Latest News Of Entertainment, Politics, Sports, Crime, & Share Market From All Over India

Akshat Anand’s First Music Video Aadatan Released by Zee Music Company

Akshat Anand’s First Music Video Aadatan Released by Zee Music Company

Mar 15, 2021

अक्षत आनंद का पहला म्युजिक विडियो आदतन रिलीज

रश्मी देसाईने दी अक्षत और हिंडोला को शुभकामना

सिंगर और एक्टर अक्षत आनंद  म्युजिक विडियो आदतन से डेब्यूकर  चुके हैं। इस म्युजिक विडियो को एक शानदार पार्टी का आयोजन कर मुंबई में लांच किया गया। याशी फिल्म्स और जी म्युजिक के इस नये म्युजिक विडियो को पापुलर एक्ट्रेस  रश्मी देसाई ने लांच किया। म्युजिक विडियो में अक्षत आनंद और हिंडोला चक्रवर्ती की जोड़ी नजर आरही है। यह म्युजिक विडियो लंदन के शानदार लोकेशनों पर शूट किया गया है।

जिसका निर्माण जा ने माने निर्माता अभय सिंन्हा ने किया है।  डांस ट्रैक की कंपोजिशन, लिरिक्स को सीपी झा ने लिखा है। अक्षत आन ंद  ने म्यूजिक वीडियो के बारे में कहा, जब मैंने पहली बार ट्रैक सुना तो मैं काफी आकर्षित हुआ। भारतीय और पश्चिमी संगीत के संयोजन ने मुझे जकड़ लिया, मुझे डांसिंग बहुत पसंद है और यह गाना हर किसी को नाचने को मजबूर कर देगा। वीडियो लंदन में शूट किया गया है और रमेश नौटियाल द्वारा निर्देशित किया गया है। गाने को संजय कोरबे ने कोरियोग्राफ किया है। आदतन के म्युजिक लांच के बाद मीडिया से रुबरू होते हुए रश्मी देसाई ने कहा कि मैंं अभय सिन्हा जी को थैंक्स बोलती हूं कि मुझे इस खाश अवसर के लिए  उन्होने आमंत्रित किया।

मैं उन्हे तब से जानती हूं जब मैं इंडस्ट्रीज में आई थी। अक्षत आ नंद का गाना और उनका लुक मुझे काफी अच्छा लगा। अक्षत आनंद और हिन्डोला चक्रवर्ती दोनों की खूबसूरत स्माइल और बॉन्डिंग दर्शकों को काफी पसंद  आयेगी। हैशटैग की दुनिया है और आदतन काफी क्यूट एलबम है। मैं अक्षत आनंद को उनके सपनों को पूरा करते हुए देखना चाहूंगी। संगीत ही हमारी दुनिया है। हम संगीत से काफी कनेक्ट होते हैं। यह दर्शकों को जल्द ही कनेक्ट कर देती है। वे कमिंग टाईम के स्टार हैं। अक्षत आनंद की आवाज काफी अच्छी लगी। इस म्युजिक विडियो में अक्षत आनंद और हिन्डोला चक्रवर्ती की जोड़ी काफी शानदार लगी है।अक्षत आनंद मीडिया के सामने आये तो उन्होने कहा कि मेरी मां का सपना था कि मेरा बेटा सिंगर बने और मेरा भी सपना था कि मै एक सिंगर बनूं। आदतन के रुप में अब आपके सामने हूं।

अक्षत ने बताया कि इस म्युजिक विडियो की शुटिंग के दौरान हमनेखुब आंनद उठाया। मुझे मेरी मां ने ही मुझे संगीत सिखाया और फिर तीन साल मैने क्लासिकल सिंगिंग सीखा। इस अवसर पर हिंडोला चक्रवर्ती ने कहा कि मुझे ग्रेट अ नुभव रहा इस एलबम की शुटिंग के दौरान इसके लिए मै जी म्युजिक, याशी फिल्म्स , अभय सिन्हा जी और संजय जी को थैन्कस कहूंगी।

