों के जरिए पूरी दुनिया भर में भारतीय सिनेमाई कंटेंट वितरित करता है।

इंडस्ट्री में अग्रणी, टाइम ग्रुप के श्री प्रवीण शाह और एनएच स्टूडियोज़ के श्री नरेंद्र हिरावत और श्री सगून वाघ ने अपनी योजनाओं की घोषणा की।

टाइम ग्रुप के अध्यक्ष श्री प्रवीण शाह, श्री सगून वाघ (प्रबंध निदेशक), श्री विरल शाह (निदेशक) और श्री जीत वाघ (निदेशक) ने भारतीय मीडिया और मनोरंजन व्यवसाय में अपने चार दशक पूरे होने के यादगार मौके पर टाइम के प्रवर्धित लोगो का अनावरण किया।

टाइम ने गोल्डन टोबैको, विले पार्ले वेस्ट में सबसे उन्नत अत्याधुनिक क्रोमा स्टूडियो का अनावरण किया। यह मुंबई का सबसे बड़ा शूटिंग फ्लोर है जो 30,000 वर्ग फुट और 55 फीट की ऊंचाई में फैला हुआ है।

यहाँ बेहतरीन राष्ट्रव्यापी सेवाएं प्रदान करने हेतु विश्व स्तरीय प्रौद्योगिकियाँ उपलब्ध हैं। रियल टच स्टूडियो के ओनर श्री सुभाष काले के सहयोग से कंटेंट निर्माण में असंभव को संभव बनाने का प्रयास है।

टाइम ग्रुप के चेयरमैन, श्री प्रवीण शाह ने कहा, “ मैं शपथपूर्वक कहता हूँ कि मैं चार दशकों से हर प्रोजेक्ट के साथ जिस तरह से काम कर रहा हूं, उसे आगे और भी बेहतर बनाने का प्रयास करता रहूंगा और हमेशा की तरह लार्जर दैन लाइफ विजुअल्स के साथ मनोरंजन करता रहूंगा!

टाइम ग्रुप के प्रबंध निदेशक, श्री सगून वाघ पिछले 40 वर्षों से फिल्म उद्योग में हैंऔर टाइम ग्रुप के शुरुआती दिनों सेइसके साथ रहे हैं। उन्होंने कहा,  टाइम ग्रुप के चेयरमैन प्रवीणभाई और मेरा रिश्ता बहुत पुराना है और हम 1982 से जुड़े हुए हैं। मैं ब्लॉकबस्टर फिल्मों विजयपथ, जोड़ी नंबर 1, खिलाड़ियों का खिलाड़ी आदि का हिस्सा था। अब हम फिल्म, वेब – सीरीज और म्यूजिक वीडियो में नये प्रोजेक्ट्स की घोषणा करेंगे।

टाइम ग्रुप के निदेशक, श्री विरल शाह ने कहा, “टाइम ग्रुप पिछले 40 वर्षों से अग्रणी और नवप्रवर्तक रहा है और अब, हम भारतीय मनोरंजन क्षेत्र में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी, सेवाओं और समाधानों को आगे बढ़ाने की दिशा में बड़ी छलांग लगा रहे हैं। अपने स्थापित वर्टिकल्स टाइम फिल्म्स और टाइम ऑडियो के अलावा, टाइम ग्रुप ने अब अपने को टाइम वर्चुअल स्टूडियो, टाइम आर्टिस्ट नेटवर्क और टाइम मोशन पिक्चर सर्विसेज में विविधीकृत किया है।" उन्होंने यह भी कहा, यह प्रवर्धित लोगो टाइम ग्रुप की नवीनीकृत ऊर्जा का प्रतीक है। टाइम में, हम फ्रंटियर तकनीकों के साथ भविष्य में क्रांति ला रहे हैं जो

भारतीय फिल्म निर्माण और कंटेंट निर्माण को अगले स्तर पर ले जाएगा। हमारे नए वर्टिकल भारतीय मनोरंजनकर्ताओं के लिए हमारी समग्र एकीकृत पेशकश को जोड़ेंगे और बढ़ाएंगे।

छायाकार : रमाकांत मुंडे मुंबई

टाइम ग्रुप और एनएच स्टूडियोज़ ने आगामी फिल्म्स वेब सीरीज और एल्बम की घोषणा कर दी।

Ruchi Srivastava Founder of VEDI

Ruchi Srivastava Founder of VEDI

Apr 12, 2022

Ruchi started her journey of Vedi in 2018. Vedi is specialized in making Ayurvedic Skin and haircare products under the brand name of ‘Vedi tatva’. Ruchi was inspired by her grandmother to start Vedi. Ruchi acquired  knowledge and ideas from her, which is the reason behind in making Vedi Products. Her goals and objectives towards making number one Ayurvedic Brand is in progress.

