Activists and party workers have accused Municipal Comissioner of the Vasai-Virar City Municipal Corporation (VVMC), D Gangatharan, of misuse of power and outraging women’s modesty on duty.
Rita Sawariya, corporator of Bahujan Vikas Aghadi (BVA), alleged that she was moved out of the Commissioner’s cabin. “He spoke in a rash manner to me and called a security guard to lead me out of the cabin. I was denied entry into the cabin after that,” she said.
The corporator said she had gone over to Commissioner to submit a letter regarding COVID-19 assistance. “But he refused to entertain me and said he will work on his own terms. He also said it was his decision whether or not to speak with me,” Sawariya said.
BVA partymen had earlier also alleged that the Municipal Commissioner had showed apathy in handling the COVID-19 pandemic crisis which led to rising cases in the district.
The Municipal Commissioner has been accused of not paying attention to quarantined patients and supplying essentials to the ones in need.
सारी दुनिया और अपने देश मेे भी करोना महामारी का प्रकोप जारी है, लेकिन ऐसे में कलाकार गीत संगीत के जरिए भी लोगों का हौसला बढ़ा रहे हैं। मशहूर रैपर हितेश्वर ने हाल ही में मज़दूर भाई के लिए रैप सॉन्ग रिलीज़ किया है। करोना है एक महामारी बीमारी के नाम से रैपर हितेश्वर ने इसमें प्रभावी ढंग से रैप किया है। करोना करोना वाह रे करोना जैसे शब्दों के साथ हितेश्वर ने बतौर रैपर अपने टैलेंट का प्रदर्शन किया है।
आपको बता दें कि हितेश्वर का भोजपुरी रैप सांग ‘माई की गोद में” काफी हिट हुआ था, जिसके बाद गीत “बिहार के बानी” भी रिलीज़ हुआ जिसे लोगों ने बेहद सराहा था और उनका नया अंदाज श्रोताओं और दर्शकों के दिलों पर असर कर गया था।
करोना महामारी पर अपने नए गाने को गाया इसके बाद अब मज़दूर भाई के लिए अलग अंदाज़ रैप सांग गया । इस गाने को उन्होंने ही लिखा भी है.माई की गोद में नामक अपने गाने को अपनी माँ को समर्पित करनेवाले हितेश्वर ने “बिहार के बानी” को बिहार के सभी युवाओं को डेडिकेट किया था। हितेश्वर को हालही में बिहार के बानी रैप सांग्स के लिए अवार्ड मिला है।
रैप सॉन्ग के द्वारा हितेश्वर गीत संगीत के क्षेत्र में कुछ अलग सा लेकर आ रहे है। कई नए तरह के कांसेप्ट पर वर्क आउट कर रहे हितेश्वर जल्द कई और प्रोजक्ट्स भी अपने फैन्स के लिए लेकर आने वाले हैं.
करोना, लॉक डॉउन और देश दुनिया के बदले हालात पर हितेश्वर का यह रैप सोंग श्रोताओं और दर्शकों को जरूर सुनना देखना चाहिए।
पंजाब के फाइन अभिनेता राजवीर सिंह पंजाबी फिल्म “रौशनी” को लेकर हैं बेहद उत्साहित।
पंजाबी स्टार गुरदास मान के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं राजवीर सिंह।
पंजाब से सम्बन्ध रखने वाले अभिनेता राजवीर सिंह इन दिनों बेहद उत्साहित हैं क्योंकि उनके हाथ एक बड़ी पंजाबी फिल्म लगी है जिसमें उन्हें गुरदास मान जैसे कलाकार के साथ स्क्रीन शेयर करने को मिलेगा। इश्मित सिंह अकेडमी द्वारा प्रस्तुत इस पंजाबी फिल्म का नाम “रौशनी” है जिसके लेखक निर्देशक विक्रांत सालसकर, निर्माता जतिंद्र सिंह सराभा, माता परवीन अकथर हैं। लॉक डॉउन खुलने के बाद इसकी शूटिंग शुरू होगी जिसमें गुरदास मान, राजवीर सिंह और सोनल मोंटरियो दिखेंगे।
