Latest News Of Entertainment, Politics, Sports, Crime, & Share Market From All Over India

6th Global Fashion and Design Week Inaugurated at ICMEI

6th Global Fashion and Design Week Inaugurated at ICMEI

May 10, 2022

Noida: The whole film city was full of excitement, the parking lots were full, the decoration could be seen from far off, people were moving in colourful and designer’s clothes to showoff and to gain attention: yes we are here at the inauguration of 6th Global Fashion and Design Week Noida 2022 at Marwah Studios, the most popular place of Noida Film City.

We are back again. Fashion never dies. Now you are associated with one of the most glamorous events of this part of the country, full of creativity, colours, excitement, knowledge and activities. 700 garments, 200 designers, 90 rounds, 60 countries, 9 major shows, 5 exhibitions in 3 days full of entertainment. You all are most welcome to the greatest extravaganza of AAFT School of Fashion and design,” said Sandeep Marwah President of 6th Global Fashion and Design Week Noida 2022.

“The biggest achievement of the fashion and design week is that it is different from rest of the World. Never seen so much of presentation by the young dynamic designers educated and trained by one single organisation in a single event. I extend my heartiest congratulations to one and all. I am also waiting for the show influenced by the Malaysian culture,” expressed H.E. Dato Hidayat Abdul Hamid High Commissioner of Malaysia to India.

“It can be difficult to articulate the power of style and fashion through words, that is the reason we have these fashion weeks. I am amazed to see the massive response to the fashion week, which is attracting people from all over India and abroad even at the time of pandemic. I am eager to see the show. Thank you for projecting dresses from Peru,” said    Monica Cecilia Campos Fernandez Deputy Head of the Mission Peru.

Iran has been the regular participants in all the events designed by Marwah Studios. I am happy we are here in this fashion week too. Fashion is the part of culture of any country,” added Shukrullahi Director Iran Culture Centre, Embassy of Iran in India.

Fashion is like eating, you shouldn’t stick to the same menu. I am sure this time fashion and design week is going to be very different after pandemic. The eagerness is there and we are happy to be here. What you wear is how you present yourself to the world, especially today, when human contacts are so quick. Fashion is instant language,” said Cdr. K. L. Ganju Consul General of the Republic of Comoros.

Coffee Table Book Launch by the dignities prepared by Vaibhi Dhawan student of Fashion Communication of AAFT. Chirag Nagpal projected the garments influenced by the culture of Papua New Guinea, Shivangi Raghav & Ravi from Malaysia, Sambhavi Jha displayed the garments from Peru, Anshika Jindal & Manav covered Iran, Md. Saif touched Germany, Arushika Shah, Nabiya Sameer & Tanvi showed up with country of Comoros during the first session.

Lalit Thukral President Noida Apparel Export Cluster, Lipika Sood president of The guild of designers & artists and Immediate past chairperson of the Institute of Indian interior designers, Jasleen Nanda Vice President of Operations(E-Commerce) at SUAWI,  B B Aggarwal Principal in NIJT-National Institute of Jewellery Technology,  and Ritu Lal Director AAFT School of Fashion and Design also spoke on the occasion.

6th Global Fashion and Design Week Inaugurated at ICMEI

प्रिंट की दुनिया में तहलका मचा रही हैं उर्वशी सिंह

उत्तर प्रदेश के बाँदा से मुंबई आयी मॉडल उर्वशी सिंह इन दिनों प्रिंट शूट में व्यस्त हैं ! बुद्धांजलि ब्रांड के कई प्रॉडक्ट्स की मॉडलिंग करने का भी उन्हें हाल ही में ऑफ़र मिला है !

प्रतिभाशाली अभिनेत्री एवं मॉडल उर्वशी सिंह का मानना है कि सफलता एक दिन में नहीं मिलती लेकिन अगर हौसलें बुलंद हो तो एक दिन ज़रूर मिलती हैं !

एक सवाल के जवाब में उर्वशी ने कहा कि फ़िलहाल वे विज्ञापन फ़िल्में तथा प्रिंट शूट करना चाहती हैं लेकिन अगर कोई अच्छी स्क्रिप्ट और अच्छी फ़िल्म उन्हें करने को मिलती है तो ज़रूर करेंगी!

