Latest News Of Entertainment, Politics, Sports, Crime, & Share Market From All Over India

Xtra Haunted Mini-Series Coming Soon On OTT Platform Eyesflix

Xtra Haunted Mini-Series Coming Soon On OTT Platform Eyesflix

Mar 11, 2021

ओटीटी प्लेटफॉर्म आईसफ्लिक्स पर जल्द आ रही है, मिनी सीरीज़ “एक्स्ट्रा हॉन्टेड”।

ओ टी टीप्लेटफॉर्म आईसफ्लिक्स पर नेक्स सिनेमा व पब्लिश मीडिया फिल्म्स की मिनी सीरीज़ “एक्स्ट्रा हॉन्टेड” जल्द आ रही है। इस मिनी सीरीज का पोस्टर आउट किया गया है जो वाकई “एक्स्ट्रा हॉन्टेड” लग रहा है। डर कॉमेडी और थ्रिल से भरपूर इस सीरीज के लेखक- निर्देशक कपिल पाराशर हैं। इसके निर्माता- अभिषेक वर्मन , शबनम प्रवीण व अखिलेश एम. सिंह, सह- निर्माता- पंकज सिंह ,मोहम्मद याह्या,संगीतकार मुदित भट्ट, प्रोडक्शन हेड सोनू कुंतल हैं जबकि इसकी मीडिया पब्लिसिटी का काम पब्लिश मीडिया कर रही है।

अभिषेक वर्मन इस प्रोजेक्ट से जुड़े हुए हैं जो इंडस्ट्री में काफी अनुभव रखते है।

   

आपको बता दें कि आइसफ्लिक्स एक ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग  प्लेटफॉर्म है, जो आई एंटरटेनमेंट सर्विसेज द्वारा संचालित है। आइसफ्लिक्स दर्शकों के लिए कई प्रकार के कंटेंट लेकर आ गया है उसी में हॉरर, रहस्य और रोमांच से भरपुर यह शो है जिसका नाम है एक्स्ट्रा हॉन्टेड।बहुत जल्द आप लोग के सामने स्टार कास्ट के साथ फ़िल्म का टीज़र रिलीज किया जायेग।

Haancock OTT App – First Look of Web Series System Update Released Watch Web Series On Haancock OTT

Haancock  OTT App – First Look of Web Series  System Update  Released Watch Web Series On Haancock  OTT

Mar 6, 2021

हैंकॉक (Haancock)ओटीटी एप पर  दिखेगा। वेब सिरीज़ “सिस्टम अपडेट”का फर्स्ट लुक जारी ।

हैंकॉक (Haancock)ओटीटी एप की वेब सिरीज़ “सिस्टम अपडेट” का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। बिग बॉस में नजर आ चुके ऐक्टर एजाज़ खान लीड कैरेक्टर प्ले में नज़र आ  रहे हैं। एजाज़ खान इस वेब सिरीज़ में एक सरदार आई पी एस अधिकारी के स्ट्रॉन्ग रोल में दिख रहे है। इस वेब सिरीज़ की कहानी बेहद दिलचस्प है और बहुत थ्रिलर भी। 11 लड़कियों के अपहरण से पूरा सिस्टम हिल जाता है और इस केस को सुलझाने के लिए इस सीनियर आईपीएस ऑफिसर को नियुक्त किया जाता है। एजाज़ खान का लुक भी इसमें बहुत अलग और प्रभावी दिख रहा है है।

साथ ही इस वेब सिरीज़ में अभिनेता इमरान हसनी भी दिखेंगे। जिन्होंने बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी काम किया है। बॉलीवुड में इन्होने पान सिंह तोमर फिल्म से अपने अभिनय की शुरुआत की, जिसमे ये इरफ़ान खान के बड़े भाई के रोल में दिखाई दिए थे। द डर्टी पिक्चर, पी एम नरेंद्र मोदी जैसी कई फिल्मों में इमरान हसनी ने काम किया है। उन्हें अब हैंकॉक ओटीटी एप की वेब सिरीज़ “सिस्टम अपडेट” में देखा जाएगा। इस वेब सिरीज़ में एजाज़ खान और इमरान हसनी को साथ देखना दिलचस्प होगा।

