Latest News Of Entertainment, Politics, Sports, Crime, & Share Market From All Over India

सस्पेंस, थ्रिलर और हॉरर फिल्म ‘बेबी काजल’ 26 अगस्त को रिलीज होगी।

सस्पेंस, थ्रिलर और हॉरर फिल्म ‘बेबी काजल’ 26 अगस्त को रिलीज होगी।

Aug 13, 2022

यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. Zee Music ने संगीत अधिकार हासिल कर लिए हैं।

सस्पेंस, थ्रिलर और हॉरर फिल्में वर्तमान में दर्शकों के बीच लोकप्रिय हैं। दर्शकों को ध्यान में रखते हुए बेबी काजल की इस जॉनर की फिल्म एक साथ तीन भाषाओं में रिलीज की जाएगी। आपको बता दें कि इस फिल्म को तमिल और तेलुगु में कनमनी पप्पा और हिंदी में बेबी काजल कहा जाता है।

कनमनी पप्पा का फर्स्ट लुक पोस्टर प्रसिद्ध तमिल अभिनेता विजय सेतुपति द्वारा जारी किया गया था, और यह तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है और इसे यूट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहा है. इसमें तीन गाने हैं और उनमें से ‘नन्ही परी…’ गाना दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।

यह फिल्म एस. एम. एस पिक्चर्स के बैनर तले बनी है। फिल्म के निर्माता सुंदर जी हैं और निर्माता भागीदार राजेंद्र प्रसाद हैं, निर्देशक मणिमारन हैं। इसका संगीत श्री साई देव वी, कैमरामैन एम ए राजादुरई, संपादक कम्बम मूर्ति द्वारा रचित है। इस फिल्म के मुख्य कलाकार थमन कुमार (हीरो), बेबी मंशवी, मिआश्री (हीरोइन), सिंगम पुली, कोट्टाची, लॉरेंस (शिवम विलेन) हैं।

थमन कुमार (हीरो) ने दस से अधिक तमिल फिल्मों में काम किया है। मिआश्री (नायिका) 5 से अधिक तमिल और मलयालम फिल्मों में दिखाई दी हैं। बेबी मनशवी साउथ इंडस्ट्री की मशहूर चाइल्ड एक्ट्रेस हैं। शिवम दस तमिल फिल्मों में भी दिखाई दिए हैं। यह निर्देशक की पहली फीचर फिल्म है। फिल्म की शूटिंग 45 दिनों के दौरान चेन्नई और कोडाइकनाल में की गई।

फिल्म की कहानी कनमनी नाम की एक बच्ची और उसके परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है। इस परिवार ने उस खतरे को महसूस किए बिना एक प्रेतवाधित बंगला खरीदा जो उन्हें अंदर इंतजार कर रहा था। बंगले में रहने वाले नहीं बचे; वे सब मर गए, और यह परिवार इस बात से अनजान बंगले पर पहुंच गया। रहस्यमय और अपसामान्य चीजें धीरे-धीरे होने लगती हैं। यह परिवार बुराई से लड़ने लगा। क्या यह परिवार बुराई पर विजय प्राप्त करेगा? क्या वे जिंदा निकल आएंगे? ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी.

सस्पेंस, थ्रिलर और हॉरर फिल्म ‘बेबी काजल’ 26 अगस्त को रिलीज होगी।

प्रोड्यूसर विशाल मेहता की फ़िल्म “मैच ऑफ लाइफ” से हिंदी सिनेमा में जबरदस्त पारी शुरू कर रहे हैं यश मेहता

प्रोड्यूसर विशाल मेहता की फ़िल्म “मैच ऑफ लाइफ” से हिंदी सिनेमा में जबरदस्त पारी शुरू कर रहे हैं यश मेहता

