Latest News Of Entertainment, Politics, Sports, Crime, & Share Market From All Over India

Manoj Kumar Rai wrote a useful book PAHALWAN SAHEB on freedom fighter Bhagwat Rai Released by CM Uddhav Thackeray And Appreciated By Amitabh Bachchan-Virat Kohli -Ranbir Kapoor-Shilpa Shetty-Kailash Kher

Manoj Kumar Rai wrote a useful book PAHALWAN SAHEB on freedom fighter Bhagwat Rai Released by CM Uddhav Thackeray And  Appreciated By Amitabh Bachchan-Virat Kohli -Ranbir Kapoor-Shilpa Shetty-Kailash Kher

Jun 9, 2021

स्वतंत्रता सेनानी भागवत राय पर मनोज कुमार राय ने लिखी उपयोगी पुस्तक “पहलवान साहेब”  मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा विमोचन, अमिताभ बच्चन, विराट कोहली, रणबीर कपूर, शिल्पा शेट्टी, कैलाश खेर द्वारा मिली सराहना

पहलवान भागवत राय पर बायोपिक फ़िल्म ऋचा मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनाई जाएगी

देश के महान स्वतंत्रता सेनानी भागवत राय विलक्षण प्रतिभा के धनी थे। उन्होनें युवावस्था में ही कई रिकॉर्ड बना कर अपनी हैरतअंगेज और चमत्कारिक ताकत का परिचय दिया।भागवत राय जी ने आज़ादी से पहले देश में सर्कस कम्पनी खोलकर अंग्रेज़ों से लोहा लिया था। अब मनोज कुमार राय ने अपने दादा भागवत राय पर एक पुस्तक “पहलवान साहेब” लिखी है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने निवास पर इस पुस्तक “पहलवान साहेब” का विमोचन किया। यह पुस्तक क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी (आरपीओ) मनोज कुमार राय द्वारा लिखी गई है। अमिताभ बच्चन और शिल्पा शेट्टी के सन्देश भी पुस्तक में प्रकाशित किए गए हैं।मनोज कुमार राय की यह पहली किताब है जिसमे 15 अध्याय हैं। इस पुस्तक में भागवत राय की विलक्षण प्रतिभा से पाठकों को अवगत कराया गया है। प्रभाकर प्रकाशन द्वारा प्रकाशित यह किताब अमेज़ॉन सहित कई ऑनलाइन प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध है।

गौरतलब है कि भागवत राय देश की महान विभूतियों में से एक रहे हैं। वह स्वतंत्रता पूर्व भारत के सबसे ताकतवर व्यक्ति थे। 1925 में उन्होंने अपनी सर्कस कम्पनी शुरू की थी। तेज भागती गाड़ी रोकना और हाथी को अपने सीने पर खड़े करना जैसे कई आश्चर्यजनक कारनामे उन्होंने किए।

मनोज कुमार राय ने यह किताब विराट कोहली, एक्टर रणबीर कपूर, लेखक चेतन भगत, गायक कैलाश खेर सहित कई फिल्मी सितारों और खिलाड़ियों को भेंट की, और सभी ने उन्हें इस महत्वपूर्ण पुस्तक को लिखने के लिए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं।

अमिताभ बच्चन का कहना है कि भागवत राय एक पहलवान होने के नाते न सिर्फ शरीर के बल बल्कि मानसिक दृढ़ता के भी प्रतीक थे। उन्होंने अपनी अलग सोच, लग्न और त्याग की भावना से देश को आज़ाद देश बनाने में अहम योगदान दिया।

वहीं शिल्पा शेट्टी कुन्द्रा ने कहा कि भारत के शूरवीर स्वतंत्रता सेनानियों में से एक भागवत राय जी के बारे में हर भारतीय को पढ़ना चाहिए। मनोज कुमार राय ने अपनी इस किताब में भागवत राय की चुनौतियों, संघर्षों और उपलब्धियों का विस्तार से वर्णन किया है। उनके जीवन के हर पड़ाव को और उनकी जिंदगी की हर छोटी बड़ी बात को लेखक ने बखूबी पेश किया है।”

भाजपा के कद्दावर नेता तथा पूर्व रेलराज्य मंत्री मनोज सिन्हा जो अब जम्मू और कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर हैं, इन्होंने भी लेखक मनोज कुमार राय को पत्र भेजकर लिखा है कि आपने मुझे अपनी किताब पहलवान साहेब मुझे भेजी है शुक्रिया। भागवत राय की 121 वीं जयंती पर यह किताब दरअसल उस महान शख्सियत को असली ट्रिब्यूट है।”

आपको बता दें कि इस पुस्तक पर बेस्ड पहलवान भागवत राय पर ऋचा मोशन पिक्चर्स के बैनर तले एक फ़ीचर फ़िल्म भी बनाई जाएगी जिसकी निर्मात्री संगीता राय हैं।