रोहित चौधरी इस वेब सिरीज़ को डायरेक्ट किये हैं।

“सिस्टम अपडेट” वेब सिरीज़ फ्यूचर विजुअल्स प्रोडकशन हाउस के बैनर तले बन रही है। इस वेब सिरीज़ के प्रोड्युसर कांजी भाई मुलजी भाई हैं और को- प्रोड्युसर नगमा खान हैं। इस वेब सिरीज़ के लेखक प्रेम नाथ हैं। इस वेब सिरीज़ में ऐक्टर मेहुल भोजक भी काम कर रहे हैं जिन्होंने वंस अपौन ए टाइम इन मुंबई और धूम जैसी फिल्मों में काम किया है।

दर्शकों को इस शो में कुछ अलग कंटेंट देखने को मिलेगा जिसमें क्वालिटी भी होगी और थोड़ा डिफरेंट भी हो। हैंकॉक ओटीटी एप की वेब सिरीज़ “सिस्टम अपडेट” वास्तव में एक अलग किस्म का वेब शो है।

नाम से लग लग रहा है कि शायद यह सिस्टम को बदलने वाली कोई कहानी होगी। फ़र्स्ट लुक से लग रहा है कि अब आपको इसके लिए ज़्यादा इंतेज़ार नहीं करना पड़ेगा।

Pramod Premi Is Shooting For His Bhojpuri Film Prem Rang In Varanasi

Pramod Premi  Is Shooting For His Bhojpuri Film Prem Rang In Varanasi

Mar 4, 2021

प्रमोद प्रेमी वाराणसी में कर रहे हैं अपनी भोजपुरी फिल्म ‘प्रेम रंग” की शूटिंग

आजकल उत्तर प्रदेश में फिल्मो की काफी शूटिंग हो रही है। पिछले दिनों वाराणसी में एक भोजपुरी फिल्म “प्रेम रंग” का मुहूर्त किया गया और वहीं इस फ़िल्म की शूटिंग शुरू हो गई है।

इस फ़िल्म में भोजपुरी सिनेमा के यूथ स्टार प्रमोद प्रेमी यादव और दिव्या द्विवेदी की जोड़ी नजर आएगी। डी एन सिनेमा के बैनर तले बन रही फिल्म के निर्देशक आनंद सिंह और डीओपी साहिल जे अंसारी हैं।

फ़िल्म में प्रमोद प्रेमी यादव और दिव्या द्विवेदी के अलावा संजय पांडेय, समर्थ चतुर्वेदी, बालेश्वर सिंह, रजनीश पाठक, बबलू खान, साहब लालधारी, सुधा झा, कल्याणी झा और अयाज़ खान जैसे कलाकार दिखाई देंगे।

           

जैसा कि फ़िल्म का नाम है प्रेम रंग, तो यह फ़िल्म प्रेम के रंग में डूबी हुई एक शानदार कहानी है। बनारस में इस फ़िल्म की शूटिंग भव्य पैमाने पर हो रही है। इस म्यूज़िकल रोमांटिक ड्रामा फ़िल्म में प्रमोद प्रेमी एक अलग ही लुक में दिखेंगे जबकि उनके किरदार को लेकर अभी एक सस्पेंस कायम है मगर कहा जा रहा है कि इस मूवी में उनका किरदार काफी मेचियोर होगा जो उनके फैन्स के लिए एक सरप्राइज़ पैकेज होगा।

INDRANEE TALUKDER ‘S RETURN OF RANVEER IS STREAMING ON PHUNFLIX

INDRANEE TALUKDER ‘S RETURN OF RANVEER IS STREAMING ON PHUNFLIX

Feb 24, 2021

Actress IndraneeTalukder”s long awaited movie” Return of Ranveer” is streaming on OTT platform Phunflix.

