Latest News Of Entertainment, Politics, Sports, Crime, & Share Market From All Over India

गौरव झा, विशाल सिंह की तीन दीवाने का फर्स्ट लुक ईद पर हुआ लांच

गौरव झा, विशाल सिंह की तीन दीवाने का फर्स्ट लुक ईद पर हुआ लांच

May 5, 2022

भोजपुरी सिनेमा के युवा स्टार गौरव झा और एक्शन स्टार विशाल सिंह स्टारर भोजपुरी फिल्म तीन दीवाने का फर्स्ट लुक ईद के त्यौहार पर लांच किया गया है। फिल्म के पोस्टर कलर फुल है। पोस्टर के ऊपर में रोमांटिक अंदाज में ऐनक लगाये हुए विशाल सिंह, गौरव झा और सीपी भट्ट दिख रहे हैं। बीच में तीनों एक्ट्रेस को देहाती लुक में दिखाया है।  फिल्म का यह फर्स्ट लुक काफी अट्रैक्टिव दिख रहा है। इस पोस्टर से साफ पता चलता है कि यह फिल्म साफ सुथरा सम्पूर्ण पारिवारिक, हँसी ठिठोली से भरपूर फुल इंटरटेनिंग है।

गौरतलब है कि बेहतरीन फिल्मों के निर्माण के लिए अग्रसर फ़िल्म निर्माता सुरेश राठौर, सुरेन्द सिंह (टोनी) द्वारा निर्मित की गई और निर्देशक जितेन्द्र गुप्ता जीतू  द्वारा निर्देशित बेहतरीन भोजपुरी फिल्म “तीन दीवाने” की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विभिन्न रमणीय लोकेशन पर  की गई है। प्रोड्यूसर-डायरेक्टर की यह जोड़ी फुल टू धमाल मचाने आ रही है। भोजपुरिया ऑडियंस के फुल एंटरटेनमेंट के लिए फुल टू धमाल मचाने के लिए बेहतरीन फिल्म की मेकिंग की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि प्रगति एंटरटेनमेंट वर्ल्ड, श्री माँ फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म तीन दीवाने का निर्माण बिग लेबल की जा रही है। निर्माणाधीन इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में गौरव झा, विशाल सिंह और सीपी भट्ट हैं। फिल्म की नायिका प्रीति मौर्य और सपना सिंह हैं। उनकी कमेस्ट्री फुल तू धमाल और फुल एंटेरटेनिंग होगी। साथ ही समर्थ चतुर्वेदी और देवेन्द्र कुमार भी सशक्त भूमिका में नजर आने वाले हैं। अभिनेत्री जे नीलम और कॉमेडियन साहब लाल धारी अपने चिरपरिचित अंदाज में दर्शकों का खूब मनोरंजन करने वाले हैं।

फिल्म के निर्माता सुरेश राठौर, सुरेन्द सिंह (टोनी) हैं, जिन्होंने पूरे परिवार को एक साथ देखने लायक संदेशप्रद फिल्म के निर्माण का बीड़ा उठाया है। लेखक व निर्देशक जितेन्द्र गुप्ता जीतू हैं, जो फिल्म निर्माता के फिल्म बनाने के उद्देश्य को ध्यान में रखकर फिल्म की मेकिंग कर रहे हैं। गीतकार राजेश रतन व सोनू यादव हैं। संगीतकार अशोक राव हैं, जिन्होंने कर्णप्रिय एवं मधुर संगीत बनाया है। डीओपी ओम मिश्रा हैं। कोरियोग्राफर अशोक मैटी (दादा), सोनू प्रीतम, फाइट मास्टर आरके श्री, आर्ट डायरेक्टर सौरभ मिश्रा, एडीटर कृष्णा मुरारी यादव, सह निर्देशक पीयूष श्रीवास्तव, प्रोडक्शन हेड संतोष मौर्य, नितिन कुमार हैं। पोस्ट पोडक्शन प्रियंका वीडियो में किया जा रहा है। डिजाईनर प्रशांत हैं। साउंड प्रभात सिंह “चिंटू” का है। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं फिल्म के स्टार कास्ट गौरव झा, विशाल सिंह, सीपी भट्ट, देवेन्द्र कुमार, प्रीति मौर्य, सपना सिंह, समर्थ चतुर्वेदी, जे नीलम, साहब लाल धारी, प्रियंका चौधरी, इन्द्रसेन यादव, ऊदल यादव, रागिनी यादव, बॉबी सिंह, पीयूष श्रीवास्तव, राखी, मास्टर बॉबी आदि हैं।