Vedi has 18 categories and 100 plus variants of products catering to 600-700 Clients across India and overseas. She always aims towards complete satisfaction of her customers towards her products for which she ensures to maintain quality of her products to be the most premium and inclines to best customer service.

Vedi tatva is  committed to developing result-driven Skin & Hair Care formulations from the Natural ingredients.

Ruchi says, “WEE – Women Entrepreneurs Enclave, has been an amazing support from the past 3 years to me. WEE has provided me fantastic networking and a lot many customers. WEE is an amazing platform for Women entrepreneurs and provides great opportunity to showcase their respective Products. I would also like to thank WEE Members for being a constant support”.

Ruchi is also Core Team Member of WEE – Women Entrepreneurs Enclave.

To know more:

Email: kemprocure@gmail.com

Instalink: ruchisrivastava448

FB page link:

https://www.facebook.com/Vedi-109923273719621/

Edited by: Chaitali Chatterjee

Ruchi Srivastava Founder of VEDI

निर्माता रत्नाकर कुमार और निर्देशक पराग पाटिल ने पेश किया ‘टुनटुन’ का फर्स्ट लुक

निर्माता रत्नाकर कुमार और निर्देशक पराग पाटिल ने पेश किया ‘टुनटुन’ का फर्स्ट लुक

Apr 10, 2022

भोजपुरी फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार और निर्देशक पराग पाटिल की नई भोजपुरी फिल्म ‘टुनटुन’ का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। फिल्म का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और इस पोस्ट प्रोडक्शन का काम जोरो शोरो से मुंबई में चल रहा है। फिल्म टुनटुन का फर्स्ट लुक बड़ा ही यूनिक है आप ने इससे पहले कभी ऐसा फर्स्ट लुक किसी भी फिल्म का देखा नहीं होगा। फिल्म के पोस्टर में दो डॉग्स नजर आ रहे हैं जिसमें एक डॉग और पपी डॉग दिखाई दे रहे हैं। दोनों के बीच के संबंध को पोस्टर में बड़े सुंदर ढंग से दिखाया गया है।

अब इस पोस्टर को देखकर दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है कि फिल्म के पहले ही पोस्टर में दो डॉग्स को दिखाना । आखिर इसका क्या मतलब हो सकता है। खैर जो भी हो इसका खुलासा भी जल्द हो ही जाएगा।

फिल्म में मुख्य भूमिका में नीलम गिरी, रीना रानी, संजय पांडे, प्रीति सिंह, संतोष पहलवान, भानु पांडे, साहेब लालधारी, शिवचरण, सनी शर्मा सहित अन्य कलाकार हैं।

फ़िल्म के सह निर्माता कुलदीप श्रीवास्तव हैं। इस फ़िल्म को उत्तर प्रदेश के कई रमणीय लोकेशनों पर फिल्माया गया है। जो फिल्म में देखने लायक होगी। इस फ़िल्म में दर्शकों को एक नई सोच और एक नई कहानी देखने को मिलेगी, जो भोजपुरिया दर्शकों को भोजपुरी सिनेमा के प्रति कुछ अलग सोचने पर मजबूर कर देगी। जिसके लिए वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स जानी जाती है। इस फिल्म के माध्यम से एक फिर से वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स कुछ अनोखा करने जा रही हैं। जैसे कि पहले भी कंपनी से कई बेहतरीन फिल्मों का निर्माण किया जा चुका हैं।

फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। जबकि सह-निर्माता कुलदीप कुमार श्रीवास्तव, निर्देशक पराग पाटिल, संगीत आज़ाद सिंह, लेखक राकेश त्रिपाठी, लिरिक्स आज़ाद सिंह और प्यारे लाल यादव (कवि), कोरियोग्राफर कानु मुखर्जी, डीओपी माही सरला और प्रोडूक्शन कंट्रोल महेश उपाध्याय कर रहे हैं।

