Latest News Of Entertainment, Politics, Sports, Crime, & Share Market From All Over India

Theatrical rights of Nirhua’s Romeo Raja were sold out as soon as the first look was released

Theatrical rights of Nirhua’s Romeo Raja were sold out as soon as the first look was released

Feb 8, 2020

फर्स्ट लुक जारी होते ही निरहुआ की “रोमियो राजा” के थिएट्रिकल राइट्स हाथों हाथ बिक गए।

निर्माता राजेश कुमार वर्मा, बाबू भाई और निर्देशक मनोज नारायण की फिल्म होली में ऑल इंडिया रिलीज़ होगी।

भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ की फिल्म रोमियो राजा फर्स्ट लुक जारी होते ही डिस्ट्रीब्यूटर्स के बीच हॉट केक की तरह बिक गई। जी हां, सिर्फ पोस्टर देखकर डिस्ट्रीब्यूटर खुशी फ़िल्म्स बिहार,प्रियंका फ़िल्म्स उत्तर प्रदेश,आस फिल्म्स पंजाब, एफ एफ इंटरनॅशनल मुंबई इत्यादि।

इतने अधिक इंप्रेस हुए कि उन्होंने इसको बहुत भव्य तरीके से आल इंडिया रिलीज़ करने की ज़िम्मेदारी ले ली है और इस तरह यह फिल्म अब पूरे भारत के सिनेमाघरों में होली के अवसर पर रिलीज़ के लिए तैयार है।

असल में इस फिल्म के फर्स्ट लुक में दिनेश लाल यादव निरहुआ एक अलग ही अवतार में दिख रहे हैं, और इसका पोस्टर लॉन्च होते ही यह चर्चा में आ गई थी।

लेखक निर्देशक मनोज नारायण की इस फिल्म के निर्माता राजेश कुमार वर्मा और बाबू भाई हैं जबकि इसे सोहम फिल्म्स और बिग बोलीवुड पिक्चर्स के बैनर तले बनाया गया है।

मधुकर आनंद के संगीत से सजी इस फिल्म में दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी एकबार फिर बड़े पर्दे पर दिखेगी।

यह फिल्म होली के अवसर पर 6 मार्च को रिलीज होने के लिए तैयार है। ऐकचुएली फिल्म के फर्स्ट लुक में दिनेश लाल यादव का लुक किसी बड़ी बॉलीवुड मूवी या साउथ के किसी बड़े सिनेमा की झलक पेश कर रहा था। बाइक पर स्टाइलिश मूड में नजर आ रहे ‘रोमियो राजा’ को देखकर दिनेश लाल यादव निरहुआ के फैन्स अभी से उत्सुक हो गए है।

झारखंड की बेहतरीन लोकेशन पे शूट की गई इस फिल्म के डायरेक्टर मनोज नारायण है।

फिल्म के एक्शन सीन्स और सोंग्स इसकी यू एस पी हैं। तमाम तरह के मनोरंजन के साथ साथ फिल्म में एक बेहतरीन सोशल मैसेज भी है।

सरकारी स्कूलों में पढ़ाई ना होना और प्राइवेट स्कूलों में शिक्षा के नाम पर हो रही लूट को इस फिल्म का मुद्दा बनाया गया है, फिल्म का हीरो शिक्षा प्रणाली में व्याप्त भ्रष्टाचार और बुराइयों से लड़ता है।

दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ फिल्म निर्माता राजेश कुमार वर्मा और बाबू भाई भी इस बात से खुश हैं कि फिल्म को बहुत बड़े ढंग से देश भर में रिलीज़ किया जा रहा है और डिस्ट्रीब्यूटर..

ने इसको हाथों हाथ खरीद लिया। तो इस होली निरहुआ के साथ “रोमियो राजा” बनकर मनाएं रंगों का त्योहार..!

Heartiest Congratulations to Angel Tetarbe Popular Queen of Universe

As she received  “World Peace Messenger Award”2019”  on International Platform in  Los Angeles.

“I feel very happy n honoured to recieve one of the Prestigious Award as World Peace Messenger ” in LA.

Its gods blessings,am.great devotee to lord Shiva ,and its my mom behind my every moment of ups n downs and  success. my parents support n love n blessings have brought me today with International recognintion n achievements.”