याशी फिल्म्स मेरी फैमिली की तरह है और अक्षत मेरेफ्रेंड है  हमने लंदन में आदतन की शुटिंग के दौरान खुब मेहनत की। मैंअक्षत के साथ बार बार काम करना चाहूंगी। निर्माता  अभय सिन्हा ने कहा कि हमने तय किया कि फिल्मों के साथ म्युजिक विििडयो पर भी काम करना चाहिए और हमारी कंपनी का पहलाम्युजिक विडियो आदतन आपके सामने है। हम आगे भी याशी फिल्म्स के तहत म्युजिक विडियो करने जारहे हैं।

हमने जब अक्षत आनंद की आवाज सु ना तो हमने तुरंत कहा कि हां हमें अक्षत आनंद के लिए एलबम करना है। आगे कुछ और भी हमारी योजना है अक्षत को लेकर।

————शशिकांत सिंह

FWICE Warns Producers And Channels After Sawdhan India Show Accident

FWICE Warns Producers And Channels After Sawdhan India Show Accident

Mar 15, 2021

सावधान इंडिया  शो के  हादसे के बाद  एफडब्लूआइसीई ने निर्माताओं और चैनलों को दी चेतावनी

दोबारा  इस तरह की घटना वर्करों के साथ हुई तो प्रोड्यूसर और चैनल के खिलाफ दर्ज कराएंगे एफआईआर

मुम्बई, ‘सावधान इंडिया ‘शो के असिस्टेंट आर्ट डायरेक्टर प्रमोद कालेकर   की दुर्घटना में हुई मौत के बाद फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयज (एफडब्लूआइसीई)  ने तय किया है कि दोबारा इस तरह की घटना वर्करों के साथ हुई तो कंपनसेशन के अलावा

प्रोड्यूसर और चैनल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया जाएगा। और जब तक एफआईआर दर्ज नहीं होती हमारे वर्कर  उस प्रोड्यूसर और चैनल के साथ असहयोग करेंगे। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयज की पहल पर “सावधान इंडिया ” शो के मृत असिस्टेंट आर्ट डायरेक्टर प्रमोद कालेकर के परिजन को  20 लाख रुपये की आर्थिक मदद  प्रोड्यूसर ने की थी और चैनल ने फेडरेशन के पत्र  को गंभीरता से लेते हुए इस शो की शूटिंग 15 दिन के लिए बंद कराते हुए साफ कह दिया था कि जब तक इस मुद्दे को क्लियर नहीं कराया जाता इस शो की शूटिंग नहीं होगी।और निर्माता का पेमेंट रोक दिया था। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयज (एफडब्लूआइसीई) के प्रेसिडेंट बीएन तिवारी  बुधवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उक्त जानकारी दी।बुधवार को फेडरेशन के कार्यालय में आयोजित इस प्रेस कांफ्रेंस में फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयज (एफडब्लूआइसीई) के  जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे,ट्रेजरार गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव ,मुख्य सलाहकार शरद शेलार,अशोक पंडित और गजेंद्र चौहान  तथा अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।

इस अवसर पर श्री तिवारी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि  फ़िल्म और टीवी शो की शूटिंग से जुड़े मंथली वर्करों के लिए एक महीने में चार अवकाश होना जरूरी है अगर किसी चैनल या प्रोड्यूसर ने ऐसा नहीं किया तो उनके खिलाफ शख्त एक्शन लिया जाएगा। साथ ही कोरोना को ध्यान में रखते हुए वर्करों का कोविड इंश्योरेंस और जनरल इंश्योरेंश होना जरूरी है। प्रोड्यूसर और चैनल को इस बात को ध्यान देना होगा। साथ ही देखा जाता है कि कई प्रोडक्शन हाउस वर्करों को शूटिंग के दौरान पौष्टिक आहार और शुध्द पानी तक नहीं देते। सेनिटाइजर  और शोसल डिस्टेंस भी कई सेटों पर नहीं रखा जाता। प्रेस कांफ्रेंस में फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयज (एफडब्लूआइसीई) के जनरल सेक्रेटरी  अशोक दुबे ने कहा कि हमारे पांच लाख वर्कर हैं जिनका परिवार मिलाकर 20 से 25 लाख लोग हैं। उनको कोरोना काल में केंद्र या राज्य सरकार ने कोई मदद नहीं की बल्कि राज्य सरकार के कुछ माननीय मंत्रियों और नेताओं ने हमारी जॉच शुरू कर दी।हमारी संस्था गैर राजनीतिक संस्था है इसलिए हमने रजिस्ट्रार के पास संस्था का पूरा हिसाब- किताब देकर उन्हें संतुष्ट किया।

