Latest News Of Entertainment, Politics, Sports, Crime, & Share Market From All Over India

अजमेर में ख्वाजा साहेब की दरगाह पर फातिमा खान का प्रोडक्शन हाउस “वीएफए फ़िल्मस एंड म्युज़िक” हुआ लॉन्च

अजमेर, 4 अक्टूबर 2023, वीएफए फ़िल्मस एंड म्युज़िक एक प्रोडक्शन हाउस और म्युज़िक कंपनी है। इस बैनर तले सौ से ज्यादा म्युज़िक वीडियो बनाए जाने वाले हैं जिनकी जल्द ही शूटिंग शुरू होगी। अजमेर में ख्वाजा साहेब की दरगाह पर कंपनी को लॉन्च किया गया। इसकी प्रोड्यूसर फातिमा खान हैं। उन्होंने यहां दरगाह पर हाजिरी लगाई और चादर चढ़ाई।

15 दिनों बाद इस बैनर तले म्युज़िक वीडियो की शूटिंग शुरू होने जा रही है। इसका पहला शेडयूल कश्मीर में होगा।  पहले शेड्यूल में 6 गाने फिल्माए जाएंगे। उसके बाद बैक टू बैक गानों की शूटिंग होगी जिन्हें  वीएफए फ़िल्मस एंड म्युज़िक पर रिलीज किया जाएगा। इस बैनर तले बनने वाले प्रोजेक्ट्स में न्यू कमर्स आर्टिस्ट्स को चांस दिया जाएगा, उनपर गाने फिल्माए जाएंगे। नए कोरियोग्राफर, म्युज़िक कम्पोज़र और सिंगर को भी मौका मिलेगा।

बॉलीवुड के उन लिजेंड्री सिंगर्स के गाने भी वीएफए फ़िल्मस एंड म्युज़िक द्वारा बनाकर रिलीज किए जाएंगे, जिन्हें काफी समय से गाने के अवसर नहीं मिल रहे हैं।

इस कंपनी का पहला सॉन्ग वडाली ब्रदर्स का गाया हुआ गीत होगा। इसी म्युज़िक वीडियो के साथ यह कंपनी आधिकारिक रूप से लॉन्च की जाएगी।

प्रोड्यूसर फातिमा खान ने यहां गरीबो को लंगर भी खिलाया। कास्टिंग डायरेक्टर जेनेट एलिस प्रजापति हैं। अजमेर शरीफ दरगाह के खादिम सय्यद कुतुबुद्दीन शकील, डॉ पीर सय्यद नजमुल हसन चिश्ती, सैयद हदीस अहमद, सय्यद हूर अहमद चिश्ती ने सभी को ज़ियारत करवाई। इस कंपनी की पीआरओ नजमा शेख हैं।

 

अजमेर में ख्वाजा साहेब की दरगाह पर फातिमा खान का प्रोडक्शन हाउस “वीएफए फ़िल्मस एंड म्युज़िक” हुआ लॉन्च

उत्तर प्रदेश में वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स की भोजपुरी फिल्म में ‘छठ के बरतिया’ की शूटिंग शुरू

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स की नई भोजपुरी फिल्म ‘छठ के बरतिया’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है। हाल ही में निर्माता रत्नाकर कुमार ने इस फिल्म की घोषणा की थी। फिल्म ‘छठ के बरतिया’ में स्मृति सिन्हा, माही श्रीवास्तव, अंशुमान मिश्र, समर्थ चतुर्वेदी, ऋतु पांडेय, प्रतिभा साहू, शुभकिशन शुक्ल, पंकज सिन्हा, अशोक गुप्ता, राजेश सिंह, अभिषेक उपाध्याय, सूर्य द्विवेदी, उज्ज्वल दुबे, दिलीप पांडेय, सौम्या, गुंजन तिवारी, अनामिका तिवारी एंड पारुल प्रिय सहित कई कलाकार हैं। इस फिल्म का निर्माण भव्य पैमाने पर किया जा रहा है। इसकी शूटिंग उत्तरप्रदेश से लेकर मुंबई में की जाएगी। इस फिल्म में दर्शकों को छठ के व्रत की महिमा के बारे पता चलेगा कि ये व्रत लोगों के लिए कितना मायने रखता है। वही फिल्म में माही श्रीवास्तव भी नजर आने वाली है।

