Latest News Of Entertainment, Politics, Sports, Crime, & Share Market From All Over India

Nishikant Jha The Founder Of PNJ Films Is Arranging Ration Water For The Tribals And Some Stranded Labourers

Nishikant Jha The Founder Of PNJ Films Is Arranging Ration Water For The Tribals And Some Stranded Labourers

Apr 18, 2020

पी एन जे फिल्मस के फाउंडर निशिकांत झा आदिवासियों एवं कुछ फंसे हुए मज़दूरों के लिए राशन पानी का इंतजाम कर रहे हैं।

कोरोना वायरस ने सारी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। हमारा देश भी इसके विरूद्ध जंग लड़ रहा है। लॉक डॉउन की वजह से काम बंद होने के कारण गरीब लोग अपने परिवार को लेकर परेशानी का सामना कर रहे है। उनके लिए सामने आए हैं पी एन जे फिल्मस के ओनर निशिकांत झा जो फिल्म निर्माता हैं। वह यहाँ मुम्बई से सटे नेरल में पी एन जे स्टूडियो में काम कर रहे बाहर से आये मज़दूरो और वंही पर  आदिवासि के लिए  राशन, पानी की व्यवस्था कराई है।आदिवासियों और मज़दूरों की जरूरत का वह ख्याल रख रहे हैं साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायत को डोनेशन भी दिया है ताकि संकट के इस समय मेे कोई भूखा ना रहे।

उललेखनीय है कि निर्माता निशिकांत झा और सह निर्माता रविशंकर सिंह अपनी नेक्स्ट फिल्म “भगवान हाज़िर हो” की शूटिंग इसी अप्रैल माह से शुरू करने वाले थे मगर करोना महामारी और लॉक डॉउन की वजह से इसकी शूटिंग शुरू नहीं हो पाई।

मजदूर और गरीब आदिवासियों को भोजन पानी की व्यवस्था करके निशिकांत झा और रविशंकर सिंह मिल कर  मानव धर्म निभा रहे हैं। दुख और संकट की इस घड़ी में निशिकांत झा बहुत से लोगो के लिए एक प्रेरणा हैं। उन्होंने नेरुल में फंसे मजदूरो आदिवासियों और जरूरतमंदो का पूरा ख्याल रख रहे हैं। राशन और पानी का इंतजाम कर रहे है।

AIDEZ-MOI Foundation Has Launched A Campaign – HELP HUMAN FIGHT COVID-19

AIDEZ-MOI  Foundation Has Launched A Campaign –  HELP HUMAN FIGHT COVID-19

Apr 16, 2020

Aidez Moi फाउंडेशन ने HELP HUMAN FIGHT COVID-19 नाम से एक अभियान शुरू किया है।

50 सदस्यों की मदद से दैनिक आधार पर अज़ीज़ मोई फाउंडेशन ने 1000 लोगों को भूखे लोगों के लिए पके हुए भोजन के पैकेट वितरित किए।

Aidez-Moi नींव लॉकडाउन का समर्थन करता है, लेकिन यह जानता है कि हम कोविद -19 के अलावा अन्य स्वास्थ्य मुद्दों की अनदेखी नहीं कर सकते।  इसलिए समाज की इस जरूरत को पूरा करने के लिए हमने अलग-अलग माध्यमों से अलग-अलग लोगों से व्हाट्सएप नंबर पर डॉक्टर के पर्चे का पत्र भेजकर हम तक पहुंचने को कहा।  और बदले में हम आवश्यक दवाएं वितरित करते हैं।  किसी को किसी भी डॉक्टर तक पहुंचने में सक्षम नहीं है हम मोबाइल फोन पर डॉक्टरों की व्यवस्था करते हैं और जैसा कि डॉक्टर दवाओं को निर्धारित करते हैं हम इसे रोगियों को वितरित करते हैं।

 

हम 40 ग्राम प्रधानों के साथ संपर्क में हैं, किसी भी सहायता की आवश्यकता होगी ताकि किसी भी सहायता को उधार देने के लिए AIDEZ-MOI फाउंडेशन हो।

जागरूकता, मुखौटा और साबुन वितरण भी हमारे अभियान का हिस्सा हैं।  घर रहो! सुरक्षित रहो।  जय हिन्द ।

Akshara Singh And Kallu Starrer Shubh Ghadi Aayo First Look Gets Viral On Social Media

