Latest News Of Entertainment, Politics, Sports, Crime, & Share Market From All Over India

Cinema Aaj Tak Achievers Award 2022 ceremony concluded

Cinema Aaj Tak Achievers Award 2022 ceremony concluded

May 22, 2022

अंधेरी(वेस्ट)मुम्बई स्थित मुक्ति फाउंडेशन के प्रेक्षागृह में एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के बेताज बादशाह विपुल आर शाह, पंडित नरेंद्र शर्मा और पुनीत खरे द्वारा 16 मई को सिनेमा आजतक एचीवर्स अवार्ड 2022 समारोह का आयोजन किया गया।

सिनेमा व टी वी जगत के नामचीन सितारों से सजा सिनेमा आजतक एचीवर्स अवार्ड के इस पाचवें सीजन में फिल्म व टी वी जगत में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए गुंजन पंत (बेस्ट भोजपुरी एक्ट्रेस), शिल्पा गांधी (बेस्ट एक्ट्रेस टी वी), दीपा नारायण (बेस्ट प्लेबैक सिंगर), रितुपर्णा सेनगुप्ता (बेस्ट एक्ट्रेस), बीरबल (कॉमेडियन), बृजेन्द्र काला (बेस्ट एक्टर, कॉमिक रोल), साजन अग्रवाल (बेस्ट गीतकार व निर्देशक), स्वीटी शेखावत (बेस्ट प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस), हर्षदा पाटिल (बेस्ट प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस), राजसी वर्मा (बेस्ट प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस), संग्राम सिंह (युथ आइकॉन फिट इंडिया), रमाकांत मुंडे (बेस्ट फोटोग्राफर), काली दास पाण्डेय (बेस्ट जर्नलिस्ट, हिंदी), दिनेश कुमार नेमा(बेस्ट फोटोग्राफर), पुष्कर ओझा (बेस्ट जर्नलिस्ट), सुजाता मजूमदार (बेस्ट प्लेबैक सिंगर), पल्लवी मुखर्जी (बेस्ट एक्ट्रेस टेलीविजन), पायल रोहतगी (टाइग्रेस ऑफ इंडियन ओटीटी), स्नेहा पाल (बेस्ट प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस), डी जे अकबर सामी (तू मेरी सेनोरिटा, विश्वस्तरीय भारतीय प्रतिनिधित्व), मधुलग्ना दास (बेस्ट एक्ट्रेस साउथ), अंकिता खत्री (उभरती कवियत्री), गोपाल शिव प्रसाद(बेस्ट एजुकेशन परामर्शदाता व्यवसाय), रानी चटर्जी (बेस्ट एक्ट्रेस भोजपुरी), दिलीप गुलाटी( बेस्ट भोजपुरी फिल्म ‘लेडी सिंघम), आशुतोष सिंह चौहान (मॉडल,एक्टर), अनिता सिदोदिया (प्रोड्यूसर/डायरेक्टर), रोनी रोड्रिग्स (बेस्ट फिल्म मैगज़ीन सिने बस्टर 2022), सिद्धार्थ कन्नन(बेस्ट आर जे), शर्लिन चोपड़ा(बेस्ट सोशल एक्टिविस्ट), अल्ताफ खान (बेस्ट सोशल एक्टिविस्ट), सिद्धांत गिल (मैनेजिंग डायरेक्टर नारद पी आर, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लता मंगेशकर अवार्ड दिए जाने वाले इवेंट को लेकर मशहूर), राजेश कुमार कुरील (बेस्ट प्रेस फोटोग्राफर), प्रीति तोमर (एक्ट्रेस/मॉडल), संजय सिंह ककरण (डायरेक्टर), मनीषा आचार्य (एक्ट्रेस), शिरीन प्रवीण(बेस्ट प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस), चाहत खन्ना (बेस्ट एक्ट्रेस टेलीविज़न), चैतन्य पादुकोण (बेस्ट फिल्म जर्नलिस्ट), महेंद्र श्रीवास्तव (प्रमोटर रूबरू ज़िन्दगी), डॉ मनीष सिंह (बेस्ट सिंगर), मेराज अंसारी( बेस्ट सोशल वर्कर), बेस्ट कॉमेडी सीरियल ‘ भाभी जी घर पर है’ प्रोड्यूसर एडिट ¡¡,श्री संजय और श्रीमती बिनैफर कोहली), रोहिताश्व गौड़ (बेस्ट कॉमेडी एक्टर,भाभी जी घर पर है ), दीपेश भान (बेस्ट सपोर्टिंग कॉमेडी एक्टर, भाभी जी घर पर है ), चारुल मालिक (बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस,भाभी जी घर पर है), गौरव चोपड़ा (बेस्ट एक्टर टेलीविजन), निकिता छग (बेस्ट एक्ट्रेस टेलीविजन), लेस्ली लुइस(बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर), काव्या जोन्स (बेस्ट सिंगर), विपुल राय(बेस्ट एक्टर टेलीविज़न), समीर खखर (लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड), फरहीन प्रभाकर ( ए टोकन ऑफ लव), ओ पी राय (बेस्ट प्रड्यूसर), सुनील पाल (बेस्ट स्टेज परफ़ॉर्मर), विक्रम मकंकर (लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड), मिथिलेश चतुर्वेदी(मोस्ट पॉपुलर फिल्म एंड टी वी आर्टिस्ट), पप्पू खन्ना (बेस्ट कोरियोग्राफर), नीता बाजपेई (बेस्ट वर्सटाइल एक्ट्रेस), राजेश श्रृंगारपुरे (पॉपुलर टी वी स्टार, पुण्यश्लोक अहिलिया बाई), रुपाली सूरी (बेस्ट प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस ऑफ 2021,डैड होल्ड माय हैंड), सुनैना दुबे (मॉडल/एक्ट्रेस), शिरीन फरीद (बेस्ट परफ़ॉर्मर), चैताली छाया (प्लेबैक सिंगर इन डिफरेंट वॉइस), अन्नू कश्यप (बेस्ट लेजेंडरी अवार्ड), अलका भटनागर (इंटरनेशनल सिंगर), सुहास मालवीय (बेस्ट ज्वेलरी), संगीता तिवारी (बेस्ट परफ़ॉर्मर), पंकज बेरी (टी वी स्टार), हितेंद्र कपोपर (बेस्ट फैशन स्टाइलिस्ट), अमित गोयल (एक्टर), ब्रिज के गोपाल (मोस्ट पॉपुलर सोसिओ मायथोलॉजीकल शो), अमित बहल (मोस्ट वर्सटाइल फेस ऑफ इंडियन टेलीविज़न), निशा वर्मा (क्रिएटिव राइटिंग,सिने बस्टर), सुजॉय मुखर्जी (बेस्ट शार्ट फिल्म ‘अब मुझे उड़ना है), मनीषा खरे (वाईस प्रेसिडेंट मुस्कान फाउंडेशन), अश्वनी ठक्कर (बेस्ट बिजनेस मैनेजर) और अलीशा नरोने (बेस्ट एक्ट्रेस टेलीविजन) को अवार्ड दे कर सम्मानित किया गया।