उर्शवी ने अब तक सैकड़ों ज्वलेरी, साड़ी, कप्तानी ड्रेस, घाघरा, शॉर्ट पेंट आदि के प्रिंट शूट किए हैं!

उत्साह, टेलेंट और हौंसलों से परिपूर्ण उर्वशी सिंह को लगता है कि वे बहुत जल्द फ़िल्म इंडस्ट्री में अपना मुक़ाम बनायेंगी!

प्रिंट की दुनिया में तहलका मचा रही हैं उर्वशी सिंह

निर्माता हरीश शर्मा ने लॉन्च किया नया म्यूज़िक लेबल ‘H & K म्यूज़िक’

निर्माता हरीश शर्मा ने लॉन्च किया नया म्यूज़िक लेबल ‘H & K म्यूज़िक’

May 9, 2022

*मुम्बई, 07 मई:  हाल ही में मायानगरी मुंबई के एक स्टूडियो में म्यूज़िक लेबल H & K के तहत प्रवीण भारद्वाज द्वारा लिखे व कम्पोज किये गये और अमन त्रिखा द्वारा गाये गाने ‘बारिश का इंतज़ार’ की रिकॉर्डिंग की गई ।

संगीत के शोर में गुम दुनिया में मधुर और कर्णप्रिय संगीत को बढ़ावा देने के लिहाज़ से निर्माता हरीश शर्मा ने अब एक नई पहल कर दी है. हरीश शर्मा ने अपना नया म्यूज़िक लेबल ‘H & K म्यूज़िक’ को एक नये गाने की की रिकॉर्डिंग के साथ मुम्बई में लॉन्च किया.

 

मुम्बई में एक स्टूडियो में ‘H & K म्यूज़िक’ के लॉन्च के मौके पर निर्माता हरीश शर्मा, कविता शर्मा के अलावा जाने-माने गायक अमन त्रिखा और गीतकार व संगीतकार प्रवीण भारद्वाज भी मौजूद थे.

इस म्यूज़िक लेबल का पहला गाना होगा ‘बारिश का इंतज़ार’. इस गाने को लिखा है प्रवीण भारद्वाज ने जो अब तक 150 से भी ज़्यादा फ़िल्मों के लिए सैंकड़ों हिट गाने दे चुके हैं. गीतकार से संगीतकार बने प्रवीण भारद्वाज ने ही इस रोमांटिक गीत को कम्पोज़ भी किया है.

हमेशा से ही लीक से हटकर गाने लिखनेवाले और अलहदा किस्म का संगीत देनेवाले गीतकार और संगीतकार प्रवीण भारद्वाज ने

इस ख़ास मौके पर कहा, “H & K म्यूज़िक के बैनर तले हम अर्थपूर्ण और गुणवत्तापूर्ण गाने लोगों के सामने पेश करेंगे. इतना ही नहीं, हम अपने ही गानों को लेकर टॉप क्लास के वीडियो एलबम भी तैयार करेंगे. इंडस्ट्री में बाहर से आनेवाली नई प्रतिभाओं को यहां आकर काफ़ी संघर्ष करना पड़ता है. हम इस म्यूज़िक लेबल के तहत नई प्रतिभाओं को भी मौका देंगे और उनकी साझेदारी मे नई नई धुनें लोगों के सामने लाएंगे. वैसे निर्माता के तौर पर हमारी 2-3 फ़िल्मों की शूटिंग पहले से ही चल रही हैं और आगे हम वेब सीरीज़ बनाने के काम में भी संलग्न हैं.”

निर्माता हरीश शर्मा अपने म्यूज़िक लेबल के लॉन्च पर ख़ुशी जताते हुए कहा, “राजस्थानी लोक संगीत और लोक धुनें बेहद समृद्ध हैं. राजस्थानी धुनें और वहां का संगीत काफ़ी लोकप्रिय तो है मगर उसे जन-जन और दुनियाभर में पहुंचाने के लिए सब तक कोई माकूल मंच नहीं मिला है. H & K म्यूज़िक की कोशिश होगी कि अन्य तरह के गीत-संगीत को बढ़ावा देने के साथ साथ हम राजस्थानी संगीत और वहां की स्थानीय प्रतिभाओं को भी उभरने का पूरा मौका दिया जाए. हमें यकीन है कि हम इसमें ज़रूर कामयाब होंगे.”