निर्माता रत्नाकर कुमार और निर्देशक पराग पाटिल ने पेश किया ‘टुनटुन’ का फर्स्ट लुक

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कीर्ति आडारकर ने अपना प्रोडक्शन हाउस एपिफेनी एंटरटेनमेंट लॉन्च किया

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कीर्ति आडारकर ने अपना प्रोडक्शन हाउस एपिफेनी एंटरटेनमेंट लॉन्च किया

Apr 10, 2022

इस प्रोडक्शन हाउस से तनाया आडारकर प्रभु और तेज आडारकर भी जुड़े हुए हैं, कई हस्तियां भी रहीं उपस्थित, तीन दशकों से अधिक समय से, कीर्ति आडारकर ने विभिन्न माध्यमों में अपने बहुमुखी अभिनय कौशल से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। उन्होंने अब अपने प्रोडक्शन हाउस “एपिफेनी एंटरटेनमेंट” के लॉन्च के साथ अपने करियर में एक नया कदम उठाया है। कीर्ति आडारकर के इस प्रोडक्शन हाउस से तनाया आडारकर प्रभु और तेज आडारकर भी जुड़े हुए हैं।
चीफ गेस्ट प्रवीण छेड़ा, सचिव, भाजपा मुंबई ने मुम्बई के अंधेरी स्थित इस प्रोडक्शन हाउस का रिबन काटकर उद्घाटन किया। कंपनी के लोगो लांच के अवसर पर कई हस्तियों ने हिस्सा लिया जिनमें रुद्र सोनिक, अशोक बेनीवाल, अर्जुन द्विवेदी, आकाश दाभाड़े इत्यादि का नाम उल्लेखनीय है। जिन गणमान्य व्यक्तियों ने इस प्रोग्राम में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई उनके नाम है प्रवीण छेड़ा, सचिव, भाजपा मुंबई, शंकर भानुशाली, अध्यक्ष, इंडस्ट्रीज प्रकोष्ठ, भाजपा मुंबई, अल्पेश शाह, सचिव, व्यापार प्रकोष्ठ, भाजपा मुंबई।
आपको बता दें कि कीर्ति आडारकर एक बेहतरीन अदाकारा होने के साथ साथ एक्टिव सोशल वर्कर भी हैं। साथ ही वह भाजपा मुम्बई के फ़िल्म / टीवी प्रकोष्ठ की प्रभारी भी हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हाजिर हुए प्रवीण छेड़ा, सचिव, भाजपा मुंबई ने कीर्ति आडारकर को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं और कहा कि चूंकि वह समाज सेविका भी हैं और भाजपा से भी जुड़ी हुई हैं इसलिए उनका प्रोडक्शन हाउस अच्छी कहानियां पेश करेगा।
कीर्ति आडारकर ने कम्पनी के नाम के बारे में मीडिया से बात करते हुए कहा कि “एपिफेनी शब्द का अर्थ है कुछ महान और अचानक प्राप्ति का क्षण। जब मैंने इस प्रोडक्शन हाउस को शुरू करने का फैसला किया तो मुझे यही नाम यही लगा क्योंकि मुझे लगा कि यह मेरे करियर का अगला बेहतर कदम है। इस प्रॉडक्शन हाउस के प्रोजेक्ट्स में हमारा ध्यान अच्छी कहानियों पर काफी गहरा होगा। ऐसा सिनेमा, वेब सीरीज, टीवी सीरियल जो कुछ सोचने पर भी मजबूर करें।”
इस प्रयास में कीर्ति आडारकर की बिज़नस पार्टनर तनाया आडारकर प्रभु एक जर्नलिस्ट रही हैं, जिनके पास एक दशक से अधिक का अनुभव है। उन्होंने बताया कि “एक पत्रकार के रूप में काम करने के बाद मैंने कुछ ऐसी कहानियाँ देखी हैं, जिन्हें मुझे फ़िल्म, सीरियल या वेब सीरीज में पेश करने की आवश्यकता महसूस होती है। फिलहाल हमारी कंपनी तीन प्रोजेक्ट्स को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है, जिनमें से एक का काम अगले महीने शुरू होगा।”
इस प्रोडक्शन हाउस का लोगो बहुत गहरा अर्थ रखता है। इसकी परिकल्पना इसके एक अन्य साथी तेज आडारकर ने की थी, वह कहते हैं ”लोगो मोर के पंख, एक आंख और नीले और हरे रंग से बना है। कई संस्कृतियों में आंख एक आम बात है। भारत में इसे शिव की तीसरी आंख के रूप में देखा जाता है। जिसका अर्थ है एपिफेनी का क्षण। ”
इस लांच इवेंट के पीआर की जिम्मेदारी रमाकांत मुंडे (मुंडे न्यूज़) के द्वारा सफलतापूर्वक निभाई गई।

