Latest News Of Entertainment, Politics, Sports, Crime, & Share Market From All Over India

हिन्दी फ़िल्म “समय के साथ” का पोस्टर व ट्रेलर हुआ लॉन्च, मिल रही है बधाइयां

हिन्दी फ़िल्म “समय के साथ” का पोस्टर व ट्रेलर हुआ लॉन्च, मिल रही है बधाइयां

Jul 31, 2022

कहा जाता है कि सिनेमा समाज का दर्पण होता है। रुपहले परदे पर ऑडियंस का फ़िल्म के माध्यम से फुल एंटरटेनमेंट करने के साथ ही साथ उनमें संदेश देने व जागरूक करने का प्रयास भी किया जाता है। जिससे एक बेहतर समाज का निर्माण सदैव होता रहे। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखकर ए4 फ़िल्म स्टूडियोज प्रस्तुत हिन्दी फीचर फिल्म “समय के साथ” का निर्माण किया गया है। इस फिल्म का हाल ही में मुंबई के एक स्टूडियो में पोस्टर का फर्स्ट लुक जारी किया गया और साथ ही इस फ़िल्म का ट्रेलर भी लॉन्च किया गया। फिल्म “समय के साथ” का पोस्टर और ट्रेलर लॉन्च के समय फ़िल्म इंडस्ट्री के बहुत से गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। सभी आये हुए अतिथियों ने फिल्म की भूरि भूरि प्रशंसा की और सभी फ़िल्म की सफलता की कामना की।

उल्लेखनीय है कि ए4 फ़िल्म स्टूडियोज बैनर के तले निर्मित की गई हिन्दी फिल्म समय के साथ के निर्माता व लेखक अंसद कुमार हैं। निर्देशक आशुतोष मिश्रा हैं। डीओपी शिवम कुमार, साउंड इंजीनियर मनोज भास्कर, कोरियोग्राफर पप्पू खन्ना हैं। मेकअप मैन रचित कुमार विश्वकर्मा हैं। सिंगर मोहन राठौर, खुशबू जैन हैं। इस फिल्म के मुख्य कलाकार अशोक अत्रि, अंजय, अंकित तिवारी, राका, समीर, अनामिका गौतम, ज्योति सिंह, सिम्मी भाटिया, सीमा चन्द्र, सुजीत, अरविन्द, राज,राम बाबू पासवान हैं।

फ़िल्म समय के साथ के निर्माता व लेखक अंसद कुमार ने बताया कि ये एक संपूर्ण  पारिवारिक फिल्म है, जिसमें हमें यय देखने को मिलेगा कि पश्चात सभ्यता का अनुकरण हमारे बच्चे जितनी तेजी से कर रहे हैं और हमारे बच्चों में इस अनुकरण के कारण जो दिक्कतें आ रही हैं, उन्हे संभालना कितना मुश्किल हो रहा  है। लेकिन परिवर्तन का दूसरा नाम ही जिंदगी है। हम बुजुर्गो को भी समय के साथ परिवर्तित होना पड़ता है। ये किस हद तक सही है। यही सब हम अपनी फिल्म के माध्यम दिखाना व बताना चाहते हैं। उम्मीद है कि हमारा प्रयास सफल होगा और हर वर्ग के दर्शकों को यह फ़िल्म पसंद आएगी।

हिन्दी फ़िल्म “समय के साथ” का पोस्टर व ट्रेलर हुआ लॉन्च, मिल रही है बधाइयां

गुंजन सिंह का जबरा फैन छाती पर गोदवाया गुंजन सिंह के फेस का टैटू, झारखंड से पटना आया मिलने

गुंजन सिंह का जबरा फैन छाती पर गोदवाया गुंजन सिंह के फेस का टैटू, झारखंड से पटना आया मिलने

Jul 31, 2022

भोजपुरी सुपरस्टार गुंजन सिंह अपने बेहतरीन गानों और फिल्मों के जरिये करोड़ों दिलों पर बादशाहत कायम किये हुए हैं. उनके गाये हुए गाने करोड़ों व्यूज पार मिलियन क्लब में शामिल होते हैं. उनका गाया हुआ जो गाना श्रोताओं के बीच आता है तो वह बहुत पसंद किया जाता है. इतना ही नहीं उनके फैंस की लिस्ट की बहुत लंबी है, जो उनके लिए कुछ कर गुजरने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. ऐसे में गुंजन सिंह का एक जबरा फैन अपने सीना पर टैटू गोदवाया  लिया है. जिसका फोटो और वीडियो सामने आया है. यह जबरा फैन गुंजन सिंह से मिलने पटना आया था. जिसका गुंजन सिंह ने तहेदिल से स्वागत किया. गुंजन से मिलते ही वह फैन भावुक होकर फूट फूटकर रोने लगा.