Indranee Talukder has done this movie when she has started her career in B Town.Now she is an established name of Bollywood after her several successful releases.The movie “Return of Ranveer has been directed and produced by Ashok Jamuar.Music of this movie has been launched by T SERIES.

The film is entirely shot in Rajasthan,is inspired by Ranveer sena.The story is based on an outfit formed to fight against land grabbing system in Bihar and save the environment and fight against jungle Mafia.

The leading actress Indranee Talukder said that her movie was set to released in 2020.But due to the pandemic,the releasing of this movie got postponed and finally it got released on “Phunflix “.

Indranee Talukder was playing the role of rich and proudy girl “Nikki” in this movie.The director Ashok Jamuar has seen Indranee Talukder in an another movie and considered her a perfect choice for Nikki in Return of Ranveer.

Indranee Talukder has done several hindi as well as multi languages  movies.Indranee Talukder  shared screen play with most versatile actor Nawazuddin Siddique in her Bollywood debute film”Lateef”.Apart from it,She has done several hindi movies like Aparachit Shakti along with Rajpal Yadav,Horror Love story,Khandala night,Deven Misir,An Acid Attack case etc.Indranee Talukder is very active in South Indian movies too.She is a popular choice of item numbers also.

            

Now Indranee Talukder is busy in shooting of several webseries for some reputed OTT platform which has been revealed by her very soon.

Haancock OTT App Will Be Screening Very Soon Web Series SYSTEM UPDATE

Haancock OTT App Will Be Screening Very Soon Web Series SYSTEM UPDATE

Feb 10, 2021

हैंकॉक ओटीटी एप पर बहुत जल्द दिखेगा। वेब सिरीज़ “सिस्टम अपडेट” ।

हैंकॉक ओटीटी एप की वेब सिरीज़ “सिस्टम अपडेट” में बिग बॉस में नजर आने वाले ऐक्टर एजाज़ खान लीड कैरेक्टर प्ले कर रहे हैं। एजाज़ खान इस वेब सिरीज़ में एक सरदार आई पी एस अधिकारी के स्ट्रॉन्ग रोल में होंगे। इस वेब सिरीज़ की कहानी बेहद दिलचस्प है और बहुत थ्रिलर भी। 11 लड़कियों के अपहरण से पूरा सिस्टम हिल जाता है और इस केस को सुलझाने के लिए इस सीनियर आईपीएस ऑफिसर को नियुक्त किया जाता है। एजाज़ खान का लुक भी इसमें बहुत अलग और प्रभावी होने वाला है।

साथ ही इस वेब सिरीज़ में अभिनेता इमरान हसनी भी दिखेंगे। जिन्होंने बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी काम किया है। बॉलीवुड में इन्होने पान सिंह तोमर फिल्म से अपने अभिनय की शुरुआत की, जिसमे ये इरफ़ान खान के बड़े भाई के रोल में दिखाई दिए थे। द डर्टी पिक्चर, पी एम नरेंद्र मोदी जैसी कई फिल्मों में इमरान हसनी ने काम किया है। उन्हें अब हैंकॉक ओटीटी एप की वेब सिरीज़ “सिस्टम अपडेट” में देखा जा सकेगा। इस वेब सिरीज़ में एजाज़ खान और इमरान हसनी को साथ देखना दिलचस्प होगा।

रोहित चौधरी इस वेब सिरीज़ को डायरेक्ट कर रहे हैं।

“सिस्टम अपडेट” वेब सिरीज़ फ्यूचर विजुअल्स प्रोडकशन हाउस के बैनर तले बन रही है। इस वेब सिरीज़ के प्रोड्युसर कांजी भाई मुलजी भाई हैं और को प्रोड्युसर नगमा खान हैं। इस वेब सिरीज़ के लेखक प्रेम नाथ हैं। इस वेब सिरीज़ में ऐक्टर मेहुल भोजक भी काम कर रहे हैं जिन्होंने वंस अपौन ए टाइम इन मुंबई और धूम जैसी फिल्मों में काम किया है।