गौरव झा, विशाल सिंह की तीन दीवाने का फर्स्ट लुक ईद पर हुआ लांच

राहुल सिंह, रेशमा शेख की “तू ही यार मेरा” का सेकंड लुक लांच होते ही हुआ वायरल

राहुल सिंह, रेशमा शेख की “तू ही यार मेरा” का सेकंड लुक लांच होते ही हुआ वायरल

May 5, 2022

रैबल हीरो राहुल सिंह और ग्लैमरस अदाकारा रेशमा शेख के लाजवाब अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म “तू ही यार मेरा” का सेकंड लुक लांच किया है। जोकि सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रहा है। एम बी एंटरटेनमेंट और श्री मित्तल मूवीज के बैनर तले निर्मित फिल्म तू ही यार मेरा में केंद्रीय भूमिका में राहुल सिंह और रेशमा शेख एक बार फिर अपने अभिनय का जलवा दिखाने वाले हैं। राहुल-रेशमा की रोमांटिक जोड़ी सुपरहिट फ़िल्म प्लेटफॉर्म नं. 2 से हिट चली आ रही है, जो अब इस फिल्म में भी धमाल मचाने वाली है। फ़िल्म “तू ही यार मेरा” के पोस्टर को फैन्स के साथ साथ इंडस्ट्री के तमाम लोगों ने भी खूब लाइक किया है और सभी ने इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर भी किया है। पोस्टर देखकर इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि इस तरह की साफ सुथरी पारिवारिक फ़िल्म भोजपुरी में बननी चाहिए और ऐसी फिल्मो का खूब सपोर्ट भी किया जाना चाहिए ताकि विगत कुछ समय से भोजपुरी सिनेमा पर जो अश्लीलता और फूहड़ता फैलाने का आरोप लगता रहा है, उस दाग को मिटाया जा सके। ऐसी फैमिली फ़िल्म को फुल समर्थन मिल रहा है। राहुल सिंह और रेशमा शेख ने इस सपोर्ट के लिए भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री के सभी लोगों को तहेदिल से धन्यवाद दिया है। साथ ही फैन्स को भी दिल से शुक्रिया अदा किया है।

उल्लेखनीय है कि फ़िल्म “तू ही यार मेरा” की निर्मात्री मधु लता मित्तल, मदीना बानो हैं और सह निर्माता साहिल कुरेशी हैं। इस फिल्म का कुशल निर्देशन टैलेंटेड डायरेक्टर मंजूर अली कुरैशी ने किया है, जिन्होंने अपने अमेजिंग डायरेक्शन से बहुत ही बेहतरीन फ़िल्म की मेकिंग की है। फिल्म के सेकंड लुक को मिल रहे शानदार और सकारात्मक रिस्पॉन्स से बेहद उत्साहित हैं और उन्होंने भी तमाम फैन्स, दर्शकों, इंडस्ट्री के लोगों का शुक्रिया अदा किया है।

गौरतलब है कि फ़िल्म का सेकंड लुक काफी यूनिक है। फिल्म के पोस्टर में कलरफुल में महल जैसा सजा हुआ बैकग्राउंड दिख रहा है। सेज पर नई नवेली दुल्हन के वेशभूषा में रेशमा शेख दिख रही हैं और बैकग्राउंड में दिख रहे आईना में गले मिले हुए राहुल सिंह और रेशमा शेख रोमांटिक पोज में दिख रहे हैं। फिल्म यह सेकंड लुक का पोस्टर काफी अट्रैक्टिव है। इस फ़िल्म की पूरी शूटिंग भव्य पैमाने पर राजस्थान में की गई है इसलिए वहां की शानदार लोकेशन्स भी फ़िल्म में देखने को मिलेगी।

यह फ़िल्म रोमांटिक होते हुए भी एक एक्शन ड्रामा फ़िल्म है, जो इसी साल बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी।  लेखक शुऐब अंसारी हैं। संगीतकार सावन कुमार हैं। सिंगर आलोक कुमार, मोहन राठौर, प्रियंका सिंह, इंदु सोनाली, अल्का झा, ममता राउत, शिल्पी राज इत्यादि हैं। डीओपी हितेश बेलदार, परेश पटेल, फाइट मास्टर राजू महबूब, डांस मास्टर दीपक तुरी हैं। फिल्म के क्रिएटिव हेड मुकेश तिवारी हैं। ड्रेस डिज़ाइनर रिज़वाना बानो, मेकअप आर्टिस्ट शिवानी कक्कड़ हैं। फ़िल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। मुख्य कलाकार राहुल सिंह, रेशमा शेख, अयाज खान, मंजूर अली कुरेशी, तौहीद कुरेशी, अनूप, जय यादव, सतीश कुमार, कैलाश सोनी, अंजुम खान, अनुपम, निशा इत्यादि हैं।

राहुल सिंह, रेशमा शेख की “तू ही यार मेरा” का सेकंड लुक लांच होते ही हुआ वायरल

फ़िल्म जगत के इतिहास में पहली बार आयोजित महाआरोग्य बॉलीवुड फ्री जेनरल मेडिकल कैम्प मुम्बई में सम्पन।

फ़िल्म जगत के इतिहास में पहली बार आयोजित महाआरोग्य बॉलीवुड  फ्री जेनरल मेडिकल कैम्प मुम्बई में सम्पन।