गुंजन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम सोशल प्लेटफॉर्म पर वीडियो शेयर किया है. जिसमें कैप्शन में लिखा है कि “ऐगो हमार बिग फैन सोनू तिवारी झारखण्ड से आज पटना मिलने आये, जो सीने पे मेरा पूरा फोटो का टैटू बना रखें है. उसके दिल में मेरे प्रति प्यार देखकर मुझे बहुत ख़ुशी हुई. और मै उसका दिल से आभार व्यक्त करता हूँ. मै उसे समझाया भी कि टैटू बनवाने से इंफेक्शन भी होता है. लेकिन वो बोला कि भईया आप मेरे दिल में बसतें हैं. Love you babu…”

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो की बात की जाए तो इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि एक्टर से मिलने के बाद वो उन्हें पकड़कर रोने लगता है और गुंजन उसे खाना पानी सबकुछ देते हैं. ये पल एकदम भावुक कर देने वाला होता है. गुंजन उसकी तारीफ करते नहीं थकते हैं. उसकी तकलीफ को भी सुनते हैं और उसकी समस्याओं को दूर करने का भी आश्वासन देते हैं.

गौरतलब है कि इन दिनों सावन के पावन महीना में बारिश की फुहारों के बीच शिव भक्तों और काँवरिया के लिए एक से बढ़कर एक बेहतरीन बोलबम गाने लेकर आये हैं, जिसे खूब पसंद किया है. बीच-बीच में गुंजन सिंह समाज में जागरूकता लाने के लिए सामाजिक गाने भी लेकर आते रहते हैं. इस बीच गुंजन सिंह का सामाजिक गाना कलयुग के श्रवण कुमार वेव म्यूजिक कंपनी से रिलीज किया गया है.

https://www.instagram.com/tv/CglugQrJOty/

 

गुंजन सिंह का जबरा फैन छाती पर गोदवाया गुंजन सिंह के फेस का टैटू, झारखंड से पटना आया मिलने

WEE- Women Enterpreneurs Enclave – Every Women’s Success Should Be An Inspiration To Another

WEE- Women Enterpreneurs Enclave – Every Women’s Success Should Be An Inspiration To Another

Jul 31, 2022

WEE- Women Enterpreneurs Enclave – Every Women’s Success Should Be An Inspiration To Another

WEE- Women Enterpreneurs Enclave – Wee Grow Together

प्रोड्यूसर विशाल मेहता की फ़िल्म “मैच ऑफ लाइफ” से हिंदी सिनेमा में जबरदस्त पारी शुरू कर रहे हैं यश मेहता

प्रोड्यूसर विशाल मेहता की फ़िल्म “मैच ऑफ लाइफ” से हिंदी सिनेमा में जबरदस्त पारी शुरू कर रहे हैं यश मेहता

Jul 29, 2022

प्रोड्यूसर विशाल मेहता की हिंदी फ़िल्म “मैच ऑफ लाइफ” 5 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है, इस फ़िल्म से बॉलीवुड में एक नए हीरो यश मेहता की धमाकेदार एंट्री होने जा रही है। यश मेहता का लुक, उनकी परफॉर्मेंस फ़िल्म के ट्रेलर में जबरदस्त दिख रही है। याशिका मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी फ़िल्म “मैच ऑफ लाइफ” को स्क्रीनशॉट मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ग्रुप द्वारा ऑल इंडिया रिलीज किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि यश मेहता ने मारवा एक्टिंग स्कूल नोएडा से 3 वर्षों का एक्टिंग कोर्स किया है और उन्होंने काफी थिएटर भी किया है। वह इस फ़िल्म से डेब्यू करने जा रहे हैं। यश मेहता का कहना है कि अगर एक आम आदमी किसी सेलेब्रिटी जैसी शक्ल लेकर पैदा होता है तो उसके साथ क्या क्या होता है, यह कहानी है इस फ़िल्म की।पिछले 3 वर्षो से हम इस फ़िल्म की मेकिंग में लगे हुए थे, शुरुआत छोटे लेवल पर हुई थी, लेकिन यह बड़ी पिक्चर बन गई है। मथुरा, नोएडा, गाज़ियाबाद, लख़नऊ, मुम्बई, ऋषिकेश, दिल्ली सहित कई रमणीय लोकेशन्स पर इस फ़िल्म की शूटिंग हुई है। सेट पर मुझे यश नहीं मेरे किरदार अर्जुन के नाम से बुलाया जाता था।”

साउथ इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री स्टेफी पटेल इसमे यश मेहता के अपोजिट हीरोइन हैं। स्टेफी के साथ उनका वर्किंग एक्सपीरियंस बहुत ही अच्छा रहा। 40 दिनों की शूटिंग में सभी साथी कलाकारों के साथ बेहतर बॉन्डिंग बन गई थी।

फ़िल्म में चार अलग अलग जॉनर के खूबसूरत गाने हैं और यश मेहता का फेवरेट सांग यारियां है।

