Latest News Of Entertainment, Politics, Sports, Crime, & Share Market From All Over India

राहुल सिंह, रेशमा शेख की “तू ही यार मेरा” का सेकंड लुक लांच होते ही हुआ वायरल

राहुल सिंह, रेशमा शेख की “तू ही यार मेरा” का सेकंड लुक लांच होते ही हुआ वायरल

May 5, 2022

रैबल हीरो राहुल सिंह और ग्लैमरस अदाकारा रेशमा शेख के लाजवाब अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म “तू ही यार मेरा” का सेकंड लुक लांच किया है। जोकि सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रहा है। एम बी एंटरटेनमेंट और श्री मित्तल मूवीज के बैनर तले निर्मित फिल्म तू ही यार मेरा में केंद्रीय भूमिका में राहुल सिंह और रेशमा शेख एक बार फिर अपने अभिनय का जलवा दिखाने वाले हैं। राहुल-रेशमा की रोमांटिक जोड़ी सुपरहिट फ़िल्म प्लेटफॉर्म नं. 2 से हिट चली आ रही है, जो अब इस फिल्म में भी धमाल मचाने वाली है। फ़िल्म “तू ही यार मेरा” के पोस्टर को फैन्स के साथ साथ इंडस्ट्री के तमाम लोगों ने भी खूब लाइक किया है और सभी ने इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर भी किया है। पोस्टर देखकर इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि इस तरह की साफ सुथरी पारिवारिक फ़िल्म भोजपुरी में बननी चाहिए और ऐसी फिल्मो का खूब सपोर्ट भी किया जाना चाहिए ताकि विगत कुछ समय से भोजपुरी सिनेमा पर जो अश्लीलता और फूहड़ता फैलाने का आरोप लगता रहा है, उस दाग को मिटाया जा सके। ऐसी फैमिली फ़िल्म को फुल समर्थन मिल रहा है। राहुल सिंह और रेशमा शेख ने इस सपोर्ट के लिए भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री के सभी लोगों को तहेदिल से धन्यवाद दिया है। साथ ही फैन्स को भी दिल से शुक्रिया अदा किया है।

उल्लेखनीय है कि फ़िल्म “तू ही यार मेरा” की निर्मात्री मधु लता मित्तल, मदीना बानो हैं और सह निर्माता साहिल कुरेशी हैं। इस फिल्म का कुशल निर्देशन टैलेंटेड डायरेक्टर मंजूर अली कुरैशी ने किया है, जिन्होंने अपने अमेजिंग डायरेक्शन से बहुत ही बेहतरीन फ़िल्म की मेकिंग की है। फिल्म के सेकंड लुक को मिल रहे शानदार और सकारात्मक रिस्पॉन्स से बेहद उत्साहित हैं और उन्होंने भी तमाम फैन्स, दर्शकों, इंडस्ट्री के लोगों का शुक्रिया अदा किया है।

गौरतलब है कि फ़िल्म का सेकंड लुक काफी यूनिक है। फिल्म के पोस्टर में कलरफुल में महल जैसा सजा हुआ बैकग्राउंड दिख रहा है। सेज पर नई नवेली दुल्हन के वेशभूषा में रेशमा शेख दिख रही हैं और बैकग्राउंड में दिख रहे आईना में गले मिले हुए राहुल सिंह और रेशमा शेख रोमांटिक पोज में दिख रहे हैं। फिल्म यह सेकंड लुक का पोस्टर काफी अट्रैक्टिव है। इस फ़िल्म की पूरी शूटिंग भव्य पैमाने पर राजस्थान में की गई है इसलिए वहां की शानदार लोकेशन्स भी फ़िल्म में देखने को मिलेगी।

यह फ़िल्म रोमांटिक होते हुए भी एक एक्शन ड्रामा फ़िल्म है, जो इसी साल बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी।  लेखक शुऐब अंसारी हैं। संगीतकार सावन कुमार हैं। सिंगर आलोक कुमार, मोहन राठौर, प्रियंका सिंह, इंदु सोनाली, अल्का झा, ममता राउत, शिल्पी राज इत्यादि हैं। डीओपी हितेश बेलदार, परेश पटेल, फाइट मास्टर राजू महबूब, डांस मास्टर दीपक तुरी हैं। फिल्म के क्रिएटिव हेड मुकेश तिवारी हैं। ड्रेस डिज़ाइनर रिज़वाना बानो, मेकअप आर्टिस्ट शिवानी कक्कड़ हैं। फ़िल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। मुख्य कलाकार राहुल सिंह, रेशमा शेख, अयाज खान, मंजूर अली कुरेशी, तौहीद कुरेशी, अनूप, जय यादव, सतीश कुमार, कैलाश सोनी, अंजुम खान, अनुपम, निशा इत्यादि हैं।