लेखक मनोज कुमार राय का कहना हैं कि अदम्य साहस के प्रतीक, युवा क्रांतिकारियों के प्रेरणास्रोत और महान स्वतंत्रता सेनानी भागवत राय जी का जन्म बलिया, उत्तरप्रदेश में हुआ था। भागवत राय जी विलक्षण प्रतिभा के धनी थे। इस पुस्तक में उनकी इन्हीं विलक्षण प्रतिभा से पाठक को अवगत कराया गया है।  उनकी 121वीं जयंती पर अपनी श्रद्धांजलि के रूप में दुनिया के सामने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को नये रूप और नये कलेवर में समाज के सामने प्रस्तुत करने का प्रयास कर रहा हूँ।”

   

वाकई यह किताब हर देशवासी को पढ़नी चाहिए और अपने देश की ऐसी महान विभूति के जीवन, संघर्ष और त्याग के बारे में जानना चाहिए।

कुश्ती कला के जादगूर पहलवान भागवत राय को ढेर सारे पुरुस्कारों और सम्मान से भी नवाजा जा चुका है। भागवत राय (1899-1944) ब्रिटिश साम्राज्य के पहले भारतीय पहलवान थे जो अपने सीने पर हाथी चढ़वाते थे। वो महान स्वंत्रता सेनानी मंगल पांडेय से बेहद प्रेरित थे। भागवत को अपने देश की मिटटी से गहरा लगाव था, जिसकी वजह थी कि महान स्वंत्रता सेनानी मंगल पांडेय भी इसी मिटटी के सपूत थे।

यह पुस्तक वास्तव में जानकारी और प्रेरणा का स्रोत है जिसके लिए लेखक मनोज कुमार राय बधाई के पात्र हैं।

Priyanka Rewri Exclusively Signed By Worldwide Records

Priyanka Rewri Exclusively Signed By Worldwide Records

Jun 9, 2021

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने प्रियंका रेवड़ी को किया अनुबंधित

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने भोजपुरी इंडस्ट्री की बहुत ही खूबसूरत अदाकार प्रियंका रेवड़ी को एक्सक्लूसिवली  साइन किया है। अभिनेत्री प्रियंका रेवड़ी पहली बार भोजपुरी इंडस्ट्री में वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी फ़िल्म पवन पुत्र में भोजपुरी के पॉवर स्टार पवन सिंह के अपोजिट नजर आई थी। अब वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ओनर रत्नाकर कुमार ने प्रियंका रेवड़ी को अपनी आगामी परियोजनाओं के लिए अनुबंधित किया है। जिसके तहत प्रियंका अब वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स की आगामी फिल्मों और वीडियो एलबम्स में भोजपुरी के सुपरस्टारों के साथ  नजर आने वाली हैं।

इस मौके पर वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ओनर रत्नाकर कुमार ने कहा कि प्रियंका रेवड़ी में काफी ज्यादा पोटेंशियल है, जिससे वे आने वाले समय में भोजपुरी इंडस्ट्री में राज करने वाली हैं। मैंने प्रियंका के अंदर काम के प्रति जुनून देखा है। इसलिए उन्हें हमारी कंपनी ने सबसे पहले अनुबंधित कर लिया है।

प्रियंका ने कहा कि मुझे वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से जुड़ कर बहुत ज्यादा खुशी हो रही है, क्योंकि मेरी पहली भोजपुरी फ़िल्म भी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के द्वारा प्रोड्यूस की गई थी। जिसमे मेरे साथ इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता पवन सिंह और अभिनेत्री प्रियंका पंडित नजर आई थी। फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था।

मैं तहेदिल से रत्नाकर कुमार का आभार व्यक्त करती हूं जो उन्होंने मुझे अपनी कंपनी के साथ जोड़ा थैंक यू रत्नाकर जी।

Exclusive Interview Of Pramod Shastri Welknown Writer Director Of Bhojpuri Film Industry

Exclusive Interview Of Pramod  Shastri  Welknown Writer Director Of Bhojpuri Film Industry

Jun 8, 2021

साक्षात्कार

भोजपुरी फिल्मों के सफल लेखक व निर्देशक “प्रमोद शास्त्री” के साथ

रब्बा इश्क ना होवे, छलिया, प्यार तो होना ही था, जैसी बड़ी और हिट फिल्में देने वाले लेखक – निर्देशक प्रमोद शास्त्री लेकर आ रहे हैं बिग बजट  मल्टी स्टारर धमाकेदार  फिल्म “आन बान शान” प्रस्तुत है लेखक – निर्देशक प्रमोद शास्त्री से बातचीत के कुछ अंश.

प्र०1 प्रमोद जी आप हमें अपनी पूरी पारिवारिक पृष्टभूमि से अवगत कराएं..?