इस प्रेस कांफ्रेंस में फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयज (एफडब्लूआइसीई)के ट्रेजरार गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव ‘संजू भाई ‘ ने कहा कि आये दिन देखा जाता है कि प्रोड्यूसर या चैनल  टाइम से वर्करों को पेमेन्ट नहीं देते  हैं अब ऐसा नहीं होगा। इस प्रेस कांफ्रेंस में एफडब्लूआइसीई के प्रेसिडेंट बीएन तिवारी ने  घोषणा की कि फ़िल्म और टेलीविजन  से जुड़े वर्करों के लिए केंद्र और राज्य सरकार की अनुमति के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत महाराष्ट्र के कर्जत के समीप शेलू में दादा साहेब फाल्के गृह निर्माण योजना की शुरुआत हो रही है जिसमे फस्ट फेज में  दस हजार अस्सी घरों का निर्माण होने जा रहा है।इसका भूमि पूजन शिवरात्रि पर होगा। इस टाउनशिप में अस्पताल,स्कूल तथा अन्य सुविधा भी होगी। इस टाउनशिप में फ़िल्म और टीवी वर्करों के लिए काफी सस्ते दर पर 465 स्क्वायर फिट के फ्लैट बनाये जा रहे हैं।

इस प्रेस कांफ्रेंस में फेडरेशन के मुख्य सलाहकार शरद शेलार ने कहा कि फ़िल्म इंडस्ट्रीज के इतिहास में पहली बार सिने वर्करों के लिए इस तरह के फ्लैट बनाये जा रहे हैं  जो बहुत अच्छी बात है।फेडरेशन इसी तरह काम करे में फेडरेशन  के पदाधिकारियों के साथ हूँ। एफडब्लूआइसीई के मुख्य सलाहकार अशोक पंडित ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि ऐसा नहीं है कि सब प्रोड्यूसर शिफ्ट से ऊपर काम नहीं करते ।कुछ प्रोड्यूसर ऐसे हैं जिनकी वजह से ये दिक्कत आरही है।मैं प्रोड्यूसर बॉडी से भी कहूंगा कि जो ऐसे प्रोड्यूसर हैं जो नियम का उलंघन  करते हैं  उन्हें पत्र देकर समझाने की कोशिश करें। 

अगर वे नहीं समझते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई करें। इस अवसर पर एफडब्लूआइसीई के मुख्य सलाहकार गजेंद्र चौहान ने दादा साहेब फाल्के गृह निर्माण योजना की सराहना की।

——शशिकान्त

Actor VINOD YADAV’s Movie KARAM PUTRA First Look Released

Actor VINOD YADAV’s Movie  KARAM PUTRA First Look Released

Mar 15, 2021

अभिनेता विनोद यादव की भोजपुरी फ़िल्म ‘कर्म पुत्र’ का हुआ फ़र्स्ट लुक जारी

गुंडा फिल्म अभिनेता विनोद यादव ने हाल ही में अपनी नई भोजपुरी फिल्म कर्म पुत्र का टीजर और फास्ट लुक अपने जन्मदिन पर रिलीज किया है। इस फ़िल्म में विनोद का लुक काफी खूंखार नजर आ रहा है और फिल्म की स्टोरी भी काफी जबरदस्त दिखाई दे रही है अभी तो फ़िल्म का सिर्फ फर्स्ट लुक ही सामने आया है, जिसमें विनोद ने अपनी अभिनय का जौहर दिखा दिया है।

फिल्म में विनोद के अपोजिट माही खान नजर आ रही है, जो कि फिल्म के टीजर में कहीं पर भी नजर नहीं आए लेकिन कहा ये जा रहा है कि फ़िल्म में माही का किरदार काफी जबरदस्त होने वाला है।

माही ने कई फिल्मों में बतौर अभिनेत्री काम किया है। वे इस समय काफी व्यस्त नजर आ रही है। इस टीज़र लांच पर फ़िल्म से जुड़े सभी सदस्य नजर आए। इस फिल्म का निर्माण अन्नी फिल्म्स के बैनर तले किया जा रहा है।

 