राहुल सिंह, रेशमा शेख की “तू ही यार मेरा” का सेकंड लुक लांच होते ही हुआ वायरल

भोजपुरी फ़िल्म दंडनायक के बाद अब अपहरण में मुख्य खलनायक बने हैं धनंजय सिंह

भोजपुरी फ़िल्म दंडनायक के बाद अब अपहरण में मुख्य खलनायक बने हैं धनंजय सिंह

May 1, 2022

भोजपुरी सिनेमा में टैलेंटेड एक्टर धनंजय सिंह अपना एक अलग मुकाम बनाते जा रहे हैं। फ़िल्म “दंडनायक” में वह यश कुमार के साथ दिखाई दिए थे। इस फ़िल्म में धनंजय सिंह ने निगेटिव रोल बखूबी प्ले किया और उनकी परफॉर्मेंस लोगों को काफी पसन्द आई। अब वह बड़े पर्दे पर एक बार फिर धमाल मचाने को तय्यार हैं। इस बार फ़िल्म अपहरण में धनंजय सिंह मुख्य खलनायक होंगे। निर्माता अजय गुप्ता की इस फ़िल्म के निर्देशक अजय श्रीवास्तव हैं। फ़िल्म के हीरो यश कुमार मिश्रा और हीरोइन प्रियंका रेवड़ी हैं।

गौरतलब है कि धनंजय सिंह की बतौर एक्टर आधा दर्जन से अधिक फिल्में आने वाली हैं। इनकी कुछ फिल्मे फ्लोर पर हैं तो कुछ फिल्मों की एडिटिंग जारी है, कुछ फिल्मों की शूटिंग वह कर रहे हैं। देखा जाए तो 2022 धनंजय सिंह के लिए धमाकेदार होने वाला है क्योंकि दण्डनायक के बाद उनकी कई फिल्मे आने वाली हैं जिनको लेकर वह काफी उत्साहित हैं। हर फिल्म में उनका किरदार एक दूसरे से काफी अलग है जो दर्शकों के दिलों को छू लेगा।

गौरतलब है कि धनंजय सिंह एक ऐसे आर्टिस्ट हैं जो हर बार एक नए लुक में, नए किरदार में आते हैं। वह अपने कैरेक्टर में हमेशा कुछ नयापन लाने की कोशिश करते हैं।

अब धनंजय सिंह को अपनी फ़िल्म अपहरण से काफी उम्मीदें हैं। धनंजय सिंह की अदाकारी का टैलेंट कमाल का है। भोजपुरी दर्शको को धनंजय सिंह का अभिनय बेमिसाल लगता है।

भोजपुरी फ़िल्म दंडनायक के बाद अब अपहरण में मुख्य खलनायक बने हैं धनंजय सिंह

गुंजन सिंह और निवेदिता चंदेल का “काला तिल ले गया दिल ” हुआ वायरल, मिला 4 घंटे में 1 मिलियन व्यूज

गुंजन सिंह और निवेदिता चंदेल का “काला तिल ले गया दिल ” हुआ वायरल, मिला 4 घंटे में 1 मिलियन व्यूज

May 1, 2022

गुंजन सिंह और निवेदिता चंदेल ने “काला तिल दिल ले गया” में मचाया धमाल, गाना हुआ वायरल

भोजपुरी के सुपरस्टार गुंजन सिंह अपने फैंस और चाहने वालों के लिए एक और नया धमाकेदार गाना “काला तिल दिल ले गया” लेकर आए हैं, जिसके बोल हिंदी में हैं. गाने के वीडियो में गुंजन सिंह और बॉलीवुड मॉडल निवेदिता चंदेल कमाल का जलवा बिखेरते हुए नजर आ रहे हैं. यह गाना देखते ही देखते काफी वायरल हो गया है. इस गाने ने मात्र चार ही घंटे में 1 मिलियन व्यूज बटोर लिया है. यानि एक मिलियन  से अधिक व्यूज यूट्यूब पर मिल चुके हैं. इस गाने को पसंद किया जा रहा है.

इंडिया ई-कॉमर्स लिमिटेड प्रस्तुत वीडियो सांग “काला तिल दिल ले गया” IECL BHOJPURI (आईईसीएल भोजपुरी) ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने को गुंजन सिंह खास शैली में गाया है। यह वीडियो सॉन्ग रोमांटिक अंदाज में बनाया गया है. इस गाने में गुंजन सिंह ने शानदार अभिनय किया है, साथ ही निवेदिता चंदेल ने अपनी मनमोहक अदा का जादू चलाया है. यह गाना देखते ही बनता है.