यश मेहता अपने सीन को रियलिस्टिक बनाने पर जोर देते हैं। वह बताते हैं “मूवी के एक सीन में दिखाया गया है कि डायरेक्टर अमित मिश्रा को एक्सप्लॉइट करता है, मैं जब अमित से उस डायरेक्टर की सच्चाई उसे बताने की कोशिश करता हूँ तो वह भड़क जाता है और गुस्से में मुझे एक थप्पड़ मारता है। मैं यह सीक्वेंस रियल चाहता था इसलिए मैंने अमित से कहा था कि वह मुझे जोरदार थप्पड़ मारे ताकि यह थप्पड़ नकली न लगे। जब अमित ने मुझे जोर से मारा तो मेरे कान के पर्दे फट गए थे, इलाज के बाद यह ठीक हुआ।”

अपने भविष्य की योजनाओं के बारे में यश मेहता ने बताया कि फिलहाल तो हम सब मैच ऑफ लाइफ की रिलीज को लेकर बेहद उत्साहित हैं। फ़िल्म के अंत मे हमने इसके पार्ट 2 की संभावना भी रखी है। साथ ही मैं कई अपकमिंग म्युज़िक वीडियो में भी दिखाई देने वाला हूँ।

यश मेहता अक्षय कुमार को अपना फेवरेट स्टार मानते हैं क्योंकि वह अपने सारे एक्शन खुद करते हैं। यश मेहता एक ऐसी रोमांटिक एक्शन फिल्म करना चाहते हैं जिसमें जबरदस्त फाइट सीक्वेंस हों।

फ़िल्म के प्रोड्यूसर विशाल मेहता गाजियाबाद से बिलॉन्ग करते हैं और मैच ऑफ लाइफ बतौर निर्माता उनकी पहली फ़िल्म है। उन्होंने बताया कि विराट कोहली के हमशक्ल को देखकर उनके दिमाग मे इस फ़िल्म की कहानी का आईडिया आया। फ़िल्म में लीड रोल यश मेहता ने निभाया है जिन्होंने अपने लुक और परफॉर्मेंस पर काफी जबर्दस्त मेहनत की है। मथुरा में हमने फ़िल्म की 10 दिनों की शूटिंग कर ली थी। फ़िल्म को और बेहतर बनाने के लिए एक और निर्माता कपिल पूरी को जोड़ा। जब फ़िल्म का बजट बढ़ा तो कास्ट भी बढ़ गई। यह एक पारिवारिक सिनेमा है जिसमें रोमांस, कॉमेडी, एक्शन और म्यूजिक का बेहतरीन तालमेल है। डायरेक्टर अमन सागर ने बड़ी मेहनत से इस फ़िल्म को बनाया है।

विशाल मेहता ने आगे बताया कि यश पर्दे पर काफी अच्छे लग रहे हैं। एक्शन सीक्वेंस में उन्होंने कमाल किया है। वह बाकायदा अभिनय का प्रशिक्षण लेकर इंडस्ट्री में आए हैं।

फ़िल्म में एक पार्टी सांग, एक इमोशनल सांग, एक सांग ऋषिकेश में शूट हुआ है और एक टाइटल सांग है जिसे शबाब साबरी ने गाया है।

विशाल मेहता कहते हैं कि अमित का किरदार ऐसा है कि वह सपने में कहीं भी पहुंच जाता है। गली के बच्चों के साथ क्रिकेट खेलने लगता है। अमित का कैरक्टर लूज़र का है जबकि यश मेहता उसे हर जगह बचाता है। विराट अपनी फील्ड का विराट है, किसी की शक्ल लेने से कोई विराट नहीं बन जाएगा। हमने यही दर्शाने की कोशिश की है। टाइटल को लेकर काफी सोचा, तब मैच ऑफ लाइफ का आईडिया आया और भाग्यशाली हूँ कि यह टाइटल मिल भी गया।

याशिका मोशन पिक्चर्स के तले हम मैच ऑफ लाइफ 2 भी बनाएंगे।”

फ़िल्म में एक प्रोड्यूसर का किरदार भी दिखाया गया है जिसे विशाल मेहता ने निभाया है, इस तरह उन्होंने एक्टिंग भी की है।

विशाल मेहता ने बताया कि फ़िल्म की कास्टिंग से लेकर रिलीज तक इसरार अहमद का भी काफी योगदान है।

हमने कम बजट में काफी बेहतरीन सिनेमा बनाया है जिसकी कहानी दर्शकों का दिल जीत लेगी। थिएटर रिलीज़ के बाद हम इसे एक अच्छे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज करेंगे।

इस फ़िल्म में यश मेहता हीरो हैं उनके अलावा अमित मिश्रा, राजपाल यादव, स्टेफी पटेल,