H & K म्यूज़िज के पहले गीत ‘बारिश का इंतज़ार’ के गायक अमन त्रिखा ने नये म्यूज़िक लेबल के लॉन्च और इसके तहत पहले गाने की रिकॉर्डिंग को लेकर कहा, “मैंने H & K म्यूज़िक के तहत आज जो गाना गाया है वो बहुत ही सुरीला और रोमांटिक गाना है. प्रवीण भारद्वाज ने इस गाने के जो बोल लिखे हैं, वो बहुत ही अर्थपूर्ण हैं जो लोगों के दिलों को छू जाएंगे.”

सिंगर अमन त्रिखा ने इस ख़ास मौके पर ‘बारिश का इंतज़ार’ का एक मुखड़ा भी गाकर सुनाया. इस गाने के वीडियो में लीड एक्टर के तौर पर ‘बहू-बेगम’ और ‘घायल रिटर्न्स’ फ़ेम अभिनेत्री डायना ख़ान नज़र आएंगी.

उल्लेखनीय है कि ‘H & K म्यूज़िक’ के लेबल के तहत दूसरा गाना शाबाव साबरी द्वारा गाया जाएगा, जिसमें दुबई की जानी-मानी अभिनेत्री आएशा ख़ान मुख्य रूप से फ़ीचर होंगी ।

निर्माता हरीश शर्मा ने लॉन्च किया नया म्यूज़िक लेबल ‘H & K म्यूज़िक’

Target India A Film By Vijay Saxena Releasing on 13th May All Over India

Target India A Film By Vijay Saxena Releasing on 13th May All Over India

May 9, 2022

TARGET INDIA THE POWER MAN A Film By Vijay Saxena is Releasing on 13th May All Over India.  And  World Wide In Cinema Houses and as well as On Major OTT Platforms.

FILM : TARGET INDIA THE POWER MAN ( HINDI)

Sai Nagraj Films

VS Music and Films Ltd UK Presents

Cast : Vijay Saxsena, Arun Bakshi, Ali Khan, Manoj Bakshi,Omkar Natha, Ramesh Goyal, Gulshan Panday, Armaan Tahir, Kamal Khan Tahir, Anjali Singh, Kanchan Singh, Altaf (Africa), Uri(Rasiya), Akansha Raja, Surendra Sharma,  Prince, Archana joshi, Priya Gupta, Misty Sharma, Amit Khasa, Baljinder Singh, Dr. Begraj, Rajesh Kumar, Mithun Angel, Riya Rathi,Kushkan Khan, Manjeet Singh(Hongkong)

Art director : Akshay

Photo Grapher : Sunil Kalkal 103 Battalion (Raf)

Costume : NIlam Gupta

Choreographer : Bhopi

Action Direction : Surendra Sharma

Background Music : Asif Chandwani, Amar Deshai

Sound Engineer : Deepak Mandal

Foley : Rafiq Ahmad

Lyrics : Ds Raghuvanshi, Rakesh Mishra, Bankin Chandra, Chottapandhaya

Singers : Mohd. Salamat, Vidhi Sharma, Arun Bakshi, Neelam Narayan, Rakesh

Mishra, Ritu Jha

DI : Rohit Singh

Editor : Mohd Akhtar

DOP : Trilok Chand, Harsh, Ramesh, Owaish, Pintu, Harman

Music : Rakesh Mishra, Bijender Chauhan, Sachin Dev103 Battalion Team (RAF)

Produced & Directed by : VIJAY SAXSENA

Target India A Film By Vijay Saxena Releasing on 13th May All Over India

 

Vipin Kaushik Debuts In Bollywood With Love In Ukraine Romantic Action- Drama Movie

Vipin Kaushik Debuts In Bollywood With Love In Ukraine Romantic Action- Drama Movie

May 9, 2022

Vipin Kaushik tall handsome actor with dashing personality Enters Bollywood with his first Hindi Film Love In Ukraine Which is releasing shortly. The trailer was launched at Sea Princess Hotel Juhu. Many Bollywood and TV personlities came to shower their blessings to this young actor. Those who saw the trailer have praised his personality and artistic talent. The trailer is getting a very good response from the audience and film critics.

