Latest News Of Entertainment, Politics, Sports, Crime, & Share Market From All Over India

10th International Documentary Film Festival Noida Announced Awards

10th International Documentary Film Festival Noida Announced Awards

Sep 6, 2022

Noida: The 10th International Documentary Film Festival Noida 2022 was organized on 2nd September 2022 at Marwah Studios.  14 Directors were honoured for their best films during the award ceremony in various categories, which were Best Documentary, Best Cinematography, Best Sound, Best Editing, Best Critic, and Special Jury Mention awards for different category. 59 films made by professional filmmakers and 49 films made by students were received for this documentary film festival of which 14 best films were presented with Certificates, awards and cash prizes at Marwah Studios.

The award ceremony was attended by the Chancellor of AAFT University of Media and Arts Dr. Sandeep Marwah; the country’s eminent film producer and President of the Film Federation of India TP Agarwal; Ambassador of Cuba H.E. Alexandro Simancas Marine; former Deputy Director General DD National and founder of Lok Sabha TV Sudhir Tandon and Art and Culture campaigner Dinesh Upadhyay.

“Over the years it has been seen that many challenges are being faced in the field of production and broadcasting of documentary films. Efforts should be made to promote this genre of films. I am glad that this has been compensated to some extent at the 10th International Documentary Film Festival, Noida. He said that this festival used to be a part of the Global Festival of Journalism but it has now been made an independent event, considering the exigencies of time and in the future, it will create new dimensions”. said Dr. Sandeep Marwah, Chancellor, AAFT University of Media and Arts addressing the large audience.

T.P, Agarwal congratulated Marwah Studios for the 10th International Documentary Film Festival and extend his full support from Film Federation of India. Sudhir Tondon gave some wonderful ideas to promote these films. Ambassador Alexandro invited film makers to come to Cuba for their next venture. He also announced the festival of Indian Cinema in Cuba. Dinesh Upadhyay emphasised on Indian culture and powerful history of our nation.

On this grand occasion “Indo Cuba Film and Culture Forum” was launched and Sandeep Marwah was announced as the Chair for the same.  Ambassador of Cuba H.E. Alexandro Simancas Marine accepted the patronship of the forum. Nine-minute film from the country of Cuba was also screened.

Sushil Bharti the Festival Director of 10th International Documentary Film Festival Noida, laid out the entire outline of the festival in a systematic manner to the audience present and thanked all the guests for their gracious presence.

10th International Documentary Film Festival Noida Announced Awards

यश कुमार, रक्षा गुप्ता, प्रियंका भारद्वाज की “शूल” की शूटिंग शुरू लखनऊ में, ब्लू कोरल्स एंटरटेनमेंट प्रा. लि. कर रही है निर्माण

यश कुमार, रक्षा गुप्ता, प्रियंका भारद्वाज की “शूल” की शूटिंग शुरू लखनऊ में, ब्लू कोरल्स एंटरटेनमेंट प्रा. लि. कर रही है निर्माण

Sep 4, 2022

यश कुमार, रक्षा गुप्ता, प्रियंका भारद्वाज  स्टारर ब्लू कोरल्स एंटरटेनमेंट प्रा. लि. की “शूल” की शूटिंग शुरू लखनऊ में

भोजपुरी सिनेमा के यूनिक स्टार यश कुमार इन दिनों एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों की शूटिंग में अपना भरपूर समय दे रहे हैं, जिससे सिनेप्रेमियों को बेहद अच्छी भोजपुरी फिल्म सिनेमाघरों में देखने को मिले। उनके साथ एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता भी अपने फैंस और ऑडियंस के बीच जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं। जी हां! हम बात कर रहे हैं ब्लू कोरल्स एंटरटेनमेंट प्रा. लि. बैनर के तले भोजपुरी फ़िल्म “शूल” की, जिसकी शूटिंग विधिवत पूजा अर्चना करके लखनऊ के रमणीय लोकेशन पर शुरू कर दी गई है। इस फ़िल्म के निर्माता प्रेम शंकर, अरविन्द प्रकाश हैं। निर्देशक राज किशोर प्रसाद (राजू) हैं। केंद्रीय भूमिका में यश कुमार और रक्षा गुप्ता हैं, उनकी कमेस्ट्री दर्शकों का फुल इंटरटेनमेंट करने वाली है। साथ ही प्रियंका भारद्वाज भी अपनी अदा जलवा बिखेरने वाली हैं। इस फिल्म में पंकज सिन्हा भी अहम भूमिका में अपने अभिनय का जौहर दिखाने वाले हैं।