Akshara Singh And Kallu Starrer Shubh Ghadi Aayo First Look Gets Viral On Social Media

Apr 3, 2020

अक्षरा सिंह और कल्लू स्टारर फिल्म ‘शुभ घड़ी आयो’ का फर्स्ट लुक हुआ वायरल

भोजपुरी सिनेमा के दर्शको के लिए शुभ घड़ी ने पहली दस्तक दे दी है, जी हां दरअसल जल्द ही सिनेमाघरों में आने वाली फिल्म “शुभ घड़ी आयो’का फर्स्ट लुक आज लॉच किया गया और सोशल मीडिया और इंटरनेट के इस युग में इसका पहला पोस्टर वायरल हो गया है। इस भोजपुरी मूवी में पहली बार अक्षरा सिंह और कल्लू की केमिस्ट्री स्क्रीन पे दिखेगी। आपको बता दें कि कई वर्षों से दर्शक इस जोड़ी को बड़े परदे पर एक साथ देखना चाहते थे उनकी यह ख्वाहिश अब जाकर पूरी हुई है. क्यूट अभिनेत्री अक्षरा सिंह और नवजवान दिलों की धड़कन अरविंद अकेला कल्लू की जोड़ी फर्स्ट टाइम बड़े परदे पर धमाल मचाने आ रही है. लेखक आशुतोष सिंह एवं निर्देशक चंदन उपाध्याय की इस फ़िल्म ‘शुभ घड़ी आयो’ को सिलेमा फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है.

संगीतकार ओम झा और गीतकार प्यारेलाल कवि राज,श्याम देहाती,और यादव राज द्वारा फ़िल्म का संगीत सजाया गया है. फ़िल्म के निर्माता आशुतोष सिंह और अभिषेक श्रीवास्तव है. इस फ़िल्म को लेकर कल्लू काफी उत्साहित हैं ‘इस फ़िल्म को बड़े पैमाने पर शूट किया गया है और इसका लुक दर्शको के लिए एकदम नया होगा। फ़िल्म में अक्षरा जी मेरी अभिनेत्री है। हमारे फैन्स और सिनेमा के दर्शक हमे काफी समय से एक साथ देखना चाहते थे और अब जाकर उनकी यह आरज़ू पूरी होने जा रही है.”

दूसरी ओर अक्षरा सिंह भी अपनी इस फ़िल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं ‘यह फ़िल्म एक नए सब्जेक्ट को लेकर बनाई  गई है, जिसका कांसेप्ट फ्रेश है. निर्देशक चंदन उपाध्याय तकनीकी तौर पर बेहद अनुभवी निर्देशक है जिनके साथ मैंने पहली बार फ़िल्म की है। कल्लू जी के साथ भी मैंने पहली बार स्क्रीन शेयर किया है इसको लेकर काफी उत्त्साहित हूँ। हमे उम्मीद है कि हमारी जोड़ी और केमिस्ट्री को ऑडिएंस पसन्द करेंगी।”   

ट्रेड पंडितों का मानना है कि यह फिल्म एक शुभ जोड़ी होने की वजह से बॉक्स औफिस पर भी शुभ सिद्ध होगी।

साथ ही इसका फर्स्ट लुक भी आज शुभ दिन अर्थात राम नवमी के अवसर पर जारी किया गया है। पोस्टर में कल्लू बेहद शानदार दिख रहे हैं वहीं अक्षरा सिंह की तस्वीर उनके किरदार के बारे में बता रही है।

Ritesh Pandey – Pravesh Lal Yadav’s Bhojpuri Film Sarfarosh First Look Revealed

Ritesh Pandey – Pravesh Lal Yadav’s Bhojpuri Film Sarfarosh First Look Revealed

Apr 2, 2020

रितेश पाण्डेय, प्रवेश लाल यादव की भोजपुरी फिल्म ‘सरफ़रोश’ का फर्स्ट लुक रिवील

श्री राम नवमी के शुभ अवसर पर आज रितेश पाण्डेय और प्रवेश लाल यादव के अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म ‘सरफ़रोश’ का फर्स्ट लुक रिवील किया गया तो सोशल मीडिया पर इसके पोस्टर की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। फ़िल्म बहुत जल्द सिनेमा घरों तक पहुंचाई जाएगी। फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर में रितेश पांडेय और प्रवेश लाल यादव फौजी के लुक में इंप्रेसिव दिख रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि दोनों किसी मिशन पर जा रहे हैं। इस फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन बहुत तेजी से हो रहा है। देशभक्ति के जज्बे से भरी यह फिल्म “सरफरोश” बिहार की रहने वाली महिला प्रोड्यूसर शुभा सिंह ने प्रोड्युस की है और इस फिल्म को देश के लिए समर्पित किया है.