Kamal Entertainment Pvt Ltd has released the trailer of “Love In Ukraine” on Zee Music YouTube Channel, Which is unveiled by Producer and Director Dheeraj Kumar, Producer K.C. Bokadia, Actor Surendra Pal, Producer Pawan Kaushik and Babita Kaushik in presence of lead actor Vipin Kaushik, a very talented Comedian Soma Rathore, Salim Zaidi, Nyra Banerjee, Manju Bharti and Mukesh J  Bharti. The trailer hit the internet and it seems extremely promising. Romantic action-drama Love in Ukraine is the last film which was shot in Ukraine before the War, featuring ten Ukrainian artists including lead actress Lizabeta. It has all the fun, Love, Action, Drama and Comedy factors which keeps entertaining the audience. The film was written and directed by Nitin Kumar Gupta in association with Vishal Sharma. Starring Vipin Kaushik with Lizabeta, N.K.G., Mikhael Striga, Lolita Zhuravlova, Roman Batrin, Ruslan Seferov, Oles Dmitrenco, Irma Balan, Konstantin Shiryaev, Vladimir Didenco and Sergey Pschenichniy. S.

The trailer begins with Indian Student Vipin Kaushik who falls in love with a Russian girl who has been promised to be married to a Mafia family, little do they know that their innocent one-night stand will escalate into an epic chase of violence, mayhem and retribution. The trailer shows beautiful locations of Ukraine and people and culture, the city and the villages. In totality, the trailer appears to be a Romcom action entertainer with a pinch of comedy added to it. The film will be released by Vivek Film Production House. The movie will hit the theatre on 27th May 2022.

Vipin Kaushik Debuts In Bollywood With Love In Ukraine Romantic Action- Drama Movie

अपकमिंग वेब सीरीज ” वायरल विलेज ‘ को मिली अमृता फडणवीस की आवाज

अपकमिंग वेब सीरीज ” वायरल विलेज ‘ को मिली अमृता फडणवीस की आवाज

May 9, 2022

निर्माता ललित पैकरे और सुनील जैन की बहुत ही महत्वाकांक्षी वेबसीरीज वायरल विलेज जल्द ही पूरी होने वाली है। ताजा खबर यह है कि शानदार प्रतिभाशाली गायिका अमृता फडणवीस, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री, देवेंद्र फडणवीस की पत्नी, ने वायरल विलेज के लिए एक मधुर गीत अपनी आवाज में रिकॉर्ड किया है, जिसमें शीर्ष अभिनेता अनुपम खेर ने अभिनय किया है। अमृता और आदित्य नारायण ने ‘…भगवान मोह माया…’ गीत को खूबसूरती से गाया है जिसे कैलाश खेर के कैलासा स्टूडियो में रिकॉर्ड किया गया। इसका संगीत बहुमुखी नीरज द्वारा रचित है और वेबसीरीज का निर्देशन नारायण शि द्वारा किया जा रहा है। वेबसीरीज का निर्माण एक प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए किया जा रहा है।
“जब मैंने गीत के बोल सुने तो मेरे मन में केवल अमृता जी की आवाज थी। मैंने गीत के लिए उनसे संपर्क किया और उन्होंने मेरा अनुरोध स्वीकार कर लिया। आपको यह विश्वास करने के लिए गीत सुनना होगा कि जिस तरह से उन्होंने इसे अपनी सुरीली आवाज में गाया है, उस तरह से कोइ नहीँ गा सकता है।” निर्माता ललित पैकरे ने कहा।
अमृता ने विश्वास के साथ कहा, “एक गायिका के रूप में मेरा हमेशा से यह प्रयास रहा है कि मैं किसी गीत को बेहतर बनाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दूं। मुझे यकीन है कि यह गीत दर्शकों द्वारा सराहा जाएगा।”
वेब सीरीज वायरल विलेज एक चोर जोड़ी की कॉमेडी कहानी है – एक बूढ़ा आदमी और उसकी छोटी भतीजी, जो इस बार एक गाँव के निवासियों को ठगने के लिए निकले हैं जहाँ कहानी बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न के साथ सामने आती है।
“हमारे पास अनुभवी अभिनेता अनुपम खेर के के साथ साथ एक अच्छी स्टार कास्ट है। हमारी कहानी अनूठी है,” निर्माता ललित पैकरे और सुनील जैन एक साथ कहते हैं।
तो आप जनता के बीच वायरल विलेज के वायरल होने का इंतजार करें।