फिल्म के निर्देशक इकबाल बख्श है, जो कि पहले भी विनोद के साथ काम कर चुके हैं। उन्होंने विनोद को गुंडा फिल्म में बतौर अभिनेता डायरेक्ट किया था। फ़िल्म के निर्माता वी कुमार एवं सह निर्माता साक्षी विनोद यादव हैं। फ़िल्म का लेखन विकाश विश्वकर्मा, छायांकन संतोष सिंह, नृत्य निर्देशन रिक्की गुप्ता, एक्शन जावेद आर. शेख, संकलन मोहम्मद अख्तर, प्रोडक्शन मैनेजर आलोकप्रि गुप्ता हैं।

Little Known Facts About Tushita Choudhary

Little Known Facts About Tushita Choudhary

Mar 15, 2021

Tushita choudhary a finance graduate who worked with loads of corporate is all set with her debut song Kaali Gaadi ft Eshan masih Christ the fame of kamagraphy from India’s got talent.karan Johar’s favourite contestant who were called twice on India’s got talent.

As on call conversation with Tushita Choudhary

Where did you guys shot the video ?

Mussoorie

How was your experience?

It was spine chilling cold and I have to step out of the car and on road.but my production team was so amazing they took care of me like a baby.

The little birdie had told us that tushita is set to fir e another Banger in next week with viral singer from kolkata Saemy who had created history with his first song Papa rap another gully boy from khidirpur.

So guys don’t forget to watch Kaali gaddi ft Tushita Choudhary and Eshan Masih on Zee music channel

The song is sung by Aniket Sambyal

Music by San J

Directed by Sikandar Terms

Produced by Film Junkies and Photofit Entertainment.

       

Don’t forget to shower the love on cutie Tushita Choudhary

Director Pramod Shastri’s Pyar Toh Hona Hi Tha Witnessed Huge Audience At Anand Mandir Theatre in Varanasi for the second day as well

Director Pramod Shastri’s Pyar Toh Hona Hi Tha  Witnessed Huge Audience At  Anand Mandir Theatre in Varanasi for the second day as well

Mar 14, 2021

प्रमोद शास्त्री निर्देशित प्यार तो होना ही था देखने वाराणसी के आनन्द मंदिर में दूसरे दिन भी उमड़ा दर्शकों का हुजूम

अरविन्द अकेला कल्लू, यामिनी सिंह व कनक यादव जलवा मुंबई के बाद उत्तर प्रदेश में भी

भोजपुरी सिनेमा के डायनामिक डायरेक्टर प्रमोद शास्त्री निर्देशित भोजपुरी फ़िल्म प्यार तो होना ही था को मुम्बई के बाद उत्तर प्रदेश के आनन्द  मंदिर सिनेमा हॉल, वाराणसी में दूसरे दिन भी फ़िल्म देखने वाले दर्शकों भारी हुजूम देखने को मिला। यानि कि उत्तर प्रदेश के सिनेमाघरों में भी मुंबई, गुजरात के बाद इस फ़िल्म को बहुत अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है और बिहार में भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। निर्देशक प्रमोद शास्त्री की फ़िल्म प्यार तो होना ही था में अरविन्द अकेला कल्लू, यामिनी सिंह व कनक यादव का जलवा दिख रहा है। फ़िल्म को यूपी बिहार में भी बम्पर ओपनिंग मिली है। फ़िल्म प्यार तो होना ही था देखने वालों में गजब का उत्साह और जोश दिख रहा है। आपको बता दें कि यह फ़िल्म यूपी में 11 मार्च को ही रिलीज की गई है, पहले दिन भी फ़िल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिला और लगातार दूसरे दिन भी यहां बनारस के आनंद मंदिर थिएटर में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी। यह फ़िल्म आज से बिहार और झारखंड के सिनेमाघरों में भी रिलीज की गई है।

इस फ़िल्म का भव्य प्रीमियर वाराणसी के आनंद मंदिर थिएटर में किया गया। यह प्रीमियर बड़े पैमाने पर किया गया। जहां ढोल बाजे का इंतेजाम भी था।

इस प्रीमियर शो में निर्माता अमित हिंडोचा, निर्देशक प्रमोद शास्त्री, अभिनेता देव सिंह, समर्थ चतुर्वेदी, संतोष पहलवान भी मौजूद थे। साथ ही फ़िल्म की टीम को प्रोत्साहित करने के लिए जाने माने फिल्म निर्माता निर्देशक महेश पांडेय भी आनन्द मंदिर में फ़िल्म देखने आए और जमकर तारीफ की।