गौरतलब है कि ब्लू कोरल्स एंटरटेनमेंट प्रा. लि. बैनर के तले बन रही सम्पूर्ण पारिवारिक भोजपुरी फ़िल्म ‘शूल’ में एक स्वस्थ प्रेम कहानी है। जिसे हर भोजपुरी दर्शक पसंद करेंगे। फ़िल्म की कहानी यश कुमार ने लिखा है जबकि पठकथा और संवाद राकेश त्रिपाठी ने लिखा है। डीओपी समीर सैय्यद हैं। संगीतकार साजन मिश्रा हैं। फाइट मास्टर इकबाल सुलेमान हैं। डांस मास्टर महेश आचार्य, प्रवीण शेलार, आर्ट डायरेक्टर अवधेश राय, प्रोडक्शन कंट्रोलर जेपी हैं। प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार यश कुमार, रक्षा गुप्ता, पंकज सिन्हा, प्रियंका भारद्वाज, अयाज खान, बालेश्वर सिंह, अनूप अरोरा आदि हैं।

इस फिल्म को लेकर यश कुमार ने कहा कि पिछले कई सालों में मैंने विभिन्न किरदार निभाएं हैं, मगर इस फिल्म में मेरा किरदार काफी अलग और चुनौतीपूर्ण है। इस फिल्म में मेरा किरदार लोगों का नजरिया बदल देगी, फिल्म को देखकर लोग रियलाइज करेंगे कि अब भोजपुरी सिनेमा काफी परिपक्व हो चुका है और समृद्ध भी।

फ़िल्म के निर्माता प्रेम शंकर और अरविन्द प्रकाश ने संयुक्त रूप में बताया कि भोजपुरी सिनेमा को लेकर हम सजग हैं। हम इसी कोशिश में हैं कि हम भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री को बेहतर फ़िल्म बनाकर दें, ताकि भोजपुरी सिनेमा का ग्राफ ऊँचा उठे। भोजपुरी फ़िल्म उद्योग भी और सभी फ़िल्म इंडस्ट्री की तरह हर किसी से कनेक्ट रहे तथा कॉरपोरेट से भी जुड़े।

फिल्म के निर्देशक राज किशोर प्रसाद राजू ने कहा कि लखनऊ में शुरू हुई हमारी भोजपुरी फिल्म शूल एक बेहतरीन सिनेमा है, जिसे हर वर्ग के दर्शक एक साथ बैठकर देख सकेंगे। इस फिल्म से दर्शकों का फुल इंटरटेन होने के साथ-साथ उनमें मैसेज भी जाएगा। भोजपुरी का ग्राफ ऊंचा उठाने के लिए हम सब प्रयासरत हैं और हमारी फिल्म के निर्माता एक अच्छी फिल्म की मेकिंग कर रहे हैं, जिसकी बागडोर उन्होंने मेरे हाथों में सौंपी है। उनकी सोच उनका उद्देश्य लोगों की उम्मीद पर जरूर खरा उतरेगा। फिल्म के हीरो यश कुमार बहुत ही कड़ी मेहनत करते हैं। वे अपने किरदार और फिल्म के सब्जेक्ट को लेकर काफी सजग रहते हैं, जिसका नतीजा यह है कि आज वह एक बड़े सुपरस्टार के रूप में स्थापित हुए हैं और भोजपुरी सिनेमा को नई ऊंचाई दे रहे हैं। फ़िल्म की हीरोईन रक्षा गुप्ता का लुक और किरदार दर्शकों को खूब पसंद आएगा, उनका किरदार इस फिल्म में काफी अलग है।

यश कुमार, रक्षा गुप्ता, प्रियंका भारद्वाज की “शूल” की शूटिंग शुरू लखनऊ में, ब्लू कोरल्स एंटरटेनमेंट प्रा. लि. कर रही है निर्माण

यश कुमार, रक्षा गुप्ता, प्रियंका भारद्वाज की “शूल” की शूटिंग शुरू लखनऊ में, ब्लू कोरल्स एंटरटेनमेंट प्रा. लि. कर रही है निर्माण

यश कुमार, रक्षा गुप्ता, प्रियंका भारद्वाज की “शूल” की शूटिंग शुरू लखनऊ में, ब्लू कोरल्स एंटरटेनमेंट प्रा. लि. कर रही है निर्माण

Sep 4, 2022

यश कुमार, रक्षा गुप्ता, प्रियंका भारद्वाज  स्टारर ब्लू कोरल्स एंटरटेनमेंट प्रा. लि. की “शूल” की शूटिंग शुरू लखनऊ में