उत्तर – मेरा पूरा नाम प्रमोद कुमार पांडेय हैं, मैं मूलतः उत्तर प्रदेश राज्य के प्रतापगढ़ जिले का मूल निवासी हूँ, मेरी पढाई प्रतापगढ़ एवं लखनऊ में हुई हैं,  मैंने स्नातकोतर तक की पढाई की हैं, लेकिन शास्त्री की डिग्री लेने के बाद मैं प्रमोद शास्त्री के रूप में जाना जाने लगा, हम दो भाई है और हमरी पांच बहने है. जिसमे मेरा स्थान छठां हैं हमारे पिताजी एक साधारण किसान हैं और मां एक सीधी-सादी घरेलू महिला है.

प्र०2 प्रमोद जी जहाँ आज का युवा फिल्मों में नायक बनना चाहता हैं, वही आपने निर्देशक बनना चाहा इसकी प्रेरणा आपको किनसे मिली..?

उत्तर – मैं अपनी पढाई के दौरान ही लेखन करने लगा था, चूकिं कि मेरे परिवार में मेरे दादा जी वैद्य पंडित श्री नारायण शास्त्री बहुत ही विद्वान व्यकित थे, उनकी लेखन में गहरी पकड़ थी और उनका व्यापक प्रभाव मेरे ऊपर पड़ा, मेरी पढाई के दौरान ही मेरे द्वारा लिखे गए कुछ नाट्य काफी पापुलर हुए जिनमे से प्रमुख नाट्य हैं– सम्राट अशोक का शस्त्र परित्याग, राखी की मर्यादा, इस प्रकार मुझे प्रारंभिक जीवन ही यश प्राप्त करने की अभिलाषा बढ़ चली, लेकिन निर्देशक बनने के तरफ मेरा ध्यान कुछ प्रमुख हिंदी फिल्मों के निर्देशकों के इंटरव्यू सुनने के बाद आया, जिनमे से प्रमुख नाम शुभाष घई, प्रकाश मेहरा और राकेश कुमार जी का हैं, मसलन मैं इन सभी निर्देशकों से बहुत प्रभावित हुआ और एक सफल निर्देशक बनने की ओर अपना कदम बढाया और आज मैं जो कुछ भी हूँ आप सभी के सामने हूँ |

प्र०3 प्रमोद जी आप प्रथम बार मुंबई अपने सपने को साकार करने के लिए कब  आए.? और आपको प्रथम बार काम करने का अवसर किसके माध्यम से मिला.?

उत्तर – जी मैं मुंबई प्रथम बार सन् 2001 में आया, मुझे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा प्रियंका चोपड़ा जी के मेकअप मैंन शुभाष जी का काफी सहयोग मिला, शुभाष जी ने हमें प्रथम बार सहायक निर्देशक के रूप में काम दिलवाया, इसके बाद मैंने अलग-अलग छः भाषाओ में लगभग सोलह फिल्मे सहायक लेखक व सहनिर्देशक के रूप में की, जिसमे तारीख द फाइनल डे, इक जिंद एक जान एवं भूमिपुत्र प्रमुख है |

प्र०4 प्रमोद जी निर्देशक के रूप में आपकी प्रथम भोजपुरी फिल्म कौन हैं.? साथ ही यह कब रिलीज़ हुई.? इस फिल्म के निर्माता, नायक और नायिका कौन हैं..?

उत्तर – मैंने सर्वप्रथम सन् 2017 में रब्बा इश्क न होबे नामक भोजपुरी फिल्म को निर्देशित किया, इस फिल्म की निर्मात्री कनक यादव हैं प्रस्तुतकर्ता गौतम सिंह और नायक अरविन्द अकेला “कल्लू” तथा नायिका कनक यादव और रितू सिंह हैं, इस फिल्म में भोजपुरी फिल्मों के महान कलाकार अवधेश मिश्रा और मनोज टाइगर ने काफी महत्वपूर्ण रोल निभाया हैं |

प्र०5 प्रमोद जी अभी तक आपने कितनी भोजपुरी फिल्मों को निर्देशित किया हैं, कुछ फिल्मों का नाम बताएं..?