अपकमिंग वेब सीरीज ” वायरल विलेज ‘ को मिली अमृता फडणवीस की आवाज

शांतनु भामरे अभिनेता निर्माता लीजेंड दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित

शांतनु भामरे अभिनेता निर्माता लीजेंड दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित

May 5, 2022

निर्माता और अभिनेता शांतनु भामरे (Shantanu Bhamare) को लीजेंड दादासाहेब फाल्के पुरस्कार थर्ड लीजेंड दादासाहेब फाल्के अवार्ड 2022 में कृष्णा चौहान फाउंडेशन द्वारा मेयर हॉल, अंधेरी (डब्ल्यू), मुंबई में  श्री अनिल नागरथ (अभिनेता और IMPPA सचिव) जी, एसीपी श्री बाजीराव महाजन जी और श्री टीनू वर्मा जी (एक्शन डायरेक्टर) जी के हाथों से मिला।

शांतनु भामारे के साथ जर्मनी की रहने वाली मिस इंडिया यूरोप सेकंड रनर अप सुहानी सोढ़ी भी थीं। शांतनु भामारे की मदद से वह बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में ब्रेक पाने की कोशिश कर रही हैं। इसी वजह से वह शांतनु भामारे के साथ गईं ताकि वह बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोगों से मिल सकें।

इस पुरस्कार से पहले, शांतनु भामरे (Shantanu Bhamare) नेतृत्व में एक अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता हैं जो उन्हें डेनवर, यूएसए में मिला है। उन्हें सूचना प्रौद्योगिकी, शिक्षा और सामाजिक कार्य में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए राजश्री शाहू समाज रत्न (सामाजिक हीरा) पुरस्कार, महाराष्ट्र के सर्वश्रेष्ठ निर्माता पुरस्कार, महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री भगत सिंग कोश्यारी जी का पुरस्कार, प्रतिष्ठित मदर टेरेसा पुरस्कार, शक्ति रत्न पुरस्कार और कई अन्य पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया है।

शांतनु भामरे (Shantanu Bhamare) ने हिंदी फीचर फिल्म रेड से डेब्यू किया है। उन्होंने बहुत प्रसिद्ध कमलेश सावंत के खिलाफ हिंदी फीचर फिल्म रेड में एक जेलर की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.  शांतनु द्वारा चित्रित जेलर फिल्म के मुख्य आकर्षण के रूप में आ रहा है! शांतनु, एक मंच और थिएटर कलाकार होने के नाते, अनुभवी अभिनेता कमलेश सावंत के सामने बिना किसी रीटेक के जेलर की इस शक्तिशाली भूमिका को निभाने में सक्षम थे!

हाल ही में उनका रोमांटिक वीडियो सॉन्ग एल्बम ‘तेरी आशिकी में’ रिलीज हुआ जो पहले से ही साल का सुपर डुपर हिट गाना बन चूका है । कम समय में इसे दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया गया है और इसे 8,25,000 (आठ लाख पच्चीस हजार / 0.825 मिलियन) से अधिक ऑर्गेनिक व्यूज मिल चुके हैं जो सराहनीय है।

शांतनु (Shantanu) की अन्य आगामी हिंदी फीचर फिल्म परियोजनाएं जिसमें वह महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहे हैं, वो है:

1) शक – द डाउट – हिंदी फीचर फिल्म, ‘अवंती आर्ट्स एंड अवंती फिल्म्स’ के बैनर तले

2) न्यूयॉर्क टू हरिद्वार – हिंदी फीचर फिल्म, ‘अवंती आर्ट्स एंड अवंती फिल्म्स’ के बैनर तले

3) ब्रेकिंग न्यूज – हिंदी फीचर फिल्म, चाकोफी एंटरटेनमेंट / एसआरआर प्रोडक्शन और ‘अवंती आर्ट्स एंड अवंती फिल्म्स’ के बैनर तले।

4) भगवा –  हिंदी फीचर फिल्म, सान मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के बैनर तले