https://www.instagram.com/p/CcDgLlZtE9M/

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=106267542053918&id=104842005529805&sfnsn=wiwspmo

छायाकार : रमाकांत मुंडे मुंबई

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कीर्ति आडारकर ने अपना प्रोडक्शन हाउस एपिफेनी एंटरटेनमेंट लॉन्च किया

एक्ट्रेस किरन आर्या(Kirron Arya) एस एस राजामौली(S S Rajamouli) की फिल्म आरआरआर(RRR) में काम करके उत्साहित हैं ।

एक्ट्रेस किरन आर्या(Kirron Arya)  एस एस राजामौली(S S Rajamouli) की फिल्म आरआरआर(RRR) में काम करके उत्साहित हैं ।

Apr 8, 2022

बाहुबली निर्देशक एस एस राजामौली का नाम उन सफल निर्देशकों की श्रेणी में शुमार है, जिनके साथ काम करने का हर किसी का सपना होता है । एक्ट्रेस किरन आर्या अपने आपको काफी सौभाग्यशाली मानती है कि उन्हें ऐसे उम्दा निर्देशक के साथ  फिल्म आरआरआर( RRR )में  काम करने का मौका मिला।इस फिल्म में  उनकी बेटी ईश्वरा आर्या(Ishwara Arya) ने भी काम किया है।इसे महज एक इत्तेफाक ही कहा जायेगा कि दोनो फिल्म में भी मां बेटी के किरदार में हैं। यह फिल्म इन दिनों बाक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस फिल्म को लेकर किरन आर्या और उनकी बेटी ईश्वरा आर्या काफी उत्साहित हैं। फिल्म में किरन आर्या फिल्म के नायक जूनियर एनटीआर(J.NTR) की मां बनी है और उनकी बेटी ईश्वरा आर्या एनटीआर की बहन । किरन आर्या बताती है कि फिल्म के निर्देशक एस एस राजामौली ,जूनियर एनटीआर और राम चरण (Ram Charan)के साथ काम करने का बहुत सुखद अनुभव रहा है। साउथ में बहुत ही अनुशासित तरीके से काम होता है । किरन आर्या रंगमंच से जुड़ी रही ,कैरियर की शुरुआत में उन्होंने डॉक्टर चन्द्रप्रकाश द्विवेदी की फिल्म पिंजर में काम करने के अलावा जी टीवी के शो जिंदगी की महक, स्टार प्लस के शो शौर्य और अनोखी की कहानी और धर्मा प्रोडक्शन की फ़िल्म शेरशाह में काम कर चुकी है।लेकिन आरआरआर एस एस राजामौली के साथ काम करके वह अपने कैरियर की सबसे बड़ी उपलब्धि मानती हैं।

एक्ट्रेस किरन आर्या(Kirron Arya)  एस एस राजामौली(S S Rajamouli) की फिल्म आरआरआर(RRR) में काम करके उत्साहित हैं ।

भोजपुरी सुपरस्टार काजल राघवानी और छत्तीसगढ़ी सुपरस्टार मन कुरैशी पहली बार एक साथ फिल्म ‘इश्क कयामत’ में आएंगे नजर

भोजपुरी सुपरस्टार काजल राघवानी और छत्तीसगढ़ी सुपरस्टार मन कुरैशी पहली बार एक साथ फिल्म ‘इश्क कयामत’ में आएंगे नजर