Jul 29, 2022

प्रोड्यूसर विशाल मेहता की हिंदी फ़िल्म “मैच ऑफ लाइफ” 5 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है, इस फ़िल्म से बॉलीवुड में एक नए हीरो यश मेहता की धमाकेदार एंट्री होने जा रही है। यश मेहता का लुक, उनकी परफॉर्मेंस फ़िल्म के ट्रेलर में जबरदस्त दिख रही है। याशिका मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी फ़िल्म “मैच ऑफ लाइफ” को स्क्रीनशॉट मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ग्रुप द्वारा ऑल इंडिया रिलीज किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि यश मेहता ने मारवा एक्टिंग स्कूल नोएडा से 3 वर्षों का एक्टिंग कोर्स किया है और उन्होंने काफी थिएटर भी किया है। वह इस फ़िल्म से डेब्यू करने जा रहे हैं। यश मेहता का कहना है कि अगर एक आम आदमी किसी सेलेब्रिटी जैसी शक्ल लेकर पैदा होता है तो उसके साथ क्या क्या होता है, यह कहानी है इस फ़िल्म की।पिछले 3 वर्षो से हम इस फ़िल्म की मेकिंग में लगे हुए थे, शुरुआत छोटे लेवल पर हुई थी, लेकिन यह बड़ी पिक्चर बन गई है। मथुरा, नोएडा, गाज़ियाबाद, लख़नऊ, मुम्बई, ऋषिकेश, दिल्ली सहित कई रमणीय लोकेशन्स पर इस फ़िल्म की शूटिंग हुई है। सेट पर मुझे यश नहीं मेरे किरदार अर्जुन के नाम से बुलाया जाता था।”

साउथ इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री स्टेफी पटेल इसमे यश मेहता के अपोजिट हीरोइन हैं। स्टेफी के साथ उनका वर्किंग एक्सपीरियंस बहुत ही अच्छा रहा। 40 दिनों की शूटिंग में सभी साथी कलाकारों के साथ बेहतर बॉन्डिंग बन गई थी।

फ़िल्म में चार अलग अलग जॉनर के खूबसूरत गाने हैं और यश मेहता का फेवरेट सांग यारियां है।

यश मेहता अपने सीन को रियलिस्टिक बनाने पर जोर देते हैं। वह बताते हैं “मूवी के एक सीन में दिखाया गया है कि डायरेक्टर अमित मिश्रा को एक्सप्लॉइट करता है, मैं जब अमित से उस डायरेक्टर की सच्चाई उसे बताने की कोशिश करता हूँ तो वह भड़क जाता है और गुस्से में मुझे एक थप्पड़ मारता है। मैं यह सीक्वेंस रियल चाहता था इसलिए मैंने अमित से कहा था कि वह मुझे जोरदार थप्पड़ मारे ताकि यह थप्पड़ नकली न लगे। जब अमित ने मुझे जोर से मारा तो मेरे कान के पर्दे फट गए थे, इलाज के बाद यह ठीक हुआ।”

अपने भविष्य की योजनाओं के बारे में यश मेहता ने बताया कि फिलहाल तो हम सब मैच ऑफ लाइफ की रिलीज को लेकर बेहद उत्साहित हैं। फ़िल्म के अंत मे हमने इसके पार्ट 2 की संभावना भी रखी है। साथ ही मैं कई अपकमिंग म्युज़िक वीडियो में भी दिखाई देने वाला हूँ।

यश मेहता अक्षय कुमार को अपना फेवरेट स्टार मानते हैं क्योंकि वह अपने सारे एक्शन खुद करते हैं। यश मेहता एक ऐसी रोमांटिक एक्शन फिल्म करना चाहते हैं जिसमें जबरदस्त फाइट सीक्वेंस हों।