बॉलीवुड के गणमान्य शख़्सियतों की उपस्थिति में सम्पन्न इस भव्य अवार्ड समारोह में एंकर सिमरन अपनी मखमली आवाज से चार चाँद लगाने में कामयाब रही।

सिनेमा आजतक एचीवर्स अवार्ड 2022 समारोह सम्पन्न

रवि किशन, पवन सिंह के साथ ‘मेरा भारत महान’ लेकर आ रहे हैं विपुल राय और देवेन्द्र तिवारी, जल्द ही होगी रिलीज

रवि किशन, पवन सिंह के साथ ‘मेरा भारत महान’ लेकर आ रहे हैं विपुल राय और देवेन्द्र तिवारी, जल्द ही होगी रिलीज

May 18, 2022

भोजपुरी के दो दिग्गज सुपरस्टार सांसद व मेगा स्टार रवि किशन और पावर स्टार पवन सिंह स्टारर भोजपुरी की बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘मेरा भारत महान’ फिल्म निर्माता विपुल राय और डीओपी व निर्देशक देवेन्द्र तिवारी लेकर दर्शकों के बीच सिनेमाघरों में लेकर आ रहे हैं. वी प्रांजल फिल्म क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत और सत्यजीत राय कृत फिल्म ‘मेरा भारत महान’ में रवि किशन और पवन सिंह की सिल्वर स्क्रीन पर लम्बे समय बाद एक साथ धमाल मचाने  आ रहे हैं, जिसको लेकर बॉक्स ऑफिस पर अभी से हलचल तेज हो गयी है.  सत्या, भोजपुरिया राजा, क्रेक फाइटर, वांटेड जैसी एक्शन पैक्ड फिल्म के बाद फिर से पवन सिंह खतरनाक एक्शन में इस फिल्म में नजर आयेंगे. इसकी एक झलक फिल्म के  ट्रेलर में देखी जा सकती है, जो बहुत तेजी से वायरल हुआ है. यह फिल्म देश के मौजूदा परिस्थितिओं पर आधारित देशभक्ति के जज्बे को और आगे बढ़ाने वाली फिल्म है. इस फिल्म में महानायक रवि किशन एक अलग अंदाज में नजर आएंगे.

बताते चलें कि इन दिनों जो हो हल्ला मचा हुआ है कि भोजपुरी फ़िल्में थियेटर में नहीं चल रही हैं, उसे रवि किशन और पवन सिंह की जोड़ी वाली फिल्म ‘मेरा भारत महान’ गलत साबित करने वाली है.  क्यूंकि फिल्म ‘मेरा भारत महान’ थियेटर में ही चलने वाली फिल्म है. इसमें एक्शन, इमोशन, ड्रामा, गीत – संगीत ऐसे हैं, जिसका आनंद थियेटर में ही ज्यादा मिल सकेगा. इसका संकेत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड भोजपुरी से जारी फिल्म के ट्रेलर ने दे दिया है. इसमें एक से बढ़कर एक डायलोग के साथ रवि किशन और पवन सिंह की अदाकारी फिल्म की ओर आकर्षित करती है. तो फिल्म ‘मेरा भारत महान’ में भोजपुरी इंडस्ट्री की तीन खूबसूरत एक्ट्रेसस अंजना सिंह, गरिमा परिहार और मणि भट्टाचार्य भी मुख्य किरदार में नजर आ रही हैं. गरिमा परिहार इस फिल्म में न्यू फेस हैं, लेकिन उनकी अदाकारी किसी मंझे हुए कलाकार से कम नहीं है.

फिल्म ‘मेरा भारत महान’ का रिलीज डेट अभी आउट नहीं हुआ है, मगर इस बारे में फिल्म के देवेन्द्र तिवारी का कहना है कि फिल्म को जल्द ही रिलीज किया जायेगा. वे कहते हैं कि फिल्म ‘मेरा भारत महान’ दो महान कलाकारों के अद्भुत संगम के साथ देशभक्ति के जज्बे को और भी पुख्ता करने वाली है. इसलिए इस फिल्म को सभी अपने दोस्तों और परिजनों के साथ थियेटर में जाकर जरुर देखें.