Apr 8, 2022

भोजपुरी फिल्म निर्माता अमित कुमार सिंह एक नई पहल करते हुए भोजपुरी सुपरस्टार काजल राघवानी के साथ छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सुपरस्टार मन कुरैशी को भोजपुरी में ला रहे हैं. भोजपुरी और छत्तीसगढ़ी दो भाषाओं में एक साथ बनने जा रही फिल्म इश्क कयामत’ में भोजपुरी फिल्मों में अपनी मन मोहक अदा और नृत्य से करोड़ों दिलों की धड़कन भोजपुरी सुपरस्टार काजल राघवानी और छत्तीसगढ़ी सुपरस्टार मन कुरैशी पहली बार एक साथ रुपहले परदे पर धूम मचाने वाले हैं. जी हाँ! भव्य पैमाने पर निर्मित की जा रही फिल्म ‘इश्क कयामत’ में पहली बार एक साथ भोजपुरी सुपरस्टार काजल राघवानी और छत्तीसगढ़ी सुपरस्टार मन कुरैशी नजर आने वाले हैं. उनकी नई कमेस्ट्री उनके फैंस को खूब लुभाने वाली है.

u9 फिल्म्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित की जा रही फ़िल्म ‘इश्क कयामत’ का निर्माण दो भाषा भोजपुरी और छत्तीसगढ़ी में किया जा रहा है, ताकि दोनों फिल्म इंडस्ट्री के ऑडिएंस भरपूर मनोरंजन कर सकें. इस फिल्म का बीते दिनों छत्तीसगढ़ के रायपुर में भव्य मुहूर्त किया गया. जिसमें भोजपुरी सुपरस्टार काजल राघवानी व छत्तीसगढ़ी फिल्मो के सुपरस्टार मन कुरैशी लीड रोल में हैं. रायपुर के सयाजी  होटल में भव्य कार्यक्रम आयोजित कर फ़िल्म इश्क कयामत का मुहूर्त शार्ट लिया गया। मौके पर दोनों स्टार ब्लैक ड्रेस में बेहद ग्लैमरस लुक में नजर आए. फ़िल्म के निर्माता अमित कुमार सिंह हैं. कुशल निर्देशन की बागडोर राजीव मिश्रा संभाल रहे हैं. लेखक दिलीप कौशिक, सह निर्माता रितेश कुमार मिश्रा, गीत-संगीत व डायलॉग  विनय बिहारी ने लिखा है. डीओपी देवेंद्र तिवारी हैं.

गौरतलब है कि फ़िल्म के विषय में निर्माता अमित कुमार कहते हैं इस फ़िल्म का निर्माण भव्य पैमाने पर किया जाएगा. बड़े कैनवास के साथ इस फ़िल्म के सभी किरदार काफी महत्वपूर्ण हैं. फ़िल्म की शूटिंग भोजपुरी व छत्तीसगढ़ी दोनों भाषा मे की जाएगी और भव्य तरीके से प्रदर्शन की जाएगी.

फ़िल्म के विषय में फिल्म निर्देशक राजीव मिश्रा कहते हैं ये फ़िल्म दोनों भाषाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण रहेगी. दोनों भाषा के दर्शक सीधे कनेक्ट हो पाए इसलिए इसे अलग अलग शूट कर रिलीज किया जाएगा. ये फ़िल्म एक अलग ट्रेंड स्थापित करेगी.

फिल्म के मुहूर्त के समय सुपरस्टार काजल राघवानी ब्लैक ड्रेस में बेहद स्टनिंग लग रही थीं। पूछने पर वे कहती हैं कि ये कलर मेरा फेवरेट कलर है. जब भी मैं खुश होती हूँ तो ब्लैक ही पहनती हूँ और आज जब ये मुहूर्त हो रहा है तब मैं काफी खुश हूं. ये मौका मेरे लिए काफी खास है, पहली बार मैं भोजपुरी के साथ साथ छत्तीसगढ़ी फ़िल्म में काम करूंगी. भोजपुरी दर्शको का प्यार पाकर अभिभूत हूँ, छत्तीसगढ़ के दर्शकों का प्यार चाहिए।

छालीवुड सुपरस्टार मन कुरैशी के अनुसार ब्लैक उनके लिए लकी कलर है. उन्होंने कहा कि हर शुभ मौके पर मैं ब्लैक ही पहनता हूँ. फ़िल्म का छत्तीसगढ़ी के साथ साथ भोजपुरी में भी होना मेरे लिए बेहतर मौका है. छत्तीसगढ़ के साथ-साथ बिहार यूपी के लोगो का प्यार भी मिलेगा. भोजपुरी बोलने और भोजपुरी गाने पर थिरकने के लिए मेरा मन अति उत्साहित है.