आपको बता दें कि आयुषी सिने एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म की शूटिंग सोनभद्र यूपी के रियल लोकेशन्स पे की गई है. फिल्म की निर्मात्री शुभा सिंह, निर्देशक मंजुल ठाकुर, लेखक अरविंद तिवारी हैं जबकि इस फिल्म में रितेश पाण्डेय, प्रवेश लाल यादव ,अंशुमान सिंह,यामिनी सिंह ,दीपक भाटिया,नीरज शर्मा इत्यादि नजर आयेंगे.  फिल्म का संगीत ओम झा ने दिया है.वंही गीतकार कवि प्यारे लाल  ,सुमित सिंह चंद्रवंशी इत्यादि है।

देशभक्ति के जज्बे से भरी फिल्म सरफरोश में बेहद खतरनाक स्टंट देखने को मिलेंगे. भोजपुरी फिल्म की ऑडियंस के लिए यह फिल्म एक विशेष तोहफा है। इस फिल्म का म्यूज़िक भी इसका प्लस पॉइंट होगा जिसमे बहुत अच्छे गाने सुनने और देखने को मिलेंगे.

देशभक्ति के जज्बे से ओतप्रोत इस फिल्म की खासियत यह है की फिल्म में रितेश पाण्डेय, प्रवेश लाल यादव की आवाज़ में भी एक देशभक्ति गीत सुनने को मिलेगा।

फिल्म ‘सरफ़रोश’ देश के लिए कुछ करने की भावना जगाने वाली मूवी है. इसलिए इस फिल्म को लेकर भोजपुरिया दर्शकों में उत्सुकता जगी हुई है। फिल्म की पूरी टीम इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद उत्साहित है और एक अलग तरह का सिनेमा देखने के लिए लोग इंतेज़ार कर रहे हैं। सरफ़रोशी की तमन्ना दिल में जगाने वाली इस फिल्म सरफरोश से दर्शकों की बेहद उम्मीदें हैं।

आज जबकि कई बुराइयां देश में फैली हुई हैं ऐसे में सरफरोश जैसी फिल्म दर्शकों के लिए बेहतरीन प्रेरणा होगी।

Mansi Bagla Walks The Ramp For Shaina NC

Mansi Bagla Walks The Ramp For Shaina NC

Mar 17, 2020

Company Director of Mumbai based real estate investment firm Mini Homes and Founder of Film Production House Mini Films – Mansi Bagla walked the ramp for designer Shaina NC at the Bombay Times Fashion Week. The young entrepreneur looked stunning in a a navy blue velvet embroidered lehenga.

Mansi Bagla walked the ramp for Shaina NC’s show titled, ‘Glamour With A Purpose’. On asking how was her experience on walking the ramp, Mansi said, “It was an absolute pleasure to walk the ramp for Shaina, especially because it was ‘Glamour with a Purpose’. I was more than happy to promote Fashion for a cause and walking the ramp wearing a beautiful ensemble desgined by Shaina was overwhelming. I am glad I could add my touch of style to the entire show and it was amazing to see a packed audience cheering for all us gorgeous women who walked the ramp.”

    

Drapes have always been Shaina’s forte and for this show, too, she went all out to showcase some colourful, stylish ensembles.

 

Samar Singh-Pravesh Lal Will Entertain Audience incoming Film Bhagwan Hazir Ho

Samar Singh-Pravesh Lal Will Entertain Audience incoming Film  Bhagwan Hazir Ho

Mar 17, 2020

भगवान हाजिर हो  में समर सिंह- प्रवेश लाल लगाएंगे एंटरटेनमेंट का तड़का

पीएनजे फिल्म्स के बैनर तले बन रही फ़िल्म ‘भगवान हाजिर हो’ इन दिनों काफी सुर्खियों में है क्योंकि फ़िल्म का टाइटल अपने आप मे काफी रोमांचित है.यही नही फ़िल्म में मसहूर गायक समर सिंह और प्रवेश लाल की जोड़ी एक साथ नजर आएंगी.समर सिंह और प्रवेश लाल दोनो की केमेस्ट्री दर्शको को फ़िल्म में काफी एंटरटेन करेगी साथ ही फ़िल्म में ग्लैमर का तड़का लगाती नजर आएगी यामिनी सिंह और गरिमा।