फ़िल्म के प्रोड्यूसर विशाल मेहता गाजियाबाद से बिलॉन्ग करते हैं और मैच ऑफ लाइफ बतौर निर्माता उनकी पहली फ़िल्म है। उन्होंने बताया कि विराट कोहली के हमशक्ल को देखकर उनके दिमाग मे इस फ़िल्म की कहानी का आईडिया आया। फ़िल्म में लीड रोल यश मेहता ने निभाया है जिन्होंने अपने लुक और परफॉर्मेंस पर काफी जबर्दस्त मेहनत की है। मथुरा में हमने फ़िल्म की 10 दिनों की शूटिंग कर ली थी। फ़िल्म को और बेहतर बनाने के लिए एक और निर्माता कपिल पूरी को जोड़ा। जब फ़िल्म का बजट बढ़ा तो कास्ट भी बढ़ गई। यह एक पारिवारिक सिनेमा है जिसमें रोमांस, कॉमेडी, एक्शन और म्यूजिक का बेहतरीन तालमेल है। डायरेक्टर अमन सागर ने बड़ी मेहनत से इस फ़िल्म को बनाया है।

विशाल मेहता ने आगे बताया कि यश पर्दे पर काफी अच्छे लग रहे हैं। एक्शन सीक्वेंस में उन्होंने कमाल किया है। वह बाकायदा अभिनय का प्रशिक्षण लेकर इंडस्ट्री में आए हैं।

फ़िल्म में एक पार्टी सांग, एक इमोशनल सांग, एक सांग ऋषिकेश में शूट हुआ है और एक टाइटल सांग है जिसे शबाब साबरी ने गाया है।

विशाल मेहता कहते हैं कि अमित का किरदार ऐसा है कि वह सपने में कहीं भी पहुंच जाता है। गली के बच्चों के साथ क्रिकेट खेलने लगता है। अमित का कैरक्टर लूज़र का है जबकि यश मेहता उसे हर जगह बचाता है। विराट अपनी फील्ड का विराट है, किसी की शक्ल लेने से कोई विराट नहीं बन जाएगा। हमने यही दर्शाने की कोशिश की है। टाइटल को लेकर काफी सोचा, तब मैच ऑफ लाइफ का आईडिया आया और भाग्यशाली हूँ कि यह टाइटल मिल भी गया।

याशिका मोशन पिक्चर्स के तले हम मैच ऑफ लाइफ 2 भी बनाएंगे।”

फ़िल्म में एक प्रोड्यूसर का किरदार भी दिखाया गया है जिसे विशाल मेहता ने निभाया है, इस तरह उन्होंने एक्टिंग भी की है।

विशाल मेहता ने बताया कि फ़िल्म की कास्टिंग से लेकर रिलीज तक इसरार अहमद का भी काफी योगदान है।

हमने कम बजट में काफी बेहतरीन सिनेमा बनाया है जिसकी कहानी दर्शकों का दिल जीत लेगी। थिएटर रिलीज़ के बाद हम इसे एक अच्छे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज करेंगे।

इस फ़िल्म में यश मेहता हीरो हैं उनके अलावा अमित मिश्रा, राजपाल यादव, स्टेफी पटेल,

गजाला परवीन,

सुप्रिया कार्णिक, सुधा चंद्रन, अनिल धवन, ज़ाकिर हुसैन, अखिलेंद्र मिश्रा, हेमंत पाण्डेय, वृजेश हिर्जे, अरुण बाली और पंकज बेरी ने भी अभिनय किया है।

मोस्ट टैलेंटेड एक्टर यश मेहता का मानना है कि वास्तव में जीवन भी एक मैच है, उसी बात को इस फ़िल्म मैच ऑफ लाइफ में दर्शाने की कोशिश की गई है। हम सब को उम्मीद है कि ऑडिएंस इस फ़िल्म को और मेरे किरदार को पसन्द करेगी। फ़िल्म की कहानी, पटकथा और संवाद लेखक खुद प्रोड्यूसर विशाल मेहता हैं। फ़िल्म के संगीतकार श्वेता बहेती तायल और रवि चोपड़ा हैं।

https://www.instagram.com/p/CgZE2xaqS8J/

प्रोड्यूसर विशाल मेहता की फ़िल्म “मैच ऑफ लाइफ” से हिंदी सिनेमा में जबरदस्त पारी शुरू कर रहे हैं यश मेहता

RGV goes in for a Special Show of LADKI – Extended Trailer Pooja Bhalekar at her Martial Best

RGV goes in for a Special Show of LADKI – Extended Trailer  Pooja  Bhalekar at her Martial Best

Jun 10, 2022

Delayed due to the pandemic but now on the occasion of his most ambitious film LADKI finally releasing worldwide in theatres on JULY 15th, RGV is kick starting the campaign with A SPECIAL SHOW of LADKI : An Extended Trailer to be released today on YouTube at 5 pm today.

