Latest News Of Entertainment, Politics, Sports, Crime, & Share Market From All Over India

SHANNON K: RISING STAR

The young singer, song writer & influencer is already considered the voice of her generation.  Soothing voice blending with lyrics that seeped in like poetry adding substance is exactly what Shannon K’s every song resonates.

The young rising star is the daughter of famed Bollywood singer Kumar Sanu. As a child, Shannon’s ears were continuously filled with sweet melodies, inspiring her to attend The Royal School of London before studying with voice teacher and vocal coach Eric Vetro who has trained global stars like- Ariana Grandee, Jennifer Hudson, Shawn Mendes and Katy Perry amongst others.

A firm believer in the power of music , Shannon began her U.S. musical journey in 2018 with the release “A Long Time,” a song that was written and produced for Shannon K by 4X Grammy award winner Jason “Poo Bear” Boyd (Justin Bieber, DJ Khaled, Drake, Pink etc.). Her video “A Long Time” has garnered over 40 million views on YouTube and the numbers are growing.  The video was directed by Annabelle, in Los Angeles.

Recently, Poo Bear has co-written  a number of multi-platinum hits including “Where Are U Now”, “What Do You Mean,” for Justin Bieber, “Despacito,” for Luis Fonsi/Justin Bieber and “I don’t Care” for Ed Sheeran.

Shannon, has already made a name for herself in the US and got a lot of accolades for her anti-bullying song anthem – “Give me your hand”. The lyrics for “Give Me Your Hand” are based on Shannon’s personal issues over the years. Shannon collaborated on this song with Academy Award and Grammy nominated producer Kyle Townsend (Lady Gaga, Jessie J, Jennifer Hudson and “Stand Up For Something” by Andra Day written by Diane Warren.). The video for “Give Me Your Hand” features David Arquette, Ed Westwick, Freddie Smith, Briana Evigan, Antonio Del Rio, William Valdes, Chloe Noelle, Connor Dean, Mirjam Novak, Kelley Jakle, Shelby Young, Chrissie Fit, Manolo Gonzalez Vergara, Drew Van Acker, Ryan Pinkston, Molly Burnett, Taylor Spreitler, Kevin G Schmidt, Aubrey Miller, Lexi Dibenedetto and Ian Bohen.

Shannon has carved her name on the trophy of Hollywood Music In Media Awards for best social message original song . She has also collaborated with Bollywood singer Sonu Nigam on a fusion song titled OMT directed by Annabel and Bollywood singer Shaan for an upcoming song.

Shannon K is currently working with Jasper Leak who has written songs for Sia (Free the Animal, Broken Mirror). She recently worked with producer Infinity (Rita Ora, Mary J. Blige, Rapper Ludacris).

She made her Bollywood debut with the song ‘Tik Tok’ which was produced by Himesh Reshammiya for the movie Happy Hardy and Heer.   Shannon is certainly the perfect example of beauty meeting brains. At a young age, Shannon has already made a mark for herself not only in India but globally.

She is one of the very few artists who has glorified Indian soil on global platforms.

Singer Neeraj Tiwari brings smile on the face of Handicap children

गायक नीरज तिवारी लाए दिव्यांग बच्चों के चेहरे पे मुस्कान

गरीब बच्चो को कुछ कर गुजरने का हौसला बख्शा नीरज तिवारी ने

नीरज तिवारी को लोग बेसिकली गायक के रूप में जानते हैं, मगर वह अभिनय भी करते हैं और उनका दिल एक कलाकार का दिल है जिसमें जज्बात भरे हुए हैं। दूसरों का दर्द उन्हें अपना दर्द महसूस होता है और जरूरतमंदो को हंसाना और गरीबों के चेहरे पे खुशी लाना वह अपनी ज़िंदगी का मकसद मानते हैं।