    

दर्शकों को इस शो में कुछ अलग कंटेंट देखने को मिलेगा जिसमें क्वालिटी भी होगी और थोड़ा डिफरेंट भी हो। हैंकॉक ओटीटी एप की वेब सिरीज़ “सिस्टम अपडेट” वास्तव में एक अलग किस्म का वेब शो होगा। नाम से लग रहा है कि शायद यह सिस्टम को बदलने वाली कोई कहानी होगी। अब आपको इसके लिए ज़्यादा इंतेज़ार नहीं करना पड़ेगा।

World PEACE Messenger Angel Tetarbe In DUBAI For Mission World Peace

World PEACE Messenger Angel Tetarbe In DUBAI For  Mission World Peace

Feb 6, 2021

Miss Glamourface World INDIA”,”Style Icon”and “World PEACE Messenger,”

Angel Tetarbe reached DUBAI for World PEACE Mission.

Angel says: It really feels great to be here in Dubai after a long stay in India during lockdown time.

Dubai is amazing beautiful place, it’s full of life, touching the extra ordinary heights at very high class which is beyond Imagination..Burj Khalifa is one of the greatest creation in Dubai..it’s truly amazing..

As “World PEACE Messenger”,its my responsibility to do something for my country &country people and worldwide some contribution for Peace n Harmony.

I would love to travel the World interacting with more n more  people with the mission to spread Peace n Happiness in the World. We are  not here for Hatred n jealousy ,we r born to love , live and care for each other.

  

I wish all to  be safe with your family and friends ..

God’s blessings.

Jai Hind.

Hancock OTT App Will Be Screening Very Soon Web Series SYSTEM UPDATE

Hancock OTT App Will Be Screening Very Soon Web Series SYSTEM UPDATE

Feb 5, 2021

हैंकॉक ओटीटी एप पर बहुत जल्द दिखेगा। वेब सिरीज़ “सिस्टम अपडेट” ।

हैंकॉक ओटीटी एप की वेब सिरीज़ “सिस्टम अपडेट” में बिग बॉस में नजर आने वाले ऐक्टर एजाज़ खान लीड कैरेक्टर प्ले कर रहे हैं। एजाज़ खान इस वेब सिरीज़ में एक सरदार आई पी एस अधिकारी के स्ट्रॉन्ग रोल में होंगे। इस वेब सिरीज़ की कहानी बेहद दिलचस्प है और बहुत थ्रिलर भी। 11 लड़कियों के अपहरण से पूरा सिस्टम हिल जाता है और इस केस को सुलझाने के लिए इस सीनियर आईपीएस ऑफिसर को नियुक्त किया जाता है। एजाज़ खान का लुक भी इसमें बहुत अलग और प्रभावी होने वाला है।

साथ ही इस वेब सिरीज़ में अभिनेता इमरान हसनी भी दिखेंगे। जिन्होंने बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी काम किया है। बॉलीवुड में इन्होने पान सिंह तोमर फिल्म से अपने अभिनय की शुरुआत की, जिसमे ये इरफ़ान खान के बड़े भाई के रोल में दिखाई दिए थे। द डर्टी पिक्चर, पी एम नरेंद्र मोदी जैसी कई फिल्मों में इमरान हसनी ने काम किया है। उन्हें अब हैंकॉक ओटीटी एप की वेब सिरीज़ “सिस्टम अपडेट” में देखा जा सकेगा। इस वेब सिरीज़ में एजाज़ खान और इमरान हसनी को साथ देखना दिलचस्प होगा।

रोहित चौधरी इस वेब सिरीज़ को डायरेक्ट कर रहे हैं।

“सिस्टम अपडेट” वेब सिरीज़ फ्यूचर विजुअल्स प्रोडकशन हाउस के बैनर तले बन रही है। इस वेब सिरीज़ के प्रोड्युसर कांजी भाई मुलजी भाई हैं और को प्रोड्युसर नगमा खान हैं। इस वेब सिरीज़ के लेखक प्रेम नाथ हैं। इस वेब सिरीज़ में ऐक्टर मेहुल भोजक भी काम कर रहे हैं जिन्होंने वंस अपौन ए टाइम इन मुंबई और धूम जैसी फिल्मों में काम किया है।