गुंजन सिंह और एक्ट्रेस निवेदिता चंदेल के लाजवाब डांस और मस्ती से भरपूर सांग काला तिल दिल ले गया की शूटिंग महंगे रिसोर्ट में किया गया है. इस गाने में काफी खर्च किया गया था. गाने के डिमांड पर काफी मेल फीमेल डांसर्स भी नजर आ रहे हैं. यह गाना बहुत ही धमाकेदार गरदा उड़ाने वाला है. इस गाने में गुंजन सिंह काफी अलग लुक में परफॉमेंस किया है. उनके साथ निवेदिता चंदेल की कमेस्ट्री जम रही है.

इस वीडियो सांग के निर्माता अनिल काबरा हैं. क्रिएटिव प्रोड्यूसर गोपाल सिंह हैं. वीडियो डायरेक्टर जीतू भोजपुरिया हैं, जिन्होंने कई हिट और ट्रेंडिंग गाने दिए हैं. संगीतकार अनुज तिवारी हैं. गीतकार बिरजू पाल हैं. इस गाने का आल राइट्स आईईसीएल भोजपुरी के पास है. प्रोडक्शन कंट्रोलर हीरा लाल (वीरू) हैं.

गुंजन सिंह और निवेदिता चंदेल का “काला तिल ले गया दिल ” हुआ वायरल, मिला 4 घंटे में 1 मिलियन व्यूज

राजीव मोहन के निर्देशन में जय यादव, ऋतु सिंह की रखवाला की शूटिंग शुरू

राजीव मोहन के निर्देशन में जय यादव, ऋतु सिंह की रखवाला की शूटिंग शुरू

Apr 14, 2022

आधुनिकता की भागमभाग में संयुक्त परिवार का बिखरना, अलग होना कहीं न कहीं आज के दौर का इंसान एकल होता जा रहा है. जहाँ एक समय ऐसा था कि दादा-दादी से लेकर पोता-पोती तक की तीन से चार पीढ़ी एक ही छत के नीचे हंसी-खुशी के साथ निवास करती थी और एक आज दौर ऐसा आ गया है कि पति-पत्नी और बच्चे तक ही परिवार सीमित होता जा रहा है. इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर समाज को जागरूक करने के लिए श्री असंग प्रोडक्शंस बैनर तले भोजपुरी फिल्म का निर्माण किया जा रहा है. निर्माता निर्देशक राजीव मोहन द्वारा निर्मित की जा रही फिल्म रखवाला भोजपुरी सिनेमा में परिवर्तन की एक कड़ी है. यह फिल्म समाज को जगरूक करने के उद्देश्य से बनाई जा रही है. इस फिल्म में वह सब दिखाया जाएगा, जोकि एक सम्पूर्ण पारिवारिक फिल्म में होना चाहिए. इस फिल्म में केन्द्रीय भूमिका में फिल्म के हीरो जय यादव हैं और हीरोइन ऋतु सिंह हैं. वे इस फिल्म में पहली बार एक साथ शूटिंग कर रहे हैं. साथ ही प्रमुख भूमिका में राजीव सिंह और दिव्या यादव भी फुल टू धमाल मचाने वाले हैं. अन्य प्रमुख भूमिकाओं में  जय प्रकाश सिंह, नीलम पांडेय, भानु पांडेय, धर्मेन्द्र यादव, प्रिया वर्मा, रिंकू यादव नजर आएंगे. इस फिल्म की कथा पटकथा राकेश श्रीवास्तव ने लिखा है. चुटीले और मधुर संवाद ध्रुव सिंह ने लिखा है. फिल्म सभी गीतों को कर्णप्रिय संगीत से सजाया है संगीतकार मधुकर आनन्द ने. इस फिल्म में कृष्ण भगवान का एक भजन अनूप जलोटा भजन सम्राट ने गाया है. जिसका संगीत संजय गौरीनन्दन ने दिया है, जिन्होंने अमिताभ बच्चन के लिए गणेश स्तुति का म्यूजिक दिया था. फिल्म के डीओपी संजीव डेका हैं. नृत्य कानू मुखर्जी, कला डबलू बिहारी का है. फिल्म के कार्यकारी निर्माता शेखर यादव हैं, प्रोडक्शन मैनेजर सुभाष प्रजापति हैं. मुख्य कलाकार जय यादव, ऋतु सिंह, राजीव सिंह, दिव्या यादव, जय प्रकाश सिंह, नीलम पांडेय, भानु पांडेय, धर्मेन्द्र यादव, प्रिया वर्मा, रिंकू यादव हैं.