May 5, 2022

मुम्बई में महाराष्ट्र दिवस के दिन डॉक्टर 365 एवं आर के एच आईवी एड्स रिसर्च के एंड केयर सेंटर द्वारा फ़िल्म जगत के इतिहास में पहली बार महाआरोग्य  शिविर मुबई में सम्पन किया गया , फ़िल्म जगत के हजारो के संख्या में  मज़दूर वर्ग उपस्थित थे जिसमे डॉक्टर   और पैरामेडिकल स्टाफ 600 से ज्यादा मौजूद थे 2.5 करोड़ का मेडिसिन भी बितरण किया गया , आंखों का चेकअप एवं 10 हजार  से अधिक चश्मों का बितरण किया गया और तमाम तरह का जांच भी करने का काम किया गया। जन्हा बॉलीवुड के तमाम  सितारें  एवं डॉक्टर विजनेसमैन साथ ही साथ आर के एच आई वी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर के चेयरमैन डॉ धर्मेंद्र कुमार का कहना है कि जो  समाज मे अच्छा काम करते है उनको सम्मानित करते है और आगे भी करते रहेंगे।  मेडिकल कैम्प के साथ – साथ सभी डॉक्टर सम्मानित भी किये गए। इस मौके पर पद्मश्री डॉ डी वाई पाटिल  चेयरमैन पाटिल ग्रुप ऑफ मेडिकल कॉलेज , वर्सोवा विधानसभा के एम. एल. ए  डॉ भारती लवेकर. वॉकार्ड ग्रुप के चेयरमैन डॉ हुजफ़ा खुराकीवाला , बॉलीवुड से श्री गणेश आचार्य, फ़िल्म फड्रेसन ऑफ इंडिया के प्रसिडेंट श्री टी पी अग्रवाल , अभिनेता राजा मुराद ,  चेयरमैन ऑफ अजंता फार्मा ,डॉ मधुसूदन अग्रवाल वॉइस चेयरमैन ऑफ अजंता फार्मा, असलम लस्करिया लस्करिया ग्रुप ऑफ चेयरमैन, श्री राजेन्द्र अग्रवाल डिस्टिक गवर्नर रोटरी क्लब ,निर्माता- श्री कीर्ति कुमार फ़िल्म निर्माता-श्री धीरज कुमार, डॉ कमरान खान , एवं तमाम हस्तिया उपस्थित थे ।

डॉक्टर 365 गिनीज बकु ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और एशिया बकु ऑफ रिकॉर्ड्स धारक आरके एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सटरें के सहयोग से हमारे अध्यक्ष डॉ धर्मेन्द्र कुमार के मार्ग दर्शन में भारत को रोग मुक्त बनाने के लिए समर्पित है। हम पिछले23 वर्षों से इस उद्देश्य के लिए  काम कर रहे हैं और पूरे देश में 29,000 सेअधिक मुफ़्त चिकित्सा शिविर आयोजित किए हैं।

डॉक्टर 365 आर के एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सटरें के साथ दनिुया में चिकित्सा शिविरों के आयोजन के लिए अग्रणी हैऔर गिनीज बकु ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और एशिया बकु वर्ल्ड में नाम दर्ज करा चुके है।

फ़िल्म जगत के इतिहास में पहली बार आयोजित महाआरोग्य बॉलीवुड  फ्री जेनरल मेडिकल कैम्प मुम्बई में सम्पन।

सिने बस्टर मैगजीन ने भव्य कार्यक्रम में ” सिनेबस्टर फिल्म्स एन्ड टीव्ही अवार्ड्स 2022 ” का किया ऐलानविश्व सिनेमा के इतिहास में पहली बार सोने और हीरे से जड़ित ट्रॉफी की गई है तैयार

मशहूर सिनेबस्टर मैगज़ीन ने मुम्बई के नोवोटल होटल में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में सिनेबस्टर सिने अवार्ड्स 2022″ फ़िल्म एंड टीवी अवार्ड्स शो का अनाउंसमेंट किया। इस ट्रॉफी की खास बात यह है कि विश्व सिनेमा के इतिहास में पहली बार किसी ट्रॉफी को सोने और हीरे से तैयार किया गया है जो विजेताओं को प्रस्तुत की जाएगी।

मनोरंजन इंडस्ट्री के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता के लिए कलाकारों, संगीतकारों, गायकों, प्रोडक्शन हाउस को सम्मानित करने के लिए इस अवार्ड शो को आयोजित किया जा रहा है।

इस पार्टी के होस्ट मिस्टर रॉनी रोड्रिग्स, ओनर सिने बस्टर मैगजीन प्राइवेट लिमिटेड अंडर द बैनर ऑफ पर्ल ग्रुप ऑफ कम्पनीज़ थे।  इस एलान के अवसर पर विख्यात निर्देशक मेहुल कुमार, संगीतकार दिलीप सेन, सुधांशु पाण्डेय, आनंद मिलिंद, सुजय मुखर्जी, सुनील पाल सहित कई हस्तियां गेस्ट के रूप में मौजूद थीं। उदय दहिया, गौरव शर्मा (कामेडियन) भी यहां उपस्थित थे जिन्होंने रॉनी रोड्रिग्स को इस अनोखे अवार्ड शो के लिए शुभकामनाएं दीं।