उत्तर – अभी तक मेरे द्वारा निर्देशित तीन भोजपुरी फिल्में रिलीज हो चुकी है  1.रब्बा इश्क न होबे (सन2017) 2.छलिया (सन2019) 3.प्यार तो होना ही था (2020) जो लोगो के बीच काफी लोकप्रिय रही हैं  |

प्र०6 प्रमोद जी अब आगे रिलीज़ होने वाली कुछ फिल्मों का भी नाम बताएं जो रुपहले पर्दे की शोभा बढ़ाने वाली है |

उत्तर – फ़िलहाल मेरे द्वारा निर्देशित भोजपुरी फिल्म “आन बान शान” रिलीज होने वाली है जो लगभग बनकर तैयार है, उसके बाद “साम दाम दंड भेद” आएगी जिसकी शूटिंग की तैयारियां चल रही है गौरतलब है कि अब तक मेरे द्वारा बनाई गई लगभग सभी फिल्मों के लेखक मेरे साथ साथ श्री यस. के. चौहान जी हैं, इन दोनों फिल्मों से हमें काफी उम्मीदें हैं, इसके आलावा निर्माता गौतम सिंह की एक बड़े बजट की हिंदी फिल्म आएगी जिसका लेखन कार्य अभी चल रहा है |

प्र०7 प्रमोद जी आपके पसंदीदा नायक कौन हैं जिसके साथ आप बार–बार काम करना चाहेंगे |

उत्तर – मेरी हर फिल्म में मेरे पसंदीदा नायक और नायिका बदलते रहते जो कलाकार अपने करैक्टर में पूरी तरह से फिट हो जाता है और अपना रोल बख़ूबी निभाता है वही मेरा पसंदीदा कलाकार बन जाता है अतः ए कहना कि कोई मेरा आलटाइम फेवरेट कलाकार है अतिश्योक्ति होगी..

प्र०8 प्रमोद जी मैंने सुना है कि आपने टेलीविज़न सीरियल का भी निर्माण किया हैं, इस पर आप कुछ प्रकाश डाले |

उत्तर – जी आपने ठीक सुना हैं मैंने 2019-20 में डीडी. किसान चैनल के लिए “किसके रोके रुका हैं सवेरा” नामक सीरियल का निर्माण किया, इस सीरियल का मूल उद्देश्य देश के किसानों के मौलिक अधिकारों तथा उनकी समस्याओं के निदान और भारत सरकार द्वारा उनके लिए चलाई गई नई स्कीमों के बारे में जानकारी देना था, जो बहुत ही पापुलर हुआ मै इस सीरियल का लेखक और निर्देशक भी हूँ |

प्र०9 प्रमोद जी आप अपनी फिल्मों के निर्माण के समय नए कलाकारों को मौका देतें हैं या नहीं, इस बारे में आप क्या कहना चाहेंगे |

उत्तर – मैं अपनी हर फिल्म में किसी ना किसी रूप में हर बार तीन से चार नए प्रतिभावान कलाकारों तथा टेक्निशियनों मौका देता हूँ उदाहरण के तौर पर आप मेरे द्वारा बनाई गई कोई भी फिल्म अथवा सीरियल देख सकते हैं, जिसमें आपको कई अच्छे और बड़े रोल में नये कलाकार या टेक्निशियन का नाम अवश्य दिखेगा, इतना ही नही, उन्हें भविष्य का स्टार बनाने की पूरी कोशिश भी करता हूँ जिससे कि उसकी राह आसान हो सकें |

प्र०10 प्रमोद जी भोजपुरी फिल्मों का भविष्य आप कैसा देख रहे हैं

उत्तर – सच कहूं तो बहुत ही चिंताजनक है, असल में भोजपुरी में “एल्बम” की अपनी एक अलग ही दुनिया है, जिसमें अश्लील भड़कीले और गंदे गानों की भरमार है, जिसका कमोवेश असर भोजपुरी फिल्मों पर भी पड़ता है, क्योंकि अधिकतर वही वल्गर, भड़काऊ, तथ्यहीन गीत गाने वाले गायक आगे चलकर भोजपुरी फिल्मों में हीरो बन जाते हैं, तत्पश्चात कमोबेश हर निर्माता उसकी पापुलरटी का फायदा उठाने के लालच में बेचारे निर्देशक से उसी गायक को लेकर फिल्म बनाने के लिए कहता है इतना ही नही, वही निर्माता हर वक्त प्रेशर भी बना कर रखता है कि, हीरो सफल है, लोकप्रिय है, इसलिए जिस तरह की चीजें वह सोच रहा है वही सही है, चाहे अनचाहे लगभग हर लेखक और निर्देशक को अपने सपनों के साथ-साथ एक बेहतर सिनेमा के साथ भी समझौता करना पड़ता है, स्थिति दिन-ब-दिन ऐसी हो गई है की भोजपुरी का सच्चा और अच्छा दर्शक भोजपुरी सिनेमा से दूर हो गया है, बस कुछ वर्ग के दर्शकों के हाथों में भोजपुरी सिनेमा का भविष्य झूल रहा है, जिन्हें हम फर्स्टवेंचर कहते हैं. जबकि यही भोजपुरी इंडस्ट्री अच्छे लेखक अच्छे निर्देशक और अच्छे चरित्र अभिनेताओं से भरी पड़ी है, अगर कमी है तो समर्पित निर्माता की, अच्छे डिस्ट्रीब्यूटर की, और बढिया सिनेमा हाल की, जो चंद रुपयों की लालच के चलते अच्छे कथानक के साथ मराठी, तमिल, तेलुगू, मलयालम सिनेमा के जैसे बड़े कैनवास की भोजपुरी फिल्म बनावाने, बेचने, और डिस्ट्रीब्यूशन के अभाव में जी रहे हैं, जबकि भोजपुरी भाषी दर्शको की संख्या लगभग चालिस करोड़ से अधिक है..|