गौरतलब है कि फिल्म रखवाला के निर्माता और निर्देशक राजीव मोहन के बारे में बात की जाय तो वे विगत 38 वर्षों सोशल इशू पर बहुत सारी डॉक्यूमेंट्री फिल्में बनाई है. उन्हें नेशनल अवार्ड मिल चुका है. उन्होंने मराठी फिल्मों की भी मेकिंग की है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से ताल्लुकात रखने की वजह भोजपुरी फिल्म के निर्माण में भी कदम रखा है. भोजपुरी फिल्म रखवाला से अब वे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर बेहतरीन पारिवारिक फिल्में देते रहेंगे।

राजीव मोहन के निर्देशन में जय यादव, ऋतु सिंह की रखवाला की शूटिंग शुरू

राजवीर सिंह व नाज़नीन पटनी स्टारर पंजाबी सांग “इरादे” का फर्स्ट लुक आउट

राजवीर सिंह व नाज़नीन पटनी स्टारर पंजाबी सांग “इरादे” का फर्स्ट लुक आउट

Apr 14, 2022

इन दिनों पंजाबी गीत ट्रेंडिंग

में चल रहे हैं, इसी कड़ी में राजवीर सिंह और नाज़नीन पटनी का एक बेहतरीन पंजाबी गाना “इरादे” जल्द रिलीज होने वाला है जिसका फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। कुमार नीरज द्वारा डायरेक्ट किये गए म्यूज़िक वीडियो का फर्स्ट लुक काफी इम्प्रेसिव है जो सोशल मीडिया पर काफी लाइक शेयर किया जा रहा है।

कुमार नीरज फिल्म्स व हॉली काऊ एंटरटेनमेंट प्रस्तुत इरादे के प्रोड्यूसर्स हैं  राजम्मा दीक्षित, मुन्नी सिंह, बीना शाह और खुशबू सिंह हैं। गाने के सिंगर समर साब, संगीतकार रिद्धिमान चटर्जी और गीतकार सुरेंद्र माही हैं।

इस गाने में राजवीर सिंह और नाज़नींन पटनी सहित कुमार नीरज, उर्ज़न इछापोरिया, आशीष सिंह जैसे आर्टिस्ट्स है। इस गाने को खूबसूरत लोकेशन्स पर शूट किया गया है। गाना किसी बॉलीवुड सांग की तरह है।

डीओपी राहुल विमला तिवारी, कॉन्सेप्ट व कोरियोग्राफर देव जोशी हैं। एडिटर श्रुति उपाध्याय, एसोसिएट डायरेक्टर सौरभ सिंह बेदी, कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर रोहित वर्मा, शिवेन्दु शेखर, ईपी विष्णु बंसल, पीआरओ अखिलेश सिंह हैं।

राजवीर सिंह व नाज़नीन पटनी स्टारर पंजाबी सांग “इरादे” का फर्स्ट लुक आउट

भोजपुरी सुपरस्टार काजल राघवानी और छत्तीसगढ़ी सुपरस्टार मन कुरैशी पहली बार एक साथ फिल्म ‘इश्क कयामत’ में आएंगे नजर

भोजपुरी सुपरस्टार काजल राघवानी और छत्तीसगढ़ी सुपरस्टार मन कुरैशी पहली बार एक साथ फिल्म ‘इश्क कयामत’ में आएंगे नजर

Apr 8, 2022

भोजपुरी फिल्म निर्माता अमित कुमार सिंह एक नई पहल करते हुए भोजपुरी सुपरस्टार काजल राघवानी के साथ छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सुपरस्टार मन कुरैशी को भोजपुरी में ला रहे हैं. भोजपुरी और छत्तीसगढ़ी दो भाषाओं में एक साथ बनने जा रही फिल्म इश्क कयामत’ में भोजपुरी फिल्मों में अपनी मन मोहक अदा और नृत्य से करोड़ों दिलों की धड़कन भोजपुरी सुपरस्टार काजल राघवानी और छत्तीसगढ़ी सुपरस्टार मन कुरैशी पहली बार एक साथ रुपहले परदे पर धूम मचाने वाले हैं. जी हाँ! भव्य पैमाने पर निर्मित की जा रही फिल्म ‘इश्क कयामत’ में पहली बार एक साथ भोजपुरी सुपरस्टार काजल राघवानी और छत्तीसगढ़ी सुपरस्टार मन कुरैशी नजर आने वाले हैं. उनकी नई कमेस्ट्री उनके फैंस को खूब लुभाने वाली है.

u9 फिल्म्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित की जा रही फ़िल्म ‘इश्क कयामत’ का निर्माण दो भाषा भोजपुरी और छत्तीसगढ़ी में किया जा रहा है, ताकि दोनों फिल्म इंडस्ट्री के ऑडिएंस भरपूर मनोरंजन कर सकें. इस फिल्म का बीते दिनों छत्तीसगढ़ के रायपुर में भव्य मुहूर्त किया गया. जिसमें भोजपुरी सुपरस्टार काजल राघवानी व छत्तीसगढ़ी फिल्मो के सुपरस्टार मन कुरैशी लीड रोल में हैं. रायपुर के सयाजी  होटल में भव्य कार्यक्रम आयोजित कर फ़िल्म इश्क कयामत का मुहूर्त शार्ट लिया गया। मौके पर दोनों स्टार ब्लैक ड्रेस में बेहद ग्लैमरस लुक में नजर आए. फ़िल्म के निर्माता अमित कुमार सिंह हैं. कुशल निर्देशन की बागडोर राजीव मिश्रा संभाल रहे हैं. लेखक दिलीप कौशिक, सह निर्माता रितेश कुमार मिश्रा, गीत-संगीत व डायलॉग  विनय बिहारी ने लिखा है. डीओपी देवेंद्र तिवारी हैं.