बात की जाय पावर स्टार पवन सिंह और डीओपी निर्देशक देवेन्द्र तिवारी ने फ़िल्म “मेरा भारत महान” के पहले पवन सिंह ने फ़िल्म निर्देशक व सिनेमाटोग्राफर देवेन्द्र तिवारी के निर्देशन में सुपरहिट फिल्म ‘मैंने उनको सजन चुन लिया’ कर चुके हैं. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट रही है. इसके बाद दो फिल्में ‘साइको सइयां’, ‘मैंने उनको सजन चुन लिया 2’ का भव्य मुहूर्त किया जा चुका है.

उल्लेखनीय है कि वी प्रांजल फिल्म क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत और सत्यजीत राय कृत भोजपुरी की बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘मेरा भारत महान’ के निर्माता बिपुल सत्यजीत राय और सत्यजीत राय हैं. फिल्म का वितरण रेणु विजय फ़िल्म इंटरटेनमेंट निशांत उज्जवल कर रहे हैं. निर्देशक व डीओपी देवेन्द्र तिवारी हैं. फिल्म में रवि किशन, पवन सिंह, अंजना सिंह, मणि भट्टाचार्य, गरिमा परिहार, कमांडो अर्जुन यादव , अवकाश यादव और बीना यादव मुख्य भूमिका में हैं. लेखक अरविद तिवारी हैं. संगीतकार छोटे बाबा बसही हैं. गीतकार अरुण बिहारी, अरविन्द तिवारी, प्रकाश बारूद, राजेश मिश्रा और विनय निर्मल हैं.

रवि किशन, पवन सिंह के साथ ‘मेरा भारत महान’ लेकर आ रहे हैं विपुल राय और देवेन्द्र तिवारी, जल्द ही होगी रिलीज

Mrs D Ledia Awomi from Nagaland received Woman Entrepreneur of the year 2021

Mrs D Ledia Awomi from Nagaland received Woman Entrepreneur of the year 2021

May 18, 2022

Mrs.D Ledia Awomi, Founder of “LA Creations and Enterprises”from Nagaland awarded “Woman Entrepreneur of the year 2021. She contributes to uplift women economic growth and prosperity, With her visionary ideas and relentless spirit.

Event Hosted by  FIND STUDIOZ IN ASSOCIATED with Indian Chamber of Commerce for affirmative Action on 12/05/22 at Bombay Stock Exchange in Mumbai.  All together 32 Unsung heroes  and 14 Special Awards categories from 14 states of India were felicitated for their silent contribution for the society, in the field of Sports, Entertainment, Entrepreneur, Social, Art & Culture, Education & Literature, Frontline Heroes, while Women-Empowerment, Frontline Heroes, friends of Northeast India, were the categories for Special award.

Guest of Honour Vice Chairman, National Commission for Scheduled Cast. Government of India, Shri.Arun Halder, and Shri. Ashish Kumar Chauhan MD / CEO Bombay Stock Exchange (BSE) Speaker, Meghalaya Legislative Assembly, Metbah Lyngdoh, Shri.Sunil Zode Chairman at Indian Chamber of Commerce for affirmative Action and Bollywood Queen Mahima Chaudhary. were the guest of honour for the award ceremony, while governor of Maharashtra Bhagat Singh, hosted dinner for the North East awardees at Raj Bhavan.

Mrs D Ledia Awomi from Nagaland received Woman Entrepreneur of the year 2021

Miss & Mrs Royal Global Queen 2022 & Royal Global Achiever Award Season 2 To Be Held In Mumbai On 20-21 May 2022 at Club Emerald Chembur Mumbai

Miss & Mrs Royal Global Queen 2022 & Royal Global Achiever Award Season 2 To Be Held In Mumbai On 20-21 May 2022 at Club Emerald Chembur Mumbai

May 15, 2022

Bangladesh Meets India-International Beauty Pageant happening in mumbai, Maharashtra India.

After Major Success of Season 1 of Miss & Mrs India Global Queen 2021 Dr Neelam Paradia & The  Topaz Events  Presents,

Miss & Mrs Royal Global Queen 2022 & Royal Global Achiever Award Season 2 on 20,21 May at Club Emerald ,Chembur ,Mumbai, India.

A Pageant for today’s Women.

This not about your looks, height, age, weight etc. . The pageant is about celebrating womanhood. We are looking out for ROLE MODELS and not for only models.

During these two days, the participants will witness and interact with the international mentors, grooming partners, hairstylists and get protfolios and photoshoots.

The participants will not only be from India but neighbouring countries like bangladesh too.

Bangladesh designers ,fashion organisers photography team and bangladesh celebrity actress and models will also be part of this grandeur event.

The funds are being raised to support physically handicapped trust!!

Through this event,Dr neelam paradia wants to spread message of love and harmony for both national and international integration as participants are from all different cultures and religions.

Message of unity in diversity is being promoted through this platform aiming also at woman empowerment as this platform gives a voice to so many!!

Our Special Chief guests are Bollywood actor Raza Murad Ji, Smt. Kamini Shewale and Dr. Kruti Vajir.

Our Bollywood & Tollywood Celebrities include Flora Saini, Jyoti Yadav, Sharhaan Singh, Gaurav Deshmukh and Tabrez Khan.

Our other eminent jury are Prerna Dhabarde, Dr. Ruchi Biswas and Rina Jain.

International Model and Season 1 Winner Sujata Gawai will be International Show stopper for the show.

The event is organised to support the physically handicap trust.

This platform will also felicitate top most achievers from different fields with Royal Global Achiever Award.

Looking forward to your support to make our event a grand success.