भोजपुरी सिनेमा के यूनिक स्टार यश कुमार इन दिनों एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों की शूटिंग में अपना भरपूर समय दे रहे हैं, जिससे सिनेप्रेमियों को बेहद अच्छी भोजपुरी फिल्म सिनेमाघरों में देखने को मिले। उनके साथ एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता भी अपने फैंस और ऑडियंस के बीच जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं। जी हां! हम बात कर रहे हैं ब्लू कोरल्स एंटरटेनमेंट प्रा. लि. बैनर के तले भोजपुरी फ़िल्म “शूल” की, जिसकी शूटिंग विधिवत पूजा अर्चना करके लखनऊ के रमणीय लोकेशन पर शुरू कर दी गई है। इस फ़िल्म के निर्माता प्रेम शंकर, अरविन्द प्रकाश हैं। निर्देशक राज किशोर प्रसाद (राजू) हैं। केंद्रीय भूमिका में यश कुमार और रक्षा गुप्ता हैं, उनकी कमेस्ट्री दर्शकों का फुल इंटरटेनमेंट करने वाली है। साथ ही प्रियंका भारद्वाज भी अपनी अदा जलवा बिखेरने वाली हैं। इस फिल्म में पंकज सिन्हा भी अहम भूमिका में अपने अभिनय का जौहर दिखाने वाले हैं।

गौरतलब है कि ब्लू कोरल्स एंटरटेनमेंट प्रा. लि. बैनर के तले बन रही सम्पूर्ण पारिवारिक भोजपुरी फ़िल्म ‘शूल’ में एक स्वस्थ प्रेम कहानी है। जिसे हर भोजपुरी दर्शक पसंद करेंगे। फ़िल्म की कहानी यश कुमार ने लिखा है जबकि पठकथा और संवाद राकेश त्रिपाठी ने लिखा है। डीओपी समीर सैय्यद हैं। संगीतकार साजन मिश्रा हैं। फाइट मास्टर इकबाल सुलेमान हैं। डांस मास्टर महेश आचार्य, प्रवीण शेलार, आर्ट डायरेक्टर अवधेश राय, प्रोडक्शन कंट्रोलर जेपी हैं। प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार यश कुमार, रक्षा गुप्ता, पंकज सिन्हा, प्रियंका भारद्वाज, अयाज खान, बालेश्वर सिंह, अनूप अरोरा आदि हैं।

इस फिल्म को लेकर यश कुमार ने कहा कि पिछले कई सालों में मैंने विभिन्न किरदार निभाएं हैं, मगर इस फिल्म में मेरा किरदार काफी अलग और चुनौतीपूर्ण है। इस फिल्म में मेरा किरदार लोगों का नजरिया बदल देगी, फिल्म को देखकर लोग रियलाइज करेंगे कि अब भोजपुरी सिनेमा काफी परिपक्व हो चुका है और समृद्ध भी।

फ़िल्म के निर्माता प्रेम शंकर और अरविन्द प्रकाश ने संयुक्त रूप में बताया कि भोजपुरी सिनेमा को लेकर हम सजग हैं। हम इसी कोशिश में हैं कि हम भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री को बेहतर फ़िल्म बनाकर दें, ताकि भोजपुरी सिनेमा का ग्राफ ऊँचा उठे। भोजपुरी फ़िल्म उद्योग भी और सभी फ़िल्म इंडस्ट्री की तरह हर किसी से कनेक्ट रहे तथा कॉरपोरेट से भी जुड़े।

फिल्म के निर्देशक राज किशोर प्रसाद राजू ने कहा कि लखनऊ में शुरू हुई हमारी भोजपुरी फिल्म शूल एक बेहतरीन सिनेमा है, जिसे हर वर्ग के दर्शक एक साथ बैठकर देख सकेंगे। इस फिल्म से दर्शकों का फुल इंटरटेन होने के साथ-साथ उनमें मैसेज भी जाएगा। भोजपुरी का ग्राफ ऊंचा उठाने के लिए हम सब प्रयासरत हैं और हमारी फिल्म के निर्माता एक अच्छी फिल्म की मेकिंग कर रहे हैं, जिसकी बागडोर उन्होंने मेरे हाथों में सौंपी है। उनकी सोच उनका उद्देश्य लोगों की उम्मीद पर जरूर खरा उतरेगा। फिल्म के हीरो यश कुमार बहुत ही कड़ी मेहनत करते हैं। वे अपने किरदार और फिल्म के सब्जेक्ट को लेकर काफी सजग रहते हैं, जिसका नतीजा यह है कि आज वह एक बड़े सुपरस्टार के रूप में स्थापित हुए हैं और भोजपुरी सिनेमा को नई ऊंचाई दे रहे हैं। फ़िल्म की हीरोईन रक्षा गुप्ता का लुक और किरदार दर्शकों को खूब पसंद आएगा, उनका किरदार इस फिल्म में काफी अलग है।

यश कुमार, रक्षा गुप्ता, प्रियंका भारद्वाज की “शूल” की शूटिंग शुरू लखनऊ में, ब्लू कोरल्स एंटरटेनमेंट प्रा. लि. कर रही है निर्माण

MODI JI KI BETI The Film Starring Avani Modi – Pitobash Tripathi – Vikram Kochar

MODI JI KI BETI The Film Starring  Avani Modi – Pitobash Tripathi – Vikram Kochar

Sep 4, 2022

What makes the movie different is it’s storytelling with a novel approach with a unique mindset said Director Eddy Singh. The story crafted by Avani Modi herself, who also plays the lead in the film along with Pitobash Tripathi and Vikram Kochar.