Also Angel recently got  “STYLE ICON and  Performer of the Year Award 2019”   in Goa  in “Asian Lifestyle and fashion Awards,its the Beauty ,Fashion and the   most Glamourous Award event  across Asia”

Angel is –

“Miss Glamourface World-India “2017”

Niff Miss India -Best “Smile”

“International winner in Germany. 2018”

“Popular Queen of Universe 2019″

Feel very blessed and honoured as am Chosen to receive both the Awards this year..  It was a great experience and memorable time for me .God is Great n Kind”

Angel recently returned from New York and did shows as Celebrity guest along wd Bollywood Hero Raj Kumar Rao and actress Nargis Fakri in New York,  Am very Thankful to  Celebrity promoter Mr Bharat Gorodia ,for being there in los Angeles while recieving the Award.also thankful to Dr Neetu  Singh and Dr.Sir GD Singh for choosing for such a wonderful prestigious Award in Los Angeles” Also thankful to President  Mukesh kaneri ji. Angel Is travelling  to USA and different part of the world promoting our Indian Culture,and with the Mission- “JOIN HANDS FOR THE WORLD PEACE” We r here in the journey of life,we should love n respect each other,we need love ,peace and Happiness in life .

We r not here for hatred ,jealousy and fights ,we should spread peace and happiness in The world”

And I salute our soldiers  at the Border who sacrifices their life to  protect our lives to protect our country.  I salute them,god bless them n their family ,they are  the” real Heros of our Country.” Jai Hind”

We wish u all the best for ur future success. India is proud of u Angel.

Suryodaya An International Film by Geetkar Abhilash The Lyricist Of Famous Song Itni Shakti Hamey Dena Daata

Geetkar Abhilash (the lyricist of the famous film song ‘Itni Shakti Hamey Dena Daata…Mann Ka Vishwas Kamzor Ho Na…’ from Film ‘Ankush’) is on his way to achieve a higher cinematic goal by writing and producing an English/Hindi International Feature Film. The two languages Feature Film is titled as “Suryodaya” in Hindi and “Dawn” in English. Geetkar Abhilash, the Winner of “Kalashree Award” from the then President of India Late Giani Zail Singh, is creating this International film with the active support from Hollywood Film Director Sunil Babbar (https://g.co/kgs/Ci1iyc). This bilingual feature film is based on the concept of Nature Conservation.

“SURYODAYA” is an experimental Theatrical/Web Film to be released Worldwide in Cinema Theatres as well as on the Digital Platforms in the English and Hindi languages in more 65 countries in the World.

The film is based on the adivasis of Jharkhand, who may give away their lives to save their jungles, and  at the same time they may take away your life if you cut their jungles discreetly. They are violent…yet they are loveable.

‘Suryodaya’ is an intense and powerful cinematic life narrative of Veer Singh, an adivasi from the state of Jharkhand, who is illiterate, but wishes to make his own son literate…at any cost. He lives in jungles and he loves his jungles. He will save his jungles at the cost of his life or if needed at the cost of your life,by burning you in your log hut made of the stolen woods of HIS jungles. He is violent…yet he is passionate…he is hateful… yet he is loveable…he is a man with different dimensions…he is Veer Singh for you…to lead you to the dangerous jungles of Jharkhand to entertain you…as well to make you prepared for the safety of your own jungles…the jungles who are treasures of your happiness…of your survival…of your life. This is Veer Singh’s WAR against YOU…his WAR with your INNER SELF.

The primary languages of this film ‘SURYODAYA’ (DAWN) are English and Hindi. The film is being planned to dub in Chinese and Spanish languages as well for its Worldwide release. The duration of the film will be 120 minutes approx.

 

This Hollywood supported Bollywood Feature film ‘Suryodaya’( Dawn) is Written & Produced by Geetkar Abhilash and it is directed by the two American Award Winning Film Director Sunil Babbar.

The pivotal and complexed character of Veer Singh is being played by the International Actor/Director Sunil Babbar (https://g.co/kgs/Ci1iyc ). The female leads of ‘Suryodaya’ include Angel Tetarbe (International Super Model) and Harshita Ruhela (Super Model), along with few others who are being included in the film from all over the World.

The film will go on the floors in the Jharkhand state in the early part of the year 2020 and it will get its Theatrical and Digital release all over the world in the end part of the year 2020.

The Concept Teaser of this International Feature Film “Suryodaya” (Hindi) and “Dawn” (English). Its an interesting cinematic journey of Geetkar Abhilash to project India Internationally in “Suryodaya”. Wait for more info on the film soon.