गौरतलब है कि फ़िल्म के विषय में निर्माता अमित कुमार कहते हैं इस फ़िल्म का निर्माण भव्य पैमाने पर किया जाएगा. बड़े कैनवास के साथ इस फ़िल्म के सभी किरदार काफी महत्वपूर्ण हैं. फ़िल्म की शूटिंग भोजपुरी व छत्तीसगढ़ी दोनों भाषा मे की जाएगी और भव्य तरीके से प्रदर्शन की जाएगी.

फ़िल्म के विषय में फिल्म निर्देशक राजीव मिश्रा कहते हैं ये फ़िल्म दोनों भाषाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण रहेगी. दोनों भाषा के दर्शक सीधे कनेक्ट हो पाए इसलिए इसे अलग अलग शूट कर रिलीज किया जाएगा. ये फ़िल्म एक अलग ट्रेंड स्थापित करेगी.

फिल्म के मुहूर्त के समय सुपरस्टार काजल राघवानी ब्लैक ड्रेस में बेहद स्टनिंग लग रही थीं। पूछने पर वे कहती हैं कि ये कलर मेरा फेवरेट कलर है. जब भी मैं खुश होती हूँ तो ब्लैक ही पहनती हूँ और आज जब ये मुहूर्त हो रहा है तब मैं काफी खुश हूं. ये मौका मेरे लिए काफी खास है, पहली बार मैं भोजपुरी के साथ साथ छत्तीसगढ़ी फ़िल्म में काम करूंगी. भोजपुरी दर्शको का प्यार पाकर अभिभूत हूँ, छत्तीसगढ़ के दर्शकों का प्यार चाहिए।

छालीवुड सुपरस्टार मन कुरैशी के अनुसार ब्लैक उनके लिए लकी कलर है. उन्होंने कहा कि हर शुभ मौके पर मैं ब्लैक ही पहनता हूँ. फ़िल्म का छत्तीसगढ़ी के साथ साथ भोजपुरी में भी होना मेरे लिए बेहतर मौका है. छत्तीसगढ़ के साथ-साथ बिहार यूपी के लोगो का प्यार भी मिलेगा. भोजपुरी बोलने और भोजपुरी गाने पर थिरकने के लिए मेरा मन अति उत्साहित है.

भोजपुरी सुपरस्टार काजल राघवानी और छत्तीसगढ़ी सुपरस्टार मन कुरैशी पहली बार एक साथ फिल्म ‘इश्क कयामत’ में आएंगे नजर

दिनेश लाल यादव निर्देशक मनोज नारायण की फ़िल्म “निरहुआ बनल करोड़पति” की कर रहे हैं शूटिंग

दिनेश लाल यादव निर्देशक मनोज नारायण की फ़िल्म “निरहुआ बनल करोड़पति” की कर रहे हैं शूटिंग

Apr 1, 2022

भोजपुरी के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ भोजपुरी फ़िल्म रोमियो राजा बना चुके निर्देशक मनोज नारायण अब उनके साथ दो और फिल्मे लेकर आ रहे हैं। एक्शन फिल्म रोमियो राजा को बोक्स ऑफिस पर बहुत ही शानदार रेस्पॉन्स मिला था और उसके बाद दिनेश लाल यादव और मनोज नारायण की जोड़ी सफल एक्टर डायरेक्टर की जोड़ी मानी जाने लगी। यही वजह है कि दिनेश लाल यादव मनोज नारायण के साथ दो और फिल्मे कर रहे हैं।

एक तरफ जहां फ़िल्म “निरहुआ बनल करोड़पति” की शूटिंग नेपाल में शुरू है जबकि फ़िल्म “निरहुआ हाजिर हो” पूरी हो गई है।

आपको बता दें कि दिनेश लाल यादव पहली बार बैक टू बैक किसी डायरेक्टर के साथ 2 फिल्मों में काम कर रहे हैं। साथ ही पहली बार बाहर के निर्माता निर्देशक के साथ निरहुआ लगातार काम कर रहे हैं।