भोजपुरी सुपरस्टार काजल राघवानी और छत्तीसगढ़ी सुपरस्टार मन कुरैशी पहली बार एक साथ फिल्म ‘इश्क कयामत’ में आएंगे नजर

Top Neurologist from Jammu Dr Hardeep Kumar helping patients with utmost dedication

Top Neurologist from Jammu  Dr Hardeep Kumar helping patients with utmost dedication

Apr 8, 2022

Nerves are the most crucial part of our body as any dysfunction in nerves can lead to the stop working of our body parts. As nerves sends signal to each part of the body one needs to give equal attention to the same. And, for the same you should seek help from Neurologist, an expert doctor who specializes in treating problems with the brain, nerves, and spinal cord. Multi-sclerosis, headache disorders, spinal cord diseases, dizziness, muscle weakness, and other neurological ailments are treated by these highly-trained experts. Dr. Hardeep Kumar is one such specialist, having years of experience in neurology and the ability to handle a wide range of patients.
Rakha is a small village in Samba District, close to the international border. He finished his education at KV Samba. After that, he went on to GMC Jammu to study MBBS and MD medicine. He received his DM Neurology speciality and post DM fellowship in Epilepsy from Trivandrum’s prestigious Sree Chitra Tirunal Institute of Medical Sciences and Technology. Over the years, he has treated epilepsy patients, ensuring that they receive the best treatment and recover as quickly as possible. He also pays special attention to cases that are particularly delicate and require special treatment.

Talking about his work, Neurologist Dr Hardeep Kumar said, “I am quite delighted to be the only neurologist in Jammu with a specialization in epilepsy. There have been many excellent neurologists in the past, and by learning from them, I have totally prepared myself to give my all to my patients. I owe a debt of gratitude to my parents for inspiring me to pursue a career as a doctor. When I am able to guide patients in the proper way and provide them with a comprehensive solution to their difficulties, I consider myself quite fortunate. In the future, I hope to give consumers with high-quality but reasonable services.”
He further added, “Being a doctor is a blessing as you are compared to god, and treating patients with medication & care is very important. It is very crucial to listen to your patients first and understand their pain and then prescribe them medicines that suit them best. Firstly, I seek that they are treated naturally and for extreme cases, medicine is suggested. Always remember that each part of our body is important and hence patients’ requirements is needed to be heard carefully.”

Being the only epileptologist in Jammu, and he is doing his best to help people combat the condition. He checks to see if the patients have any neurological problems. With his expertise, he is doing everything he can for his patients and doing everything possible for them with his consistent effort and hard work.

Dr Hardeep Kumar (NEUROLOGIST) Neuro Psychiatrist / Brain Specialist / Spine Specialist / Neurologist in Jammu would love your feedback.

Post a review to profile Of Dr Hardeep Kumar

https://g.page/r/CSXZFAF4gTeCEAo/review

Please give Your Valuable  review and also write something

Thank you

Top Neurologist from Jammu  Dr Hardeep Kumar helping patients with utmost dedication

टीवी शो ” भाभीजी घर पर हैं ” फेम अभिनेत्री जागृति सिंह परिहार कर रही हैं 2 साउथ फिल्मे और अल्बम्स

टीवी शो ” भाभीजी घर पर हैं ” फेम अभिनेत्री जागृति सिंह परिहार कर रही हैं 2 साउथ फिल्मे और अल्बम्स