-Geetkar Abhilash  Producer ‘Suryodaya’

Bhojpuri Rap Song Mai Ki Gaud Mein Released New Look Will Be Seen For The First Time

भोजपुरी रैप सांग ‘माई की गोद में’ हुआ रिलीज़,पहली बार दिखेगा नया अंदाज

भोजपुरी में अक्सर एक ही तरह का गाना देखने और सुनने को मिलता है लेकिन भोजपुरी में पहली बार एक ऐसा रैप सॉन्ग आया है जिसे सुनकर आप कही न कही आश्चर्य जरूर होंगे.जी हाँ ‘माई की गोदी में’ यह रैप सॉन्ग पिछले दिनों मुंबई में काफी धूम -धाम से रिलीज़ किया.इस गाने को गाया है हितेश्वर ने जो बेहद ही अच्छा रैप करते है और इस गाने को उन्होंने ही लिखा है.इस गाने को निर्माण के पीछे हितेश्वर ने कारण यह बताया की वे अपनी माँ को बेहद प्यार करते है वे अब इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनसे जुडी हुई यादे वे हमेशा अपने साथ लेकर चलते है.माई की गोद में यह गाना उन्होंने अपनी माँ को समर्पित किया है.

        

भोजपुरी रैप सॉन्ग के जरिये हितेश्वर कुछ नयापन लेकर आ रहे है जिससे वे दर्शको का मनोरंजन करना चाहते है.ऐसे ही कई नए कांसेप्ट को लेकर हितेश्वर जल्द कई और प्रोजक्ट्स लेकर आ रहे है.बात करे या गाने से जुड़े बाकी लोगो की तो इस गाने को शुभम सिंह ने डायरेक्ट किया है जो बेहद ही खूबसूरती से दर्शाया गया है वही गाने की निर्मात्री मोशिना मल्होत्रा है.इस खूबसूरत गाने को म्यूजिक से सजाया है रीवान सिंह ने और साउंड नीरज सिंह द्वारा दिये गए है.इन गाने का प्रचार प्रसार अखिलेश सिंह द्वारा किया जा रहा है.

Suhagan A New Film By Ishtiaq Sheikh

बँटी लेकर आ रहे हैं सुहागन

अपनी पहली निर्देशित फ़िल्म से सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का ख़िताब पा चुके युवा निर्देशक इश्तियाक़ शेख़ बँटी ने अब निर्माण के क्षेत्र में भी क़दम रख दिया है और बतौर निर्माता उनकी पहली फ़िल्म सुहागन की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है ।

विंग्स एंटरटेनमेंट- नवीन प्रकाश रोहरा द्वारा प्रस्तुत फ़िल्म सुहागन के निर्देशक है संजीव बोहरपी । संगीत कार है आशीष वर्मा और गीत लिखे है प्यारेलाल यादव और कुंदन प्रीत ने ।

फ़िल्म को कहानी लिखी है ख़ुद इश्तियाक़ शेख़ बँटी ने जबकि स्क्रीन्प्ले में उनका साथ दिया है निर्देशक संजीव बोहरपी ने ।सुहागन में प्रसिद्ध गायक समर सिंह, माही खान, नीलू शंकर सिंह, इला पांडेय, संजीव मिश्रा, पूनम वर्मा , मीरा भारती आदि मुख्य भूमिका में हैं । बँटी ने बताया की सुहागन अपने नाम के ही अनुरूप ही पारिवारिक सरोकारों को दर्शाने वाली फ़िल्म है । आपको बता दें की बँटी ने हाल ही में लंदन में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे के साथ बतौर निर्देशक दूल्हा हिंदुस्तानी की शूटिंग पूरी की है ।

Little Known Facts About Actress Abhilasha Shree

अभिनेत्री ‘अभिलाषा श्री ‘ फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी कलाकार है,  उन्होने अपनी फिल्मी करियर की शुरवात डकैत फिल्म से की थी कुछ रीजिनल फिल्मों मे काम करने के बाद उन्होने अपना रुख हिन्दी इंडस्ट्री की ओर किया, अभिलाषा श्री जी मुंबई से पढ़ी है,  पढ़ाई ख़तम करने के बाद उन्होंने फैशन डिज़ाइनर का काम भी किया है,  उन्होने हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री मे सबसे पहला काम ‘Tishnagi’ फिल्म मे किया इस फिल्म के डायरेक्ट समीर खान जी है,  श्री जी ने बताया की काफ़ी अच्छा एक्सपीरिन्स रहा इस फिल्म मे राजपाल यादव जी इनके को- एक्टर थे उनके साथ कॉमेडी रोल बखूबी निभाया है.