जेपी स्टार पिक्चर्स के बैनर तले बन रही दिनेश लाल यादव की इन दोनों फिल्मों के निर्माता उमा शंकर प्रसाद और एसोसिएट प्रोड्यूसर आयुष राज गुप्ता हैं। लेखक निर्देशक मनोज नारायण की फ़िल्म में संगीतकार मधुकर आनंद, एक्शन मास्टर रौशन श्रेष्ठ, डिओपी रामशरण, कोरियोग्राफर कबिराज हैं। फ़िल्म में दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ प्रियंका रेवड़ी, सुदेक्षा झा,अयाज़ खान अमृत नारायण,माही सिंह,रणजीत सिंह,साहिल शेक,बबलू सिंह ,इत्यादि हैं।

फ़िल्म के राईटर डायरेक्टर मनोज नारायण ने बताया कि दिनेश लाल यादव जी के साथ लगातार दो फिल्मों को बनाना यादगार अनुभव है। फ़िल्म निरहुआ हाजिर हो और निरहुआ बनल करोड़पति दोनों फिल्मों का टाइटल जितना अलग है, इन की कहानी और कांसेप्ट भी काफी डिफ्रेंट है जो दर्शकों को पसन्द आएगी।

दिनेश लाल यादव निर्देशक मनोज नारायण की फ़िल्म “निरहुआ बनल करोड़पति” की कर रहे हैं शूटिंग

खेसारी लाल यादव का नया लुक ‘बोल राधा बोल’ के सेट से आया सामने, वीडियो हुआ लीक

खेसारी लाल यादव का नया लुक ‘बोल राधा बोल’ के सेट से आया सामने,  वीडियो हुआ लीक

Mar 24, 2022

1992 में आई ऋषि कपूर और जूही चावला की सुपर डुपर हिट फिल्म बोल राधा बोल उस समय एक मील का पत्थर  साबित हुई थी. अब इसी टाइटल से भोजपुरी फिल्मों के मार्केटिंग हेड रहे स्टार मेकर विजय यादव ने बतौर फिल्म निर्माता भोजपुरी फिल्म बना रहे हैं जिसका निर्देशन पराग पाटिल कर रहे हैं. फिल्म में भोजपुरी सिनेमा के हिट मशीन सुपरस्टार खेसारी लाल यादव  के साथ साउथ की सुपरस्टार मेघा श्री नजर आने वाली हैं. बोल राधा बोल से खेसारी लाल यादव का नया लुक रिलीज किया गया है.जिसमे खेसारी लाल यादव एक देहाती की भूमिका में दिखाई दे रहे जैन इसी के साथ इसी फिल्म का एक छोटा सा प्रोमो सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें खेसारी  और मेघा एक साथ खड़े हुए हैं और बैकग्राउंड में ऋषि कपूर और जूही चावला की फिल्म बोल राधा बोल का टाइटल ट्रेक बज रहा है.इस वीडियो में खेसारी और मेघा प्यार के नशे में ऐसे खोए हुए हैं कि मानों आसपास इनके क्या चल रहा हैं. इसकी इन्हें खबर ही नहीं है.

पिछले कई सालों से खेसारी के पसंदीदा निर्देशक बने निर्देशक पराग पाटिल ने उनको अपनी हर फिल्म में एक अलग लुक में दिखाया हैं चाहे वो संघर्ष हो जिसमें खेसारी एक एक बुजुर्ग के तौर पर, लिट्टी चोखा में एक गांव का युवक, वही आशिकी में खेसारी के दो दो शेड दिखाए गए हैं। अब बात करे बोल राधा बोल की तो इसमें खेसारी एक अलहड़ व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं.

बोल राधा बोल के निर्देशक पराग पाटिल ने कहा कि यह फिल्म एक नास्तिक के आस्तिक प्रेम की कहानी है. इसमें भी हमने खेसारी को एक अलग और हटके लुक दिया है.

निर्माता विजय यादव ने कहा कि फिल्म की कहानी बहुत ही अलग है. इसमें खेसारी और मेघा श्री का किरदार बहुत ही जानदार शानदार हैं जो दर्शकों को एक अलग ही अहसास कराएगी.

सांवरे फिल्म्स बैनर के तले निर्मित की जा रही भोजपुरी  ‘बोल राधा बोल’ के निर्माता एवं सैकड़ों भोजपुरी फिल्मों के मार्केटिंग हेड रहे स्टार मेकर विजय यादव ने बतौर फिल्म निर्माता भोजपुरी फिल्म ‘बोल राधा बोल’ का निर्माण कर रहे हैं. फिल्म के निर्देशक पराग पाटिल हैं. फ़िल्म सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और साउथ एक्ट्रेस मेघा श्री इस फिल्म में लीज रोल प्ले कर रही हैं. उनकी कैमिस्ट्री दर्शकों के बीच खूब धमाल मचाने वाली है.