रॉनी रोड्रिग्स ने यहां बताया कि सिने बस्टर सिने अवार्ड्स की ट्रॉफी शुद्ध सोने से बनी है और असली हीरे से जड़ित है। अब तक पूरी दुनिया मे किसी ने ऐसा नहीं किया है। बॉलीवुड की 50 लिजेंड्री हस्तियों को यह अवार्ड दिया जाएगा। सिने बस्टर मैगज़ीन के 6 साल पूरे होने के शुभ अवसर पर 6 जून को इस अवार्ड की ग्रैंड ट्रॉफी अन्विल होगी। और यूएई के रसल खैमह में 18 सितंबर को यह अवार्ड फंक्शन होगा। देश के बाहर इस तरह के मेगा इवेंट के आयोजन के पीछे का विचार भारतीय सिनेमा को बढ़ावा देना है।”

संगीतकार दिलीप सेन ने कहा कि सिने बस्टर सिने अवार्ड्स कुल 95 हस्तियों को दिए जाएंगे। एक ट्रॉफी की कीमत ढाई लाख रुपये है, आप अंदाजा लगा सकते हैं कि रॉनी रोड्रिग्स का दिल कलाकारों के सम्मान के लिए कितना बड़ा है।

कमाल एक्टर सुधांशु पाण्डेय ने कहा कि सोने हीरे से जड़ी यह स्पेशल ट्रॉफी बनाई गई है। रॉनी रोड्रिग्स को इस पुरस्कार समारोह के लिए ढेरों शुभकामनाएं।

इस अवार्ड से भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की 55 लिजेंड्री हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा, साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारोंका विभिन्न कॅटेगरी मे अवॉर्ड देकर सम्मानित किया जायेगा।

आज के भी फिल्म हस्तियोंको सोने और  हिरोंसे चमचमती ट्रॉफी से नवाजा जाएगा। कई हस्तियां इस अवार्ड शो के एलान के प्रोग्राम में हिस्सा नहीं ले सकीं, मगर उन्होंने वीडियो मैसेज के द्वारा रॉनी रोड्रिग्स को दिल से शुभकामनाएं दीं।

वेटेरन ऎक्ट्रेस अरुणा ईरानी ने कहा कि रॉनी रोड्रिग्स को तहे दिल से शुक्रिया, मैं 6 जून को ट्रॉफी अन्विलिंग के प्रोग्राम में जरूर मिलूंगी। 18 सितंबर को यूएई में भी आऊंगी।

मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर ने इस अवार्ड के लिए पूरी टीम को ऑल द बेस्ट कहा।

गीतकार समीर अंजान ने कहा कि मैं मुम्बई में नहीं हूं मगर आपके अगले दोनों समारोह में रहूंगा।

अदाकारा ऋतुपर्णो सेन गुप्ता ने भी रॉनी रोड्रिग्स को ऑल द बेस्ट कहा।

इस अवार्ड से न सिर्फ बॉलीवुड की हस्तियों को बल्कि टॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री के कलाकारों, संगीतकारों, गायकों को भी नवाजा जाएगा।

 

सिने बस्टर मैगजीन प्राइवेट लिमिटेड  के ओनर मिस्टर रॉनी रोड्रिग्स ने कहा कि पिछले 6 वर्षों से हमारी मैगज़ीन के पाठकों द्वारा हमें जो रेस्पॉन्स मिल रहा है वो कमाल का है। हम मैगज़ीन की छठी सालगिरह के अवसर पर एक और बड़ा ऐलान कर रहे हैं और वह है सिने बस्टर सिने अवार्ड्स 2022. विश्व सिनेमा के इतिहास में यह पहली बार होने जा रहा है कि इस तरह का कोई अवार्ड फंक्शन होगा जहां असली सोने और हीरे से जड़ित ट्रॉफी विजेताओं को प्रदान की जाएगी। हमारी पूरी टीम इस अवार्ड फंक्शन को लेकर उत्साहित है।

छायाकार : रमाकांत मुंडे मुंबई

सिने बस्टर मैगजीन ने भव्य कार्यक्रम में ” सिनेबस्टर फिल्म्स एन्ड टीव्ही अवार्ड्स 2022 ” का किया ऐलानविश्व सिनेमा के इतिहास में पहली बार सोने और हीरे से जड़ित ट्रॉफी की गई है तैयार

WOOP – Distinctive Gaming and Entertainment Zone in the heart of Andheri Lauched With Great Fanfare

Pump up your adrenaline with this distinctive gaming and entertainment zone  for all ages

Happy beginnings Mumbai: A new gaming and entertainment zone has opened up in Andheri for the city’s young and curious minds; from toddlers to teens – there’s something for everyone. Known as “WOOP” which means expressing enthusiasm or excitement, the outlet boasts of well-stocked gaming zone with vibrant décor, playful seatings and colourful walls has been launched recently.