फतेहपुर के गायक और कलाकार नीरज तिवारी वैसे रहते तो मायानगरी मुंबई में हैं मगर वह होली और दिवाली अपने शहर और जिले में ही मनाते है। दीपों के पर्व दीवाली के अवसर पर वह फतेहपुर गए थे और उन्होंने वहां निहाल जी के द्वारा एक्सीलरेटेड लर्निंग कैंप में पढ़ रहे दिव्यांग मूक बधिर नेत्री बच्चों को टिफिन बॉक्स लड्डू समोसा और दिवाली का तोहफा दिया। इससे उन बच्चो के चेहरे पे मुस्कान खिल गई लेकिन नीरज तिवारी के लिए भी यह कार्य अपने दिल को एक इत्मीनान पहुंचाने वाला काम था। उन्होंने यहां सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर उन्होंने ऐसे बच्चो की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आप तमाम बच्चे अपने आप में स्पेशल हो। दुनिया का हर बच्चा या हर व्यक्ति खास होता है, उसके पास अवश्य ही कुछ ऐसा हुनर ऐसी प्रतिभा होती है जो उसे दूसरों से अलग बनाती है। इसलिए कभी अपनी एक खामी को अपनी शख्सियत की कमजोरी ना समझें बल्कि उसे ही अपनी प्रेरणा बनाकर जीवन और दुनिया में आगे बढ़ने का संकल्प लें तो कुछ भी असम्भव नहीं है। दुनिया भर में बहुत सी ऐसी मिसालें मिल जाएंगी जिन लोगों ने अपने अंदर मौजूद कुछ शारीरिक खामियों के बावजूद कुछ बड़ा कारनामा अंजाम दिया है।

    

हम नीरज तिवारी की इस सकारात्मक सोच को सलाम करते हैं, जिनसे बहुत से लोग प्रेरणा ले सकते हैं।

Ranjhana A New Music Video By Tick Tock Star Singer Angel Rai And Sami Khan Released By Zee Music

टिक टॉक स्टार सिंगर एंजल राय और सामी खान का नया म्यूज़िक विडिओ “रांझणा” ज़ी म्यूज़िक द्वारा रिलीज़।

सोशल मीडिया पर बेहद लोकप्रिय एंजल राय की चर्चा इन दिनों उनके नए एलबम रांझणा को लेकर हो रही है। ज़ी म्यूज़िक द्वारा रिलीज़ इस विडिओ में एंजल ने सबको चौंका ही दिया है। “रांझणा” नामक इस म्यूजिक वीडियो में एंजल ज़ुबिन गर्ग के साथ मन को भावविभोर करने वाला गीत गाया है साथ ही वीडियो में भी उसने एक दमदार अभिनेत्री होने का भी एहसास करा दिया है।

दिल्ली की रहने वाली एंजल राय रूप रंग और प्रतिभा सब में सुपर स्वीट हैं। उनकी इस कामयाबी में हर कदम इस सुन्दर और सुरीली कन्या की हमराह उनकी मम्मी रीता राय रही हैं। रीता गीत लिखती हैं, एंजल गाना गाती है और वीडियो की मॉडल भी बन जाती है। एंजल के साथ इस गाने मैं मुख्य भूमिका मैं हैदराबाद के समी खान है जिनको देख कर लगता ही नहीं की ये उनका पहला काम है ,इस गाने की सबसे ख़ास बात इसकी कहानी और ऐंजल और सामी की जोड़ी है जो बहुत ख़ूबसूरत लग रही है , इस गाने की शूटिंग मेघालय की ख़ूबसूरत लोकेशन पर की गयी है। तीन दिनों में एक मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख चुके है। ज़ी म्यूजिक से एंजल का एक और म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है “आनेवाला पल” जिसमें ज़ुबिन गर्ग साथी गायक कलाकार हैं और अभिनव वोरा का संगीत है। ज़ी म्यूजिक कम्पनी ने ही इसके पहले इसी टीम अर्थात् रीता राय के गीत, अभिनव वोरा के संगीत से सजा एक दूसरा गीत “एक नज़र” जारी किया था, जिसमें एंजल के साथ वीडियो मेंं पुरुष मॉडल विवेक वोरा हैं। एंजल के गले की मधुरता सहज रूप से दिल में समा जाती है। एंजल का अभिनेत्री रूप भी वीडियो में अपना असर डालने लगता है। इनका एक और अलबम आनेवाला है, वॉट्सएप का नम्बर जो स्लो मोशन फेम सिंगर नक्काश अज़ीज़ के साथ गाया है।

  

एंजल का प्रथम म्यूजिक वीडियो सा रे गा मा द्वारा रिलीज किया गया था — “जब छाये मेरा जादू …”।उनका जादू तो सचमुच चल गया। एंजल राय की आवाज़ और सूरत दोनों सोशल मीडिया के दर्शक जानने पहचानने लगे हैं। टिक टॉक पर उनके बनाए विडीयो वखरा स्वैग और कल रात ऑनलाइन मिली एक लड़की”को करोड़ों लोगों ने देखा और लाखों लोगों ने लाइक किया है। एंजल राय श्रेया घोषाल को अपनी फेवरेट सिंगर और माधुरी दीक्षित व कटरीना को अपनी पसंदीदा अभिनेत्री मानती हैं।

Thailand’s Superstar Singer Ann Mitchai Launches Her First Hindi Romantic Music Album Priyavatar In Mumbai