निर्माता रत्नाकर कुमार और  कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि ये छठ के बरातिया छठी मईया के ऊपर बनने जा रही है। जिसमें आपको छठ के व्रत की महिमा के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी। ये कहानी पृरी तरह से धार्मिक परिवेश में बनाई जा रही है। इस व्रत को करने के लिए लोगों विदेश से भी देश में आते हैं। ये फिल्म दर्शकों को सिनेमाहॉल में आने को मजबूर कर देंगी। क्योंकि इसकी कहानी दर्शकों को बहुत पसंद आएगी।

वही इसके फिल्म के निर्माता कुलदीप श्रीवास्तव और निवेदिता कुमार हैं। इस प्रोजेक्ट को देव पांडेय ने डिजाइन किया है। फिल्म का निर्देशन निर्देशक कन्हैया एस विश्वकर्मा, डीओपी जगमिंदर हुंदल (जग्गी पाजी), राइटर सभा वर्मा, संगीत साजन मिश्र, एडिट गुरजेंट सिंह और वीएफएक्स रितेश दफ्तरी हैं।

https://www.instagram.com/p/CxnySODM3C-/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

उत्तर प्रदेश में वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स की भोजपुरी फिल्म में ‘छठ के बरतिया’ की शूटिंग शुरू

Indian Cinema Triumphs : BAHADUR – THE BRAVE Wins Prestigious Kutxabank – New Directors Award At The 71st San Sebastián International Film Festival

~ First-ever debut director’s Indian film to win the award, marks a momentous achievement in the realm of Indian cinema ~

INDIA – October 01 2023 – “Bahadur – The Brave,” a groundbreaking film directed by Diwa Shah, made history by becoming the first-ever debut director’s Indian film to win the coveted Kutxabank – New Directors Award at the prestigious 71st San Sebastián International Film Festival. The film, produced by Hardhyaan Films (Visvesh Singh Sehrawat) and Sinai Pictures (Thomas Ajay Abraham), had its world premiere on September 23, 2023, as part of the ‘New Directors’ section at the festival, marking a momentous achievement in the realm of Indian cinema.

‘For having a singular and opportune sociopolitical vision, and for delving into an exciting local story with universal scope, centred around an honest and touching friendship, the jury of the Kutxabank-New Directors award proudly bestows ‘Bahadur – The Brave’ by Diwa Shah with this esteemed honour.’ Eloquently stated, Emily Morgan, Jury President, in her award presentation.

Set against the backdrop of a nationwide lockdown imposed during the COVID-19 pandemic in India, “Bahadur – The Brave” weaves a gripping narrative around the struggles of Nepalese migrant laborers. The film’s protagonist, Hansi, seizes an opportunity to navigate the emerging labour crisis and secure a better future for his ailing son when his brother-in-law, Dil Bahadur, offers him illegal work in a go-down. Diwa Shah’s directorial debut shines a light on the human condition and the relentless pursuit of hope amidst adversity.

Sharing her thoughts on this historic achievement, Diwa stated, “I am deeply humbled and overwhelmed by the honor bestowed upon ‘Bahadur – The Brave’ at the 71st San Sebastián International Film Festival. This award is not just a recognition of our film but a testament to the enduring power of storytelling and the indomitable spirit of cinema.I hail from a small town at the foothills of the Himalayas, Nainital, and I am so grateful to the people back home who were ready to share their stories and help us make the film. I want to express my heartfelt gratitude to the festival, our dedicated cast and crew, and the incredible audiences who have embraced our film. ‘Bahadur The Brave’ is a reflection of the resilience of the human spirit, and I hope it continues to inspire and touch hearts around the world.”

San Sebastián International Film Festival has a storied history, having hosted some of the most iconic moments in cinema, including the international premiere of Alfred Hitchcock’s “Vertigo” and the recognition of Francis Ford Coppola’s “The Rain People” with the Golden Shell.

“Bahadur – The Brave” joins the ranks of distinguished Indian films screened at the festival, such as Mira Nair’s “Salaam Bombay,” Satyajit Ray’s “Charulata,” Mrinal Sen’s “Antareem,” and Rima Das’s “Village Rockstars.” Notably, it is the first time that a debut Indian director has clinched the Kutxabank – New Directors Award, marking a historic milestone in Indian cinema.

The film also received acclaim at the NFDC Film Bazaar Work-in-progress lab, where it was honoured with the Prasad Lab DI award recently.