गौरतलब है कि नब्बे के दशक में बतौर निर्माता स्टार मेकर विजय यादव ने उस समय के सुपरस्टार महानायक कुणाल सिंह को लेकर भोजपुरी फिल्म ‘चला सखी दूल्हा देखे’ का निर्माण किया था. तब से लेकर अब तक विजय यादव भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अहम योगदान देते चले आ रहे हैं.

बता दें कि फिल्म निर्माता विजय यादव की इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाल रहे हैं. उन्होंने खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘संघर्ष’, ‘लिट्टी चोखा’ और ‘आशिकी’ का निर्देशन किया है. इस फिल्म के लेखक मनोज कुशवाहा हैं, जिन्होंने खेसारी लाल यादव की अनगिनत सुपरहिट भोजपुरी फिल्मों का कथा, पटकथा और संवाद लिखा है. इसके संगीतकार छोटे बाबा बसही कई साल बाद वापस फिर से खेसारी लाल यादव की फिल्म का संगीत दे रहे हैं. फिल्म के डीओपी आर आर प्रिंस हैं. फाइट मास्टर दिलीप यादव, डांस मास्टर कानू मुखर्जी, प्रसून यादव हैं. ईपी अखिलेश राय हैं. फिल्म का प्रचार आरआरजे मीडिया कर रही है. फिल्म के मुख्य कलाकार खेसारी लाल यादव, मेघा श्री, चम्बल ब्वॉय रवि यादव, विनोद मिश्रा, बीना पांडेय, तुलसी, अरूणा गिरी, महिमा सिंह, नीलू तिवारी, महेश आचार्य, पप्पू यादव, सुबोध यादव, संजय वर्मा, करण पांडेय, संजीव मिश्रा, अभय राय, निशा तिवारी, दीप्ति तिवारी, यादवेन्द्र यादव, कीर्ति, नेहा, रानी, आर नरेन्द्र हैं।

खेसारी लाल यादव का नया लुक ‘बोल राधा बोल’ के सेट से आया सामने,  वीडियो हुआ लीक

https://www.instagram.com/p/CbHwZG1ltEE/

अंगद कुमार ओझा की तेलुगु और भोजपुरी भाषा में बनी फिल्म “करिया” का फर्स्ट लुक हुआ आउट

अंगद कुमार ओझा की तेलुगु और भोजपुरी भाषा में बनी फिल्म “करिया” का फर्स्ट लुक हुआ आउट

Mar 23, 2022

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के मल्टी टैलेंटेड एक्टर अंगद कुमार ओझा जल्द ही एक साथ दो भाषाओं की फिल्मों में अपने दमदार अभिनय का जौहर दिखाते हुए नजर आने वाले हैं. उनके चैलेंजिंग अभिनय से सजी फिल्म करिया का फर्स्ट लुक लॉन्च किया गया है, जिसके पोस्टर में अंगद कुमार ओझा एक्ट्रेस जोया खान के साथ रोमांटिक मूड में दिख रहे हैं. पोस्टर का बैकग्राउंड रेत के मैदान और नीला आसमान से घिरा हुआ बड़ा ही मनोहारी लग रहा है.

शक्ति फिल्म्स इंडस्ट्रीज के बैनर तले बनी फिल्म करिया की कहानी आज के ज्वलंत मुद्दों पर केंद्रित है, जिसे अभी रिबिल नही किया जा रहा है. इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में एक अलग तेवर में अंगद कुमार ओझा दिखाई देंगे. वे इस फिल्म के लेखक, निर्देशक और निर्माता भी हैं. वे भोजपुरी फिल्मों के इकलौते ऐसे निर्माता हैं, जिन्होंने दो भाषाओं में फिल्म का निर्माण किया है. यह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए गौरव की बात है.

उल्लेखनीय यह है कि फिल्म में अंगद ओझा का  हैरतअंगेज अंदाज दर्शकों को बेहद पसंद आ सकता है. फिल्म में अंगद ओझा डबल शेड्स में दिखाई देगें. उनका साउदर्न स्टाइल एक बार फिर से दर्शकों के बीच छाप छोड़ सकता है. फिल्म करिया के संगीतकार वीरेंद्र पॉल हैं. डीओपी टी शबरी नाथ, डांस मास्टर प्रसून यादव, एक्शन मास्टर दिनेश यादव, आर्ट डायरेक्टर राजीव शर्मा, एडिटर गोविन्द दूबे, प्रोडक्शन कंट्रोलर जीतू बाबा हैं. पोस्ट प्रोडक्शन वर्क आई फोकस स्टूडियो में किया गया है।. फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। मुख्य भूमिका में अंगद ओझा के साथ जोया खान, मनोज टाइगर, अमित शुक्ला, प्रकाश जैस, बालेश्वर सिंह, अयाज खान, बीना पांडेय, सोनिया मिश्रा और ज्योति मिश्रा हैं.