5) सॉरी मदर –  हिंदी फीचर फिल्म, सान मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के बैनर तले

6) हाफ सत्त्या हिंदी फीचर फिल्म, डाउडी ड्यूड्स फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले

वह अलग-अलग भूमिकाएँ करने के लिए हमेशा  तैयार रहते हैं, चाहे वह गंभीर हों, रोमांटिक हों, कॉमेडी हों क्योंकि उन्होंने प्रशिक्षित और बहु-प्रतिभाशाली अभिनेता हैं! कई शीर्ष प्रोडक्शन हाउस / बैनर उन्हें आमंत्रित कर रहे हैं और अपनी आगामी हिंदी फीचर फिल्मों में एक अभिनेता / निर्माता / सह-निर्माता के रूप में उनका स्वागत कर रहे हैं।

यह शांतनु के लिए आगे बढ़ने का एक तरीका है और हम सभी उनकी प्रतिभा की प्रशंसा और सराहना करते हैं, हम सभी निश्चित रूप से जानते है  की वो  बॉलीवुड का दृष्टिकोण बदलने जा रहे हैं!

यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है  कि शांतनु (Shantanu) बॉलीवुड में एक उभरते हुए सितारे हैं जो निर्माता और अभिनेता दोनों हैं और वह बॉलीवुड में चर्चाओं में से हैं। शांतनु भामरे (Shantanu Bhamare) निर्माता और अभिनेता हैं, उनका बैनर शान से एंटरटेनमेंट इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (IMPPA) के तहत पंजीकृत है।

शांतनु भामरे (Shantanu Bhamare) अमेरिका, कनाडा, यूएके, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, फिलीपींस, जापान आदि जैसे 30+ देशों में रहे चुके है।

शांतनु भामरे अभिनेता निर्माता लीजेंड दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित

This summer indulge in a literary journey at Kumaon Literary Festival (KLF)

This summer indulge in a literary journey at Kumaon Literary Festival (KLF)

May 5, 2022

~The 2022 Edition of KLF will be held in Goa from 14-15 May, 2022~

~Hon’ble Governor of the State of Goa Shri P.S. Sreedharan Pillai will be inaugurating the festival~

~ Indian Cinema Heritage Foundation’s office in Diwar Island to be inaugurated on 15 May~

This year’s festival aims to bring together creative minds to offer insights on matters relevant to the literature and our cultural life as a nation. Announcing the festival Mr. Sumant Batra said, “We are extremely excited to host this year’s Kumaon Literary Fest and look forward to taking art and literature lovers on a creative journey. We have a very impressive line-up of speakers this year along with some interesting book launches and discussions. The energy is going to be positive and palpable as the best of artists, writers, and historians come together to support art in its best form.”

Each year, the festival, promotes art and world heritage with numerous innovative initiatives. This year, the festival will have eminent speakers like Amrit Gangar, film historian and writer, Anant Vijay, senior journalist and author, Rahul Rawail, film director and writer, Milee Ashwarya, publisher, Ebury Publishing and Vintage Publishing at Penguin Random House India, His Grace Sri Chanchalapathi Dasa, Senior Vice-President of ISKCON, Bangalore and Vice-Chairman of the Akshaya Patra Foundation among many others. Mr. Bibek Debroy, Chairman, Economic Advisory Council to the Prime Minister of India, will also be giving the keynote address on Translating the Ancient Text: The Place of Mythology in the Popular Consciousness.’.

“Our approach towards the festival is aimed at maximizing the impact, optimizing on the resources and ensuring measurable and tangible outcomes. This event will bring together writers, historians, artists, literary pioneers and prodigies from around the world. Renowned authors like Dhritiman Chaterji, Kiran Manral, Jerry Pinto and Gautam Chintamani will also grace the event with their presence. Apart from these, several key current and former bureaucrats and domain experts will be present at the event and participate in discussions and launches of books including ‘Tijara Mystery Codes by Hemma Myers Sood’, ‘Remo: The Autobiography of Remo Fernandes’, ‘Sing, Dance and Pray – The Inspirational Story of Srila Prabhupada by Hindol Sengupta’, ‘My Name is GauharJaan!: The Life and Times of a Musician by Vikram Sampath’ and many more.” Mr. Batra added.
The festival was founded in the year 2014 by Mr. Sumant Batra, a lawyer of global repute, author and a cultural champion. KLF is conceptualised as an institution with an eco-system comprising a number of projects and activities: Fellows of Nature, in partnership with French Institute in India and Wildlife Trust of India; Women Unlimited Series, in partnership with United Nations Women; Literary Bhagidari and Have a Safe Journey.
The not-for-profit festival has held many successful editions attended by hundreds of literary luminaries and thinkers from around the world.