आपको बता दें कि निर्देशक सनोज मिश्रा की फिल्म ‘राम की जन्मभूमि” से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता राजवीर सिंह आजकल देश में चल रही करोना महामारी और लॉक डॉउन से विचलित हैं मगर फिर भी उनमें उम्मीद की किरणे ज़िंदा है कि हालात जल्द ठीक हो जाएंगे। वह सबको अपने घरों मेे सुरक्षित रहने को कह रहे हैं। इस पंजाबी फिल्म के अलावा उन्होंने सनोज मिश्रा की अपकमिंग हिंदी फिल्म श्रीनगर की शूटिंग पूरी कर ली हैं जिसमें वह एक बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
राजवीर सिंह का रोल इस फिल्म में ग्रे शेड्स लिए हुए है और उन्होंने इस लिए ऐसा रोल स्वीकार किया ताकि वह अपनी अभिनय की काबलियत दिखा सकें। इस फिल्म की शूटिंग लखनउ की खुबशुरत लोकेशन्स पे की गई है और उनके लिए इसे शूट करना एक यादगार अनुभव रहा है। राजवीर सिंह को इस फिल्म में गोविंद नामदेव और ज़ाकिर हुसैन जैसे एक्टर्स के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला है। इन तमाम एक्टर्स से उन्होंने बहुत कुछ सीखा है।
फिल्म श्रीनगर के डायरेक्टर सनोज मिश्रा, निर्माता संजय धिमन, दीपक पंडित रवि है जबकि इसे पायोनियर फिल्मस और रुद्राक्ष एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है। राजवीर सिंह के अलावा फिल्म में विकास चौधरी, श्रावणी सहाय, गोविंद नामदेव, ज़ाकिर हुसैन और ओमकार दास मानिकपुरी जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है।
श्रीनगर के अलावा राजवीर सिंह जल्द ही,कुमार नीरज के निर्देशन में बनने जा रही फ़िल्म गैंग्स ऑफ बिहार मेे बहुत दमदार रोल में भी नजर आने वाले हैं। पंजाब भटिंडा के एक बेहद मध्यम वर्गीय परिवार के रहने वाले राजवीर को बचपन से ही फिल्मों का शौक रहा है। राजवीर सिंह पॉज़िटिव और निगेटिव किरदारों की कैटगरी के चक्कर में नहीं पड़ते बल्कि हर रंग के कैरेक्टर मेे खुद को ढाल लेना चाहते हैं।
राजवीर सिंह ने कुछ शॉर्ट फिल्मो मेे भी अपनी एक्टिंग का जादू दिखाया है। हमेशा कुछ नया और डिफरेंट करने की कोशिश करने वाले राजवीर खुद को दोहराना नहीं चाहते।
गोविंद नामदेव, मुकेश तिवारी जैसे एक्टर्स के साथ काम करके उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला है। फिल्मों को वह सिर्फ काम नहीं बल्कि अपना पैशन मानते हैं। राजकुमार हिरानी, संजय लीला भंसाली, अनुराग कश्यप, मेघना गुलज़ार जैसे निर्देशक उन्हें बेहद प्रभावित करते हैं।
Don Cinema releases Oscar nominee Director Majid Majidi’s film ‘Muhammad The Messenger of God” which is releasing on Don Cinema OTT platform in June, Music by Oscar winner Music Director A R Rehman. Trailer released this Eid on 25th May on Don Cinema.
Majid Majidi is one of the well-known awarded director, He has directed many iranian, english and hindi films. Recently he had directed the hindi film Beyond The Clouds with Ishaan Khattar.
The founder of Don Cinema Mehmood Ali says ‘it is an Iranian movie with an exceptional concept and is a 300 Crores budget. Mehmood Ali said that there are many upcoming hindi, English and regional blockbuster films and web series as well which was about to release, it got delayed due to lockdown. Soon it will be released with a big bang!