Avni Modi has previously acted in several Tamil and Gujarati language films. Her debut film in Bollywood was ‘Calendar Girl’ directed by Madhur Bhandarkar for which she received a lot of appreciation.

The director Eddy Singh, has also directed several ad-films in the past and makes his debut with “Modi Ji Ki Beti” as his first feature film. Good  creative cinema & entertainment is his prime concern !!!

Eddy along with his partner Avani Modi run a production house AE Creatives where this duo is coming up with some high content entertainment soon.

Avani is an Indian actress, writer and producer who started her journey with Tamil movie Naan Rajavaga Pogirein and made her Bollywood debut with Madhur Bhandarkar’s CALENDAR GIRLS where she played a role of a Pakistani girl and got much appreciation. She has done films in various languages like Hindi, Tamil and Gujarati. Avani’s Gujarati movie CARRY ON KESAR was one of the most acclaimed movie, and has bagged many awards for her performance. She is recipient of two most prestigious awards, GUJARAT GLORY award and STATE AWARD by govt of Gujarat for her movie CARRY ON KESAR. The movie also marks her debut as a writer.

The film ‘Modi Ji Ki Beti’ is the story of mistaken identity. A story on women empowerment and of a girl who makes India proud, with twists and turns the Nari Shakti, the spirit of patriotism is also a high point of the film. The film has been shot on beautiful locations of Himachal Pradesh.

The music directors of the film are Mark D Muse, Uzair and Santokh Singh. Title song of the film is sung by rapper Parry Ji. Music is being released by ‘Brandex Music’, a music and distribution firm owned by Brandex  Media Network Private Limited.

Produced by AE Creatives and presented by Brandex Entertainment the film is being marketed by Brandex India, with Avni Modi, Eddy Singh and Arpit Garg producers of the film.

Avni along with Begum jaan and Total Dhamaal fame Pitobash Tripathi, and Vikram Kochhar of Sacred Games, Kesari and popular TV serial Sumit Sambhal Lega in lead roles, create a great jugalbandi together making this film fun and explosive.

MODI JI KI BETI The Film Is A Laugh Roit Satire Based In The Backdrop Of POK

Actor Suniel Shetty Adds Muscles To AAFT’s Education Mission

Actor Suniel Shetty Adds Muscles To AAFT’s Education Mission

Sep 4, 2022

Raipur : Entrepreneur Sandeep Marwah’s contribution to education is immense, to say the least. Recently, his headed Asian Academy of Film & Television (AAFT) University, a premier media and arts university in India, proudly hosted its orientation programme at Hotel Marriott in Raipur, Chhattisgarh. Students and faculties from all streams attended the orientation programme with great enthusiasm and interest.
The Chancellor of AAFT University, Dr Marwah, interacted with the students, encouraging them to overcome hurdles, work conscientiously and make a name for themselves in their respective fields.
The chief guest at the event was actor and philanthropist Suniel Shetty  said, “AAFT University aspires (and have been earnestly doing) to mould students into leaders and innovators of tomorrow. I truly believe in their vision and mission of creating a generation of students who are not conventional learners, but who have in them the conviction and courage to carve out a separate niche for themselves. I look forward to a long and happy relationship with AAFT and its students.”
Marwah said, “ Suniel Shetty is an embodiment of hard work, diligence and innovative thinking – all the qualities we want to inculcate in our students,” adding, “Suniel is an ideal role model and will inspire our students to continue to strive forward in their respective fields. We are also extremely grateful to all the speakers who could join us and help us in our endeavour of providing holistic education to our students.”
The orientation programme also witnessed multiple sessions by industry experts and eminent scholars like Prof. Sanjeev Parashar, chairperson of communications in IIM Raipur, Dr Kiranmayee Nayak, the chairperson of CG state women commission, Ishan Mitra, singer and director, Gaurav Birla, the co-founder and CTO of Studio Augmented, and Akhilesh Anand an anchor and editor of ABP news. The purpose of these sessions was to make the students aware of the abundant opportunities in the field, the skills required, and how AAFT can contribute to their skill-based training.
The University, to its credit, recently launched its ed-tech platform – AAFT Online, co-founded by Mohit Marwah and Akshay Marwah, with the vision to amplify its reach with innovative and advanced-level courses. AAFT Online offers numerous industry-oriented media and creative art courses online like photography, jewellery designing, interior designing, and more. It boasts features like one-to-one mentor sessions and real-world application learning. It has over astounding  number of 60 celebrity speakers as  part of its diploma programmes.
With an incredible legacy of 30 years, AAFT aims to prepare its students across different platforms to compete in the global market through innovative skill-building programmes and with a high rate of placement and employability.
With Sandeep Marwah at the helm of this world class University one can expect the unexpected for the brighter future of the students.