India has been a global hub for arts and culture since centuries; the setting and inspiration for celebrated works of literature, drama and art, and home to artists and writers from around the world. KLF brings together brilliant and unique minds from various genres of the creative world. Artists whose work is considered credible, reliable, and honourable get together and through their discussions provide guidance and enriching insights to those who are most receptive; our youth.

To participate at Kumaon Literary Festival, do register; at https://event.kumaonliteraryfestival.org/registration.php

This summer indulge in a literary journey at Kumaon Literary Festival (KLF)

श्री प्रदीप कुमार यादव को मुंबई में नेल्सन मंडेला नोबल पीस अवार्ड और मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया

श्री प्रदीप कुमार यादव को मुंबई में नेल्सन मंडेला नोबल पीस अवार्ड और मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया

May 5, 2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना आदर्श मानने वाले और 5 विश्व रिकॉर्ड धारक व 10 अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कराटे पुस्तक के लेखक श्री प्रदीप कुमार यादव को 28 अप्रैल, 2022 को सहारा स्टार होटल, मुंबई में नेल्सन मंडेला नोबल पीस अवार्ड और मानद डॉक्टरेट की उपाधि (ऑनोरिस कॉसा, सेंट मदर टेरेसा यूनिवर्सिटी, ऑस्ट्रेलिया) से सम्मानित किया गया।
श्री यादव के अलावा राज्य सभा सदस्य महाराजा छत्रपति युवराज सम्भाजी राजे, फिल्म स्टार अमीषा पटेल, गुलशन ग्रोवर, गायिका अनुराधा पोडवाल और संगीतकार बप्पी लहरी को भी सम्मान मिला। उन्हें कराटे ओलंपिक आयोजित करने वाले वर्ल्ड कराटे फेडरेशन, स्पेन से कराटे में ब्लैक बेल्ट 3 डॉन से सम्मानित किया गया है। श्री यादव को कराटे सीखने और पढ़ाने का 25 से अधिक वर्षों का अनुभव है। श्री यादव का मानना है कि आज जिस मुकाम पर वे खड़े हैं उसका श्रेय वे अपनी बेटी तनाया और पत्नी सुदेश को समर्पित करते हैं।
हाल ही में, उन्होंने ‘शोतोकन कराटे: ईज़ीएस्ट वे टू गेट ब्लैक बैल्ट’ नामक कराटे पुस्तक लिखी है, जिसने 5 विश्व रिकॉर्ड और 10 अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं जिनमें निम्नलिखित अवार्ड्स शामिल हैं:
1. सैन फ्रांसिस्को बुक फेस्टिवल अवार्ड 2021
2. लिटरेरी टाइटन सिल्वर अवार्ड 2021
3. हॉलीवुड बुक फेस्टिवल अवार्ड 2021
4. अमेरिका बुक ऑफ रिकॉर्ड्स 2021
5. हार्वर्ड (लंदन) वर्ल्ड रिकॉर्ड्स 2021
6. इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स 2021
7. एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स 2021
8. एलीट बुक अवार्ड 2021
9. ब्लूरोज बुक अवार्ड 2021
10. कैसुरा बुक अवार्ड 2021
11. कला और साहित्य पुरस्कार 2021 के लिए रवींद्रनाथ टैगोर अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार
12. साहित्यकोष सम्मान 2021
13. लिटरेरी आइकॉन अवार्ड 2021
14. फॉक्सक्लूज इंडिया प्राइम अवार्ड 2021
15. इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स 2021
16. एलआईएफटी अवार्ड 2022।
17. फायरबर्ड बुक अवार्ड 2022
18. सिल्विया प्लाथ मेमोरियल लिटरेरी प्राइज 2022.
माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह, भारत के माननीय उपराष्ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडू और माननीय लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने इस अद्भुत सफलता के लिए उन्हें सम्मानित किया है। श्री यादव ने कराटे खेल में हजारों लड़कियों और लड़कों को प्रशिक्षित किया है, जिसके परिणामस्वरूप फिट इंडिया मूवमेंट, खेलो इंडिया मूवमेंट और आत्म-निर्भार भारत की सफलता भी मिली है।
विश्व स्तर पर युवाओं के बीच कराटे को लोकप्रिय बनाने की अपनी प्रतिबद्धता और समर्पण से श्री यादव ने हमारे देश को गौरवान्वित और एकजुट किया है। कई इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया ने उनकी सफलता के सम्मान का पुरजोर समर्थन किया है।