डॉन सिनेमा रिलीज करेगा ऑस्कर नामित निर्देशक माजिद मजीदी की फिल्म ‘मुहम्मद द मैसेंजर ऑफ गॉड’
डॉन सिनेमा द्वारा ऑस्कर नामित ईरानी निर्देशक माजिद मजीदी की फिल्म ‘मुहम्मद – द मैसेंजर ऑफ गॉड’ को रिलीज़ किया जा रहा है, जो जून के इसी महीने में डॉन सिनेमा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हो रही है। इस फ़िल्म का संगीत ऑस्कर विजेता संगीत निर्देशक ए आर रहमान द्वारा दिया गया है। इस फ़िल्म का ट्रेलर 25 मई को ईद के मौके पर डॉन सिनेमा रिलीज करेगी।
आपको बता दें कि माजिद मजीदी जाने-माने निर्देशक में से एक हैं, उन्होंने कई ईरानी, अंग्रेजी और हिंदी फिल्मों का निर्देशन किया है। हाल ही में उन्होंने शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर को लेकर हिंदी फिल्म ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ निर्देशित की थी।
डॉन सिनेमा के संस्थापक महमूद अली कहते हैं कि यह एक ईरानी फिल्म है जो एक असाधारण कॉन्सेप्ट पर बनी है और 300 करोड़ इस फ़िल्म का बजट है। महमूद अली ने कहा कि इस समय कई आगामी हिंदी, अंग्रेजी और रीजनल ब्लॉकबस्टर फिल्में और वेब सीरीज हैं जो रिलीज होने वाली थी लेकिन लॉकडाउन के कारण विलंबित हो गई है। जल्द ही यह एक बड़े धमाके के साथ रिलीज होगी।
Jay Lodhiya Presents you the very sad story about Rape a Short Film, JAHAN DARINDE RAHTE HAI Is a story and message to society & our legal system.
Jay Lodhiya has come up again with a nice short film on a very different subject but the burning topic of the present situation of India.
We hope abortion gets legal again !!
Because being murdered is far away better than Being Raped !
A girl is not raped because of her attire, she is not raped because of her dress , she is not raped because she goes for job at night , she is not raped because she demands independent life ,
she is raped Because She is raped !!
I stand against rape !
Let’s together kick this evil act out of society!
Little Know Facts About Jay Lodhiya
Jay Lodhiya who has the distinction of having won 2 times prestigious Award Dada Saheb Phalke Film Foundation Award for 2017 & 2018
First Year he won Dada Saheb Phalke Film Foundation Award 2017 for his short film MD The Killer… this movie was about drugs awareness. His acting was well appreciated by public, media and critics. Second time he has won prestigious award for his short Best negative role in short film Shapit 2018 This movie is a nice concept of Afreen Khopekar. His acting was well appreciated by public, media and critics though he has played a negative role. This is a rare achievement he got which no one can even dream of it.
No body can believe that an actor on his debut short film MD The Killer will be appreciated by one and all and gets the most respected award for his acting and continuing his acting commitment he earned the prestigious Dada Saheb Phalke Film Foundation Award 2018, continuously for second time.
He has also been awarded as Mr. Maharashtra 2018
Jai Lodhiya hails from Akola Maharashtra. He was felicitated in award ceremony in Mumbai, , Foundation President Ashfaqe Khopekar and other Bollywood Film Actors, Celebrities were honoured with the award ceremony along with Jay Lodhiya.
Whodunits, murder mysteries, Investigation and edge-of-the-seat suspense thrillers, Bollywood has dazzled us with several tales based on these themes. From the era of black-and-white films to the present day, we have witnessed an avalanche of iconic crime mysteries. Addatimes Media Private Limited is now streaming SIN, a premium Hindi web-series, directed by Arunava Khasnobis, and starring Aryan D. Roy, Sweta Mishra and Lakshya Punjabi, among others. The six-episode series, shot across Kolkata and other parts of Bengal is an investigation drama focusing on the world of carnal fantasies, Drugs, and deep criminal conspiracies. SIN is an assertive blend of crime detection, raw fantasy, and millennial lifestyle. This web series will keep you hooked till the very end and you just cannot take your eyes off of them.
Mysterious death of a young girl in the hills triggers a suspicious investigation that reveals the alleys of a high-profile organized crime in Kolkata, involving Drugs, sex-trafficking and murders. SIN is an investigation drama shot originally in Hindi, although it is available in Bengali as a dubbed version.
Addatimes, is the first entertainment web portal of Eastern India. Its vision is to revolutionize the digital entertainment domain through smart, contemporary and audience focused contents, with adequate focus on Eastern Indian talents and subjects.
Addatimes welcomes everyone to join us and also watch our upcoming web series which includes ‘Feluda Pherot’ based on Satyajit Ray’s ‘Feluda’, directed by Srijit Mukherji, ‘The Senapatis’ Volume -Il by Riingo Banerjee and many more.