Our Website- www.thetopazevents.com

Contact us- 8779621830/9833915758

Miss & Mrs Royal Global Queen 2022 Bangladesh Meets India-International Beauty Pageant happening in Mumbai

सिंटा वार्षिक जनरल मीटिंग में दिग्गज अभिनेता अनिल धवन, एरोन बाली, किरण कुमार, पंकज धीर, रत्ना पाठक शाह, स्मिता जयकर, नीना कुलकर्णी, अनीता कंवल को द सिंटा हॉल ऑफ फेम अवार्ड से सम्मानित किया गया।

सिंटा वार्षिक जनरल मीटिंग में दिग्गज अभिनेता अनिल धवन, एरोन बाली, किरण कुमार, पंकज धीर, रत्ना पाठक शाह, स्मिता जयकर, नीना कुलकर्णी, अनीता कंवल को द सिंटा हॉल ऑफ फेम अवार्ड से सम्मानित किया गया।

May 12, 2022

दिग्गज अभिनेता अनिल धवन, अरोन बाली, किरण कुमार, पंकज धीर, रत्ना पाठक शाह, स्मिता जयकर, नीना कुलकर्णी, अनीता कंवल को हाल ही में अपनी 62वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में सिंटा हॉल ऑफ फेम पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (CINTAA) भारत में कलाकारों के समुदाय के लिए अग्रणी और सबसे अधिक मान्यता प्राप्त संघों में से एक है और इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एक्टर्स (FIA) का एक सहयोगी है।  मंच पर उपस्थित सदस्यों में दर्शन जरीवाला (उपाध्यक्ष), अमित बहल (माननीय महासचिव), राजेश्वरी सचदेव (वरिष्ठ संयुक्त सचिव), अभय भार्गव (कोषाध्यक्ष) संजय भाटिया (संयुक्त सचिव) और अन्य चुनाव आयोग सदस्य टीना घई थे।  जया भट्टाचार्य, हेतल परमार, रवि झंकल, दीपक काज़ीर, राशिद मेहता, घनश्याम श्रीवास्तव और विकास वर्मा।

मृतक सिंटा सदस्य सिद्धार्थ शुक्ला, घनश्याम नायक, अरविंद त्रिवेदी, नितिन मल्होत्रा, बलदेव त्रेहन, माधवी गोगटे-बर्वे, मुश्ताक मर्चेंट, अरुण वर्मा, रमेश देव, संजय कुमार, अजय कुमार शर्मा, आकाश नाथ, शिव सुब्रमण्यम ,मंजू सिंह, अरुण खन्ना और सलीम घोष को श्रद्धांजलि दी गई।

सिने आर्टिस्ट वेलफेयर ट्रस्ट के चेयरमैन पंकज धीर ने सिंटा टावर बिल्डिंग का फाइनल ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट मिलने की खुशखबरी साझा की।  उन्होंने यह भी कहा कि अन्य सुविधाओं के अलावा एक अत्याधुनिक सभागार और एक कैफेटेरिया बनाने पर भी काम किया जा रहा है।  बोली, भवन और पट्टे से अधिकतम आय उत्पन्न करने के लिए थी, और किराया CINTAA सदस्यों के कल्याण और कल्याण के लिए होगा, जिसका खुलासा भी उन्होंने किया।

बैठक के दौरान, सिंटा के सदस्यों द्वारा उठाए गए सवालों के जवाब देने में लगभग एक घंटे का समय लगा।  कास्टिंग मुद्दों से, अभिनेताओं को गैर-समय पर भुगतान, स्वास्थ्य और सुरक्षा से लेकर स्वच्छता प्रोटोकॉल तक, सेट पर परोसे जाने वाले घटिया भोजन से लेकर परिवहन सुविधाओं की कमी तक, प्रत्येक शिकायत को माननीय महासचिव अमित बहल ने सबसे ईमानदार और स्वस्थ तरीके से लिया।

यह सुनिश्चित करते हुए कि कार्यकारी समिति की अभिनेताओं द्वारा सहन की गई कई चुनौतियों की मान्यता सदस्यों द्वारा महसूस की गई थी और यह कि वे गड़बड़ियों को दूर करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।  उन्होंने यह भी स्पष्ट रूप से कहा कि एकता ही ताकत है और संघ को सामूहिक लड़ाई लड़नी चाहिए।

जबकि सिंटा ने हमेशा चैनल्स, प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन और प्रोड्यूसर्स से संपर्क किया है ताकि वे अपने सदस्यों की परेशानियों को कम करने के तरीके खोज सकें, लेकिन बहुत अधिक उत्साहजनक प्रतिक्रियाएं नहीं मिली हैं।  एसोसिएशन हर मुद्दे से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। ओटीटी अभिनेताओं के लिए काम पाने के लिए एक बढ़ता हुआ मंच है और हालांकि सिंटा अपने शासी कानूनों के तहत कास्टिंग एजेंट के रूप में कार्य नहीं कर सकता है, वे निश्चित रूप से एक सुविधाकर्ता के रूप में विकल्प तलाशेंगे।  उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि CINTAA अपने सदस्यों के लिए अवशिष्ट और रॉयल्टी के लिए लड़ने के लिए तैयार है।

सरकार तक पहुंचना चाहे वह I & B हो, श्रम, सांस्कृतिक या यहां तक कि वित्त भी एक सतत प्रक्रिया होगी, FIA से समर्थन और सहायता मांगना एक अतिरिक्त प्रयास होगा।  चूंकि CINTAA का FWICE के साथ समझौता है, इसलिए वे संयुक्त और सामान्य मुद्दों पर FWICE का समर्थन भी लेंगे।

वार्षिक आम बैठक ने एजेंडे के सभी प्रस्तावों को मंजूरी दी।

 