The pandemic has reeled us into our homes and forced us to live in isolation. Many were into binge eating and were glued to their mobile phones and tabs. It has impacted many of them with obesity and mental illness. WOOP is a place to celebrate and enjoy exclusive hi-tech games and entertainment, a place to regain physical and mental fitness and the same time do away with mobile phones; especially with the children which have been impacting their brains.

Within the premises of WOOP, you can head to any places and anticipate more thrills in pieces together and wield new frontiers with unexpected twists and enjoy the bliss with a new beginning.

Celebrities like singer Abhijeet Bhattacharya, actors Mahesh Thakur and Punit Tejaswini, actress Payal Raha, Television actors Hussain Kuwajerwala and Ritu Gautam Seth, Kunal Thakkar,  Jayesh Thacker (Trustee of Jamnabhai Narsee School), Sujay Jayraj Thacker (Trustee of Jamnabhai Narsee & Jamnabai Narsee International School) and many others graced the launch and made the event a memorable affair.

The new gaming and entertainment zone, WOOP is the brain child of illustrious founder and directors like Vikas Dang, Inderjeet Punvani, Rajat Mahendru and Kapil Nandwani under the firm name Woop Entertainment Pvt. Ltd.

Aryan Surjeet Dadiala, the 20-year-old is the youngest entrepreneur in the group who is a dynamic sports person holding 96 medals in swimming championship and 1 silver medal from Germany is completing his last year in graduation. He is following his dream of making it big in the coming Olympics games on one hand and taking WOOP to a different high.

All in all a great opportunity and relax centre of the universe. Adding to the excitement are food stalls with various culinary delights and sumptuous delicacies to tickle the taste buds on one hand with music, DJs and entertainment and what not and that to all under one roof.

WOOP is the first of its kind to install futuristic games and has everything for one and all in the family and friends. It caters to all the age groups from kids to the adolescent.

Cut out your depression, worries and the pandemic uncertainties and GET HIGH with WOOP which is situated at Shreyas Industrial Estate, 1st Floor, Behind Monginis Factory, Citi Mall, New Link Road, Andheri (West), Mumbai-400 053.

Some of the games include:

Arcade Games

Get yourselves ready to push those buttons and climb up the leaderboard, of many popular arcade games and create a High Score!

Bowling

Get yourselves ready to push those buttons and climb up the leaderboard, of many popular arcade games and create a High Score

Trampoline

You will be going places while jumping around our trampoline park, with a well-connected network of various activities such as DodgeBall, Basketball, Ninja Course, Foam Pit, and many more. These activities will give you work out like no other! Here you can free roam around the park and get high over fun (literally)!

Ball Pool

Strap in for ride that will lead you blazing through the air, into a land of amazing thrill and adventure. Don’t miss out in this gravity-defying adventure.

VR Arena

The place where technology and adventure collide! Here, you will enter a new reality where standard rules do not apply, and you can indulge in a session of uninterrupted fun.

Wall Climbing

Strap in for an adventure that will lead you blazing through the air, into a land of amazing thrill. Climb these walls and test your strength.

Trampoline Basketball

You will be going places while jumping around our trampoline park, with a well-connected network of various activities such as DodgeBall, Basketball, Ninja Course, Foam Pit, and many more. These activities will give you work out like no other! Here you can free roam around the park and get high over fun (literally)!

Woop:  Shreyas Industrial Estate, 1st Floor, Behind Monganies Factory, opposite Citi Mall Andheri West Mumbai 53.

    

WOOP – Distinctive Gaming and Entertainment Zone in the heart of Andheri Lauched With Great Fanfare

भोजपुरी फ़िल्म दंडनायक के बाद अब अपहरण में मुख्य खलनायक बने हैं धनंजय सिंह

भोजपुरी फ़िल्म दंडनायक के बाद अब अपहरण में मुख्य खलनायक बने हैं धनंजय सिंह

May 1, 2022

भोजपुरी सिनेमा में टैलेंटेड एक्टर धनंजय सिंह अपना एक अलग मुकाम बनाते जा रहे हैं। फ़िल्म “दंडनायक” में वह यश कुमार के साथ दिखाई दिए थे। इस फ़िल्म में धनंजय सिंह ने निगेटिव रोल बखूबी प्ले किया और उनकी परफॉर्मेंस लोगों को काफी पसन्द आई। अब वह बड़े पर्दे पर एक बार फिर धमाल मचाने को तय्यार हैं। इस बार फ़िल्म अपहरण में धनंजय सिंह मुख्य खलनायक होंगे। निर्माता अजय गुप्ता की इस फ़िल्म के निर्देशक अजय श्रीवास्तव हैं। फ़िल्म के हीरो यश कुमार मिश्रा और हीरोइन प्रियंका रेवड़ी हैं।