गजाला परवीन,

सुप्रिया कार्णिक, सुधा चंद्रन, अनिल धवन, ज़ाकिर हुसैन, अखिलेंद्र मिश्रा, हेमंत पाण्डेय, वृजेश हिर्जे, अरुण बाली और पंकज बेरी ने भी अभिनय किया है।

मोस्ट टैलेंटेड एक्टर यश मेहता का मानना है कि वास्तव में जीवन भी एक मैच है, उसी बात को इस फ़िल्म मैच ऑफ लाइफ में दर्शाने की कोशिश की गई है। हम सब को उम्मीद है कि ऑडिएंस इस फ़िल्म को और मेरे किरदार को पसन्द करेगी। फ़िल्म की कहानी, पटकथा और संवाद लेखक खुद प्रोड्यूसर विशाल मेहता हैं। फ़िल्म के संगीतकार श्वेता बहेती तायल और रवि चोपड़ा हैं।

https://www.instagram.com/p/CgZE2xaqS8J/

प्रोड्यूसर विशाल मेहता की फ़िल्म “मैच ऑफ लाइफ” से हिंदी सिनेमा में जबरदस्त पारी शुरू कर रहे हैं यश मेहता

New to Zumba? 5 Things to Know Before You Kick-Start Your Fitness Journey

New to Zumba? 5 Things to Know Before You Kick-Start Your Fitness Journey

Jul 29, 2022

Zumba is akin to a workout party. Albeit a healthy one. It has an uncanny resemblance to a dance floor and is quickly becoming the most popular form of workout. It is an intense cardio workout that is effective in burning calories, sculpting muscles and toning your arms- all at once. And what is even more exciting is the fact that like other workouts; monotony will never turn you off. The focus lies on one solo front- burning calories while having fun!

Hydrate and nourish Remember to charge up your body for the workout. Pre and post-Zumba nutrition is an important aspect to focus on. Hydration helps avoid cramps in the legs and food keeps you energized. It contains proteins and essential nutrients that prevent muscle breakdown, keeping them strong and flexed while you dance.

Results take time

It is assumed that Zumba being a rigorous exercise regime helps you attain results faster. However, expecting a drastic result in your weight or muscle toning is unrealistic. Like every other form of workout, Zumba is also a process that requires dedication and persistence.

It is for everyone

Do you have to be good at dancing to keep up? No. Even if you have two left feet, Zumba can still be your thing. It is not about being a good dancer. Zumba moves are easy and adaptable. The class is a very inclusive space and there is no age bar or prerequisite skill required. Remember the rule of ABCD- Any Body Can Do.

Focus on comfortable clothing

Think side-to-side movements and pivots when we say Zumba. Easy to move in outfits are most crucial when it comes to this fitness form. Moreover, your clothes must be lightweight and help with excessive sweating challenges. Lastly, do not forget to pick a pair of kicks that support the moves. Dance sneakers or cross trainers are the best picks for Zumba.

Know the foods you can and cannot eat

Proper diet and nutrition top the list of any fitness program. Without that, Zumba can easily cause weakness and exhaustion during your workout. Consider the dos and don’ts of food consumption when you opt for Zumba. Go for diets rich in carbohydrates but low in fat.

Zumba is not a goal and neither is it a competition. It is more to do with enjoying the journey toward fitness. And this interesting and exhilarating fitness training can have healthy add-ons such as nutritious snacking options.

Cheers to a fitter, happier and tastier life!

Mohsin Syed is an educated person who started as a banker and now he is a licensed Zumba Instructor, Celebrity Fitness Coach & also the first Magic Mike of India.

Mohsin Syed loves to explore new things in life, and he is a fitness freak and dance graduate who has dedicated his life to it.



New to Zumba? 5 Things to Know Before You Kick-Start Your Fitness Journey

निरहुआ संग इतिहास रचकर पवन सिंह से जुड़ी जेपी स्टार पिक्चर्स, “सिंह इज फायर” की शूटिंग चल रही है नेपाल में।

निरहुआ संग इतिहास रचकर पवन सिंह से जुड़ी जेपी स्टार पिक्चर्स, “सिंह इज फायर” की शूटिंग चल रही है नेपाल में।

Jul 28, 2022

भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री की मौजूदा कद ऊँचा करने में अपनी अहम योगदान दे रही फिल्म प्रोडक्शन हाउस जेपी स्टार पिक्चर्स बैनर ने नई इतिहास रच दिया है। जहाँ किसी बड़े सुपरस्टार के साथ एक या दो फ़िल्म बनाना किसी फिल्म निर्माता के लिए बड़ी बात होती है, वहीं फ़िल्म निर्माता उमा शंकर प्रसाद ने जेपी स्टार पिक्चर्स बैनर के तले एक या दो नहीं बल्कि नया इतिहास रचते हुए बैक टू बैक लगातार तीन भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग सांसद व जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ पिछले महीनों ही पूरा किया है। उन तीनों भोजपुरी फिल्मों में निरहुआ के साथ यूट्यूब क्वीन करोड़ों दिलों की धड़कन आम्रपाली दूबे, प्रियंका रेवड़ी, नीलम गिरी, सुदीक्षा कुमारी ने शानदार अभिनय किया है।