Film actor Ajay Yadav Formally Met SP Leader Rajendra Bahadur Yadav Discussion On Setting up a Shooting Hub in Mungra Badshahpur Jaunpur

Film actor Ajay Yadav Formally Met SP Leader Rajendra Bahadur Yadav Discussion On Setting up a Shooting Hub in Mungra Badshahpur Jaunpur

Jun 8, 2021

फ़िल्म अभिनेता अजय यादव ने सपा नेता राजेन्द्र बहादुर यादव से की औपचारिक भेंट, मुंगरा बादशाहपुर, जौनपुर में शूटिंग हब बनाने पर हुई चर्चा

भोजपुरी फिल्म राम मिलाये जोड़ी की अपार सफलता के बाद सिंगर ऐक्टर अजय यादव अब फिल्म चल झूठा में अनोखे किरदार में नजर आने वाले हैं। पिछले दिनों फ़िल्म अभिनेता अजय यादव ने सपा नेता राजेन्द्र बहादुर यादव से एक औपचारिक मुलाकात की और मुंगरा बादशाहपुर, जौनपुर में शूटिंग हब बनाने पर चर्चा भी की। यूपी के जौनपुर के मुंगरा बादशाहपुर एवं आप-पास के क्षेत्रों में उनकी भोजपुरी फिल्म चल झुट्ठा की शूटिंग हुई है।

गौरतलब है कि अजय यादव विगत कई वर्षों से भोजपुरी इंडस्ट्री में बतौर एक्टर सिंगर सक्रिय हैं। उनकी सुपर हिट फ़िल्म राम मिलाए जोड़ी टेलीविजन पर अक्सर टेलीकास्ट होती रहती है। हाल ही में उन्होंने फिल्म चल झूठा की शूटिंग कम्प्लीट की है।

बात करें सपा नेता राजेन्द्र बहादुर यादव की, तो वह एक सफल व्यवसायी होने के साथ साथ एक समाज सेवी भी हैं। और समाजवादी पार्टी में महाराष्ट्र प्रदेश के उपाध्यक्ष पद पर हैं। हमेशा अपने क्षेत्र में जनता की भलाई व विकास के कार्य करते रहते हैं। फ़िल्म अभिनेता अजय यादव ने सपा नेता राजेन्द्र बहादुर यादव से ग्राम केवट सराय, मुंगरा बादशाहपुर, जौनपुर में स्थित उनके निजी आवास पर मुलाकात की। राजेन्द्र बहादुर यादव इन दिनों अपने गांव में हैं। हाल ही में राजेंद्र बहादुर यादव के पिता जी स्वर्गीय राम फेर यादव का स्वर्गवास हो गया था। बड़ी मुश्किल से वह इस सदमे से उभरे हैं और अब अपने क्षेत्र के दौरे पर हैं। वह मुंगरा बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए बहुत कुछ करना चाहते हैं।

विदित हो कि अजय यादव अपने क्षेत्र की नई प्रतिभाओं को सपोर्ट करना चाहते हैं। नए सिंगर्स, एक्टर्स को वह एक प्लेटफार्म मुहैया करवाना चाहते हैं। इसके लिए अजय यादव ने मुंगरा बादशाहपुर में एक ऑफिस भी खोला है जहां फिल्मों से सम्बंधित कार्य होते रहेंगे और नए टैलेंट्स को भी मौका भी देंगे।

उल्लेखनीय है कि भोजपुरी सिनेमा के मशहूर सिंगर ऎक्टर अजय यादव फ़िल्म चल झूठा में हीरोइन अनन्दिता गिरी के साथ रोमांस करते नजर आएंगे।

एन्ड एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म चल झुट्ठा के लेखक निर्देशक विकास दास हैं। यह फ़िल्म तीन ऐसे नवयुवकों की कहानी है जो अपने आप में किसी नमूने से कम नहीं हैं। तीनों की धमाचौकड़ी, खुराफात और सच-झूठ में उलझे उनके कारनामें देखकर दर्शक रोमांचित होकर दाँतों तले उंगली दबा लेंगे।

फ़िल्म में अजय यादव का किरदार काफी हटकर है, जो दर्शकों के लिए एक सरप्राइज पैकेज होगा। आपको बता दें कि अजय यादव के पास इस समय कई फिल्में हैं। इस फ़िल्म के बाद अगली नई फिल्म की शूटिंग वो अगले माह में करने वाले हैं।