Apr 8, 2022

मध्यप्रदेश के छोटे इलाके दमोह से मुम्बई फ़िल्म इंडस्ट्री तक पहुंचने की जागृति की कहानी है काफी प्रेरणादायक, अभिनेत्री जागृति सिंह परिहार को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। टीवी शो भाभीजी घर पर हैं  में अपनी भूमिका को प्रभावी ढंग से निभाने के लिए वह काफी लोकप्रिय हैं। अभिनेत्री जागृति सिंह परिहार सिर्फ एक शो में कई किरदारों को निभाने का पूरा श्रेय निर्माताओं को देती है। गौरतलब है कि जागृति ने इस शो में करीब 12 किरदार निभाए हैं।
वह कहती हैं “मैं वाकई भाभीजी घर पर है का हिस्सा बनकर भाग्यशाली हूं। मुझे एक ही शो में कई भूमिकाएं निभाने का सौभाग्य मिला है। मुझे नहीं लगता कि ऐसा किसी एक्टर ने भी किया है। एक एयर होस्टेस की भूमिका निभाने से लेकर एक पड़ोसी से लेकर, एक ठग से लेकर नौकरानी तक, मैंने कई तरह की भूमिकाएँ की हैं, जो सभी एक-दूसरे से अलग हैं।”
जागृति का मानना है कि “किसी भी शो का कैरेक्टर स्केच सबसे ज्यादा मायने रखता है। यदि किरदार आकर्षक है और अच्छी तरह से लिखा और ढाला गया है, तो दर्शको को याद रह जाता है।”
जागृति सिंह परिहार मध्यप्रदेश के दमोह जिला की रहने वाली हैं। स्कूल की पढ़ाई दमोह से ही की और आगे की पढ़ाई के के लिए भोपाल गईं। मास्टर इन स्पोर्ट्स फिजियोथेरेपी की डिग्री हासिल की। मिस भोपाल के पेजेंट में वह रनरअप रहीं। कई ब्यूटी पेजेंट्स में विनर भी रहीं। मुम्बई के नानावती अस्पताल में फिजियोथेरेपिस्ट के रूप में काम शुरू किया। साथ ही वह एक्टिंग के लिए ऑडिशन भी देती रहीं। 4-5 महीने नानावती अस्पताल में काम करने के बाद उन्हें विख्यात सीरियल भाभी जी घर पर हैं में काम मिल गया।
छेदी सिंह की पत्नी गुलबिया के रोल में उनकी इस शो में एंट्री हुई थी बाद में मास्टरजी की पत्नी सहित कई रोल किए। चिड़ियाघर, हप्पू की उल्टन पलटन, जीजा जी छत पर हैं सहित और भी कई सीरियल्स में जागृति ने काम किया है। पिछले डेढ़ दो साल से उन्हें म्यूज़िक वीडियो के भी ऑफर आ रहे हैं। उनके दो गाने “हार ले” और “देसी” रिलीज होकर लोकप्रिय हो चुके हैं। इनके अलावा 4-5 सांग्स आने वाले हैं उनमें से एक “हंजू” गीत इसी माह आने वाला है।
सीरियल, म्यूज़िक वीडियो के अलावा 2 तेलगु फिल्मों में भी वह नजर आने वाली हैं। एक फ़िल्म की शूटिंग कम्प्लीट हो गई है जबकि एक फिल्म की शूटिंग चल रही है।
बचपन से ऐश्वर्या राय की बहुत बड़ी फैन रही जागृति सिंह परिहार ऐश्वर्या के गानों पर डांस करती थीं। स्कूल में जब वह डांस पेश करती थीं तो उनकी सहेलियां बहुत इम्प्रेस होती थीं और उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री में जाने के लिए कहती थी। कॉलेज में भी जागृति को लोग हीरोइन बनने की बात कहते थे। उन्हें ऎक्ट्रेस बनने के लिए मोटिवेट करते थे लेकिन जागृति पढ़ाई लिखाई को प्राथमिकता देने में विश्वास रखती हैं। उन्होंने कभी नहीं सोचा कि पढ़ाई बीच मे अधूरी छोड़कर अपना शौक पूरा करने के लिए फ़िल्म इंडस्ट्री में संघर्ष करें।
मिस वर्ल्ड ग्लोरी में थर्ड रनरअप रहीं जागृति सिंह परिहार कहती हैं कि अगर आपके अंदर कोई कला है तो वह छुपती नहीं है। मुम्बई शहर तो वैसे भी आर्ट प्रेमी रहा है।
चूंकि वह छोटे से शहर से बिलॉन्ग करती हैं इसलिए उन्होंने कभी भी पढ़ाई के दौरान घरवालों को ऎक्ट्रेस बनने के अपने शौक के बारे में नहीं बताया। जब भाभी जी घर पे हैं में उनका सेलेक्शन हो गया, शूट हो गया और पहला एपिसोड टेलीकास्ट हो गया तब उन्होंने घरवालों को अभिनय के बारे में बताया। चूंकि यह सीरियल उनके घरवाले, तमाम रिश्तेदार देखते थे, आज भी देखते हैं तो उन्होंने जब पहली बार उन्हें टीवी पर देखा तो वे सब हद से अधिक खुश हो गए उन्होंने जागृति से पूछा कि अरे तुम वहां कैसे पहुंच गई?
वह मानती हैं कि एजुकेशन इंसान को जिंदगी में कुछ भी सिस्टम से करना सिखा देती है। शिक्षा आपको इंटेलिजेंट बनाती है, ग्रूम करती है। एमपी के दमोह जैसे छोटे शहर की वो लडकिया जो एक्टिंग में रुचि रखती हैं और मुम्बई जाकर अपना ख्वाब पूरा करना चाहती हैं उनके लिए जागृति कहती हैं कि मैं इनसे कहूँगी कि आप अपनी शिक्षा सबसे पहले पूरी करें। एजुकेशन आपको अपने पैरों पे खड़े रहना सिखाती है। जो लड़कियां पढ़ाई छोड़कर मुम्बई आ जाती हैं उनके लिए करो या मरो की स्थिति होती है। कई लड़कियां बाद में अफसोस करती हैं कि उन्होंने पढाई पूरी नहीं की।
जागृति कहती हैं कि साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री में काम करने का अनुभव कमाल का रहा। वहां बड़ा पंक्चुअल काम होता है और कलाकारों को बड़ा सम्मान मिलता है।