The stunning cinematography by Modhura Palit, a recipient of the Pierre Angénieux ExcelLens in Cinematography (Special Encouragement Award for promising cinematographer) at the 2019 Cannes Film Festival, adds depth and visual richness to the film.

Ankush Prashant More’s art direction, Komal Rawal’s costume styling (hailing from Nainital), Viraj Zunjarrao’s editing, and the exquisite sound design by Rakesh Janardhan, Thomas Ajay Abraham, and Jishnu Dev have all garnered praise at the premiere in San Sebastián International Film Festival, further cementing “Bahadur the Brave” as a standout achievement in contemporary Indian cinema.

The film boasts a talented cast, including debut actors Rupesh Lama from Kathmandu and Rahul Nawaz Mukhia from Darjeeling, as well as non-actors from Nainital, meticulously chosen by local crew members Vivek Bhagat and Anupam Lamba and the creative producer, Nagma Chaudhary, who united all their efforts together.

Bahadur – The Brave makes history by becoming the first ever debut directors Indian film to win the coveted Kutxabank – New Directors Award at the prestigious 71st San Sebastian International Film Festival


L – R –  Producer – Thomas Ajay Abraham (Sinai Pictures), Director – Diwa Shah and Producer – Visvesh Singh Sehrawat (Hardhyaan Films) at the screening of Bahadur – The Brave at the 71st San Sebastian International Film


L – R – Producer – Visvesh Singh Sehrawat (Hardhyaan Films), Director – Diwa Shah and Producer – Thomas Ajay Abraham (Sinai Pictures) of Bahadur – The Brave


The entire team behind the film expresses profound gratitude to the San Sebastián International Film Festival, Kutxabank, and its audiences for this prestigious honour. The film’s win at this esteemed festival underscores the power of storytelling and the resounding impact of cinema as a medium of artistic expression.

Follow on Social Media

Film Name Bahadur – The Brave Instagram | Facebook: bahadurthebravefilm
Director Diwa Shah diwashah1@gmail.com |

Instagram – Diwa

Producer HARDHYAAN FILMS

Visvesh Singh Sehrawat

lightscamerasher@gmail.com |

Instagram – Visvesh | Instagram – Hardhyaan Films

Producer SINAI PICTURES

Thomas Ajay Abraham

thomasaj.1495@gmail.com|

Instagram – Thomas | Instagram – Sinai Pictures

 

Indian Cinema Triumphs: BAHADUR – THE BRAVE Wins Prestigious Kutxabank – New Directors Award At The 71st San Sebastián International Film Festival

नागालैंड में फिल्माई गई फिल्म “मैकेनिक दादा” ने जीते 25 अवार्ड्स

पूर्वोत्तर भारत के सभी अभिनेताओं और तकनीशियनों के साथ नागालैंड में फिल्माई गई फिल्म “मैकेनिक दादा” ने विभिन्न फिल्म महोत्सवों में 25 से अधिक पुरस्कार जीते हैं।

फाइंड स्टूडियोज़ के बैनर तले रेबेका चांगकिजा सेमा द्वारा निर्मित, मैकेनिक दादा को नागालैंड के हेकिशे सेमा ने लिखा है। नागालैंड के रहने वाले एन.के.नागा ने फिल्म में एक गाना गाया है। फ़िल्म के मुख्य कलाकार कार्तिक करण, याना सखलानी, काथु सुमी, पायल पुरकायस्थ और अन्य सहायक कलाकार सभी नार्थ ईस्ट से हैं।

फिल्म का प्रीमियर दीमापुर 2022 में आयोजित नॉर्थईस्ट इंडिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल [एनएफडीसी और आई एंड बी मंत्रालय] में किया गया था। इस फिल्म का एनएफडीसी कॉम्प्लेक्स मुंबई में मार्च 2023 में आयोजित एनईएफएफ, नॉर्थईस्ट फिल्म फेस्टिवल 2023 में आधिकारिक चयन हुआ था।

फ़िल्म मैकेनिक दादा का निर्देशन शिराज हेनरी ने किया है, जिनकी पिछली रिलीज फिल्में द डार्क सीक्रेट्स ऑफ टोनही, बियॉन्ड द थर्ड काइंड, लिटिल बॉय हैं। इस फ़िल्म के संगीतकार अबुजर रिज़वी हैं।

फिल्म निर्माताओं ने कहा कि यह तीसरी फिल्म है जिसे उन्होंने पूर्वोत्तर भारत में शूट किया है। अन्य दो फिल्मो की शूटिंग अरुणाचल प्रदेश में लिटिल बॉय और मेघालय और असम में ते अमो हुई है।