Actor Suniel Shetty Adds Muscles To AAFT’s Education Mission!

आकाश यादव “दहलीज़” से कर रहे हैं भोजपुरी सिनेमा में एंट्री, भोजपुरी को मिला एक और हैंडसम हीरो

आकाश यादव “दहलीज़” से कर रहे हैं भोजपुरी सिनेमा में एंट्री, भोजपुरी को मिला एक और हैंडसम हीरो

Sep 2, 2022

भोजपुरी सिनेमा के सुनहरे दौर में इन दिनों एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों का निर्माण किया जा रहा है। ऐसे में बड़े कैनवास पर बनी बेहतरीन भोजपुरी फिल्म “दहलीज़” से हैंडसम हीरो आकाश यादव सिनेमा जगत में धमाकेदार एंट्री कर रहे हैं। वे रुपहले परदे पर अपनी अपने दमदार अभिनय से दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ने वाले हैं।

एस आर वी प्रोडक्शन हाउस & पूनी इंटरटेनमेंट कृत फिल्म दहलीज़ में केंद्रीय भूमिका में आकाश यादव हैं और उनकी नायिका मनीषा यादव हैं। उनकी जोड़ी और केमिस्ट्री सिनेप्रेमियों को खूब रिझाने वाली है। इस फिल्म की शूटिंग भव्य पैमाने पर करने के बाद फ़िल्म की एडिटिंग भी पूरी कर ली गई है। इस फिल्म के मुख्य कलाकार आकाश यादव, मनीषा यादव, अमित शुक्ला, देवेंद्र कुमार पाठक, सुषमा मिश्रा, कविता राज, रिंकू यादव, भानु पांडेय, बिरेन्द्र झा, रम्भा साहनी, रिंकू आयुशी, जागृति गुप्ता, चन्द्रू चंचल, निखिल शुक्ला, जय प्रकाश सिंह, आई.सी.मौर्या, सचिन श्रीवास्तव आदि हैं।

गौरतलब है कि इस फिल्म को लेकर आकाश यादव काफी एक्साइट हैं। वे कहते हैं कि ‘पारिवारिक मर्यादा की जब “दहलीज़” लांघी जाती है, तब परिवार नहीं, परिवार एक सराय बन जाती है!’ यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है।

इस फिल्म के निर्देशक संजीव बोहरपी ने सोशल मीडिया साईट पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि ‘दोस्तों! लोटस स्टूडियो में फ़िल्म “दहलीज” की एडिटिंग सम्पन्न हुई। सभी लोगों की मेहनत और माता रानी की कृपा से फ़िल्म बहुत अच्छी बनी है। सभी लोगों का दिल से धन्यवाद।

उल्लेखनीय है कि नवोदित हीरो आकाश यादव के शानदार अभिनय से सजी फ़िल्म दहलीज के प्रोड्यूसर महेश उपाध्याय, पूनम यादव हैं। डायरेक्टर संजीव बोहरपी हैं, जिन्होंने कमाल की फ़िल्म की मेकिंग किया है। फ़िल्म के लेखक इंद्रजीत एस कुमार हैं। संगीतकार विष्णु मिश्रा हैं। डीओपी मनोज सिंह हैं। मारधाड़ मंलेश, नृत्य सुदामा मिंज का हैं। प्रोडक्शन मैनेजर विवेक जायसवाल, मुख्य सहायक निर्देशक विवेक कुमार, सहायक निर्देशक प्रदीप यादव (लालू), सहायक कैमरामैन नीरज त्रिपाठी, लाइट डिपार्टमेंट संजय सिंह, हरेंद्र यादव, महेंद्र यादव, बबलू यादव, पवन यादव, राकेश यादव, पवन यादव, लक्ष्मण सोनकर, स्टील रामजनम यादव, कैमरा अटेंडेंट मोहन यादव, किशन सिंह, सौरभ यादव, प्रोडक्शन बॉयस साबिर, शाहिद, आर्ट नूर आलम शेख, राजा शर्मा, सुमित चौरसिया, मेकअप गुड्डू गोल्डन, चेतन कैथल, हेयर ड्रेसर गुनगुन मौर्या, जनरेटर राकेश यादव, पप्पू कश्यप, जनरेटर राकेश यादव, पप्पू कश्यप, टेम्पो ड्राइवर संजय यादव, लोकल प्रोडक्शन आंनद हैं।