LADKI is an Indo Chinese production introducing a martial artiste turned actress Pooja Bhalekar who specialises in the art of Jeet Kune Do, the fighting art founded by Bruce Lee.

Originally an expert in Taekwondo having taken part in multiple tournaments, Pooja extensively trained herself in Jeet kune do for her role in LADKI.

The film is simultaneously releasing in China too on the same day July 15 th, one of those rare releases that take place on the same day in the world and also across the Great Wall.

The SPECIAL SHOW of LADKI is a 8 minute clutter breaking EXTENDED trailer, first of its kind to give an elaborate demonstration of the tone of the film, this would be the longest trailer ever of a feature film in the world.

“I did not want to release a regular trailer in a beaten to death format of fast hurried cuts but to give enough time for the viewer to absorb the crux of the film both in its tone and in its emotional content,. It’s also for them to understand that LADKI is not just a martial arts action film spearheaded by a female, but also a unique love triangle between a girl, her boyfriend and Bruce Lee,” says Ram Gopal Varma explaining the dilemma of the damsel when it comes to choosing between her art and her heart.

The special show which is over eight minutes in length is not just a rare phenomenon but it’s actually never been done before.

LADKI is produced by Artsee Media, directed by Ram Gopal Varma and features Pooja Bhalekar, Parth Suri, Rajpal Yadav and Abhimanyu Singh and will release worldwide on July 15th including in China in more than 25,000 screens

https://twitter.com/RGVzoomin/status/1535223063822086145

RGV goes in for  a special show of Ladki – Extended Trailer  Pooja  Bhalekar at her martial best!

Grand Premier of Hindi-Marathi Film ANYA

Grand Premier of Hindi-Marathi Film ANYA

Jun 10, 2022

Grand Premier of Hindi/Marathi Film “ANYA”.  on 9th June at Fun Republic, Andheri West.

Banner – Initiative Films In association with Capitolwoods.

Producer –

Shelna K. And Simmy

Writer – Director –

Simmy Joseph

Cinematography –

Sajan kalathil

Editing –

Thanuj,

Marathi Dialogue –

Mahendra Patil,

Music Director –

Vipin Patwa, Raamnaath, Rishi S. and Krishna Raj

Lyrics Hindi –

Dr. Sagar and Sajeev Sarathie

Lyrics Marathi –

Prashant Jamdar

Background Music –

Rohit Kulkarni

Artist –

Atul Kulkarni – Arindam

Raima Sen – Divya

Bhushan Pradhan – Deepak

Prathamesh Parab – Sartaj

Tejashree Pradhan – Yamuna

Krutika Dev – Khushi

Deepak Pandey – Milan

Sunil Tawde – Baburaamji

Govind Namdev – Vivek Ahuja

Yashpal Sharma – Police Commissioner

Grand Premier of Hindi-Marathi Film ANYA

Grand Premiere of Love in Ukraine Movie Starring Vipin Kaushik

Grand Premiere of Love in Ukraine Movie Starring Vipin Kaushik

May 31, 2022

The premiere of Vipin Kaushik’s Love In Ukraine was held in Gurugram, attended by several prominent industry faces, including Vipin Kaushik, Manju Bharti and Mukesh J Bharti. Love In Ukraine gets positive by the Bollywood fraternity. Kamal Entertainment Pvt Ltd Present Love In Ukraine, The film written and directed by Nitin Kumar in association with vishal Om Prakash.The film got houseful in several state of India. While expressing his feeling Actor Vipin Kaushik Said, “I am feeling very glad that audience are loving our film. We tried our best to show all the expect of the movie, we work hard and now we can see that is paying off now”.