https://www.indiaforums.com/article/quoti-am-really-fortunate-to-be-a-part-of-bhabhiji-ghar-par-haiquot_124246

छायाकार : रमाकांत मुंडे मुंबई

Angel Tetarbe Received INTERNATIONAL PEACE AMBASSADOR Award in USA – 2021-2022

Angel Tetarbe Received INTERNATIONAL PEACE AMBASSADOR Award in USA – 2021-2022

Apr 8, 2022

Miss Glamourface World INDIA ,Angel Tetarbe Recieved- ” International PEACE Ambassador   Award in USA  in Global Film &Music Festival.  2021-2022

“Namaste to USA and Namaste to Indians Global. Hello to everyone.

Am very Thankful for such a great Honour and pretigious Award to me as  “International PEACE Ambassador”.

It’s great god’s blessings to me.

My  heartful Thanks to Festival Director Mrs Seema Sethi, Mr Bharat Garodia and the  honourable jury for selecting me for this Wonderful Award.

We are Peace loving people and we are born to spread Peace ,love ,and happiness in life.

We are not here for hatred or jealousy .

We all  r god’s children from same blood ,we should respect,love n protect each other.”

“Humanity is the biggest religion .

Being Human is the most important Quality of human being.

We should be  helping to each other as much as possible.”-Angel

Angel Tetarbe lives in New York.

.She won her first Beauty Crown as Country winner ”

“,Miss Glamourface World INDIA” ,then Represented country India in Germany,and got INDIA win in the world for  “Best National Costume” 2018.

She was chosen as  “Popular Queen of Universe” 2019″

She also  recieved ” “Fashion style Icon &Performer” Award

and

“World PEACE Messenger” Award in Los Angeles in 2019″

She got prestigious “Legend Dadasaheb phalke” Award ,2020 for her International Achievements in INDIA.

“Mission World PEACE-” Initiated by Angel 2021″

“Thank you so much my loving  mom Jyotsna Bala Tetarbe,she has been my  strong support always in  life.

Thank u so much my dad Ashok Kumar Tetarbe &sis Honey for  being my  strength.

Thank you so much my well wishers n Freinds in life.”

 

” Mission World PEACE”

Pls join hands with me for World Peace”

World needs Peace.”

Angel Tetarbe – International PEACE Ambassador

Jai Hind

Angel Tetarbe Received INTERNATIONAL PEACE AMBASSADOR Award in USA – 2021-2022