गौरतलब है कि इसके पहले जेपी स्टार पिक्चर्स ने भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार व रिकॉर्ड मशीन पवन सिंह का इस साल का सबसे बड़ा हिट गाना ‘आ जईहा 5 के चल जईहा नाच के’ का निर्माण किया। जिसके अपार सफलता के बाद अब पवन सिंह के साथ जेपी स्टार पिक्चर्स बैनर के तले एक से बढ़कर फिल्म व गाने लेकर आने वाले हैं। इसी कड़ी में पवन सिंह इन दिनों नेपाल की मनोरम वादियों में भोजपुरी फिल्म “सिंह इज फायर” की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में पवन सिंह किरदार काफी अलग और चैलेंज से भरपूर है। इस फिल्म में पवन सिंह की आवाज में कई बेहतरीन गाने भी सुनने को मिलेगा। भव्य पैमाने पर निर्मित की जा रही इस फिल्म का नया विषय दर्शकों का खूब मनोरंजन करने वाला है। यह फ़िल्म हर वर्ग दर्शकों को ध्यान रखकर बनाई जा रही है। फ़िल्म की स्टोरी के अनुसार एक से बढ़कर एक रिच लोकेशन का चयन किया गया है, ताकि रुपहले परदे पर फ़िल्म की भव्यता दिखे। गानों का फिल्मांकन हरी भरी वादियों व मनमोहक स्थलों पर किया जा रहा है।

इस फिल्म के निर्माता उमा शंकर प्रसाद ने बताया कि अब हमारी कंपनी जेपी स्टार पिक्चर्स से पवन सिंह के साथ सिंह इज फायर की शूटिंग कम्प्लीट की ओर अग्रसर है। इसके बाद हमारी कंपनी पवन सिंह को ही लेकर दूसरी फ़िल्म का निर्माण बहुत जल्द करने जा रही है।

उल्लेखनीय है कि जेपी स्टार पिक्चर्स बैनर के तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फ़िल्म “सिंह इज फायर” में केंद्रीय भूमिका में पवन सिंह हैं। उनकी नायिका एक्ट्रेस आकांक्षा दूबे हैं। उनकी फ्रेश केमेस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है। इस फ़िल्म के प्रोड्यूसर उमा शंकर प्रसाद हैं, जिनका उद्देश्य है भोजपुरी सिनेमा को एक नई ऊंचाई प्रदान करना। वे बड़ी सोच के साथ बड़े कैनवास पर भोजपुरी फ़िल्म का निर्माण करते हैं। को-प्रोड्यूसर आयुष राज गुप्ता हैं, जो जेपी स्टार पिक्चर्स बैनर के प्रति पूर्णतः समर्पित हैं। इस फिल्म के निर्देशन की बागडोर डायरेक्टर मनोज नारायण संभाल रहे हैं, जिन्होंने विगत कई वर्षों से लगातार कई सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन व मेकिंग किया है। यह कह सकते हैं कि जब इतने सारे मजबूत पिलर एक साथ काम कर रहे हैं तो भोजपुरी सिनेमा ग्राफ यह बैनर जरूर ऊंचाई पर ले जाएगा।

विदित हो कि भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में अपनी अहम योगदान दे रही फिल्म प्रोडक्शन हाउस जेपी स्टार पिक्चर्स बैनर जब भी कोई फ़िल्म या गानों का निर्माण करती है तो वह एक छाप छोड़ती हैं। इस बैनर तले जो भी प्रोजेक्ट बनता है तो उसकी मेकिंग में कितना भी ज्यादा खर्च हो जाय, पीछे नहीं हटते हैं सिर्फ यह सोच होती जो भी बने उसका लेबल बड़ा होना चाहिए। उम्मीद है कि निर्माणाधीन फ़िल्म “सिंह इज फायर” दर्शकों की उम्मीद पर खरा उतरेगी और फ़िल्म इंडस्ट्री को एक बेहतरीन सिनेमा प्रदान करेगी। यह कंपनी इसके पहले सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के साथ सुपरहिट भोजपुरी फिल्म ‘भाग खेसारी भाग’ का निर्माण कर चुकी है।

निरहुआ संग इतिहास रचकर पवन सिंह से जुड़ी जेपी स्टार पिक्चर्स, “सिंह इज फायर” की शूटिंग चल रही है नेपाल में।

Legend Saravanan starring Dr S TheLegend Trailer launch of the biggest Indian Tamil-language science-fiction action film also starring Urvashi Rautela And Raai Laxmi

Legend Saravanan starring  Dr S TheLegend Trailer launch of the biggest Indian Tamil-language science-fiction action film also starring Urvashi Rautela And Raai Laxmi