Starring Vipin Kaushik with Lizabeta, N.K.G., Mikhael Striga, Lolita Zhuravlova, Roman Batrin, Ruslan Seferov, Oles Dmitrenco, Irma Balan, Konstantin Shiryaev, Vladimir Didenco and Sergey Pschenichniy. S.

Love In Ukraine is the last romantic action-drama film which was shot in Ukraine before the War, featuring ten Ukrainian artists including lead actress Lizabeta. It has all the fun, Love, Action, Drama and Comedy factors which keeps entertaining the audience. The film was written and directed by Nitin Kumar Gupta in association with Vishal Sharma. The movie is getting a very good response from the audience and film critics.The film shows beautiful locations of Ukraine and people and culture, the city and the villages. In totality, the trailer appears to be a Romcom action entertainer with a pinch of comedy added to it. The film released by Vivek Films Production House and distributed by White lion entertainment.

Grand Premiere of Love in Ukraine Movie Starring Vipin Kaushik

कुरैशी प्रोडक्शंस की फ़िल्म देहाती डिस्को के प्रोमोशंस के लिए आगे आए बॉलीवुड सितारे

कुरैशी प्रोडक्शंस की फ़िल्म देहाती डिस्को के प्रोमोशंस के लिए आगे आए बॉलीवुड सितारे

May 19, 2022

अक्षय कुमार, वरुण धवन, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह सहित कई सितारों ने गणेश आचार्या की डांस बेस्ड मूवी को किया प्रोमोट

हिंदी सिनेमा के दर्शकों के लिए 27 मई को डांस और म्यूज़िक पर बेस्ड कुरैशी प्रोडक्शंस की एक अनोखी कहानी वाली फिल्म देहाती डिस्को रिलीज हो रही है, जिसके ट्रेलर और गानों को लोग खूब पसन्द कर रहे हैं। फ़िल्म के प्रोड्यूसर्स गितेश चन्द्रकर, वसीम कुरैशी और कमल किशोर मिश्रा द्वारा निर्मित अपकमिंग फीचर फ़िल्म देहाती डिस्को के प्रोमोशंस के लिए ढेर सारे बॉलीवुड स्टार्स सामने आए हैं। किसी ने अपनी आवाज़ दी है तो कोई प्रोमोशनल इवेंट पर आकर इस फ़िल्म को देखने के लिए अपने फैन्स से अपील कर रहा है। कई सितारों ने रील के द्वारा इसे प्रोमोट किया है।

बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार और कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की दोस्ती जग जाहिर है। हाउसफुल 4 का बाला बाला शैतान का साला’ हो या बच्चन पांडे का मार खायेगा गाना हो। इन दोनों के काफी गाने ब्लॉकबस्टर हुए हैं।

अक्षय कुमार ने इस नृत्य आधारित फिल्म देहाती डिस्को के ट्रेलर के लिए अपनी आवाज दी है।

वहीं इस फिल्म को रणवीर सिंह और रणबीर कपूर ने भी प्रोमोट किया है। देहाती डिस्को का हुक स्टेप करते हुए रणबीर और रणवीर दोनों ने फिल्म को देखने के लिए दर्शकों से अपील की है।

साथ ही हाल ही में अंधेरी मुम्बई के द क्लब में हुए एक इवेंट में वरुण धवन इस फ़िल्म को प्रोमोट करने आए। उन्होंने स्टेज पर गणेश आचार्य, सक्षम शर्मा, साहिल एम खान के साथ देहाती डिस्को का हुक स्टेप किया। फ़िल्म के निर्देशक मनोज शर्मा, फ़िल्म के प्रोड्यूसर्स गितेश चन्द्रकर, वसीम कुरैशी, अय्यूब कुरैशी और कमल किशोर मिश्रा को फ़िल्म के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। साथ ही वरुण धवन ने अपने फैन्स सहित सभी ऑडिएंस से यह डांस बेस्ड फ़िल्म देखने की अपील की।