आकाश यादव “दहलीज़” से कर रहे हैं भोजपुरी सिनेमा में एंट्री, भोजपुरी को मिला एक और हैंडसम हीरो

चन्द्रवर्षा इंटरटेनमेंट प्रा.लि. व रामा प्रसाद प्रोडक्शन की यश कुमार, यामिनी सिंह स्टारर “अघोरी” की शूटिंग चल रही है लखनऊ में

चन्द्रवर्षा इंटरटेनमेंट प्रा.लि. व रामा प्रसाद प्रोडक्शन की यश कुमार, यामिनी सिंह स्टारर “अघोरी” की शूटिंग चल रही है लखनऊ में

Sep 2, 2022

भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में लीक से हटकर फिल्मों का निर्माण करने के लिए आगे आई फिल्म प्रोडक्शन हाउस चन्द्रवर्षा इंटरटेनमेंट प्रा.लि. और रामा प्रसाद प्रोडक्शन बेहतरीन भोजपुरी फिल्मों का निर्माण कर रही है। इसी कड़ी में भोजपुरी फ़िल्म “अघोरी” निर्माण भव्य पैमाने पर किया जा रहा है, जिसकी शूटिंग इन दिनों उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जोर शोर से की जा रही है। इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में यूनिक स्टार यश कुमार हैं, जिन्हें अलग-अलग और चैलेंजिंग किरदार निभाने के लिए जाना जाता है। फ़िल्म की नायिका एक्ट्रेस यामिनी सिंह हैं। उनकी केमेस्ट्री दर्शकों को खूब भाने वाली है।

उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह लखनऊ के एक रेसॉर्ट में एक साथ चार भोजपुरी फिल्मों का भव्य मुहूर्त करके शूटिंग शुरू किया गया और तब से लगातार शूटिंग जोर शोर से की जा रही है। मुहूर्त की गई चार फिल्मों में से तीन फिल्म “अघोरी, “मृत्युदंड”, “शूल” के हीरो यश कुमार हैं और चौथी फ़िल्म “शादी बाई चांस” के हीरो अरविन्द अकेला कल्लू हैं।

बता दें कि चन्द्रवर्षा इंटरटेनमेंट प्रा.लि. व रामा प्रसाद प्रोडक्शन के बैनर तले “अघोरी, “मृत्युदंड” के निर्माता रामा प्रसाद एवं निर्देशक राज किशोर प्रसाद (राजू) हैं। ब्लू कोरल्स एंटरटेनमेंट प्रा. लि. बैनर के तले “शूल” का निर्माण किया जा रहा है। जिसके निर्माता प्रेम शंकर, अरविन्द प्रकाश हैं। निर्देशक राज किशोर प्रसाद (राजू) हैं। अरविन्द अकेला कल्लू स्टारर फ़िल्म “शादी बाई चांस” के निर्माता रामा प्रसाद और निर्देशक संजय श्रीवास्तव हैं। सभी चारों फिल्मों की शूटिंग क्रमशः एक के बाद एक लखनऊ में ही की जाएगी।

गौरतलब है कि जाने-माने फ़िल्म निर्देशक राज किशोर प्रसाद (राजू) और फ़िल्म निर्माता रामा प्रसाद ने इसके पहले यश कुमार के साथ दो भोजपुरी फिल्म अर्धनारी, परशुराम बना चुके हैं। उसके बाद रामा प्रसाद प्रोडक्शन, ब्लू कोरल्स एंटरटेनमेंट प्रा. लि. बैनर के तले एक साथ 4 भोजपुरी फिल्मों का निर्माण किया जा रहा है। फिलहाल चारों फिल्मों में से यूनिक स्टोरी के साथ बनाई जा रही भोजपुरी फ़िल्म “अघोरी” की शूटिंग शुभ मुहूर्त करके लखनऊ में शुरू कर दी गई है।

भोजपुरी फिल्म “अघोरी” में केंद्रीय भूमिका में यश कुमार काफी अलग किरदार में नजर आने वाले हैं। उनके साथ बतौर हीरोइन यामिनी सिंह अपनी अदा का जादू चलाते हुए नजर आने वाली हैं। इस फिल्म के निर्माता रामा प्रसाद हैं। निर्देशक राज किशोर प्रसाद (राजू) हैं। फ़िल्म के लेखक एस.के. चौहान हैं। संगीतकार मुन्ना दुबे, डीओपी जहाँगीर हैं। मारधाड़ प्रदीप खड़का, नृत्य महेश आचार्य, कला अवधेश राय का है। प्रोडक्शन कंट्रोलर जेपी हैं। फ़िल्म के मुख्य कलाकार यश कुमार, यामिनी सिंह, अवधेश मिश्रा, मनोज टाईगर, अमित शुक्ला, महेश आचार्य, विष्णु शंकर बेलू, सुबोध सेठ, रोहित सिंह मटरू, सोनिया मिश्रा आदि हैं।