इस फ़िल्म के निर्माता निशिकांत झा है जिन्होंने कई हिट फिल्में दी है .फ़िल्म का निर्देशन सचिन यादव कर रहे है.फ़िल्म की कहानी के बारे में बात की जाए तो फ़िल्म के टाइटल से लोग अन्दाज लगा रहे होंगे की फ़िल्म माइथोलॉजी फ़िल्म है लेकिन ऐसा बिल्कुल नही है यह फ़िल्म आज के युवाओं पर आधारित एक दिलस्चप कहानी पर आधारित फिल्म है.इस फ़िल्म की कहानी अरविंद तिवारी ने लिखी है तो वही फ़िल्म का संगीत आज़ाद सिंह ने तैयार किया है। फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता रवि शंकर सिंह है, जबकि प्रोडक्शन का जिमेदारी कपिल को दिया गया है।

 

फ़िल्म के कुछ गाने की शूटिंग मुम्बई में  की गई है और अब फ़िल्म को जौनपुर में अप्रैल से शूट किया जाएगा।

The film Paglu Will Be Released Alongside Tiger Shroff’s Film Baaghi 3

The film Paglu Will Be Released Alongside Tiger Shroff’s Film Baaghi 3

Feb 28, 2020

टाईगर श्रॉफ की फिल्म बागी 3 के साथ रिलीज़ होगी फ़िल्म ‘पगलु’ ।

हीरो मंतोश कुमार टाइगर श्रॉफ की तरह मार्शल आर्ट के माहिर हैं

हिंदी फिल्मों के एक्शन स्टार टाईगर श्रॉफ की फिल्म बागी 3 जहां 6 मार्च को रिलीज होने जा रही है वहीं भोजपुरी में भी एक जबरदस्त एक्शन थ्रिलर फिल्म पगलू उसी दिन रिलीज़ हो रही है। साथ यह भी महज इत्तेफाक है कि पगलू के हीरो मंतोश कुमार भी टाइगर श्रॉफ की तरह मार्शल आर्ट के माहिर हैं और इस फिल्म में उनके नए नए तरह के एक्शन देखने को मिलेंगे.यह एक ऐसी अनोखी फ़िल्म है जिसमे फ़िल्म के एक्टर मंतोश कुमार के स्टंट और अभिनय के आप कायल हो जाएंगे। फ़िल्म ‘ पगलु’ का ट्रेलर दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है। ‘पगलु’ का ट्रेलर माँ एटरटेनमेंट म्यूजिक द्वारा रीलीज किया गया है। माँ एटरटेनमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री राजेश राजा गुप्ता का कहना है कि जो कॉमेंट आ रहा है उसे साबित हो रहा है कि पब्लिक साफ सुथरी फ़िल्मे को बहुत पसंद करती है । इस फ़िल्म में दमदार एक्शन देखने को मिलेगा जिसे फ़िल्म के हीरो ने खुद ही किया है.मार्शल आर्ट में अपनी एक खास पहचान बना चुके हीरो के लिए यह फ़िल्म काफी महत्वपूर्ण है.इस फ़िल्म की अदाकारा अरुणा  गिरी है अरुणा की यह पहली भोजपुरी फ़िल्म है.बात करे मंतोश की तो इस फ़िल्म में की शूटिंग के दौरान लोगो ने जब मंतोश को एक्शन करते हुए देखा तो लोगो ने उन्हें एक्शन हीरो का खिताब दे दिया है.सामाजिक बिषयों पर आधारित यह फ़िल्म जल्द दर्शको के बीच आएगी.

   

इस फ़िल्म के निर्माता रामकृपाल सिंह और चंदन भंसाली है.फ़िल्म के निर्देशक फुना  बाबू है.जबकि फ़िल्म के प्रचारक अखिलेश सिंह है।फ़िल्म के एक्सक्यूटिव प्रोड्यूसर प्रमोद राणा है.फ़िल्म के कलाकारों में देव सिंह,अनूप अरोरा,वैभव रॉय,अर्जुन यादव शामिल है.