गौरतलब है कि कुरैशी प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड और वन एंटरटेनमेंट फ़िल्म प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी देहाती डिस्को में गणेश आचार्य, रवि किशन, सुपर डांस चैप्टर 3 के फाइनलिस्ट सक्षम शर्मा, साहिल एम खान, मनोज जोशी, राजेश शर्मा अहम किरदारों में हैं। देहाती डिस्को 27 मई, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

कुरैशी प्रोडक्शंस की फ़िल्म देहाती डिस्को के प्रोमोशंस के लिए आगे आए बॉलीवुड सितारे

HAIWAAN Hindi Film Trailer Film Releasing Shortly By Aries Films world wide

HAIWAAN Hindi Film Trailer Film Releasing Shortly By Aries Films world wide

May 14, 2022

HAIWAAN Hindi Film Releasing soon Theatrical – Digital & OTT by Aries Films world wide.

The Film is story of a Physco Manic Killer. VK Sabu is directed by  HAIWAAN for Malayalam movie produced by R Wilson for Safania Creations.Co produce by Hyder Gola Lyrics – Satyadasfenix, Camera – Bijulal Pothencode, Editor – Vigil, Background music, Sound Effect – Jamil Mathew, Art – Bhavana Radhakrishnan, Makeup – Nias, Costume – Karthik, Design – Sajith Ottoor, Still – Abi, PRO- Ayman Sajan Starring Hariraj, Akshaya Girish, Vivekananda, Sajeev Souparnika, Achuthan, Shah Jahan, Anil, Nayana and Arya. Story of a PSYCHO maniac killer young boy.killing all is victim bruatually one by one. First time on the Indian screen a blood curdling drama. weak heart not advice to watch.

HAIWAAN Hindi Film Trailer Film Releasing Shortly By Aries Films world wide

Target India A Film By Vijay Saxena Releasing on 13th May All Over India

Target India A Film By Vijay Saxena Releasing on 13th May All Over India

May 9, 2022

TARGET INDIA THE POWER MAN A Film By Vijay Saxena is Releasing on 13th May All Over India.  And  World Wide In Cinema Houses and as well as On Major OTT Platforms.

FILM : TARGET INDIA THE POWER MAN ( HINDI)

Sai Nagraj Films

VS Music and Films Ltd UK Presents

Cast : Vijay Saxsena, Arun Bakshi, Ali Khan, Manoj Bakshi,Omkar Natha, Ramesh Goyal, Gulshan Panday, Armaan Tahir, Kamal Khan Tahir, Anjali Singh, Kanchan Singh, Altaf (Africa), Uri(Rasiya), Akansha Raja, Surendra Sharma,  Prince, Archana joshi, Priya Gupta, Misty Sharma, Amit Khasa, Baljinder Singh, Dr. Begraj, Rajesh Kumar, Mithun Angel, Riya Rathi,Kushkan Khan, Manjeet Singh(Hongkong)

Art director : Akshay

Photo Grapher : Sunil Kalkal 103 Battalion (Raf)

Costume : NIlam Gupta

Choreographer : Bhopi

Action Direction : Surendra Sharma

Background Music : Asif Chandwani, Amar Deshai

Sound Engineer : Deepak Mandal

Foley : Rafiq Ahmad

Lyrics : Ds Raghuvanshi, Rakesh Mishra, Bankin Chandra, Chottapandhaya

Singers : Mohd. Salamat, Vidhi Sharma, Arun Bakshi, Neelam Narayan, Rakesh

Mishra, Ritu Jha

DI : Rohit Singh

Editor : Mohd Akhtar

DOP : Trilok Chand, Harsh, Ramesh, Owaish, Pintu, Harman

Music : Rakesh Mishra, Bijender Chauhan, Sachin Dev103 Battalion Team (RAF)