गौरतलब है कि धनंजय सिंह की बतौर एक्टर आधा दर्जन से अधिक फिल्में आने वाली हैं। इनकी कुछ फिल्मे फ्लोर पर हैं तो कुछ फिल्मों की एडिटिंग जारी है, कुछ फिल्मों की शूटिंग वह कर रहे हैं। देखा जाए तो 2022 धनंजय सिंह के लिए धमाकेदार होने वाला है क्योंकि दण्डनायक के बाद उनकी कई फिल्मे आने वाली हैं जिनको लेकर वह काफी उत्साहित हैं। हर फिल्म में उनका किरदार एक दूसरे से काफी अलग है जो दर्शकों के दिलों को छू लेगा।

गौरतलब है कि धनंजय सिंह एक ऐसे आर्टिस्ट हैं जो हर बार एक नए लुक में, नए किरदार में आते हैं। वह अपने कैरेक्टर में हमेशा कुछ नयापन लाने की कोशिश करते हैं।

अब धनंजय सिंह को अपनी फ़िल्म अपहरण से काफी उम्मीदें हैं। धनंजय सिंह की अदाकारी का टैलेंट कमाल का है। भोजपुरी दर्शको को धनंजय सिंह का अभिनय बेमिसाल लगता है।

भोजपुरी फ़िल्म दंडनायक के बाद अब अपहरण में मुख्य खलनायक बने हैं धनंजय सिंह

पद्मश्री सोमा घोष ने अपनी मधुर आवाज से फिर जिंदा किया गजल को, सबा खान की अदाकारी ने सबको मन मोह लिया

पद्मश्री सोमा घोष ने अपनी मधुर आवाज से फिर जिंदा किया गजल को, सबा खान की अदाकारी ने सबको मन मोह लिया

May 1, 2022

नए नए एक्सप्रेरिमेंट करने वाली म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि उसे अच्छे म्यूजिक की ही नहीं बल्कि अच्छे सिंगरों की भी समझ है यही कारण है कि म्यूजिक वर्ल्ड में वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स का नाम बड़े ही आदर और सम्मान के साथ लिया जाता है। इस कंपनी के एमडी रत्नाकर कुमार ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि वे अच्छे म्यूजिक को लोगों तक पहुंचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।

इसी कड़ी में रत्नाकर कुमार ने  लीजेंडरी लेखक स्व. परवीन शाकिर को एक म्यूजिकल ट्रिब्यूट दिया है। उन्होंने स्व.परवीन शाकिर की लिखी हुई नज़म को ‘अपने बिस्तर पर बहुत देर से’ को बनारस के संगीत घराने से तालुक रखने वाली पद्मश्री सिंगर डॉ सोमा घोष की आवाज में पेश किया है। जिसे सुनकर मानो कानों में कोई मधुर रस घोल रहा हो ऐसा लग रहा है। इस ग़ज़ल को सोमा घोष के अलावा कोई और इतनी बेहतरीन तरीके से नहीं निभा सकता था।

इसके साथ ही इस गजल में भोजपुरी इंडस्ट्री की बेहतरीन अदाकारा सबा खान ने अपने लाजवाब परफॉर्मस से चार चांद लगा दिए हैं। सबा ने ‘अपने बिस्तर पर बहुत देर’ से नज़म में अपनी अब तक की सबसे बेस्ट परफॉर्मस दी है। एल्बम का नाम है उनकी दुल्हन सजाऊंगी। इसे पद्मश्री सिंगर डॉ सोमा घोष ने गाया हैं। फीचर सबा खान, म्यूजिक उस्ताद जब्बार हुसैन , म्यूजिक डिजाइन बी विवेक प्रकाश, निर्देशक सुमित भारद्वाज हैं। गाने के फुल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के पास हैं।

पद्मश्री सोमा घोष ने अपनी मधुर आवाज से फिर जिंदा किया गजल को, सबा खान की अदाकारी ने सबको मन मोह लिया

गुंजन सिंह और निवेदिता चंदेल का “काला तिल ले गया दिल ” हुआ वायरल, मिला 4 घंटे में 1 मिलियन व्यूज

गुंजन सिंह और निवेदिता चंदेल का “काला तिल ले गया दिल ” हुआ वायरल, मिला 4 घंटे में 1 मिलियन व्यूज

May 1, 2022

गुंजन सिंह और निवेदिता चंदेल ने “काला तिल दिल ले गया” में मचाया धमाल, गाना हुआ वायरल

भोजपुरी के सुपरस्टार गुंजन सिंह अपने फैंस और चाहने वालों के लिए एक और नया धमाकेदार गाना “काला तिल दिल ले गया” लेकर आए हैं, जिसके बोल हिंदी में हैं. गाने के वीडियो में गुंजन सिंह और बॉलीवुड मॉडल निवेदिता चंदेल कमाल का जलवा बिखेरते हुए नजर आ रहे हैं. यह गाना देखते ही देखते काफी वायरल हो गया है. इस गाने ने मात्र चार ही घंटे में 1 मिलियन व्यूज बटोर लिया है. यानि एक मिलियन  से अधिक व्यूज यूट्यूब पर मिल चुके हैं. इस गाने को पसंद किया जा रहा है.