इस फिल्म के बाद श्री जी ने काफी एपिसोडइक शो कि है – CID,  craim petrol, Savdhan india,  Savdhan pyar me, Ultraa web series, और कई सारे short films कर चुकी है,  इसके बाद इन्होने बिग गंगा चनेल का, ‘दिव्या शक्ति’ किया जिसमे मुख्य भूमिका मे थी,  इन सबके बाद हाल मे ही इन्होने 3 हिन्दी म्यूजिक वीडियो एल्बम किया है जिसके नाम है – ( me too ka vaar ) (yara sili sili ) ( Tum knha kho gye ho ) और इन सभी एल्बम का  निर्देशन भी इन्होने ने ही किया है जो की आप इनके अपने u tube चनेल पर देख सकते है  आज कल अभिलाषा श्री जी हैदर काज़मी जी की बहु चर्चित फिल्म जो की real life पर बेस है ‘bandit Shakuntla’ के  शूट पर गई है

फिल्मों  मे काम करने के अलावा वो समाज सेवा मे भी लगी रहती है वो समाज सेवा करते हुए “We Can We Will” नामक संस्था से भी जुडी है जिसके संस्थापक pankaj Thakkar जी है,

अभिलाषा श्री जी का कहना है वो एक बड़ी एक्ट्रेस के साथ साथ बड़ी समाज सेविका भी बनाना चाहती है.

Khunnas Trailer Released

खुन्नस” का ट्रेलर रिलीज

आर्यन सिने एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी हिन्दी रोमांटिक थ्रिलर फिल्म “खुन्नस” का ट्रेलर ऑडियो लैब , अंधेरी (पश्चिम), मुंबई में ऑडियो लैब म्यूजिक द्वारा किया गया। इस मौके पर फ़िल्म के सभी कलाकारों तकनीशियनों और मीडिया कर्मी उपस्थिति थे। ऑडियो लैब म्यूजिक के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री सतीश पूजरिया ने बताया कि फ़िल्म के गाने बहुत लोकप्रिय है जिसे दर्शक को बहुत पसंद आएगा । फ़िल्म के ट्रेलर और गाने  ऑडियो लैब म्यूजिक के सभी प्लेटफार्म पर उपस्थित है। प्रिया कुमारी द्वारा निर्मित इस मनोरंजक फिल्म के लेखक निर्देशक मुकेश राज सिंह हैं। विक्रमजीत रांझा, अनिल शर्मा व अमय नारे का संगीत है और गीतकार कैवल्य शाह ,मुन्नी लाल राम व  बाबूलाल हैं। एक्शन प्रिंस, सम्पादन आद्या यादव, पाश्र्व संगीत -सौरभ  गौरव, नृत्य निर्देशन संजय चौधरी तथा छायांकन राहुल सक्सेना का है। राम कुँवर चौहान, शरद शरगार , सह – निर्माता हैं तो विद्या विवेक प्रोडक्शन हेड हैं।

फिल्म के नायक नरेश कुमार की यह पहली फिल्म है और उनकी नायिका हैं मेघा सक्सेना। अन्य प्रमुख कलाकार हैं — देवा महतो, स्वाति शर्मा, अमरेंद्र विद्यार्थी, तालिम साहा, संतोष रॉय, राम कुमार, कुमार सत्यन, पलक खान, महेन्द्र पांडेय, मधुश्री, राधिका, रेखा सरकार, आरसी श्रीवास्तव, शैलेन्द्र राय, विनोद कुमार, उज्ज्वल सिंह राजपूत, इमरान, राज आर्यन, यश आर्यन, आइटम गर्ल इंद्राणी तालुकदार और स्वयं निर्देशक मुकेश राज सिंह। “खुन्नस” नये साल के आरंभ में प्रदर्शित की जायेगी।जबकि फ़िल्म की प्रचार प्रसार पब्लिश मीडिया टीम कर रही है

Paglu Trailer Being Appreciated By People Very Much

फ़िल्म ‘पगलु’ के ट्रेलर को खूब पसंद कर रहे है लोग।

भोजपुरी फिल्मों में अब तक आपने कई अलग प्रकार की कहानी और नए नए तरह के एक्शन देखे होंगे.लेकिन बहुत जल्द दर्शकों के बीच एक ऐसी अनोखी फ़िल्म आ रही है जिसमे फ़िल्म के एक्टर मंतोश कुमार के स्टंट और अभिनय के आप कायल हो जाएंगे.जी हां हम बात कर रहे है फ़िल्म ‘ पगलु’  का जिसका ट्रेलर लॉन्च होते ही दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है। ‘पगलु’ माँ एटरटेनमेंट म्यूजिक द्वारा रीलीज किया गया है। माँ एटरटेनमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री राजेश राजा गुप्ता का कहना है कि जो कॉमेंट आ रहा है उसे साबित हो रहा है कि पब्लिक को साफ सुथरी फ़िल्मे पसंद आ रही है ।