Rajkumar Khurana, a Table Tennis player, also coach for Indian Table Tennis & Bronze Medalist has carved his place in Bollywood also. He is another Yograj Singh in making, Yograj Singh was an ex-cricketer and an famous actor also father of Yuvraj Singh. Rajkumar’s daughter is also a Tennis player of National level.
His movies are as follows Mughalsarai Junction, Maria The Murder Mystery, Soul, Start Up, also aTamil Movie ‘Wake Up’, and a Hollywood film of producer Sunil Babbar. He has also appeared in Serials like Narak House Full, Bandhan, Bhabhi Jawan Devar Pareshan, Umang Tarang etc.
Rajkumar Khurana, a young talented actor from Delhi, started his career from theatre, got chance from Mohammad Aziz Qureshi for his serial ‘Super Six’, followed by many short films, also acted in FIR.
Rajkumar has also acted in feature film’s like ‘Nakhoon Ganga Ke Paar’, ‘Katil Hasino Ka’, ‘Lata Bad Habits’, ‘Rog’, ‘Double Murder’ ‘Main Tera Aashiq Deewana’, ‘Mrityubhoj’ & many others, beside this sone are going to release soon like ‘The University Vishwavidyalaya’, ‘Startup’ & ‘100 Karod’..
Rajkumar Khurana is also Table Tennis player and is coach for Indian Table Tennis & has won Bronze Medal recently in December.
Currently Rajkumar Khurana is busy shooting for “Maria The Murder Mystery” in lead role, beside this he is busy in Tamil films also. Film ‘Mughalsarai Junction’, where he is playing role of CM is complete. He has also done modelling for Magazines and TV ads, Rajkumar bagged 2019 ‘Model Of The Year’, ‘2019 Aalamban Social World Award’. He is also acting in a Hollywood film being made in English & Hindi by Sunil Babbar.
Rajkumar can be contacted on whatsapp number 9212126387 or
देश की राजधानी दिल्ली के राजकुमार खुराना, टेबल टेनिस के खिलाड़ी एवं इंडियन टेबल टेनिस के कोच के रूप में विगत वर्ष दिसंबर में ब्रॉन्ज़ मेडल जीत चुके हैं। राजकुमार खुराना पिछले २५ वर्षो से अभिनय की दुनिया में कार्यरत हैं।
राजकुमार खुराना, ने अपनी शरुआत रंगमंच से की, फिर मोहम्मद अज़ीज़ क़ुरैशी ने धारावाहिक ‘सुपर सिक्स’ में अभिनय का मौका दिया, तत्पश्चात कई शार्ट फिल्मों में अभिनय किया।
राजकुमार ने कई फिल्मों में जैसे ‘नाखून गँगा के पार’, ‘क़ातिल हसीनों का’, ‘लता बैड हैबिट्स’, ‘रोग’, ‘डबल मर्डर’, ‘मैं तेरा आशिक़ दीवाना’, ‘मृत्युभोज’ एवं कई फिल्मों में अभिनय किया है, जल्द ही ‘दी यूनिवर्सिटी विश्वविद्यालय’, ‘स्टार्टअप’ और ‘१०० करोड़’ फ़िल्म रिलीज़ होने वाली है।
राजकुमार तमिल व तेलगु फिल्मों में भी सक्रिय हैं।
राजकुमार ने अपनी शुरुआत रंगमंच से प्रारंभ किया, तत्पश्चात कई धारावाहिक, शॉर्ट फिल्मों में अपनी अदाकारी का जौहर दिखाया, कुछ पत्रिकाओं एवं विज्ञापन फिल्मों के लिए मॉडलिंग भी की।
अभी राजकुमार द्वारा अभिनीत फिल्म “मुग़लसराय जंक्शन” में वह मुख्यमंत्री का किरदार निभा रहे है।
कम उम्र में फिल्मो के टॉप पीआरओ बने सोनू निगम ऐसी रही उनकी फिल्मों की सफर