Super Singer Jas Tak’s concept based music video MINERAL WATER crosses 15 million views

Super Singer Jas Tak’s concept based music video MINERAL WATER crosses 15 million views

Jun 8, 2021

सुपर सिंगर जैस टाक का कॉन्सेप्ट बेस्ड म्यूज़िक वीडियो “मिनरल वाटर” हुआ 15 मिलियन व्यूज क्रॉस

बॉलीवुड में आजकल अलग अलग और फ्रेश कॉन्सेप्ट पर म्यूज़िक वीडियो बन रहे हैं जो श्रोताओं व दर्शकों को खूब भा रहे हैं। क्या आप सोच सकते हैं कि मिनरल वाटर के कॉन्सेप्ट पर कोई म्यूज़िक वीडियो बने और उसे यूटयूब पर 15 मिलियन से अधिक व्यूज मिल जाएं। लेकिन ऐसा कर दिखाया है लीक से हटकर गीत बनाने वाले गायक, गीतकार जैस टाक ने। वी म्यूज़िक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए इस शानदार म्यूज़िक वीडियो को अब तक डेढ़ करोड़ से अधिक लोगों ने देखा और पसन्द किया है।

मुम्बई में जैस टाक ने जब अपने करीबी दोस्तों और सहकर्मियों के साथ मिनरल वाटर सांग लॉन्च किया तो यहां उनकी को स्टार क्रिसन बैरेटो के साथ साथ बेनाफ्शा सूनावाला, श्रुति सिन्हा, मोहित हीरानंदानी, पीयूष रंजन सहित और कई हस्तियां मौजूद थीं।

जैस टाक का यह गाना एक पेपी नंबर है और यह इस बात पर आधारित है कि एक प्यार करने वाला लड़का अपनी मोहब्बत के बारे में क्या महसूस करता है। गीत में यह कहने की कोशिश की गई है कि लवर यह सोचता है कि उसकी प्रेमिका मिनरल वाटर जैसी है और वह बस सादा और सस्ता पानी जैसा है। जैस ने इसे अपनी विशेष शैली में गाया है जो यूथ को बहुत ही पसन्द आ रहा है। गाने को एक स्टोरीलाइन की तरह शूट किया गया है जिसमें डांस और कैमरे का कमाल स्पष्ट रूप से नजर आता है।

जैस ने इस गीत को अपने प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया है और कुछ दिनों में यह गाना 15 मिलियन लोगों तक पहुंच चुका है।

जैस का अपने इस गीत के बारे में बात करते हुए कहना है कि उन्हें वह लिखना और गाना पसंद है जो एक आम आदमी महसूस करता है, कॉमन पर्सन की भावनाएँ क्या होती हैं जब वे प्यार में होते हैं, इन्हीं जज़्बात और एहसास को वो गीत में पेश कर देते हैं। मिनरल वाटर सांग उसी एहसास को दर्शा रहा है और यही वजह है कि लोग इस गाने से तुरन्त कनेक्ट कर पा रहे हैं और दर्शक इसे बेपनाह पसंद कर रहे हैं।

इस गाने के कम्पोज़र व संगीतकार पीयूष रंजन का कहना है कि यह समझना सबसे महत्वपूर्ण होता है कि युवा पीढ़ी क्या पसंद करती है, शार्ट वीडियो प्लेटफॉर्म के इस दौर में अपनी ओर लोगों का ध्यान आकर्षित कराना बहुत ही अहम है।

जैस टाक अपने ताजा गीत मिनरल वाटर की सफलता से बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि इस गाने के म्यूज़िक से लेकर इसके लिरिक्स तक और फिर वीडियो शूट करने से लेकर इसकी प्रोमोशनल प्लानिंग तक हम सभी ने कड़ी मेहनत की है। आज इसका रिज़ल्ट देखकर हम सभी एक्साईटेड हैं और अब अपने अगले प्रोजेक्ट की तैयारियों में लग गए हैं।

Good Night Sohneya Song’s Teaser Released By Crafter Music Label & Neal Purohit Singer Enzo

Producer Neal Purohit releasing first music video “good night sohneya “ Composed and sung by famous punjabi composer/ Singer Enzo , featuring Enzo and charu Kashyap a well know model in bollywood for his own music label “ Crafter Music Label “ .

Coming From A Business Family and a very Small Village – Dantrai of Rajasthan Was a very big task for him to make it big in this entertainment industry . On initial Struggling Days of his career he worked as a casting director , then turned into line producer , Then he turned into Producer For Music Videos .. he has produced more then 15 songs . And coming up with the idea of producing music video for his own music label !

In a very short span of time Shri Neal purohit has made his presence felt in music industry by producing more than 15 songs which he will be releasing at regular intervals which were postponed due to Lockdown all over India in first and second wave.