Jul 28, 2022

“Dr.S.TheLegend” is scheduled to be released theatrically on 28 July 2022

Event saw the presence of Urvashi Rautela, Raai Laxmi, Krushna Abhishek, Kiku Sharda, Rajiv Thakur, Gurpreet KaurChadha, Shibani Kashyap, Prashant Virendra Sharma

22nd July, 2022 in Mumbai- A grand visual experience & a applaud worthy story line! “Dr.S.TheLegend” marks the action packed debut film of businessman Saravanan, who is the owner of a chain of shopping stores. The trailer looks like a gorgeous picture postcard. From the look of the film, “Dr.S.TheLegend'” magnum opus could potentially change the dynamics of  cinema, with its seamless blend of good storytelling and marvelous poetic visuals.

The star cast also includes Urvashi Rautela, Geethika, Pugazh, late Vivek, Yogi Babu, Vamsi Krishna Vijayakumar, Prabhu, Nasser, Suman, Thambi Ramaiah, Robo Shankar, Mayilsamy, Harish Paredi, Muniskanth, Mansoor Ali Khan, Rahul Dev, Livingston, Vamsi Krishna, Singampuli, Lollu Saba Manohar, Amuthavanan, KPY Yogi, Cell Murugan, Latha, Sachu, Purnima Bhagyaraj, Geethika, Devadarshini, Ayira, Deepa Shankar, Master Ashwanth and many more.

Directed by JD-Jerry, the film has cinematography by R Velraj, editing is by Ruben, SS Murthy has taken care of the artwork, dialogues are by Pattukottai Prabhakar, and stunt choreography is by Anal Arasu. Raju Sundaram, Brinda, Dinesh have done the choreography. Vairamuthu, Kabilan, Pa Vijay, Karki have penned the lyrics. The songs are composed by Harris Jayaraj.

With a combination of emotion, action, love and comedy, “Dr.S.TheLegend” will be released on 28 July in 5 languages- Tamil, Telugu, Hindi, Malayalam and Kannada. The Pan-India movie that has been made with grandeur and on a huge scale of budget will be a full-fledged commercial mass film which will attract ‘repeat audiences’.

Overwhelmed with the response to the trailer, Legend Saravanan says “”Dr.S.TheLegend” marks my debut in films & what better than a full blown masala entertainer which is the crux of our Indian Film Industry. The film is about romance, humour, action and plot twists. It will release on the 28th of July, 2022. Excited & looking forward to the response from the audience on the trailer”

Hindi distribution, Ganesh Films Nambirajan – Distributed several movies including Rajinikanth starrer Sivaji, several movies produced by AVM productions, Don, Chekka Chivantha Vaanam, Ravanan, Master and Naanum Rowdy Thaan.

Legend Saravanan starring  Dr S TheLegend Trailer launch of the biggest Indian Tamil-language science-fiction action film also starring Urvashi Rautela And Raai Laxmi

Congratulations And Kudos To AVIKA AIRLINES On Launching

Congratulations  And  Kudos To  AVIKA AIRLINES  On Launching

Jul 28, 2022

Avika Airlines Private Limited is an upcoming airline focused on offering exclusive and premier flying experience to its clients. We shall operate own fleet of Jets, turboprops and choppers from multiple bases across India. Our professional approach along with a personalized touch in services make it a Blissful flying Experience for you.

MISSION

To provide quality and cost-effective solutions to our customers and build sustained relationship through an environment that fosters continuous improvement, teamwork, and growth for our employees and profitability for the company.

VISION

To be the Most Preferred and Leading Charter Airline by offering exceptional quality services and unparalleled customer support

Private Jet Charters

Private charter flights offer a range of advantages for busy professionals, including time-efficiency. From quicker check-ins to faster transit times, private jet hire is the perfect way to fulfill multiple meetings in different cities, carry out several site visits in one day or simply have more of an opportunity to remain productive while travelling. Expansive cabin interiors, technological enhancements and luxury seating also mean that passengers can recline in complete comfort for the duration of the journey and arrive refreshed at their final destination.

Helicopter Charters

Helicopter charters offer a level of flexibility not commonly found with fixed wing aircraft, with the most notable advantage of point-to-point travel.Intelligently designed and highly adaptable to address a range of individual requirements, their capabilities allow access to remote areas and city centres, with the ability to land at helipads, hotels and even private properties, where space allows, making them one of the most flexible and suitable aircraft types for travel to remote, crowded or otherwise difficult to reach destinations.

Air Ambulance Charter

Our air medical ambulance services caters to those individuals who require medical assistant while traveling, whether it is as a stretcher case on life support system or as an escort for those disabled and/ or unable to tend for themselves during their flight back home. Any person requiring any form of medical assistant for critical or non-critical care transport may use these services. There are different kinds of air ambulance, which are being done in different way.