पगलु ‘ इस फ़िल्म में दमदार एक्शन देखने को मिलेगा जिसे फ़िल्म के हीरो ने खुद ही किया है.मार्शल आर्ट में अपनी एक खास पहचान बना चुके हीरो के लिए यह फ़िल्म काफी महत्वपूर्ण है.इस फ़िल्म की अदाकारा अरुणा  गिरी की यह पहली भोजपुरी फ़िल्म है.बात करे मंतोश की तो इस फ़िल्म में की शूटिंग के दौरान लोगो ने जब मंतोश को एक्शन करते हुए देखा तो लोगो ने उन्हें एक्शन हीरो का खिताब दे दिया है.सामाजिक बिषयों पर आधारित यह फ़िल्म जल्द दर्शको के बीच आएगी.

 

इन फ़िल्म के निर्माता रामकृपाल सिंह और चंदन भंसाली है.फ़िल्म के निर्देशक संतोष राणा है.जबकि फ़िल्म के प्रचारक अखिलेश सिंह है।फ़िल्म के एक्सक्यूटिव प्रोड्यूसर प्रमोद राणा है.फ़िल्म के कलाकारों में देव सिंह,अनूप अरोरा,वैभव रॉय,अर्जुन यादव शामिल है.

AMERICA’S GYM WARRR-TOWN COMES TO MUMBAI

It was the grand launch of international franchise warrR-town (famous in USA and UK as a top hospitslity and fitness centre) first time in Mumbai of entrepreneur and Producer Lalit Paikray and partners Nilesh Singh, Hira Singh and Rakesh Kumar Patra recently at the 1st floor of the upmarket and prestigious Adani building, Andheri (W) launched by Shalini Thackeray, Jeetu Thackeray and ‘Golden Guys’. Among others who attended the function were former MLA Krishna Hegde, popular actors Dalip Tahil, Mukesh Rishi and actress Anusmriti Sarkar. The previous night famous Dj Aqeel also came to the gym to wish the gym management.

     

Mumbaikars should take advantage of the gym by availing various interesting facilities provided by this international gym.

Stay fit is the mantra..

First look of Nirhua The Leader released on the auspicious occasion of Deepawali

दीपावली के शुभअवसर पर ‘निरहुआ द लीडर’ का फर्स्ट लुक जारी।

भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में चर्चाओ में चल रही फिल्म ‘निरहुआ द लीडर’ का फर्स्ट लुक पोस्टर दीपावली के शुभ अवसर पर रिलीस किया गया है.पोस्टर काफी अलग और खास अंदाज में नजर आ रहा है.जिसे देखकर दर्शको में उत्त्साह काफी बढ़ेगा।जुबली स्टार दिनेश लाल यादव और यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे की यह फ़िल्म वाराणसी ,आज़मगढ़ और उत्तर प्रदेश के कई खुबशुरत लोकेशन पर  शूट की गई है

ओमांस फिल्म्स क्रिएशन के बैनर तले बनी फिल्म के लेखक  -निर्देशन वाई जीतेन्द्र  और निर्माता मीणा केसरी है। जबकि डायलॉग संतोष मिश्रा का है।प्रचार प्रसार  अखिलेश सिंह कर रहे है। पॉलिटिकल मुद्दों पर आधारित  इस फ़िल्म को लेकर  कलाकार काफी उत्त्साहित है.बात करे फ़िल्म के कलाकारों की तो इस फ़िल्म में  दिनेश लाल यादव निरहुआ,आम्रपाली दुबे, संजय पांडे, किरण यादव , पद्म सिंह , संतोष पहलवान , शनी सिंह इत्यादि और गेस्ट सॉन्ग हॉट केक अंजना सिंह पर फिल्माई गई है.

फ़िल्म में संगीत का काफी ध्यान रख कर बनाया गया है.जिसमे रजनीश मिश्रा ने संगीत दिया गया है.जबकि गीतकार कवि प्यारे लाल यादव व अन्य है। फ़िल्म होली में सभी जगह प्रदर्शित की जाएगी।