इंडिया ई-कॉमर्स लिमिटेड प्रस्तुत वीडियो सांग “काला तिल दिल ले गया” IECL BHOJPURI (आईईसीएल भोजपुरी) ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने को गुंजन सिंह खास शैली में गाया है। यह वीडियो सॉन्ग रोमांटिक अंदाज में बनाया गया है. इस गाने में गुंजन सिंह ने शानदार अभिनय किया है, साथ ही निवेदिता चंदेल ने अपनी मनमोहक अदा का जादू चलाया है. यह गाना देखते ही बनता है.

गुंजन सिंह और एक्ट्रेस निवेदिता चंदेल के लाजवाब डांस और मस्ती से भरपूर सांग काला तिल दिल ले गया की शूटिंग महंगे रिसोर्ट में किया गया है. इस गाने में काफी खर्च किया गया था. गाने के डिमांड पर काफी मेल फीमेल डांसर्स भी नजर आ रहे हैं. यह गाना बहुत ही धमाकेदार गरदा उड़ाने वाला है. इस गाने में गुंजन सिंह काफी अलग लुक में परफॉमेंस किया है. उनके साथ निवेदिता चंदेल की कमेस्ट्री जम रही है.

इस वीडियो सांग के निर्माता अनिल काबरा हैं. क्रिएटिव प्रोड्यूसर गोपाल सिंह हैं. वीडियो डायरेक्टर जीतू भोजपुरिया हैं, जिन्होंने कई हिट और ट्रेंडिंग गाने दिए हैं. संगीतकार अनुज तिवारी हैं. गीतकार बिरजू पाल हैं. इस गाने का आल राइट्स आईईसीएल भोजपुरी के पास है. प्रोडक्शन कंट्रोलर हीरा लाल (वीरू) हैं.

गुंजन सिंह और निवेदिता चंदेल का “काला तिल ले गया दिल ” हुआ वायरल, मिला 4 घंटे में 1 मिलियन व्यूज

बालाजी मीडिया फिल्म्स के द्वारा ओटीटी प्लेटफार्म एम2एम स्टूडियो हुआ लांच

बालाजी मीडिया फिल्म्स के द्वारा ओटीटी प्लेटफार्म एम2एम स्टूडियो हुआ लांच

May 1, 2022

“M2M स्टूडियो” की पहली ओरिजिनल वेब सीरीज

YINS & YANGS का टीज़र भी लांच किया गया

 

बालाजी मीडिया फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा मुम्बई के जीत स्टुडियो में ओटीटी प्लेटफार्म एम2एम स्टूडियो लांच किया गया और इसकी पहली प्रस्तुति वेब सीरीज “ईन्स एंड यंग्स” YINS & YANGS का टीज़र भी लांच किया गया। यहां उपस्थित सभी लोगों ने इस टीज़र को पसन्द किया।

 

बालाजी मीडिया फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड की अध्यक्ष श्रीमती अमन प्रीत कौर ने सभी प्रतिभाशाली नए अभिनेताओं, मॉडल और कलाकारों को एक प्लेटफार्म देने का अपना अनूठा एजेंडा लॉन्च किया। अपने प्रोडक्शन हाउस को लॉन्च करने के साथ वह स्वयं एक सक्रिय एनजीओ के साथ महिला सशक्तिकरण की प्रतीक है। उनका विजन पूरे भारत में नए चेहरों को लॉन्च करना है। बालाजी मीडिया ने अपना एम2एम स्टूडियो ओटीटी प्लेटफॉर्म लॉन्च किया।

पिछले कुछ सालों से “बालाजी मीडिया फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड” फाइनेंस और प्रोडक्शन में था और प्रोड्यूसर के रूप में भी आया था।

अब एक नए कांसेप्ट के साथ M2M स्टूडियो YINS & YANGS वेब सीरीज के साथ लाखों लोगों का दिल जीतने आ रहा है।

आपको बता दें कि बालाजी मीडिया फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड की संस्थापक अमनप्रीत कौर जी हैं जबकि बालाजी मीडिया फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के निर्देशक पलविंदर सिंह हैं।

एम2एम स्टूडियो ओटीटी प्लेटफॉर्म के निर्देशक अश्विन पांचाल हैं। बालाजी मीडिया फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड और एम2एम स्टूडियो ओटीटी के क्रिएटिव डायरेक्टर और कंटेंट हेड दर्पण वोरा हैं।

एम2एम स्टूडियो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और जल्द ही आईओएस में भी आने वाला है।

 