For Any Query Email Us

info@avikaairlines.com

Website:

http://avikaairlines.com/

Congratulations  And  Kudos To  AVIKA AIRLINES  On Launching

Yash Mehta Is Ready To Enter In To Bollywood With The Film MATCH OF LIFE

Yash Mehta Is Ready To Enter In To Bollywood With The Film  MATCH OF LIFE

Jul 28, 2022

PRODUCER VISHAL MEHTA’S MOVIE  ” MATCH OF LIFE ” IS BEING RELEASED IN THEATERS ALL INDIA ON

AUGUST 5th 2022. Producer Vishal Mehta’s Hindi film “Match of Life” is all set to hit the theaters on August 5th, marking the entry of a new hero Yash Mehta in Bollywood.

Yash Mehta’s look, his performance is looking tremendous in the trailer of the film. Made under the banner of Yashika Motion Pictures, “Match of Life” is being released all India by Screenshot Media & Entertainment Group.

It is noteworthy that Yash Mehta has done an acting course of 3 years from Marwa Acting School, Noida and he has also done a lot of theater. He is going to debut with this film. Yash Mehta says that if a common man is born with the face of a celebrity, then what happens to him, this is the story of this film.

The film has been shot at many delightful locations including Mathura, Noida, Ghaziabad, Lucknow, Mumbai, Rishikesh, Delhi. On the sets, I was called by the name of my character Arjun, not Yash.

Famous actress of South Industry Stefy Patel is the heroine of Yash Mehta in this movie. His working experience with Stefy was very good. There was a better bonding with all the actors in 40 days of shooting.

The film has beautiful songs from four different genres and Yash Mehta’s favorite song is Yaariyan.

Yash Mehta insists on making his scenes realistic. He explains, “In one scene of the movie, it is shown that the director exploits Amit Mishra, when I try to tell the truth about that director to Amit, he gets angry and slaps me in anger. I wanted this sequence to be real, so I told Amit to slap me hard so that it doesn’t look fake.”

Talking about his future plans, Yash Mehta said, “As of now, we are all very excited about the release of Match of Life. At the end of the film, we have also kept the possibility of its part 2. Also I am going to appear in many upcoming music videos.

Yash Mehta considers Akshay Kumar as his favorite star because he does all his action himself. Yash Mehta wants to do a romantic action film that has tremendous fight sequences.

The film’s producer Vishal Mehta hails from Ghaziabad and Match of Life is his first film as a producer.

He told that after seeing the lookalike of Virat Kohli, the idea of ​​the story of this film came in his mind. The lead role in the film is played by Yash Mehta who has worked hard on his looks and performance. We shot for 10 days in Mathura. To make the film even better, another producer Kapil Puri was added. When the budget of the film increased, the cast also increased. It is a family cinema which has a perfect blend of romance, comedy, action and music. Director Aman Sagar has made this film with great effort.

Vishal Mehta further told that Yash is looking very good on screen. He has done wonders in the action sequence. He has come into the industry after taking training in acting. The film has a party song, an emotional song, a song shot in Rishikesh and a title song sung by Shabab Sabri.

Vishal Mehta says that Amit’s character is a loser while Yash Mehta saves him everywhere. Thought a lot about the title, then the idea of ​​Match of Life came and I am fortunate to have got this title. We will also make Match of Life 2 under Yashika Motion Pictures.”

The character of a producer is also shown in the film which is played by Vishal Mehta, thus he has also acted. Vishal Mehta told that ISRAR AHMED has also contributed a lot from the casting to the release of the film. We have made very good cinema in a controlled budget, whose story will win the hearts of the audience. After the theatrical release, we will release it on a good OTT platform as well.

Yash Mehta is the hero in this film, apart from him Amit Mishra, Rajpal Yadav, Stefy Patel, Ghazala Parveen, Supriya Karnik, Sudha Chandran, Anil Dhawan, Zakir Hussain, Akhilendra Mishra, Hemant Pandey, Vrajesh Hirje, Arun Bali and Pankaj Berry are there in the movie.

Most Talented Actor Yash Mehta believes that in reality life is also a match, an attempt has been made to depict the same thing in this film Match of Life. We all hope that the audience will like this film and my character. The story, screenplay and dialogues of the film are written by producer Vishal Mehta himself.

The melodious music is composed by RAVI CHOPRA. Lyrics penned by Shweta Baheti Tayal.