आपको बता दें कि यह फ़िल्म 5 मार्च को मुम्बई और गुजरात में रिलीज की गई थी जहां इसे जबरदस्त उत्साह के साथ देखा गया था और अब 11 मार्च को यूपी में एवं 12 मार्च से बिहार झारखंड में रिलीज की गई है। इस फ़िल्म को सेंसर से यू सर्टीफिकेट मिला हुआ है।

हमेशा कुछ नया लेकर आने वाले डायरेक्टर प्रमोद शास्त्री इस बार भी भोजपुरिया दर्शकों के लिए एक अनूठी और पारिवारिक फ़िल्म लेकर आए हैं। सुपर स्टार अरविन्द अकेला कल्लू स्टारर फ़िल्म प्यार तो होना ही था को लोग खूब देख रहे हैं। युवा सुपरस्टार ‘अरविन्द अकेला कल्लू’ और निर्देशक ‘प्रमोद शास्त्री’ की दिल को छू लेने वाली भोजपुरी फिल्म “प्यार तो होना ही था” सभी को बहुत अच्छी लग रही है। लॉक डाउन के बाद कोरोना काल मे सिनेमाघर में इस तरह की भीड़ नजर आ रही है। इससे फ़िल्म के निर्माता, निर्देशक का हौसला बुलंद है।

उल्लेखनीय है कि ए.सी.एच. एंटरटेनमेंट प्रा.लि. के बैनर तले निर्मित की गई युवा सुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्लू और निर्देशक प्रमोद शास्त्री की हैट्रिक भोजपुरी फिल्म प्यार तो होना ही था की शूटिंग लखनऊ के रमणीय स्थलों पर की गई है। इस फिल्म का निर्माण निर्माता अमित हिंडोचा ने भव्य पैमाने पर किया है। काफी मंझे हुए फिल्म निर्देशक प्रमोद शास्त्री काफी सुलझे हुए फिल्म डायरेक्टर हैं। उन्होंने यह एक स्वस्थ मनोरंजक व संपूर्ण पारिवारिक फिल्म का निर्देशन किया है। हर वर्ग के दर्शकों के मनोरंजन को ध्यान में रखकर इस फिल्म की मेकिंग की है। भोजपुरिया दर्शकों के बीच एक बार फिर निर्देशक प्रमोद शास्त्री, नायक अरविन्द अकेला कल्लू की सुरपहिट जोड़ी खूब धमाल मचा रही है।

फ़िल्म के गाने और सीन बहुत ही शानदार हैं। कल्लू का एक से बढ़कर एक एक्शन भी देखने लायक है। बेहतरीन गानो से भरपूर यह फ़िल्म कल्लू के फैन्स के लिए यह एक तोहफा है।

     

फिल्म प्यार तो होना ही था के लेखक एस. के. चौहान, संगीतकार ओम झा, गीतकार प्यारेलाल यादव कवि, एस. के. चौहान, सुमित सिंह चन्द्रवंशी, प्रकाश बारूद हैं। छायांकन जगमिंदर सिंह जग्गी, नृत्य कानू मुखर्जी, मारधाड़ दिनेश यादव, कला महेंद्र सिंह का है। कार्यकारी निर्माता दीपक सिंह, लाइन प्रोड्यूसर शाहनवाज हुसैन हैं। निर्माण सलाहकार कुमार विशाल वर्मा हैं। फिल्म प्रचारक रंजन सिन्हा व रामचन्द्र यादव हैं। मुख्य कलाकार अरविन्द अकेला कल्लू, यामिनी सिंह, कनक यादव, सुशील सिंह, देव सिंह, अनूप अरोरा, समर्थ चतुर्वेदी, बालेश्वर सिंह, रोहित सिंह मटरू, पुष्पा वर्मा, सुधा झा, अशोक शुक्ला, बबलू खान, चंदन कश्यप, आशीष हरपाल सिंह, दीपक सिंह, प्रकाश शर्मा, अजितेश पंडित आदि हैं।

TV actor Paras Madaan and Soumita Das who heads a production house got engaged on March 7th in a lavish ceremony in Siliguri

TV actor Paras Madaan  and Soumita Das who heads a production house got engaged on March 7th in a lavish ceremony in Siliguri

Mar 14, 2021

The couple hosted the ceremony at Mayfair Tea Resort in Siliguri. Surrounded by friends and family, the ceremony was a dazzling affair.According to Source, The celebrations commenced with the afternoon Ashirwad where the dress code was ‘Indian Bengali Traditional dhoti kurta & Benarasi Saree’. The Roka started at 8 pm and Paras & Soumita made a grand entry.