https://pradeepkarate.com/
Instagram link:
https://www.instagram.com/author_pradeep.karate/
YouTube link:
https://www.youtube.com/user/pradeep7yadav/videos

श्री प्रदीप कुमार यादव को मुंबई में नेल्सन मंडेला नोबल पीस अवार्ड और मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया

रॉनी रोड्रिग्स व सुजॉय मुखर्जी ने किया राधिका ज्वेलर्स का मीरा रोड में उद्घाटन

रॉनी रोड्रिग्स व सुजॉय मुखर्जी ने किया राधिका ज्वेलर्स का मीरा रोड में उद्घाटन

May 5, 2022

मुम्बई से सटे मीरा रोड में राधिका ज्वेलर्स के ब्रांड न्यू शोरूम का उद्घाटन आज भव्य रूप से मशहूर सिनेबस्टर मैगज़ीन के ओनर रॉनी रोड्रिग्स, जॉय मुखर्जी प्रोडक्शंस व फिल्मालय स्टूडियो के ओनर सुजॉय मुखर्जी ने किया। राधिका ज्वेलर्स के ओनर अरविन्द महेश्वरी ने दोनों मेहमानों का खूब शुक्रिया अदा किया।

रॉनी रोड्रिग्स और जॉय मुखर्जी ने राधिका ज्वेलर्स का फीता काटकर उद्घाटन किया, जहां मीडिया की भारी संख्या मौजूद थी।

रॉनी रोड्रिग्स ने राधिका ज्वेलर्स के ओनर अरविन्द महेश्वरी को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं और कहा कि राधिका ज्वेलर्स जल्द ही ग्राहकों का विश्वास जीतने में सफल होगा।

सुजॉय मुखर्जी का यहां दिल खोलकर स्वागत किया गया। उनके फैन्स ने उनके साथ खूब सेल्फी ली। यहाँ मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं राधिका ज्वेलर्स की नई शुरुआत के लिए इसके ओनर अरविन्द महेश्वरी को दिल से बधाई देता हूँ। यह शो रूम बड़ा ही अच्छा लग रहा है, इसकी सजावट, लुक, स्टाफ और यहां के जेवरात सभी बेहतर हैं। मैं रॉनी रोड्रिग्स जी का भी शुक्रिया अदा करना चाहूंगा। मैं भी इस दुकान से खरीदारी करने आऊंगा।

सुजॉय मुखर्जी ने कहा की रॉनी रॉड्रिग्ज मेरे पुराने मित्र हैं और मेरे फॅमिली जैसे हैं,
मैं उनका आदर करता हू और उन्होंने मुझे यहाँ बुलाया इसके लिये मैं उनका तहदिलसे शुक्रिया अदा करता हू….

आपको बता दें कि राधिका ज्वेलर्स मीरा रोड ईस्ट के सिल्वर पार्क के आशीष कम्पलेक्स के सुख आंगन में मौजूद है जिसकी दुकान नम्बर 7/8 है। राधिका ज्वेलर्स के उद्घाटन समारोह में राहुल एजुकेशन के फॉउंडर लल्लन आर तिवारी भी मौजूद थे।

इसके पीआर की जिम्मेदारी रमाकांत मुंडे (मुंडे न्यूज़) निभा रहे हैं।

छायाकार : रमाकांत मुंडे मुंबई

रॉनी रोड्रिग्स व सुजॉय मुखर्जी ने किया राधिका ज्वेलर्स का मीरा रोड में उद्घाटन