सिंटा वार्षिक जनरल मीटिंग में दिग्गज अभिनेता अनिल धवन, एरोन बाली, किरण कुमार, पंकज धीर, रत्ना पाठक शाह, स्मिता जयकर, नीना कुलकर्णी, अनीता कंवल को द सिंटा हॉल ऑफ फेम अवार्ड से सम्मानित किया गया।

Veteran actors Anil Dhawan – Aron Bali – Kiran Kumar – Pankaj Dheer – Ratna Pathak Shah – Smita Jayekar – Neena Kulkarni – Anita Kanwal – Honoured with The CINTAA Hall of Fame Awards at the CINTAA AGM

Veteran actors Anil Dhawan – Aron Bali – Kiran Kumar – Pankaj Dheer – Ratna Pathak Shah – Smita Jayekar – Neena Kulkarni – Anita Kanwal – Honoured with The CINTAA Hall of Fame Awards at the CINTAA AGM

May 12, 2022

The Cine and TV Artistes Association (CINTAA) is one of the leading and most recognized associations for the performers community in India and an affiliate of the International Federation of Actors (FIA). The members present on the dais were Darshan Jariwala (Vice President), Amit Behl (Hon General Secretary), Rajeshwari Sachdev (Sr. Joint Secretary), Abhay Bhargava (Treasurer) Sanjay Bhatia (Joint Secretary) along with other EC members Tina Ghai, Jaya Bhattacharya, Hetal Parmar, Ravi Jhankal, Deepak Qazir, Rashid Mehta, Ghanshyam Srivastav and Vikas Verma.

A tribute was given to deceased CINTAA members Siddharth Shukla, Ghanshyam Nayak, Arvind Trivedi, Nitin Malhotra, Baldev Trehan, Madhavi Gogate-Barve, Mushtaq Merchant, Arun Verma, Ramesh Deo, Sanjay Kumar, Ajay Kumar Sharma, Akash Nath, Shiv Subramaniam, Manju Singh, Arun Khanna and Salim Ghouse.

Pankaj Dheer, Chairman of Cine Artists Welfare Trust shared the good news of the receipt of the final occupancy certificate of the CINTAA Tower building. He also added that work was on to create a state-of-the-art Auditorium and a cafeteria besides other amenities. The bid was to generate maximum revenue from the building and lease, and the rentals would be for the welfare and well-being of CINTAA members, he divulged.

During the course of the meeting, nearly an hour was spent answering a volley of questions raised by CINTAA members. From casting issues, to non-timely payments to actors, from health and safety to hygiene protocols, substandard food served on the sets to lack of transport facilities, each grievance was taken up by the Hon Gen Secretary Amit Behl in the most honest and healthy manner, ensuring that the executive committee’s recognition of the multiple challenges endured by actors was felt by the members and that they shall spare no effort to iron out the glitches. He also categorically stated that unity is strength and that the association must put up a collective fight.

While CINTAA have always approached the Channels, Producers’ Association and producers to find ways to mitigate the troubles of their members, there have not been too many encouraging responses. The association stays committed to fight every issue. OTT is a growing platform for actors to get work and though CINTAA under its governing laws cannot function as a casting agent, they will certainly explore options as a facilitator. They also mentioned that CINTAA is ready to fight for residuals and royalties for their members.

Reaching out to the Government be it I & B, Labour, Cultural or even Finance would be an ongoing process, soliciting support and assistance from FIA would be an added effort. Since CINTAA has an MOU with FWICE they will also take FWICE’s support on joint and common issues.

The Annual General Meeting approved all of the resolutions on the agenda.

Veteran actors Anil Dhawan, Aron Bali, Kiran Kumar, Pankaj Dheer, Ratna Pathak Shah, Smita Jayekar, Neena Kulkarni, Anita Kanwal, honoured with The CINTAA Hall of Fame Awards at the CINTAA AGM

ON THE OCCASION OF HIS BIRTHDAY DR KRISHNA CHAUHAN ORGANIZED A GRAND EVENT OF THE LEGEND DADASAHEB PHALKE AWARD – 2022

ON THE OCCASION OF HIS BIRTHDAY  DR  KRISHNA CHAUHAN ORGANIZED A GRAND EVENT OF THE LEGEND DADASAHEB PHALKE AWARD – 2022

May 10, 2022

MLA Bharti Lavhekar, ACP Bajirao Mahajan, International Motivational Speaker Dr Parin Somani, Many celebrities including actors Manoj Joshi, Gajendra Chauhan, director Mehul Kumar, Yogesh Lakhani of Bright Outdoor Media were honored.

To pay homage to a great figure like Dadasaheb Phalke, the father of Indian films, Dr. Krishna Chauhan has been organizing the ‘Legend Dadasaheb Phalke Award’ in his memory for many years.

Now for the third year, the Legend Dadasaheb Phalke Award – 2022 was organized by Krishna Chauhan Foundation on 4th May 2022, at the Mayor Hall of Andheri, Mumbai.  May 4 is a very special day, this day is also the birthday of Dr. Krishna Chauhan.  Krishna Chauhan’s birthday was also celebrated by cutting a magnificent cake on the stage.

Dr. Krishna Chauhan (Founder, Krishna Chauhan Foundation) has been organizing this important award function for three consecutive years.  This time the award ceremony was bigger and better than before.  Those who made remarkable contributions to Indian films and its growth were honored with this award.  This time too many celebrities attended the function.

Many celebrities including Andheri Versova MLA Bharti Lovekar, Western Railway ACP Bajirao Mahajan, International Motivational Speaker Dr Parin Somani, Director Mehul Kumar, Yogesh Lakhani of Bright Outdoor Media were present here.