Paras says, “Since the roka is the first official ceremony in the wedding ethos, it was hard to select the right outfits as we did not want to go overboard and yet, look stunning at the same time. From the very beginning, we were both sure that we wanted something classy and an indo western fusion concept. We wanted to meander away from the regular colour palette. So, we did an extensive search and finally selected our outfits.” they both wore coordinated outfit,Paras is seen in a waist-length deep blue bandhgala kurta with golden embellishments, matched with stark-white pants and beige shoes designed  by Snehazz studio Neha Bansal & Soumita looked elegant in a peach and cream off-shoulder gown with shimmer embroidery by Roopvatika Raj Arora. The look was completed with a diamond necklace, matching bracelet, and earrings by Gangor Jewellers, make up done by 12x7salons Sangita Agarwal & the whole event managed by Purple Ideas Wedding Planner by Aman Gupta.

Paras was quoted by TOI as saying, “Seeing Soumita walking towards me decked up like a princess was a surreal experience. I felt like I was in a different world altogether. Of course, there were so many emotions going through us – love, anxiety, stress, overwhelming joy and happiness – because it was a life-changing moment and such a blissful feeling.”

The actor said that he cannot forget the look on their faces when they exchanged glances for the first time on their special day. He added that Soumita’s charming smile and glittering eyes won his heart over a million times.

   

Soumita shared two stunning pictures with her fiance Paras along with the caption, “The beginning of forever.”

We wish Paras and Soumita all the very best and hearty congratulations for the new journey.

Arunachal CM Inaugurates Don Bosco College Stadium

Arunachal CM Inaugurates Don Bosco College Stadium

Mar 14, 2021

12 March 2021, Kolkata/ Itanagar (Arunachal Pradesh): Arunachal Pradesh Chief Minister, Pema Khandu, on Saturday inaugurated a sports stadium at the Don Bosco College at Jollang near Itanagar. The stadium, built at a cost of Rs 1.80 crores, is named in memory of chief minister’s late father and former chief minister, Dorjee Khandu, and would be used for hosting various state-level events and sports.

Chief Minister Pema Khandu lauded the efforts of Fr C C Jose, Director, of Don Bosco Colleges and other authorities of the institute for the successful completion of the stadium despite fund constraints. He said it is an example for others to follow across the state and urged the students to learn and adopt their indigenous culture and speak one’s mother language as much as possible.

“We are very thankful to Chief Minister Pema Khandu’s support in constructing the stadium. He had visited Don Bosco College in 2017 and had felt the need for a stadium in the college premises for the overall and harmonious growth of students. This stadium will now, not only be an asset of the college, but also of the entire state,” said Fr C C Jose.

The chief minister welcomed the gesture of the college authorities to allow the use of the stadium by the state government and other organizations for conducting various state and national level events. The Chief Minister has also called for a “feasibility study” for further expansion of the stadium so that it can host state, regional and national level events in the future.

Commenting on the recent 2021-22 state budget, Khandu said 2021 has been declared as the ‘Year of Education’. He said the government’s top priority this year would be overhauling the education sector. “We have kept budget provisions of about Rs 1,000 crore for education. We will develop and create infrastructure wherever needed, especially in rural and interior places,” he said.

The Chief Minister of Arunachal Pradesh, Sri Pema Khandu, felicitating Fr C C Jose of Don Bosco College at the inauguration of Don Bosco Stadium.

The Chief Minister of Arunachal Pradesh, Sri Pema Khandu, inaugurated the Don Bosco Stadium at Jullang, Itanagar, along with Father C C Jose and other officials and staff of Don Bosco.


The chief minister expressed his gratitude to the Don Bosco College and organizations like the Rama Krishna Mission, Vivekananda Kendra and others for producing many thinkers, doctors, engineers, civil servants, scholars and entrepreneurs. He appealed to the students to come back to the state after completing their professional and university courses and serve the people of the state.