Yash Mehta Is Ready To Enter In To Bollywood With The Film  MATCH OF LIFE

आर्यन मिश्रा द्वारा निर्मित ” अटल सम्मान ” का टाइटल सांग चीफ गेस्ट सोमा घोष, आरती नागपाल, दिलीप सेन, अरुण बक्षी, लता हया और सत्यम उपाध्याय ने किया लांच

आर्यन मिश्रा द्वारा निर्मित ” अटल सम्मान ” का टाइटल सांग चीफ गेस्ट सोमा घोष, आरती नागपाल, दिलीप सेन, अरुण बक्षी, लता हया और सत्यम उपाध्याय ने किया लांच

Jul 27, 2022

संगीतकार दिलीप सेन, गीतकार लता हया, स्पेशल गेस्ट बीएन तिवारी, एक्टर अरुण बख्शी, सिंगर सत्यम उपाध्याय भी रहे उपस्थित. आर्यन एम फ़िल्म प्रोडक्शन्स के डायरेक्टर वी के मिश्रा (आर्यन) द्वारा निर्मित “अटल सम्मान २०२२” का टाइटल सांग 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में मुम्बई के स्टूडियो वन में भव्य रूप से लांच किया गया। इस कार्यक्रम की चीफ गेस्ट पद्मश्री सोमा घोष थीं जबकि स्पेशल गेस्ट बीएन तिवारी (अध्यक्ष एफडब्लूआईसीई) थे। सेलेब्रिटी गेस्ट आरती नागपाल, अरुण बख्शी, राजू टांक सिंगर उपस्थित थे। इस गाने के संगीतकार दिलीप सेन, गीतकार लता हया और सिंगर सत्यम उपाध्याय भी यहां उपस्थित रहे। इस अवसर पर सत्यम उपाध्याय की माँ डॉ सविता उपाध्याय जो कि शिक्षाविद ,साहित्यकार व समाजसेविका हैं उपस्थित रहीं।

आपको बता दें कि आर्यन मिश्रा अगले माह अटल सम्मान २०२२ पुरस्कार समारोह का आयोजन करने जा रहे हैं। इससे पहले वह श्री नारी सम्मान का आयोजन कर चुके हैं।

वी के मिश्रा आर्यन ने बताया कि मुम्बई में पहली बार हमने श्री नारी शक्ति सम्मान अवार्ड शो किया था जो बेहद कामयाब रहा। अब हम अगस्त में अटल सम्मान 2022 करवाने जा रहे हैं, इसका टाइटल सांग बड़ी खूबसूरती से दिलीप सेन ने कम्पोज़ किया है जबकि लता हया ने इसे महसूस करके लिखा है। सत्यम उपाध्याय ने इस सांग को बड़ी शिद्दत से अपनी मधुर आवाज में गाया है।

अटल सम्मान के टाइटल सांग को यहां सुनाया गया जिसे सभी ने खूब पसंद किया। बी एन तिवारी ने भी आर्यन मिश्रा को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं और इस गीत को बेहद प्रेरणादायक बताया। पद्मश्री से सम्मानित सोमा घोष ने इस खूबसूरत गीत के लांच के अवसर पर कहा कि आर्यन मिश्रा ने बेहद सुंदर कांसेप्ट के साथ यह अटल सम्मान का टाइटल गीत प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया है। संगीतकार दिलीप सेन ने बखूबी संगीत से सजाया है लता हया की लेखनी में कमाल नजर आता है और इस छोटी सी उम्र में गुरुग्राम से पधारे सत्यम उपाध्याय ने बेमिसाल रूप से गाया है।

बी एन तिवारी ने बताया कि यह आर्यन मिश्रा का सौभाग्य है कि सोमा घोष जी आज यहां आईं। इनके आशीर्वाद से सांग लांच हुआ है यह बड़ी बात है।

सेलेब्रिटी गेस्ट ऎक्ट्रेस आरती नागपाल ने इस सांग की खूब तारीफ की और आर्यन मिश्रा के जज़्बे को सलाम किया। उन्होंने कहा कि यह देशभक्ति का बड़ा हौसला बढ़ाने वाला गाना है जो १५ अगस्त और २६ जनवरी के अवसर पर भी खूब बजाया जाएगा।

अरुण बख्शी ने भी आर्यन मिश्रा के इस सांग की सराहना की और सत्यम उपाध्याय की आवाज को मीडिया व वहां उपस्थित सभी गणमान्य जनों ने पसन्द किया।

दिलीप सेन ने आर्यन मिश्रा का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि यह गाना काफी स्पेशल है जिसे लता हया ने प्रभावी रूप से लिखा है। सत्यम उपाध्याय ने इस चैलेंजिंग सांग को बखूबी निभाया है व मीडिया से रूबरू होते हुए सत्यम ने कहा कि अटल जी जैसी महान हस्ती के लिए गीत गाना उनके लिए सौभाग्य की बात है।

अटल सम्मान शून्य से शिखर तक २०२२ का आयोजन अगले महीने होने जा रहा है।

इस कार्यक्रम के पीआर की जिम्मेदारी रमाकांत मुंडे (मुंडे मीडिया) ने निभाई।

छायाकार : रमाकांत मुंडे मुंबई

आर्यन मिश्रा द्वारा निर्मित ” अटल सम्मान ” का टाइटल सांग चीफ गेस्ट सोमा घोष, आरती नागपाल, दिलीप सेन, अरुण बक्षी, लता हया और सत्यम उपाध्याय ने किया लांच