Bollywood singer Ritu Pathak recited the song Jalebi Bai here.  Celebrities like actors Manoj Joshi, Ali Khan, Arun Bakshi, Sunil Pal, Ehsan Qureshi, Tinu Verma, Aarti Nagpal, Rajkumar Kanojia, Shyam Lal, lyricist Sudhakar Sharma, Haryanvi singer DC Madana were also present here.

Producer Mukesh Gupta, Actor Dev Menaria, Singer Mangesh, Mrs Zeenat Ehsan Khureshi, Producers Anusha Randhawa and Sundari Thakur, Aradhana Solanki Social Worker were honored with the Legend Dadasaheb Phalke Award.

Keval Kumar Chief Editor Leo Media Digital also received Prestigeous Dadasaheb Phalke Award and Certificate.

Ganesh Pacharne, Owner of Siddhivinayak Trophies & Gifts, Rajpal Ji Publicity Designer also received the award here.

ON THE OCCASION OF HIS BIRTHDAY, DR. KRISHNA CHAUHAN ORGANIZED A GRAND EVENT OF THE LEGEND DADASAHEB PHALKE AWARD – 2022

शांतनु भामरे अभिनेता निर्माता लीजेंड दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित

शांतनु भामरे अभिनेता निर्माता लीजेंड दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित

May 5, 2022

निर्माता और अभिनेता शांतनु भामरे (Shantanu Bhamare) को लीजेंड दादासाहेब फाल्के पुरस्कार थर्ड लीजेंड दादासाहेब फाल्के अवार्ड 2022 में कृष्णा चौहान फाउंडेशन द्वारा मेयर हॉल, अंधेरी (डब्ल्यू), मुंबई में  श्री अनिल नागरथ (अभिनेता और IMPPA सचिव) जी, एसीपी श्री बाजीराव महाजन जी और श्री टीनू वर्मा जी (एक्शन डायरेक्टर) जी के हाथों से मिला।

शांतनु भामारे के साथ जर्मनी की रहने वाली मिस इंडिया यूरोप सेकंड रनर अप सुहानी सोढ़ी भी थीं। शांतनु भामारे की मदद से वह बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में ब्रेक पाने की कोशिश कर रही हैं। इसी वजह से वह शांतनु भामारे के साथ गईं ताकि वह बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोगों से मिल सकें।

इस पुरस्कार से पहले, शांतनु भामरे (Shantanu Bhamare) नेतृत्व में एक अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता हैं जो उन्हें डेनवर, यूएसए में मिला है। उन्हें सूचना प्रौद्योगिकी, शिक्षा और सामाजिक कार्य में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए राजश्री शाहू समाज रत्न (सामाजिक हीरा) पुरस्कार, महाराष्ट्र के सर्वश्रेष्ठ निर्माता पुरस्कार, महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री भगत सिंग कोश्यारी जी का पुरस्कार, प्रतिष्ठित मदर टेरेसा पुरस्कार, शक्ति रत्न पुरस्कार और कई अन्य पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया है।

शांतनु भामरे (Shantanu Bhamare) ने हिंदी फीचर फिल्म रेड से डेब्यू किया है। उन्होंने बहुत प्रसिद्ध कमलेश सावंत के खिलाफ हिंदी फीचर फिल्म रेड में एक जेलर की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.  शांतनु द्वारा चित्रित जेलर फिल्म के मुख्य आकर्षण के रूप में आ रहा है! शांतनु, एक मंच और थिएटर कलाकार होने के नाते, अनुभवी अभिनेता कमलेश सावंत के सामने बिना किसी रीटेक के जेलर की इस शक्तिशाली भूमिका को निभाने में सक्षम थे!

हाल ही में उनका रोमांटिक वीडियो सॉन्ग एल्बम ‘तेरी आशिकी में’ रिलीज हुआ जो पहले से ही साल का सुपर डुपर हिट गाना बन चूका है । कम समय में इसे दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया गया है और इसे 8,25,000 (आठ लाख पच्चीस हजार / 0.825 मिलियन) से अधिक ऑर्गेनिक व्यूज मिल चुके हैं जो सराहनीय है।

शांतनु (Shantanu) की अन्य आगामी हिंदी फीचर फिल्म परियोजनाएं जिसमें वह महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहे हैं, वो है:

1) शक – द डाउट – हिंदी फीचर फिल्म, ‘अवंती आर्ट्स एंड अवंती फिल्म्स’ के बैनर तले

2) न्यूयॉर्क टू हरिद्वार – हिंदी फीचर फिल्म, ‘अवंती आर्ट्स एंड अवंती फिल्म्स’ के बैनर तले

3) ब्रेकिंग न्यूज – हिंदी फीचर फिल्म, चाकोफी एंटरटेनमेंट / एसआरआर प्रोडक्शन और ‘अवंती आर्ट्स एंड अवंती फिल्म्स’ के बैनर तले।

4) भगवा –  हिंदी फीचर फिल्म, सान मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के बैनर तले

5) सॉरी मदर –  हिंदी फीचर फिल्म, सान मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के बैनर तले

6) हाफ सत्त्या हिंदी फीचर फिल्म, डाउडी ड्यूड्स फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले

वह अलग-अलग भूमिकाएँ करने के लिए हमेशा  तैयार रहते हैं, चाहे वह गंभीर हों, रोमांटिक हों, कॉमेडी हों क्योंकि उन्होंने प्रशिक्षित और बहु-प्रतिभाशाली अभिनेता हैं! कई शीर्ष प्रोडक्शन हाउस / बैनर उन्हें आमंत्रित कर रहे हैं और अपनी आगामी हिंदी फीचर फिल्मों में एक अभिनेता / निर्माता / सह-निर्माता के रूप में उनका स्वागत कर रहे हैं।

यह शांतनु के लिए आगे बढ़ने का एक तरीका है और हम सभी उनकी प्रतिभा की प्रशंसा और सराहना करते हैं, हम सभी निश्चित रूप से जानते है  की वो  बॉलीवुड का दृष्टिकोण बदलने जा रहे हैं!

यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है  कि शांतनु (Shantanu) बॉलीवुड में एक उभरते हुए सितारे हैं जो निर्माता और अभिनेता दोनों हैं और वह बॉलीवुड में चर्चाओं में से हैं। शांतनु भामरे (Shantanu Bhamare) निर्माता और अभिनेता हैं, उनका बैनर शान से एंटरटेनमेंट इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (IMPPA) के तहत पंजीकृत है।

शांतनु भामरे (Shantanu Bhamare) अमेरिका, कनाडा, यूएके, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, फिलीपींस, जापान आदि जैसे 30+ देशों में रहे चुके है।

शांतनु भामरे अभिनेता निर्माता लीजेंड दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित

श्री प्रदीप कुमार यादव को मुंबई में नेल्सन मंडेला नोबल पीस अवार्ड और मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया

श्री प्रदीप कुमार यादव को मुंबई में नेल्सन मंडेला नोबल पीस अवार्ड और मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया

May 5, 2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना आदर्श मानने वाले और 5 विश्व रिकॉर्ड धारक व 10 अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कराटे पुस्तक के लेखक श्री प्रदीप कुमार यादव को 28 अप्रैल, 2022 को सहारा स्टार होटल, मुंबई में नेल्सन मंडेला नोबल पीस अवार्ड और मानद डॉक्टरेट की उपाधि (ऑनोरिस कॉसा, सेंट मदर टेरेसा यूनिवर्सिटी, ऑस्ट्रेलिया) से सम्मानित किया गया।
श्री यादव के अलावा राज्य सभा सदस्य महाराजा छत्रपति युवराज सम्भाजी राजे, फिल्म स्टार अमीषा पटेल, गुलशन ग्रोवर, गायिका अनुराधा पोडवाल और संगीतकार बप्पी लहरी को भी सम्मान मिला। उन्हें कराटे ओलंपिक आयोजित करने वाले वर्ल्ड कराटे फेडरेशन, स्पेन से कराटे में ब्लैक बेल्ट 3 डॉन से सम्मानित किया गया है। श्री यादव को कराटे सीखने और पढ़ाने का 25 से अधिक वर्षों का अनुभव है। श्री यादव का मानना है कि आज जिस मुकाम पर वे खड़े हैं उसका श्रेय वे अपनी बेटी तनाया और पत्नी सुदेश को समर्पित करते हैं।
हाल ही में, उन्होंने ‘शोतोकन कराटे: ईज़ीएस्ट वे टू गेट ब्लैक बैल्ट’ नामक कराटे पुस्तक लिखी है, जिसने 5 विश्व रिकॉर्ड और 10 अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं जिनमें निम्नलिखित अवार्ड्स शामिल हैं:
1. सैन फ्रांसिस्को बुक फेस्टिवल अवार्ड 2021
2. लिटरेरी टाइटन सिल्वर अवार्ड 2021
3. हॉलीवुड बुक फेस्टिवल अवार्ड 2021
4. अमेरिका बुक ऑफ रिकॉर्ड्स 2021
5. हार्वर्ड (लंदन) वर्ल्ड रिकॉर्ड्स 2021
6. इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स 2021
7. एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स 2021
8. एलीट बुक अवार्ड 2021
9. ब्लूरोज बुक अवार्ड 2021
10. कैसुरा बुक अवार्ड 2021
11. कला और साहित्य पुरस्कार 2021 के लिए रवींद्रनाथ टैगोर अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार
12. साहित्यकोष सम्मान 2021
13. लिटरेरी आइकॉन अवार्ड 2021
14. फॉक्सक्लूज इंडिया प्राइम अवार्ड 2021
15. इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स 2021
16. एलआईएफटी अवार्ड 2022।
17. फायरबर्ड बुक अवार्ड 2022
18. सिल्विया प्लाथ मेमोरियल लिटरेरी प्राइज 2022.
माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह, भारत के माननीय उपराष्ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडू और माननीय लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने इस अद्भुत सफलता के लिए उन्हें सम्मानित किया है। श्री यादव ने कराटे खेल में हजारों लड़कियों और लड़कों को प्रशिक्षित किया है, जिसके परिणामस्वरूप फिट इंडिया मूवमेंट, खेलो इंडिया मूवमेंट और आत्म-निर्भार भारत की सफलता भी मिली है।
विश्व स्तर पर युवाओं के बीच कराटे को लोकप्रिय बनाने की अपनी प्रतिबद्धता और समर्पण से श्री यादव ने हमारे देश को गौरवान्वित और एकजुट किया है। कई इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया ने उनकी सफलता के सम्मान का पुरजोर समर्थन किया है।

https://pradeepkarate.com/
Instagram link:
https://www.instagram.com/author_pradeep.karate/
YouTube link:
https://www.youtube.com/user/pradeep7yadav/videos

श्री प्रदीप कुमार यादव को मुंबई में नेल्सन मंडेला नोबल पीस अवार्ड और मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया

सिने बस्टर मैगजीन ने भव्य कार्यक्रम में ” सिनेबस्टर फिल्म्स एन्ड टीव्ही अवार्ड्स 2022 ” का किया ऐलानविश्व सिनेमा के इतिहास में पहली बार सोने और हीरे से जड़ित ट्रॉफी की गई है तैयार