थाईलैंड की सुपर स्टार सिंगर एन. मित्चाइ ने मुंबई में अपना पहला हिंदी रोमांटिक म्यूज़िक एलबम ” प्रियावतार ” किया लॉन्च
इन दिनों थाईलैंड की सिंगर एन. मित्चाइ चर्चा में हैं। दरअसल, थाईलैंड की स्टार सिंगर एन. मित्चाइ ने मुंबई में अपना पहला हिंदी रोमांटिक म्यूज़िक एलबम ” प्रियावतार ” लॉन्च किया। होटल सी प्रिंसेस में आयोजित एक भव्य पार्टी में निर्माता शीतल अरविंद दहिवालकर (रेड वाइंड्स प्रोडकशन) द्वारा निर्मित इंटरनेशनल सिंगर एन. मित्चाइ के इस एलबम लॉचिंग इवेंट के चीफ गेस्ट मेहुल कुमार, मधुश्री, पंकज बेरी, दिलीप सेन जी द्वारा अल्बम को लाँच किया गया. जबकि यहां कई सितारे मेहमान के रूप में हाजिर हुए जिनमें आरती नागपाल, दिनेश मेहता, बॉबी वत्स, कीर्ति अदारकर, पीहू चौहान, के रवि, हैरी वर्मा, राजू टांक, वर्षा चौहान और रमाकांत मुंडे (मुंडे मीडिया) उपस्थित हुए. नवीन गोरे सीईओ (रेड वाइंडस प्रोडकशन) और डांस डायरेक्टर चेतन कनेटकर इत्यादि का नाम उललेखनीय है।
इस गाने का नाम है “चॉकलेटी संईया ” इस अवसर पर सिंगर एन. मित्चाइ ने लाईव परफॉर्म किया। उन्होंने मशहूर हिंदी गीत ” इन्हीं लोगों ने ” गीत भी गाया।
” मेरे करण अर्जुन आयेंगे “, ” एक चुटकी सिंदूर ” और ” थप्पड़ से डर नहीं लगता साहब प्यार से लगता है, जैसे कई विख्यात डायलॉग को भी उन्होंने बखूबी बोल के दिखाया। कमाल की बात है कि वह भरत नाट्यम और कथ्थक डांस के साथ बेली डांस भी जानती हैं। करण जौहर के साथ काम करना चाहती इस सिंगर की फेवरेट बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित हैं। आपको बता दें कि एन मित्चाइ एक थाई – हिंदी सिंगर और एक अभिनेत्री हैं जिनकी पृष्ठभूमि बहुत अच्छी है।