दर्जनों फिल्मो से अधिक फिल्मो के प्रचार प्रसार के माध्यम से हिट करवाया आज भोजपुरी के टॉप पीआरओ के नाम से जाने जाते है ।
आये दिनों किसी भी प्रोजेक्ट को मार्केंटिंग, ब्रांडिंग तथा प्रमोशन के बिना बेचना या इसकी जानकारी दूसरे तक पहुँचना बड़ी ही असंभव है।ऐसे में हर कंपनी सेलेब्रेटी, राजनेताओं आदि के प्रोमोशन के लिए एक पीआरओ को नियुक्त किये जाते है और उनके सबो के अति आवश्यक होता है।ऐसे में फ़िल्म इंडस्ट्री में अपनी प्रचार प्रसार से दर्जनों के फिल्मो के सुपर हिट कराने वाला सोनू निगम एक ऐसे शख्स है जिन्होंने बड़ी ही कम उम्र में सफलता के ऊँचाईयो को छुवा है।अपनी दमदार लेखनी के बदौलत भोजपुरी व बॉलीवुड फिल्मो में अपनी खासे जगह बनाने वाला टॉप पीआरओ सोनू निगम की इनदिनों किसी को परिचय देने को मोहताज नही है ।
2012 से फिल्मी कैरियर पीआरओ शिप की शुरुआत करने वाला सोनू निगम की पहली भोजपुरी फ़िल्म रही है “लगाई दिही चोलिया के हुक राजा जी”जिसको अपनी प्रचार प्रसार के माध्यम के जरिये बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचवा दिया था।इस फ़िल्म के सफलता के बाद उन्होंने मेगा स्टार रवि किशन ,रानी चटर्जी व रिकू घोष अभिनीत फिल्म”साली बड़ी सताबेली” किया था इस फ़िल्म में इनकी दमदार प्रचार प्रसार को लेकर फ़िल्म उस वर्ष की सबसे बड़ी हिट फिल्मो में से एक रही यह फ़िल्म बिहार झारखण्ड के सिनेमाघरों में लगभग 51 दिन चली थी फ़िल्म ने एक करोड़ से ऊपर तक का व्यवसाय किया था।उस फिल्म के सफलता के बाद सोनू निगम ने पिछे मुड़ कर नही देखा उसके बाद लगातार हिट पे हिट देते रह गया है।बताते चले कि उन्होंने भोजपुरी के लगभग सभी बड़े सितारों का निजी और फिल्मो का पीआरओ रह चुके है ।
जिन में से फेमस सितारे है सुपर स्टार पवन सिंह,राकेश मिश्रा,दिनेश लाल यादव निरहुआ,कनक पांडेय ,नेहा श्री ,प्रदीप पाण्डेय चिंटू ,अक्षरा सिंह,आदि ढ़ेरो अभिनेता अभिनेत्री ,निर्माता निर्देशक तथा बड़े बैनर्स शामिल है।उन्होंने अपनी फिल्मी कैरियर में अपने दम पे कई बड़ी फिल्मो को सुपर हिट के साथ बिजनेस करवाया है जिसमे”एक लैला तीन छैला, गदर,पवन राजा,वांटेड,राजा,जानम, बलमा बिहार वाला 2,बिन बाजवा सपेरा,क्रेक फाईटर, विवाह,दिल है कि मानता नही, दुलहिन चाही पाकिस्तान से पार्ट 2″सहित दर्जनों फिल्मे शामिल है।हालांकि कई बड़ी फिल्में फ्लोर पे है जिसमे दोस्तना,राधे,अग्निपथ,नागमणि, जान,फ़र्ज़ व अन्य फिल्मे शामिल है। बिहार के सीतामढ़ी जिले से तालुकात रखने वाले सोनू निगम आज के दौर में फ़िल्म इंडस्ट्री के सबसे टॉप पीआरओ में से एक है जिनकी प्रचार प्रसार की चर्चाएं भोजपुरी के बड़े बड़े सिलेब्रेटी और बड़े निर्माताओ निर्देशको के बीच होती है।हालांकि उन्होंने कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगो से यह अपील किया है ,आप घर मे रखे सुक्षित रहे ,लोगो से दूरियां बना के रखे तभी ही हम सभी मिल कर इस भयानक वायरस कोरोना से बचने में सफल रहेंगें।
As a little girl, our very own, Ayushi Chhabra, was crowned ‘Miss Beautiful’ at a local pageant in Ghaziabad, and since then, she has been winning the hearts of people across the world, with her God gifted talent and irresistible charm.