Industrialist Govind G. Wadhwani Met The Chief Minister of Uttarakhand

Industrialist Govind G. Wadhwani Met The Chief Minister of Uttarakhand

Feb 21, 2020

उद्योगपति गोविंद जी. वाधवानी ने की उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से मुलाकात

उत्तराखंड की हसीन वादियों में फिल्म की शूटिंग को लेकर चर्चा

उत्तराखंड फिल्मों की शूटिंग की एक नई और आकर्षक लोकेशन बनती जा रही है। पिछले कुछ समय में यहां सैकड़ों फिल्म और टीवी सीरियल की शूटिंग हो चुकी है। यहां सरकार फिल्मों की शूटिंग पर कई रियायतें भी दे रही है, सम्भवतः इसी लिए निर्माता निर्देशक यहां शूटिंग को प्राथमिकता देने लगे हैं।

मशहूर उद्योगपति गोविंद जी. वाधवानी ने हाल ही में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुलाकात की। ए के फायर फिल्म्स नामक प्रोडकशन हाउस के निर्माता गोविंद जी. वाधवानी ने सी एम से वहां अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में बात की।

गोविंद जी. वाधवानी ने कहा कि उत्तराखंड की हसीन वादियां

फिल्मों की शूटिंग के लिए बेहतरीन और खूबसूरत लोकेशन हैं। उत्तराखण्ड का प्राकृतिक सौन्दर्य फिल्मों की शूटिंग के लिए एकदम अनुकूल है। यहां का शांत माहौल हम जैसे फिल्म निर्माताओं को बेहद पसन्द आता है.

आपको बता दें कि उत्तराखण्ड में फिल्मों की शूटिंग से संबंधित सभी औपचारिकताएं एक हफ्ते के अंदर पूरी की जा रही हैं. देहरादून में मौजूद एयरपोर्ट का विस्तार भी किया जा रहा है. गोविंद जी. वाधवानी उत्तराखंड में फिल्मों की शूटिंग के लिए उत्साहित हैं।

Jeetendra Kapoor To Be The Chief Guest Of Honour For Rahul Education’s Annual Event UTSAV

Jeetendra  Kapoor To Be The Chief Guest Of Honour For Rahul Education’s Annual Event  UTSAV

Feb 15, 2020

The theme of the festival is – Mind Your Head

Mumbai, – Rahul Education has announced their annual inter-collegiate festival- UTSAV. It is the coming together and synergizing of more than 10,000+ students from colleges all over Mumbai, where they compete across various disciplines like sports, arts, culture, theatre, music, dance, films, technology and many more. In its second edition, ‘Utsav’ has incorporated the burning issue of mental health awareness as its central theme, calling in ‘Mind your Head’ and a conclave for the same will be held on 16th February 2020.

The event will see Legendary Actor Jeetendra Kapoor as the Chief Guest of Honour and the actor will be commemorating and awarding all the winners across colleges. The college festival will aslo see a number of other dignitaries attend the festival like-Shri  Parshottam Rupala- Union Minister of State for  Agriculture and farmers welfare (Govt of India ), Smt. Geeta Jain- MLA ,Mira Bhayandar, Shri. Narendra Mehta- Ex. MLA Mira Bhayandar, Smt. Dimple Mehta- Mayor, Mahanagar Pallika Mira Bhayandar, Shri. Chandrakant Vaity- Dy. Mayor,Mahanagar Pallika Mira Bhayandar, Smt. Shweta Shaini- Maharashtra Spokesperson, BJP, Dr Sandip Jha – Chairman, Sandip Foundation Nashik, Shri. Amarkant Mishra- Head Purchase dept, Tech Mahindra, Shri . Rajan B Vichare- Member of Parliament, Lok Sabha, Shri  Pratap Sarnaik- MLA,  for Ovala – Majiwada, Shri Maninderjeet Singh Bitta- Chairman, All- India Anti Terrorist Front (AIATF), Mr. Uttam Prakash Agarwal – Chartered Accountant among many others.

UTSAV will also see a number of celebrities and influencers as judges for various events. Dancer and choreographers Sanjana Sharma, Saurabh Prajapati, Actor Ankur Rathee, Film Producer Mansi Bagla, Fashion Designer Rashmi, Tik Tok Stars Aashna Hegde and Sanket will also be gracing the college festival.