एशिया के 70 महत्वपूर्ण लोगों में उनके नाम का उल्लेख भी किया गया है। मुख्य रूप से उनका लिके (म्यूज़िकल फोक ड्रामा) नामक एक बैंड है.  जो पूरे थाईलैंड में पिछले 25 साल से परफॉर्म करता आ रहा है। यह बैंड काफी लोकप्रिय हो गया है जहां वह अपनी टीम के साथ प्रदर्शन करती आ रही हैं।  जब उनकी उम्र महज 5 साल थी तबसे वह प्रदर्शन करती आ रही हैं। वह असली थाई शो थ्रोन (राजा और रानी) के सामने भी पेश करती रही हैं. 2010 के बाद उन्होंने थाई और बॉलीवुड थीम को एक साथ जोड़ा
और तब से वह दोनों देशों में लोकप्रिय हो गई है। दोनों देशों में उनके प्रशंसकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसके अलावा वह दुनिया के कई देशों में प्रदर्शन कर चुकी हैं। वह थाईलैंड में हाईस्ट पेड सिंगर्स में से एक हैं।
महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर ‘ वैष्णव जन ‘ गाने के लिए प्रसिद्ध थाई सिंगर एन मित्चाई को भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीटर पर बधाई दी। फिलहाल वह भारतीय प्रोडक्शन कंपनी के साथ बॉलीवुड म्यूज़िक वीडियो कर रही है। आर एस प्रमोशन के साथ वह तीन संगीत एल्बम कर चुकी हैं। चैनल 7 पर एक ड्रामा सीरीज के लिए साउंडट्रैक का गाना करने का अवसर भी उन्हें मिला।
यह गीत हिट था और आज तक थाई देश के संगीत की दुनिया का सदाबहार गीत बन गया। एन मित्चाई ने अपने परिवार की कंपनी के तहत डीवीडी और 2 म्यूजिक एल्बम के रूप में 200 से अधिक लीके प्रस्तुतियां दीं। उनके संगीत की शैली समकालीन देशी संगीत है और चैनल 7, चैनल 3, और थाई टीवी पर उन्होंने एक्टिंग परफॉर्मेंस पेश की साथ ही, टेलीविजन नाटक के लिए कई साउंडट्रैक गाए। हालांकि, उन्होंने टीवी शोज पे प्रदर्शन का ज़्यादा काम नहीं लिया क्योंकि वह अपना ज़्यादातर समय लाइके के साथ लाइव शो के लिए बिताती थी। 25 साल से अधिक थाईलैंड के हर प्रांत में एन मितचाई ने परफॉर्म करने के लिए यात्रा की। 2014 में उन्होंने यूनिवर्सल म्यूजिक के साथ एक अनुबंध साइन किया।
2013 में, उन्होंने राजीव खंडेलवाल के साथ अपनी पहली फिल्म इश्क़ एक्चुअली से बॉलीवुड में प्रवेश किया। जिसमे 2 ओरिजनल हिन्दी – अंग्रेजी साउंडट्रैक ” लकी टू नाइट ” और ” फॉर एवर मोर ” जो इन्होंने गाया था। उनका अगला कदम अपना पहला अंतरराष्ट्रीय एल्बम है। उन्हें कई अवॉर्ड्स मिले हैं जिनमे से एक उत्कृष्ट लोक कलाकार होने के लिए थाईलैंड के राजा से सम्मान पुरस्कार प्राप्त हुआ । रमाकांत मुंडे पिछले 25 वर्षों से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। अपने इतने वर्षों के अनुभव के साथ उन्होंने बॉलीवुड मूवीज के लिए “मुंडे मीडिया बॉलीवुड पी आर” के नाम से पी आर एजेंसी शुरू की है जिसके अन्तर्गत उन्होंने कई ग्रैंड इवेंट किए हैं। थाईलैंड की इंटरनेशनल सिंगर एन मित्चाइ का पहला हिंदी एलबम लॉन्च करने की पी आर की ज़िम्मेदारी मुंडे मीडिया ने बखूबी अदा की और इस तरह देखा जाए तो मुंडे मीडिया का यह फर्स्ट इंटरनेशनल प्रोजेक्ट है, जिसकी चर्चा काफी हो रही है।

International Thai Singer Ann Mitchai From Thailand Going To Rock In Mumbai

International Thai singer from Thailand, Ann Mitchai’s first new Hindi romantic music album “Priyaavtaar”, a Chocolate Song, is going to launch in Mumbai, it’s rehearsal is going on by Bangkok’s famous Choreographer Chetan Kanetkar.

 

अंतर्राष्ट्रीय थाईलैंड की सिंगर एन. मित्चाइ मुंबई मे

अंतर्राष्ट्रीय थाईलैंड की सिंगर एन. मित्चाइ पहला नया हिंदी रोमांटिक म्यूजिक एल्बम ‘ प्रियावतार ‘ का न्यू सॉन्ग चॉकलेटी

लॉन्च करणे मुंबई मे आ गयी है और आज गाने का रिहल्सल बैंकाक मशहूर के डांस डायरेक्टर चेतन कानेटकर के साथ कर रही है।

Ajay Jaswal And Apeksha Jaswal – Father – Daughter Duo Of Apeksha Music Records New Navratri Song With Anuradha Paudwal Under The Music Batonship Of Music Composer DJ Shiezwood

Jai Maa Ambe Jai Jagdambe
Sung by -Anuradha Paudwal & Music by DJ Sheizwood , Music Label Apeksha Music

Soaking the festive spirit! This Navratri, celebrate Devi in her many manifestations with the newest musical release from Apeksha Music, Anuradha Paudwal & DJ Sheizwood- Jai Maa Ambe Jai Jagdambe
Jai Maa Ambe Jai Jagdambe celebrates predominant aspects of the Devi. During Navratri, a festival dedicated to the Divine feminine, Devi manifests in her many forms.
This song represent the qualities of fierceness, vibrance and subtleness, revealing the essence of Navratri in a musical way.

 
Ajay Jaswal & Apeksha Jaswal of Apeksha Music said “It is a delight and blissfully satisfying to release a song on the occasion of Navratri. Jai Maa Ambe JaiJagdambe captures the spirit of the festival with utmost reverence and vitality”
Music composer DJ Sheizwood said “I compose melody to suit varied emotions emanating out of the words. Jai Maa Ambe Jai Jagdambe will  touch the inner core of divine lyrics of a bhajan; and by doing so earn the power of staying in our hearts forever, Apeksha Music ‘s indulgence in devotional steam is worthy of appreciation “.