As India has started to unlock all cities which were lockdown due to pandemic. He urges all people to maintain social distancing and wash hand regulaly even though unlock has began, but fight with corona is not still over .

गुड नाईट सोहनया’पंजाबी म्युजिक एल्बम लौन्च हो रहा है 15 जून को

मुंबई -प्रोडयूसर नील पुरोहित ने अपनी होम प्रोडक्सन कम्पनी क्राफ्टर म्युजिक लेवल के बैनर तले एक बेहतरीन म्युजिक एल्बम’ गुड नाईट सोहनया’15 जुन को यू टयूब पर आ रहा है ।बता दें की इसका ट्रेजर लांच हो चुका हैं जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं ।

इस एल्बम के कलाकार की बात करे तो एन्जो प्रमुख कलाकार है जिन्होने म्युजिक भी दिया है तो वही फिमेल आर्टिस्ट चारु कश्यप नजर आ रही है और डायरेक्ट शिवम खुराना ने किया है ट्रेलर मे दर्सको ने दोनो की ऐक्टिंग को देखकर खूब सराहा है ।

जब इस गाने के बारे में पुछा प्रोडयूसर नील पुरोहित से तो उन्होने बताया की कोविड़ की इस्थिती देखते हुये शूटिंग की गयी है क्युकी ये ऐसी महामारी है तो पुरी टीम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी थी थोडा मुस्किल तो था लेकिन कहते हैं जब आप कुछ करने की चाह रखते है तो होता जरुर है ऐसे की कुछ सब के साथ थोडा बहुत होता है ।

जैसे लोकेशन को लेके बात करें तो बहुत अच्छा लोकेशन था और अच्छे लोग मिलते गये तो मजा भी आया जैसे मै राजस्थान का रहने वाला हूँ कई सारे काम पहले से किया हूँ तो जानकारिया भी थी थोडा बहुत स्ट्रगल भी किया और लोग मिलते गये कारवा बनता गया ।

Good Night Sohneya Song’s Teaser Released By Crafter Music Label & Neal Purohit Singer Enzo

Producer Neal Purohit releasing first music video “good night sohneya “ Composed and sung by famous punjabi composer/ Singer Enzo , featuring Enzo and charu Kashyap a well know model in bollywood for his own music label “ Crafter Music Label “ .

Coming From A Business Family and a very Small Village – Dantrai of Rajasthan Was a very big task for him to make it big in this entertainment industry . On initial Struggling Days of his career he worked as a casting director , then turned into line producer , Then he turned into Producer For Music Videos .. he has produced more then 15 songs . And coming up with the idea of producing music video for his own music label !

In a very short span of time Shri Neal purohit has made his presence felt in music industry by producing more than 15 songs which he will be releasing at regular intervals which were postponed due to Lockdown all over India in first and second wave.

As India has started to unlock all cities which were lockdown due to pandemic. He urges all people to maintain social distancing and wash hand regulaly even though unlock has began, but fight with corona is not still over .

गुड नाईट सोहनया’पंजाबी म्युजिक एल्बम लौन्च हो रहा है 15 जून को

मुंबई -प्रोडयूसर नील पुरोहित ने अपनी होम प्रोडक्सन कम्पनी क्राफ्टर म्युजिक लेवल के बैनर तले एक बेहतरीन म्युजिक एल्बम’ गुड नाईट सोहनया’15 जुन को यू टयूब पर आ रहा है ।बता दें की इसका ट्रेजर लांच हो चुका हैं जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं ।

इस एल्बम के कलाकार की बात करे तो एन्जो प्रमुख कलाकार है जिन्होने म्युजिक भी दिया है तो वही फिमेल आर्टिस्ट चारु कश्यप नजर आ रही है और डायरेक्ट शिवम खुराना ने किया है ट्रेलर मे दर्सको ने दोनो की ऐक्टिंग को देखकर खूब सराहा है ।

जब इस गाने के बारे में पुछा प्रोडयूसर नील पुरोहित से तो उन्होने बताया की कोविड़ की इस्थिती देखते हुये शूटिंग की गयी है क्युकी ये ऐसी महामारी है तो पुरी टीम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी थी थोडा मुस्किल तो था लेकिन कहते हैं जब आप कुछ करने की चाह रखते है तो होता जरुर है ऐसे की कुछ सब के साथ थोडा बहुत होता है ।

जैसे लोकेशन को लेके बात करें तो बहुत अच्छा लोकेशन था और अच्छे लोग मिलते गये तो मजा भी आया जैसे मै राजस्थान का रहने वाला हूँ कई सारे काम पहले से किया हूँ तो जानकारिया भी थी थोडा बहुत स्ट्रगल भी किया और लोग मिलते गये कारवा बनता गया ।

SIMSIM CINEMA – An OTT Platform Buffet Of Global Content Owned By Iftekhar Alam

SIMSIM CINEMA – An OTT Platform  Buffet Of Global Content  Owned By Iftekhar Alam

Jun 5, 2021

SIMSIM and chill anyone?