Produced & Directed by : VIJAY SAXSENA

Target India A Film By Vijay Saxena Releasing on 13th May All Over India

 

बॉलीवुड ऎक्टर राजपाल यादव ने किया फ़िल्म लखनऊ जंक्शन का धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च

बॉलीवुड ऎक्टर राजपाल यादव ने किया फ़िल्म लखनऊ जंक्शन का धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च

Jan 20, 2022

अगम फिल्म्स प्रोडक्शन प्रस्तुत इन एसोसिएशन विथ इसरार अहमद हिंदी फिल्म “लखनऊ जंक्शन” का धमाकेदार ट्रेलर आज मुम्बई में लांच किया गया, जिसके निर्माता रज्जन सिंह यादव हैं। यहां चीफ गेस्ट के रूप में राजपाल यादव मौजूद थे। वहीं मेहमान के रूप में कॉमेडियन सुनील पाल, लेखक दिलीप शुक्ला भी उपस्थित थे। राजपाल यादव ने ट्रेलर को काफी पसन्द किया और फ़िल्म के निर्माता, निर्देशक और डिस्ट्रीब्यूटर को शुभकामनाएं दीं।

फ़िल्म लखनऊ जंक्शन में ज़ाकिर हुसैन, राहुल राय, सपना चौधरी, एहसान खान, गीतांजलि मिश्रा, केशव अरोड़ा, अलीना, रज्जन सिंह यादव, सुखदेव सिंह, ताहिर कमाल खान, विजय कौशल,नवाब आकाश यादव, हिमांशु यादव इत्यादि कई कलाकार हैं। निर्माता रज्जन सिंह यादव की इस एक्शन थ्रिलर फिल्म के निर्देशक विजय पाल सिंह हैं। 28 जनवरी को यह फ़िल्म रिलीज की जा रही है।

डिस्ट्रीब्यूटर इसरार अहमद द्वारा रिलीज की जा रही फ़िल्म लखनऊ जंक्शन का ट्रेलर सभी को खूब पसन्द आया और लोगों ने इसकी तारीफ की। आशिकी फेम राहुल राय इसमे पुलिस के सीनियर अधिकारी के रोल में हैं जबकि हीरो केशव अरोड़ा एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के किरदार में जम रहे हैं। ताहिर कमाल खान कनौजिया नाम के पुलिस के एक खबरी के रोल मे हैं।

फ़िल्म लखनऊ जंक्शन के गाने भी काफी अच्छे हैं। बावरा गाना बहुत ही खूबसूरत है जबकि एक आइटम सॉन्ग भी फ़िल्म का हाइलाईट है। फ़िल्म लखनऊ जंक्शन के ट्रेलर में एक से बढ़कर एक डायलॉग हैं। “यूपी के चीते हैं शिकार पे ही जीते हैं।” और “हमसे धोखा इसीलिए ठोका” जैसे दमदार डायलॉग हैं।

फ़िल्म लखनऊ जंक्शन के संगीतकार अनुपमा राग, लियाकत अजमेरी, वैष्णव देवा हैं। फ़िल्म के को प्रोड्यूसर आकाश यादव, श्रुती यादव, श्यामू यादव, अगम यादव, किरण यादव हैं। कोरियोग्राफर अर्जुन गायकवाड़, सी झवेरी, डीओपी ओम, गीतकार सुधाकर शर्मा, हुस्ना खान, कुलदीप सिंह, एक्शन डायरेक्टर मुकेश राठौड़ हैं। फ़िल्म के ईपी दिलीप सिंह, महेंद्र देवलेकर, एसोसिएट एडिटर फैयाज अली हैं। स्क्रीनप्ले और डायलॉग विजय पाल सिंह और अंकित सूर्या ने लिखे हैं। फ़िल्म का डिस्ट्रीब्यूशन स्क्रीन शॉट मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ग्रुप (इसरार अहमद) द्वारा किया जा रहा है। फ़िल्म के पीआर की जिम्मेदारी फेम मीडिया निभा रही है।