मशहूर सिनेबस्टर मैगज़ीन ने मुम्बई के नोवोटल होटल में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में सिनेबस्टर सिने अवार्ड्स 2022″ फ़िल्म एंड टीवी अवार्ड्स शो का अनाउंसमेंट किया। इस ट्रॉफी की खास बात यह है कि विश्व सिनेमा के इतिहास में पहली बार किसी ट्रॉफी को सोने और हीरे से तैयार किया गया है जो विजेताओं को प्रस्तुत की जाएगी।

मनोरंजन इंडस्ट्री के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता के लिए कलाकारों, संगीतकारों, गायकों, प्रोडक्शन हाउस को सम्मानित करने के लिए इस अवार्ड शो को आयोजित किया जा रहा है।

इस पार्टी के होस्ट मिस्टर रॉनी रोड्रिग्स, ओनर सिने बस्टर मैगजीन प्राइवेट लिमिटेड अंडर द बैनर ऑफ पर्ल ग्रुप ऑफ कम्पनीज़ थे।  इस एलान के अवसर पर विख्यात निर्देशक मेहुल कुमार, संगीतकार दिलीप सेन, सुधांशु पाण्डेय, आनंद मिलिंद, सुजय मुखर्जी, सुनील पाल सहित कई हस्तियां गेस्ट के रूप में मौजूद थीं। उदय दहिया, गौरव शर्मा (कामेडियन) भी यहां उपस्थित थे जिन्होंने रॉनी रोड्रिग्स को इस अनोखे अवार्ड शो के लिए शुभकामनाएं दीं।

रॉनी रोड्रिग्स ने यहां बताया कि सिने बस्टर सिने अवार्ड्स की ट्रॉफी शुद्ध सोने से बनी है और असली हीरे से जड़ित है। अब तक पूरी दुनिया मे किसी ने ऐसा नहीं किया है। बॉलीवुड की 50 लिजेंड्री हस्तियों को यह अवार्ड दिया जाएगा। सिने बस्टर मैगज़ीन के 6 साल पूरे होने के शुभ अवसर पर 6 जून को इस अवार्ड की ग्रैंड ट्रॉफी अन्विल होगी। और यूएई के रसल खैमह में 18 सितंबर को यह अवार्ड फंक्शन होगा। देश के बाहर इस तरह के मेगा इवेंट के आयोजन के पीछे का विचार भारतीय सिनेमा को बढ़ावा देना है।”

संगीतकार दिलीप सेन ने कहा कि सिने बस्टर सिने अवार्ड्स कुल 95 हस्तियों को दिए जाएंगे। एक ट्रॉफी की कीमत ढाई लाख रुपये है, आप अंदाजा लगा सकते हैं कि रॉनी रोड्रिग्स का दिल कलाकारों के सम्मान के लिए कितना बड़ा है।

कमाल एक्टर सुधांशु पाण्डेय ने कहा कि सोने हीरे से जड़ी यह स्पेशल ट्रॉफी बनाई गई है। रॉनी रोड्रिग्स को इस पुरस्कार समारोह के लिए ढेरों शुभकामनाएं।

इस अवार्ड से भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की 55 लिजेंड्री हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा, साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारोंका विभिन्न कॅटेगरी मे अवॉर्ड देकर सम्मानित किया जायेगा।

आज के भी फिल्म हस्तियोंको सोने और  हिरोंसे चमचमती ट्रॉफी से नवाजा जाएगा। कई हस्तियां इस अवार्ड शो के एलान के प्रोग्राम में हिस्सा नहीं ले सकीं, मगर उन्होंने वीडियो मैसेज के द्वारा रॉनी रोड्रिग्स को दिल से शुभकामनाएं दीं।

वेटेरन ऎक्ट्रेस अरुणा ईरानी ने कहा कि रॉनी रोड्रिग्स को तहे दिल से शुक्रिया, मैं 6 जून को ट्रॉफी अन्विलिंग के प्रोग्राम में जरूर मिलूंगी। 18 सितंबर को यूएई में भी आऊंगी।

मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर ने इस अवार्ड के लिए पूरी टीम को ऑल द बेस्ट कहा।

गीतकार समीर अंजान ने कहा कि मैं मुम्बई में नहीं हूं मगर आपके अगले दोनों समारोह में रहूंगा।

अदाकारा ऋतुपर्णो सेन गुप्ता ने भी रॉनी रोड्रिग्स को ऑल द बेस्ट कहा।

इस अवार्ड से न सिर्फ बॉलीवुड की हस्तियों को बल्कि टॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री के कलाकारों, संगीतकारों, गायकों को भी नवाजा जाएगा।

 

सिने बस्टर मैगजीन प्राइवेट लिमिटेड  के ओनर मिस्टर रॉनी रोड्रिग्स ने कहा कि पिछले 6 वर्षों से हमारी मैगज़ीन के पाठकों द्वारा हमें जो रेस्पॉन्स मिल रहा है वो कमाल का है। हम मैगज़ीन की छठी सालगिरह के अवसर पर एक और बड़ा ऐलान कर रहे हैं और वह है सिने बस्टर सिने अवार्ड्स 2022. विश्व सिनेमा के इतिहास में यह पहली बार होने जा रहा है कि इस तरह का कोई अवार्ड फंक्शन होगा जहां असली सोने और हीरे से जड़ित ट्रॉफी विजेताओं को प्रदान की जाएगी। हमारी पूरी टीम इस अवार्ड फंक्शन को लेकर उत्साहित है।

छायाकार : रमाकांत मुंडे मुंबई

सिने बस्टर मैगजीन ने भव्य कार्यक्रम में ” सिनेबस्टर फिल्म्स एन्ड टीव्ही अवार्ड्स 2022 ” का किया ऐलानविश्व सिनेमा के इतिहास में पहली बार सोने और हीरे से जड़ित ट्रॉफी की गई है तैयार