After Hotstar, Amazon Prime and Netflix, SIMSIM CINEMA, an international OTT platform is making its inroads to India with its vision to focus on the global viewership and treat its viewers with quality and quantity both.

SIMSIM CINEMA is perhaps one of the few salient examples of a major entertainment OTT platform that has not only leaned into, but dived headfirst into its global content strategy. On the winding road SIMSIM CINEMA is journeying towards establishing itself as the go-to entertainment service provider for the vast portion of the world’s population.

As their subscription numbers climb, the platform leans towards a novel strategy that would help them continue to grow as they expand internationally; produce local-language content specifically geared for the viewers in the different territories.

The emergence of SIMSIM CINEMA, India has exposed OTT viewers to the premium International content in different languages apart from Hollywood and Bollywood.

Apart from their extensive Bollywood library, their international selection features award winning content.

Iftekhar Alam is definitely one of the elite names in the business. He undoubtedly has the highly coveted quality of a being respected dramatic thespian. In addition to his merit in different fields of entertainment, he launches an OTT platform “SIMSIM CINEMA”, an amalgamation of entertainment with future technologies.

Headquarters in Singapore, SIMSIM CINEMA is committed to provide its viewers the best content for their entertainment needs, a high-quality video-on-demand OTT streaming platform!

It gives viewers the freedom to watch whatever, whenever and wherever they want. There is unlimited diverse content; one can easily watch it on any smart device by just having an internet connection.

They have numerous contents in a vast array of genres like action, romance, thriller etc. Viewers can stream their best liked movies, short films, web series as well as music on SIMSIM CINEMA!

Iftekhar Alam, owner of SIMSIM CINEMA says “SIMSIM CINEMA features entertaining, uplifting content that combines excellent storytelling and superior talents of various media fields. We live in an age where entertainment is just a tap away especially during COVID. We are a progressive civilisation, seeking opportunities to expand in every field. SIMSIM CINEMA features diverse and quality content.

Since a few years India has been seeing an explosion of OTT platforms, it will be interesting to see how SIMSIM CINEMA’S ENTRY is going to challenge the competition of providing superior content in the cost which anybody and everybody can afford.”

Keshav Malhotra’s Song Nasha Chad Gaya Out Now

Keshav Malhotra’s  Song  Nasha Chad Gaya  Out Now

Jun 5, 2021

After months and months of anticipation, singer, composer, lyricist and digital superstar Keshav Malhotra is out with his track “Nasha Chad Gaya”
It seems like Keshav Malhotra and Ramji Gulati are looking out for more trending stuff to connect with the youth.
Shot in exquisite locations of Dubai, “Nasha Chad Gaya” is one of the most stylized videos in a long time. Keshav will be seen in a never-seen- before avatar for the music video.
“Nasha Chad Gaya” packs in oodles of glamour quotient. It opens with a fun opening verse and then launches into hiphop mode with party beats.
Apart from featuring in the song Keshav has given the vocals, penned the lyrics and composed the music to the song.
Ramji Gulati says “We are very excited for Nasha Chad Gaya. The video is shot on a very large and lavish scale. I have been lucky that audience have loved all my songs. It’s great to be appreciated  and loved for your work. I am looking forward to the reaction from the audience”
Keshav Malhotra says “Nasha Chad Gaya is the song which makes you groove to its beats, dive into the magic of music and vibe”
Khushi Chaudhary says “Excited and nervous. We had a great time shooting for the song, hope the audience loves it as much as we do”


Film by Ramji Gulati
Feat- Keshav Malhotra & Khushi Chaudhary, A Film by – Ramji Gulati , United White Flag , Singer/Lyrics/Music- Keshav Malhotra, Female Vocals -Neha Malhotra, Styling – Dharti Gulati, PR- Parul Chawla , Choreography – Shashank Dogra, Produced by – Artbaaz.

Kapil Khadiwala plays a virgin sex medical store owner in web series Ashleel

Kapil Khadiwala plays a virgin sex medical store owner in web series Ashleel

Jun 5, 2021

Without a shadow of doubt, Kapil is a gifted actor and versatility breeds in him. He has the calibre to bring life to characters on-screen with his effortless portrayal of roles.
A renowned face on the fashion ramp, directors favourite, He will be seen in web series Ashleel playing a medical store owner who is virgin and sells sex medicine “It’s a funny role. It’s a spoof on porn industry with a message how porn films destroy children”
Kapil plays his characters with absolute conviction, and that rare trait will be on display once again in Ashleel , which has already become a talking point.


His knack in acting is such that no one can leave without noticing his performance. The style in which he showcases his expertise and flair sweeps the audience into a different world.