In January 2020, Ayushi had a major debut on American Television as the character ‘PEL’, on STAR TREK : PICARD. Casting Directors in Los Angeles get over 20,000 submissions for a role like this, and from those, they only audition a handful of actors. Ayushi was selected from thousands of actors to audition for this part, and she was instantly likeable, because of her extraordinary screen presence. In addition to this monumental breakthrough, Ayushi just wrapped her first Indian language feature film in Telugu, by acclaimed American writer and producer, Sandy Sai. This film titled ‘919’ is set to release later this year, in the United States and in India.
Ayushi attributes her success to her humble upbringing in India, and to her family that still lives here. She said, “One of my most fond memories, is of my entire extended family getting together, every Sunday, and telling each other funny stories while enjoying fresh, hot Aloo Parathas made by my Badi Mummy…my cousins and I would spend hours, reenacting Bollywood movie scenes and playing our own versions of Boogie Woogie dance competitions. I owe my dance talent to my cousins and my ‘crying on cue’ skills to my Bua. I grew up in a vibrant family, who took great pleasure in story-telling and that’s where I found my passion to perform.”
Today, Ayushi is a leading actor and model, in the United States with over 50 national and international commercials for brands like U.S. Census 2020, GAP, Emirates, Samsung, Google Pixel, Motorola, Walmart, Vitamix, Keurig, Anastasia Beverly Hills, Snapchat, Facebook, Google Translate, Tea India, State Farm, Hyatt, Qualcomm and the list goes on! As if these accolades weren’t enough, Ayushi’s latest powerhouse role on Star Trek along with a major feature film on the way, have made her one of the most sought after South Asian actors in the United States.
If things return to normal soon, Ayushi will be coming to India later this year to promote ‘919’ across India. In the meantime, she wishes everyone good health and peace of mind. She says, “I carry Ghaziabad in my heart no matter where I go, and even though I am so far away, not a day goes by, when I don’t think about my loved ones in India, and about the city that gave me so much love and the most beautiful memories. Hope to be back there soon.”
We wish you all the best, Ayushi, and we hope you continue to make us proud internationally.
सारी दुनिया और अपने देश मेे भी करोना महामारी का प्रकोप जारी है, लेकिन ऐसे में कलाकार गीत संगीत के जरिए भी लोगों का हौसला बढ़ा रहे हैं। मशहूर रैपर हितेश्वर ने हाल ही में इस महामारी पर एक कोरोंटाइन रैप रिलीज़ किया है। करोना है एक महामारी बीमारी के नाम से रैपर हितेश्वर ने इसमें प्रभावी ढंग से रैप किया है। करोना करोना वाह रे करोना जैसे शब्दों के साथ हितेश्वर ने बतौर रैपर अपने टैलेंट का प्रदर्शन किया है।
आपको बता दें कि हितेश्वर का भोजपुरी रैप सांग ‘माई की गोद में” काफी हिट हुआ था, जिसके बाद गीत “बिहार के बानी” भी रिलीज़ हुआ जिसे लोगों ने बेहद सराहा था और उनका नया अंदाज श्रोताओं और दर्शकों के दिलों पर असर कर गया था।
करोना महामारी पर अपने नए गाने को गाया है हितेश्वर ने जो बहुत अच्छा रैप करते है और इस गाने को उन्होंने ही लिखा भी है.माई की गोद में नामक अपने गाने को अपनी माँ को समर्पित करनेवाले हितेश्वर ने “बिहार के बानी” को बिहार के सभी युवाओं को डेडिकेट किया था। हितेश्वर को हालही में बिहार के बानी रैप सांग्स के लिए अवार्ड मिला है।
रैप सॉन्ग के द्वारा हितेश्वर गीत संगीत के क्षेत्र में कुछ अलग सा लेकर आ रहे है। कई नए तरह के कांसेप्ट पर वर्क आउट कर रहे हितेश्वर जल्द कई और प्रोजक्ट्स भी अपने फैन्स के लिए लेकर आने वाले हैं.
करोना, लॉक डॉउन और देश दुनिया के बदले हालात पर हितेश्वर का यह रैप सोंग श्रोताओं और दर्शकों को जरूर सुनना देखना चाहिए।