अरुणाचल के मुख्यमंत्री ने डॉन बॉस्को कॉलेज के स्पोर्ट्स स्टेडियम का किया उद्घाटन

12 मार्च 2021, कोलकाता/ईटानगर (अरुणाचल प्रदेश): अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने शनिवार को ईटानगर के निकट जोलांग में डॉन बॉस्को कॉलेज में स्पोर्ट्स स्टेडियम का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री के दिवंगत पिता और पूर्व मुख्यमंत्री, दोरजी खांडू की स्मृति में इस स्टेडियम का नामकरण किया गया है। 1.80 करोड़ रुपये की लागत से इस स्टेडियम का निर्माण किया गया है, इसका उपयोग विभिन्न राज्य स्तरीय खेलों की मेजबानी करने के लिए किया जाएगा।

मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने फंड की कमी के बावजूद स्टेडियम के सफल निर्माण के लिए डॉन बॉस्को कॉलेज के निदेशक फ्रा. सीसी जोस एवं अन्य अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के कठिन प्रयास को सफल बनाने के कारण यह राज्य दूसरे राज्यों के लिए एक नया रोल मॉडल बन गया है। इस मौके पर उन्होंने कॉलेज के छात्रों से अपनी स्वदेशी संस्कृति को सीखने और अपनाने के साथ यथासंभव जितना ज्यादा हो सके, मातृभाषा में एक दूसरे के साथ वार्तालाप करने का आग्रह किया।

इस मौके पर डॉन बॉस्को कॉलेज के निदेशक फ्रा. सीसी जोस ने कहा, स्टेडियम को बनाने में मुख्यमंत्री पेमा खांडू के सहयोग के लिए हम उनका तहे दिल से आभार प्रकट करते हैं। जिन्होंने 2017 में डॉन बॉस्को कॉलेज का दौरा किया था और उस समय छात्रों के समग्र और सामंजस्यपूर्ण विकास के लिए कॉलेज परिसर में एक भव्य स्टेडियम की आवश्यकता महसूस की थी। यह स्टेडियम न केवल इस कॉलेज की संपत्ति होगी, बल्कि पूरे राज्य के विभिन्न जगहों में होनेवाले खेलकूद का आयोजन भी इस स्टेडियम में होगा।

इधर मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार और अन्य संगठनों द्वारा विभिन्न राज्य और राष्ट्रीय स्तर के आयोजन के लिए इस स्टेडियम के उपयोग की अनुमति देने के लिए कॉलेज अधिकारियों से मिली सहमति का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने इस स्टेडियम को और वृहद आकार देने के लिए विस्तृत अध्ययन करने का भी आह्वान किया है, जिससे भविष्य में यह राज्य बड़े स्तर पर क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होनेवाले खेलकूद की मेजबानी कर सके।

वर्ष 2021-22 के राज्य के बजट पर टिप्पणी करते हुए श्री खांडू ने कहा, वर्ष 2021 को ‘शिक्षा का वर्ष’ घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता शिक्षा के क्षेत्र में विशेष जोर देने को लेकर है। हमने शिक्षा के लिए लगभग 1,000 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान रखा गया हैं। सरकार की तरफ से हम आश्वस्त करते हैं कि जहां भी जरूरत होगी, खासतौर पर ग्रामीण और अति ग्रामीण इलाकों में शिक्षा के प्रसार के लिए उन इलाकों के बुनियादी ढांचे का विकास और निर्माण करेंगे।

मुख्यमंत्री ने इस संस्थान के जरिये कई हितैषियों, डॉक्टरों, इंजीनियरों, सिविल सेवकों, विद्वानों और उद्यमियों को समाज को प्रदान कर समाज का उपकार करने के लिए डॉन बॉस्को कॉलेज, राम कृष्ण मिशन, विवेकानंद केंद्र और संगठनों जैसे संगठनों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने संस्थान के छात्रों से विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों से अपनी शिक्षा को पूरा करने के बाद राज्य में वापस आकर राज्य के लोगों की सेवा करने की अपील की, जिससे समाज के लोगों की और ज्यादा भलाई हो सके।

Cassette An Ashar Anis Khan Musical is a cinematic experience in itself

Cassette  An Ashar Anis Khan Musical is a cinematic experience in itself

Mar 14, 2021

Independent Music and Independent Artists are putting their heart and soul to give the best of content. Indian music composer and producer Ashar Anis Khan’s upcoming music album Cassette is not just a song but a whole film of 4 mins 30 second.