Alongside the intense competition and entertainment, Utsav will strive to create awareness and generate understanding about concerns surrounding mental health through the festival. The authorities are working alongside the student’s body in bringing people from all walks of life with varied professional backgrounds to initiate stimulating discussions on mental health. The discussions will be led by Rishi Nityapragya ji, a devout disciple of Guru Sri Sri Ravi Shankar.

VIVO S1 Pro and HDFC Speciale have come on board as Title Sponsors for the college festival that commences from 13th February to 16th February. Global advertisers are on board as hoarding partners and Radio City will be on air media partners for Utsav 2020.

 

With young students, artists and influencers all under one roof, the aim is to create an open and engaging space for some intellectually enriching and socially valuable takeaways for one and all.

So, get ready to witness a breath-taking festival that offers exciting opportunities to showcase your talent and have a time of your life. Come celebrate life, spread smiles and make sure to bring your highest levels of enthusiasm, to UTSAV 2020!

Akshara Singh and Kallu starrer film Shubh Ghadi Aayo completes shooting

Akshara Singh and Kallu starrer film Shubh Ghadi Aayo completes shooting

Feb 8, 2020

अक्षरा सिंह और कल्लू स्टारर फिल्म ‘शुभ घड़ी आयो’ की शूटिंग पूरी।

कल्लू और अक्षरा सिंह की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर लेकर आएगी “शुभ घड़ी”।

भोजपुरी सिनेमा के दर्शको के लिए शुभ घड़ी आ गई है, दरअसल जल्द ही एक फिल्म सिनेमाघरों में आने वाली है जिसका नाम है ‘शुभ घड़ी आयो’। इस भोजपुरी मूवी में पहली बार अक्षरा सिंह और कल्लू की केमिस्ट्री स्क्रीन पे दिखेगी। आपको बता दें कि कई वर्षों से दर्शक इस जोड़ी को बड़े परदे पर एक साथ देखना चाहते थे उनकी यह ख्वाहिश अब जाकर पूरी हुई है. क्यूट अभिनेत्री अक्षरा सिंह और नवजवान दिलों की धड़कन अरविंद अकेला कल्लू की जोड़ी फर्स्ट टाइम बड़े परदे पर धमाल मचाने आ रही है. लेखक आशुतोष सिंह एवं निर्देशक चंदन उपाध्याय की इस फ़िल्म ‘शुभ घड़ी आयो’ की शूटिंग हाल ही में कंप्लीट हुई है और अब इसके पोस्ट प्रोडकशन का काम जारी है.सिलेमा फिल्म्स के बैनर तले इस फ़िल्म का निर्माण किया जा रहा है.

संगीतकार ओम झा और गीतकार प्यारेलाल कवि राज,श्याम देहाती,और यादव राज द्वारा फ़िल्म का संगीत सजाया गया है. फ़िल्म के निर्माता आशुतोष सिंह और अभिषेक श्रीवास्तव है. इस फ़िल्म को लेकर कल्लू काफी उत्साहित हैं ‘इस फ़िल्म को बड़े पैमाने पर शूट किया गया है और इसका लुक दर्शको के लिए एकदम नया होगा। फ़िल्म में अक्षरा जी मेरी अभिनेत्री है। हमारे फैन्स और सिनेमा के दर्शक हमे काफी समय से एक साथ देखना चाहते थे और अब जाकर उनकी यह आरज़ू पूरी होने जा रही है.”

दूसरी ओर अक्षरा सिंह भी अपनी इस फ़िल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं ‘यह फ़िल्म एक नए सब्जेक्ट को लेकर बनाई  गई है, जिसका कांसेप्ट फ्रेश है. निर्देशक चंदन उपाध्याय तकनीकी तौर पर बेहद अनुभवी निर्देशक है जिनके साथ मैंने पहली बार फ़िल्म की है। कल्लू जी के साथ भी मैंने पहली बार स्क्रीन शेयर किया है इसको लेकर काफी उत्त्साहित हूँ। हमे उम्मीद है कि हमारी जोड़ी और केमिस्ट्री को ऑडिएंस पसन्द करेंगी।”

ट्रेड पंडितों का मानना है कि यह फिल्म एक शुभ जोड़ी होने की वजह से बॉक्स औफिस पर भी शुभ सिद्ध होगी।