विदित हो कि फिल्म निर्देशक राज किशोर प्रसाद (राजू) यश कुमार के साथ टोटल 5 फिल्में कर चुके हैं। पहली फिल्म पहली भोजपुरी फिल्म लुटेरे, दूसरी फ़िल्म अर्धनारी, तीसरी फिल्म सुरक्षा, चौथी फ़िल्म परशुराम, पांचवी फिल्म जानवर और इंसान… और अब छठवीं, सातवीं, आठवीं फ़िल्म अघोरी, शूल तथा मृत्युदंड है। यामिनी सिंह के साथ बतौर निर्देशक वे पहली बार फ़िल्म कर रहे हैं। 2 फ़िल्म अघोरी तथा मृत्युदंड में यामिनी सिंह उनके निर्देशन में काम कर रही हैं।

चन्द्रवर्षा इंटरटेनमेंट प्रा.लि. व रामा प्रसाद प्रोडक्शन की यश कुमार, यामिनी सिंह स्टारर “अघोरी” की शूटिंग चल रही है लखनऊ में

रितेश पांडे स्टारर भोजपुरी फ़िल्म तमन्ना – एक और प्रेम कथा’ की शूटिंग मुहूर्त करके गोरखपुर में शुरू

रितेश पांडे स्टारर भोजपुरी फ़िल्म तमन्ना – एक और प्रेम कथा’ की शूटिंग मुहूर्त करके गोरखपुर में शुरू

Sep 2, 2022

भोजपुरी सिनेमा के सुनहरे दौर में बेहतरीन फिल्मों के निर्माण की कड़ी में भोजपुरी फिल्म ‘तमन्ना – एक और प्रेम कथा’ की शूटिंग भव्य मुहूर्त करके विधिवत पूजा पाठ और मंत्रोच्चारण के साथ उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में शुरू कर दी गई है। जिसमें मुख्य अतिथि लखनऊ से आए मुनींद्र शर्मा पर्दाफाश चैनल के मुख्य संपादक थे। विशिष्ट अतिथि गोरखपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष मार्कंडेय मुनि थे। उनके अलावा इस शुभ अवसर पर कई गणमान्य जन उपस्थित रहे और सभी ने पूरी टीम को बधाई देते हुए फिल्म की सफलता की कामना किया।

गौरतलब है कि मां शारदा कला जगत बैनर के प्रोपराइटर मनोज कश्यप एवं जी. ब्रदर्स फिल्म प्रोडक्शन बैनर के प्रोपराइटर गजेन्द्र त्रिपाठी द्वारा निर्मित की जा रही भोजपुरी फ़िल्म ‘तमन्ना – एक और प्रेम कथा’ का निर्माण भव्य पैमाने पर किया जा रहा है। जाने माने फ़िल्म निर्देशक उमर खान के कुशल नेतृत्व में भोजपुरी फिल्म ‘तमन्ना – एक और प्रेम कथा’ की शूटिंग विधिवत पूजा-अर्चना के साथ भव्य मुहूर्त करके उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में शुरू कर दी गई है। यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है. इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के जिला गोरखपुर के विभिन्न स्थानों पर की जा रही है। इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में रितेश पांडे, ऋचा दीक्षित, शुभी शर्मा नजर आएंगे। उनकी कमेस्ट्री दर्शकों का फुल इंटरटेनमेंट करने वाली है। एक स्पेशल गाने में मिस जम्मू अनारा गुप्ता अपने अदा का जलवा बिखेरने वाली हैं।

फिल्म के कहानी के बारे में निर्देशक उमर खान ने कहा कि ये कहानी बहुत ही अच्छी है जोकि आप सभी दर्शकों को पुरानी यादों को ताजा कर देगी। दो समुदाय कैसे एक साथ रहकर भाईचारे का संदेश देते हैं, यह फिल्म का मुख्य सार है।साथ ही एक्शन, रोमांस, कॉमेडी, फैमली ड्रामा से भरपूर फिल्म है। बाकी आप सभी को फिल्म देखने के बाद सब पता चल जाएगा।