Speaking to our correspondent Khan Said, ‘I believe in content and story telling. Visual medium is the strongest asset we have in todays world, its not just limited to dance numbers or regular stuff i want to tell stories and give cinematic experience to the audience. Ashar is glad that he could do that and hopefully it will be out soon.

Ashar is now shooting the second schedule and then in few weeks it will be out and he hope their team will be able to make you all happy and give you wonderful content’

—Fame Media

The Beautiful Rendition Of Love With Gorgeous Sona Sharma On Zee Music

The Beautiful Rendition Of Love With Gorgeous Sona Sharma On Zee Music

Mar 14, 2021

Age is just a number it’s proved by Indian women now a days.

The beautiful sona sharma who won many heart from the reality show of zee tv’ dilli darling had proved this.

Being a Cancer Survivor she had done great job in the latest music video of zee music which is sung by HIMANSHU JAIN and penned by SAYAM & MOHIT the duo composer and music director.

Sona who is fighting her battle with cancer and a true example of womanhood being an Entrepreneur Model Actor as well as a Household Mother she is the true example of women empowerment who won loads of women’s achiver award and walked ramp for numerous designer and also the brand ambassador of apparel and lifestyle brands.

We salute her for being a sport and an example to the Indian women.

Video is made by Team Film Junkies who are doing really great in the field of music and doing Tremendous work.this will be Sona’s third project with the team.

The birdie had informed us they are cooking up some really big project with Atif Aslam’s new rendition.

     

If you had not seen the video yet so go and check her video link and share your valuable comments.

Dania Hussain Is Setting Great Example For Fashionable Entrepreneurs

Dania Hussain Is Setting Great Example For Fashionable Entrepreneurs

Mar 12, 2021

Dania Hussain is an exporter of food and beverage from the city of joy, Kolkata. She is the director at 7 to life. As a young a girl she was always attracted to crowns and beauty pageant but while pursuing a career she drifted apart from her dream. Then she came across Miss West Bengal Divas & Miss India Divas pageant and life gave her an opportunity to fulfill her dream. She took advantage of this opportunity &  decided to not only participate & learn but give her best & win. Dania has won Ms West Bengal 2020 & is the 1st runner up of Ms India Divas 2021.
She started her business of healthy food products on her own since she was already having knowledge of finance and also is a certified health & nutrition coach.She came up with a name and initially started selling her products online on Instagram where people could place orders through WhatsApp.As her business bloomed she decided to move on to B2B business model involving merely exports & huge profits.
She comes from a family wherein all her family members are involved in different businesses and so she gained their support immediately. Her family believes that “the more you achieve the better it is .It is nothing but hard work which can take you from one level to the next .Each member should be an asset in themselves ,strong enough to uphold themselves & supportive enough to encourage the other.”

The difficulties that she faced juggling between her business and the pageant was completing the tasks before the deadline and handling work pressure.It became a little hectic for her but pushed herself to complete everything before the deadline and head for the pageant.
When asked about her biggest goal in life, she answered that- “it is to learn more as I feel that learning is an unending process.I wish to be a famous Bollywood star.” She finds Aishwarya Rai Bacchan as her inspiration.Furthermore she wishes to represent her country India in a big way & be known for bringing achievements into the country.
As an entrepreneur,she plans to expand her business through which she can generate more employment opportunities for the people in the society. She believes that this way every house will have an earning member & they can all be fed.
When asked about her dream with the title she said-
“I wish towards the upliftment of the girls, specifically from the rural areas of West Bengal, by bringing about self generation employment and career opportunities, through West Bengal Diva pageant grooming academy. ” Her plans for India are-” to begin an online grooming and language academy through which every woman can educate herself and do things for herself on her own.

    
She is really grateful to have won two titles,Ms West Bengal 2020 & Ms India Divas 2021 1st runner up.She feels that the pageant crown will make people believe in her more & she will be able to contribute to the society in a better way.

For more log in www.mrsindiadivas.com and www.missindiadivas.com