गौरतलब है कि अपनी पहली रिलीज फिल्म “वायरस” से फिल्मी पर्दे पर सुर्खियां बटोरने वाले जाने माने फिल्म निर्माता, निर्देशक, लेखक व अभिनेता अंगद कुमार ओझा अपनी नई फिल्म “करिया” को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं. ये फिल्म बनकर तैयार हो चुकी है. इसकी रिलीजिंग की तैयारियां जोरों से शुरू हो गई हैं.

फिल्म के बारे में बात करने पर अंगद कुमार ओझा ने बताया कि फिल्म “करिया” की कहानी पूरी तरह से फ्रेस और सम्पूर्ण पारिवारिक है. जिसमें एक्शन भी है, इमोशन भी है, रोमांस भी है और कॉमेडी का तड़का भी लगा है. उम्मीद है कि फिल्म करिया को आलोचकों और दर्शकों से समान रूप से सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिलेंगी और यह बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित होगी.

अंगद कुमार ओझा की तेलुगु और भोजपुरी भाषा में बनी फिल्म “करिया” का फर्स्ट लुक हुआ आउट

इंडिया टॉप म्यूजिक चार्ट में 11वे नंबर पर शिल्पी राज और नीलम गिरी का ‘राजा जी खून कई द’, वही श्वेता महारा का ‘रेलिया रे’ ने 15 स्थान पर बनाई जगह

इंडिया टॉप म्यूजिक चार्ट में 11वे नंबर पर शिल्पी राज और नीलम गिरी का ‘राजा जी खून कई द’, वही श्वेता महारा का ‘रेलिया रे’ ने 15 स्थान पर बनाई जगह

Feb 16, 2022

इंडिया टॉप म्यूजिक वीडियोज में नंबर 1 पर पुष्पा फिल्म का श्रीवल्ली, नंबर 2 और 3 पर ओ आथिया, 4 पर सम्मी जैसे गाने के बीच में भोजपुरी इंडस्ट्री के भी गानों ने इस चार्ट बास्टर में अपनी जगह में वृद्धि करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। जहाँ पिछले सप्ताह ‘राजा जी खून कई द’ 15वे नंबर पर था, वही इस सप्ताह इस सांग ने चार पायदान की बढ़त बढ़ाते हुए ये 11वे नंबर पर आ गया है। वही इसी के साथ ‘रेलिया रे’ सांग भी छलांग लगते हुए 25वे स्थान से 15वे स्थान पर आ गया हैं। इन दोनों ही सांग में एक खास बात है कि दोनों ही गानों को भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे भरोसेमंद म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी ने रिलीज किया है और दोनों ही गानों को भोजपुरी की ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज ने गाया हैं। जहाँ ‘राजा जी खून कई द’ में ट्रेंडिंग गर्ल नीलम गिरी ने अपनी परफॉर्मस से चार चांद लगा दिके हैं, तो वही ‘रेलिया रे’ में अभिनेत्री श्वेता महारा नजर आई हैं। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी से रिलीज ‘राजा जी खून कई द’ 37 मिलियन और 3 लाख 5 हजार लाइक वही, ‘रेलिया रे’ को 23 मिलियन और 2 लाख 31 हजार से ज्यादा लाइक हासिल कर चुके हैं।

इस मौके पर वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी रत्नाकार कुमार ने कहा कि हमारी कंपनी से रिलीज शिल्पी राज के गाने  ‘राजा जी खून कई द’ और ‘रेलिया रे’ ने इंडिया टॉप म्यूजिक वीडियोज में अपनी जगह बनाई है। इससे ये पता चलता हैं कि हमारी भोजपुरी इंडस्ट्री अब बॉलीवुड सांग्स को भी टक्कर दे रही हैं। कंपनी से रिलीज हुई सांग ने म्यूजिक चार्ट बास्टर में पहुंचने पर मैं सभी बधाई देता हूँ। दोनों ही गाने जबर्दस्त परफॉर्म कर रहे हैं।

इस सफलता पर शिल्पी राज ने कहा कि मैं सभी ऑडियंस की शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने इस सांग को टॉप म्यूजिक वीडियोज के बीच में पहुंचाया हैं। और ये साबित कर दिया कि हम भोजपुरिया सिंगर भी किसी से कम नहीं हैं। बॉलीवुड सांग के बीच में मेरे सांग्स का होना भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए भी एक सकारात्मक खबर है। अब हम और भी ज्यादा मेहनत करेंगे। जिससे इसी तरह हम दुनिया की नजरों में अपनी जगह बना पाए।

   

इंडिया टॉप म्यूजिक चार्ट में 11वे नंबर पर शिल्पी राज और नीलम गिरी का ‘राजा जी खून कई द’, वही श्वेता महारा का ‘रेलिया रे’ ने 15 स्थान पर बनाई जगह