“M2M स्टूडियो” की पहली ओरिजिनल वेब सीरीज

YINS & YANGS बालाजी मीडिया फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड” द्वारा प्रस्तुत की गई है, अमनप्रीत कौर द्वारा निर्मित है और

सुनीता अय्यर द्वारा सह-निर्मित है। तरुण नीलकंठ द्वारा लिखित और निर्देशित इस वेब सीरीज के डीओपी सूरज पुथेनचिरायिल, एडिटर प्रणय वेगांकर’ मेटा प्रोडक्शन स्टूडियो के सहयोग से सम्पादित है।

विशाल नाटेकर का संगीत है। एसोसिएट प्रोड्यूसर यादनेश छिंधने हैं।

YINS & YANGS एक वास्तविक जीवन की कहानी पर आधारित है और इसे “बालाजी मीडिया प्राइवेट लिमिटेड” द्वारा प्रस्तुत किया गया है जो “एम 2 एम स्टूडियो ओटीटी प्लेटफॉर्म” पर आ रहा है।

यह 3 एपिसोड की कहानी है जो रिलीज होने वाली है।

 

यहां सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में कमल घिमिरे, सुश्री सोनिया मेयर्स (इंडिया फैशन गुरु) नैना दत्ता, अर्जुन राव, शंकर मिश्रा सहित कई हस्तियां मौजूद रहीं।

अमनप्रीत कौर में कहा कि हमें आप सभी दर्शकों के प्यार और सपोर्ट की जरूरत है और इसे डाउनलोड भी करें और ज्यादा से ज्यादा शेयर भी करें। हम जल्द ही कई और प्रोजेक्ट लेकर आ रहे हैं।

बालाजी मीडिया फिल्म्स के द्वारा ओटीटी प्लेटफार्म एम2एम स्टूडियो हुआ लांच

Producer and Social Activist Eram Faridi were Honoured with Nelson Mandela Noble Peace Award and Honorary Doctorate Degree

Producer and Social Activist Eram Faridi were Honoured  with Nelson Mandela Noble Peace Award and Honorary Doctorate Degree

May 1, 2022

“A winner is a dreamer who never gives up” these precious words said by Nelson Mandela have a great impact on everyone’s life. Nelson Mandela Noble Peace Award Academy had presented Nelson Mandela Noble Peace Award and Honorary Doctorate Degree at Sahara Star on 28th April, 2022. Producer and Social Activist Eram Faridi were honoured to be nominated for such a dignitary award. She was been awarded Doctorate Degree under “Social Work and Film Production”. She was been awarded by Dubai’s  HH Sheikh Majid Rashid the ruling family member of United Arabs Emirates ,UAE Businessman  Bu Abdullah ,HON Sambhaji Raje member of Rajya Sabha, Vaishnavi Samant, Dr.Pralhad Modi the brother of respected Prime Minister Narendra Modi and Shailendra Ganeshe – Educationalist,

, Mr Tanaji Jadhav, Reema Lehri  daughter of Late Mr.Bappi Lehri , were the guest of honour of the grand event. There were many strong and dignitary personalities like politicians, doctors, actors, producers, journalists, models present at the event. Famous personalities like Asha Bhosale, Gulshan Grover, Amisha Patel, Anuradha Paudwal, and Ram Shankar were the guests of honour of the event.

Dubai’s  HH Sheikh Majid Rashid the ruling family member of United Arabs Emirates , Hon.CHH Sambhaji Raje the member of Rajya Sabha,

UAE Businessman  Bu Abdullah, Shailendra Ganeshe – Educationalist, Mr Tanaji Jadhav, Reema Lehri  daughter of Late Mr.Bappi Lehri , Vaishali Samant were the chief guests of the event. Eram Faridi being an enthusiastic and strong personality walking on the footsteps of Nelson Mandela gave a grand entry to the event and was awarded for her excellence. She also shared her views and thoughts about how to tackle different problems in life and face challenges to be successful she also mentioned how hardworking she has become to manage to reach her goal and there are many more things coming on her way. She was very proud and happy to be a part of this event. Eram Faridi along with Associate Producer Juned Shaiikh, Creative Producer Faizali Wagle and other team members Niki Shah, Hemesh Dixit, Shailesh Patel, and Pushkar Oza gave a brief introduction about the upcoming film “Meet Mr.Chang” which is also about bringing peace in the world. She also mentioned how important it is to stop racism in our country and she proudly supports the idea of equality. All the actors and politicians praised her for giving such a good thought and highlighting the problem of racism. Everyone also supported the idea of bringing equality and giving best wishes for the movie. Reema Lehri daughter of Late Mr.Bappi Lehri, Vaishali Samant, Actor Anirudh Dave, Tiger Group Mr.Sanjaybhau Khandagale, Businessman Mukesh and many more respected personalities gave their opinion about the movie and were very happy to know more about it and are looking forward to watch the movie.

 

Producer and Social Activist Eram Faridi were Honoured  with Nelson Mandela Noble Peace Award and Honorary Doctorate Degree