———Fame Media

    

Bollywood actor Rajpal Yadav launched the trailer of the film Lucknow Junction

डायरेक्टर सुदीप डी. मुखर्जी की हिंदी फिल्म “चट्टान” का म्यूज़िक लॉन्च

डायरेक्टर सुदीप डी. मुखर्जी की हिंदी फिल्म “चट्टान” का म्यूज़िक लॉन्च

Jan 20, 2022

प्रोड्यूसर रजनिका गांगुली की फिल्म में जीत उपेन्द्र, रजनिका, तेज सप्रू, बृज गोपाल और शिवा आएंगे नजर

प्रोड्यूसर रजनिका गांगुली की हिंदी फिल्म चट्टान का ऑडियो लॉन्च मुंबई अंधेरी स्थित सिन सिटी में हुआ जहां फिल्म के निर्देशक, निर्मात्री, सभी कलाकार और तमाम टेक्नीशियन मौजूद थे। इस फिल्म की निर्मात्री रजनिका गांगुली, लेखक डायरेक्टर सुदीप डी. मुखर्जी और प्रमुख कलाकार जीत उपेन्द्र, रजनिका, तेज सप्रू, बृज गोपाल और शिवा हैं।

तेज सप्रू ने वीडियो मैसेज दिया कि तबियत ठीक न होने से वह नही आ पाए।

अगले माह रिलीज़ होने जा रही इस फिल्म का म्यूज़िक बेहद दमदार है। इस फ़िल्म का ट्रेलर भी दर्शकों को खूब भा रहा जिसमें काफी अच्छे डायलॉग भी हैं। फ़िल्म के एक दृश्य में फिल्म की हीरोइन कहती है हथियार उठा ले तो मां दुर्गा और काली का रूप ले लेती है।”

वहीं फिल्म के नायक जीत उपेन्द्र एक दृश्य में बेहद इम्प्रेसिव डायलॉग बोलते हैं “कानून से कभी मत खेलना..माइंड इट..”.

फिल्म के ऑडियो लॉन्च पर यहां इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल और प्रिंट मीडिया की भारी संख्या मौजूद थी। यहां कोविड गाइडलाइंस को सख्ती से फॉलो किया गया।

देखा जाए तो बड़े भव्य पैमाने पर हुआ फिल्म चट्टान का ऑडियो लॉन्च।

इस फिल्म के सभी गाने बेहद अच्छे हैं जिसके गीतकार और संगीतकार सुदीप डी. मुखर्जी हैं। कुमार शानू जैसे सिंगर्स ने इसमें गाने गाए हैं। फिल्म में कुल 5 गीत हैं, एक टाइटल गीत कुछ रोमांटिक गीत और आइटम नंबर भी है।

आईटम सांग प्यार दो भी काफी अच्छा है।

फिल्म के लेखक, कोरियोग्राफर और डायरेक्टर सुदीप डी. मुखर्जी ने यहां मीडिया से बात करते हुए बताया कि फिल्म की स्टोरी चूंकि 90 के ज़माने की है, इसलिए इसमें उसी के अनुसार लुक रखा गया है। एक ईमानदार पुलिस अधिकारी की इस स्टोरी में एक्शन के साथ इमोशन भी है।

7 स्टार क्रिएटिव इंटरनेशनल के बैनर तले बनी फ़िल्म को एन एन गांगुली और बेला गांगुली ने प्रेजेंट किया है इन एसोसिएशन विथ केबी एंटरप्राइजेज एंड सर्वमंगला इंटरनेशनल।

फ़िल्म के डीओपी राजेश कनौजिया, एक्शन मास्टर हीरा यादव, सिंगर्स कुमार शानू, प्रिया भट्टाचार्य, देबाशीष दास गुप्ता, पृथा मजुमदार, आबिद जमाल, अनन्या बासु हैं।

      

Music Launch Of Director Sudeep  D  Mukherjee’s Hindi Film CHATTAN