उल्लेखनीय है कि यह फिल्म तमन्ना – एक और प्रेम कथा मां शारदा कला जगत एंड जी. ब्रदर्स फिल्म प्रोडक्शन बैनर प्रस्तुत भव्य पैमाने पर भोजपुरिया परंपरा, रीति-रिवाजों को समेटे हुए खाँटी माटी की महक से भोजपुरिया दर्शकों को ओत प्रोत करने के लिए बनाई जा रही है। इस फिल्म के निर्माता मनोज कश्यप और गजेन्द्र त्रिपाठी हैं। कुशल निर्देशन की कमान संभाल रहे हैं निर्देशक उमर खान। इस फ़िल्म की कहानी साजिद मल्लिक ने लिखा है, जबकि पटकथा व संवाद उमर खान ने लिखा है। गीतकार सच्चिदानंद कवच, संगीतकार गुणवंत सेन हैं, जिन्होंने बहुत ही मधुर संगीत बनाया है। डीओपी प्रमोद फाटक हैं। डांस मास्टर संजय कोर्बे, फाइट मास्टर दिलीप यादव, आर्ट डायरेक्टर महेन्द्र हैं।

फिल्म के मुख्य कलाकार  रितेश पांडे, शुभी शर्मा, ऋचा दिक्षित, कुणाल सिंह, बृजेश त्रिपाठी, गजेन्द्र बृजराज, अयाज खान, संजय वर्मा, रागिनी यादव, उजैर खान, अन्नू मौर्य, इंद्रेश त्रिपाठी, अंकिता बारी, महक गुप्ता, प्रियंका चौधरी, अंजली सिंह, अनुराधा सिंह, विजय लक्ष्मी आदि हैं।

रितेश पांडे स्टारर भोजपुरी फ़िल्म तमन्ना – एक और प्रेम कथा’ की शूटिंग मुहूर्त करके गोरखपुर में शुरू

Producer Actor Hari Om Ghadge – Director Ashish Nevalkar’s Marathi Film HARIOM Teaser Launched

Producer Actor Hari Om Ghadge – Director Ashish Nevalkar’s Marathi Film HARIOM Teaser Launched

Sep 2, 2022

The Producer, Director and Team took blessings of Bappa at Siddhivinayak Mandir The teaser and trailer of the action thriller Marathi film “Hariom” under the banner of Shree Hari Studios was launched. The producer, director and team took Bappa’s blessings at Siddhivinayak Temple in Mumbai, then launched the film’s trailer and told the media about the film. Producer and actor Hari Om Ghadge, director Ashish Nevalkar, actor Gaurav Kadam were present on the occasion. In the film based on the story of two brothers, Hari Om Ghadge plays the elder brother Hari while Om’s role is played by Gaurav Kadam.
Ashish Nevalkar, the skilled director of the film Hari Om, said here that the teaser of our Marathi film Hari Om was released, the film will be released soon. This film is made in such a situation when the entire film industry was badly affected. No one had work, at such a time producer Hari Om ji came forward and he tried to make such a great film and he succeeded in it.
Director Ashish Nevalkar told that Marathi cinema is going to get 2 new faces Hari Om and Gaurav Kadam through the film. Hari Om ji has shown the courage to make such a big action film in Marathi. He believed in its story. A very good film made with a good intention. The film depicts the identity of a Marathi man, what a Marathi man can do, it has been shown in this film. In this, the love of two brothers has been shown, which is rarely seen in today’s society. This film has been made with the aim of inspiring people.
The film’s producer and lead actor Hariom Ghadge said that our film Hari Om has been completed. Today we took blessings by visiting Siddhivinayak temple. I have played the role of elder brother Hari. The film is the story of two brothers. Audience can watch this film in theaters with family. The music of the film is excellent. Its story, content is heart touching.
At the same time, director of the film Ashish said that Hari Om ji has done a lot in life on his own strength. In the same way, the two brothers shown in the film also do a lot on their own. Hence Hari Om’s connection is much deeper with the name of the film and the names of the lead characters, Hari and Om.
Actor Gaurav Kadam, who is playing the younger brother in the film, said that the specialty of the film Hari Om is that all the dangerous stunts in it have been done by both of us ourselves, body double has not been used anywhere. This will be the first Marathi film whose all action is mind blowing. The bonding of two brothers, their sacrifice is shown. The picture has many messages for the motivation and inspiration of the younger generation. I am requesting everyone that when the film is released, people must go to the cinema halls with their family, children and watch this film. Such stunts will be seen for the first time in Marathi. It took a lot of hard work for this. Both of us actors practiced together for 6-7 months. He paid a lot of attention to his fitness. This film will make the youth aware of our civilizational culture and our roots.
The film is being released in Marathi, it has also been dubbed in the language of South.
The film’s PRO is Ramakant Munde (Munde Media).


Photographer: Ramakant Munde Mumbai

Producer Actor Hari Om Ghadge – Director Ashish Nevalkar’s Marathi Film HARIOM Teaser Launched