फ़ाइंड स्टूडियो दीमापुर नागालैंड के रहने वाले रेबेका चांगकिजा सेमा के मार्गदर्शन में पूर्वोत्तर भारत की प्रतिभाओं को बढ़ावा दे रहा है।

रेबेका ने मीडिया को बताया कि वे पिछले कुछ वर्षों से नागालैंड में वर्कशॉप की व्यवस्था कर रहे हैं और हर साल “नॉर्थईस्ट अनसंग हीरोज” का आयोजन भी करते हैं।

फ़ाइंड स्टूडियोज़ पूर्वोत्तर भारत में सक्रिय रूप से शूटिंग प्रदान कर रहा है और उसे बढ़ावा दे रहा है। यह फिल्म अब विभिन्न ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज के लिए तैयार है।

   

नागालैंड में फिल्माई गई फिल्म “मैकेनिक दादा” ने जीते 25 अवार्ड्स


भोजपुरी दर्शकों को मिलेगा मनोरंजन का डबल डोज,ओटीटी मितवा टीवी व महुआ प्लस चैनल अब एक साथ संयुक्त रूप से मनोरंजन के क्षेत्र में बड़े स्तर पर भोजपुरी कार्यक्रमों को लाने की घोषणा

भोजपुरी न्यूज,सिनेमा व भाषा को पसंद करने वालो के लिए ये खबर खुश करने वाली है क्योंकि उनकी पसंदीदा ott ओटीटी मितवा टीवी ने अपने क्षेत्र को और भी विस्तार करते हुए प्रसिद्ध कंपनी महुआ इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड व महुआ ब्रॉडकास्टिंग प्राइवेट लिमिटेड को अपने साथ मर्ज कर के मनोरंजन के क्षेत्र में बड़े स्तर पर कार्यक्रमों को लाने की घोषणा की है। उक्त बातों की जानकारी मितवा टीवी के सीईओ ceo अविनाश राज में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। अविनाश राज ने आगे कहा जल्द ही भोजपुरी दर्शकों को देश के पहले OTT न्यूज़ एवं भोजपुरी मनोरंजन के चर्चित प्लेटफॉर्म “मितवा टीवी” और भोजपुरी दर्शकों की पसंदीदा टीवी चैनल महुआ प्लस के संयुक्त तत्वावधान में मनोरंजन के क्षेत्र में एक ऐसा धमाका होने जा रहा है जो दर्शकों को और भी रोमांचित कर देने वाला होगा। दर्शकों को अब नए रंग, रुप के साथ उच्च स्तरीय भोजपुरी मनोरंजक कार्यक्रम देखने को मिलने वाले हैं।

बता दें कि इस नए स्वरूप का नेतृत्व अब मितवा टीवी के मैनेजिंग डायरेक्टर राघवेश अस्थाना के हाथों होगा। बनारस की पृष्टिभूमि के होने के बाद भी दो दशक पहले दक्षिण भारत की सभी भाषाओं एवं सिंहली में इनकी रचनात्मकता का लोहा माना गया था। दक्षिण भारत के दिग्गज निर्देशक श्री के बालाचंद्रर एवम् श्री टी रामा राव के शिष्य राघवेश अस्थाना तीन दशकों से भारतीय मीडिया में एक जाना पहचाना नाम हैं। यूटीवी, स्टार ग्रुप, सोनी, ज़ी, सन नेटवर्क जैसी कंपनियों के साथ काम कर चुके राघवेश अस्थाना को ही डेढ़ दशक पहले भोजपुरी टेलीविजन को नई दिशा प्रदान करने का श्रेय जाता है।

वहीं इस संयुक्त साझा के बारे में बताते हुए राघवेश अस्थाना कहते हैं कि, “महुआ प्लस ब्रांड” भारत का एक स्थापित नाम है, जिसे यूपी, बिहार एवं झारखंड के लोग बेहद पसन्द करते हैं,अतः आधुनिकतम तकनीकियों के साथ हमारा संयुक्त मंच जल्दी ही अपने प्रिय दर्शकों के लिए उनके मनपसंद कार्यक्रम दिखाना प्रारम्भ करेगा।

भोजपुरी दर्शकों को मिलेगा मनोरंजन का डबल डोज,ओटीटी मितवा टीवी व महुआ प्लस चैनल अब एक साथ