 

दर्शकों को इस शो में कुछ अलग कंटेंट देखने को मिलेगा जिसमें क्वालिटी भी होगी और थोड़ा डिफरेंट भी हो। हैंकॉक ओटीटी एप की वेब सिरीज़ “सिस्टम अपडेट” वास्तव में एक अलग किस्म का वेब शो होगा। नाम से लग रहा है कि शायद यह सिस्टम को बदलने वाली कोई कहानी होगी। अब आपको इसके लिए ज़्यादा इंतेज़ार नहीं करना पड़ेगा।

Comedians Sunil Pal, Raja Saggu Vip, Mushtaq Khan, Raja Hasan among others grace the launch of an OTT platform eyesflix

Comedians Sunil Pal, Raja Saggu Vip, Mushtaq Khan, Raja Hasan among others grace the launch of an OTT platform eyesflix

Feb 2, 2021

Comedians Sunil Pal, Raja Saggu Vip, Mushtaq Khan, Raja Hasan, actor Javed Haider, Singer Madhavi Srivastava, Singer Sonal Pradhan and Pranav Vats grace the grand launch of an OTT platform Eyesflix on January 28th, 2021 in Sin City, Mumbai. Eyesflix is ​​an online video streaming OTT platform, operated by Eye Entertainment Services along with Girwa Productions and Rudra Studios.

Deepika Chikhaliya, who played the role of Sita Mata in the film under the banner of Girwa Production, is seen in a different style in the film Ghalib. It also showcases others web series like Kamadhenu and Suhasini.

Eyesflix brings a wide variety of content to viewers such as romantic, horror, suspense and thriller, historical, educational, regional and religious, mythological, travel shows, reality shows, kids shows, biopics, documentaries and more. It also provides a comfortable and friendly experience for viewers with highly developed streaming technology, where you can watch a wide variety of content with great speed and with a very clear sound.

There will be content in many languages ​​like Bengali, Gujarati, Marathi, Punjabi, Malayalam, Tamil, Telugu, Oriya, Kannada and hence it is the perfect destination for viewers to watch videos. Eye Entertainment Services offers a unique video experience in itself. Its online website is www.eyesflix.com

Viewers can view web series, feature films, short films, documentary films, biopics, international content on a mobile site or app by clicking here.

The CEO of this company is MrHarish Chugh, Managing Directors Mr. Ghanshyam Patel, Ms.Nimisha R Amin and Mr.Rakesh Amin. Technical Head is Mr.Manoj M Chauhan and Mr.Kamlesh Patel is a Supervising Producer.

     

Giving away good wishes, comedian Sunil Pal says, “Such a quality of an OTT platform was needed by the audience where they could get a lot of entertaining content.”

Actress Anara Gupta Now Becomes A Doctor – International University Conferred Her Doctorate

Actress Anara Gupta Now Becomes A Doctor – International University Conferred Her Doctorate

Feb 2, 2021

एक्ट्रेस अनारा गुप्ता अब बन गईं डॉक्टर, इंटरनेशनल युनिवर्सिटी ने दी डॉक्ट्रेट की उपाधि

एजी फाउंडेशन ट्रस्ट की फाउंडर अनारा गुप्ता को सोशल वर्क के लिए डॉक्टर ऑफ फिलॉस्फी की डिग्री से नवाजा गया

अनारा गुप्ता ऐसी एक्ट्रेस और सेलिब्रिटी हैं जो अपनी सामाजिक और इंसानी जिम्मेदारियों को भी बखूबी निभाती आ रही हैं और समाज के हित के लिए लगातार काम करती रहती हैं। उनके इन्हीं सोशल वर्क को देखते हुए अनारा गुप्ता को डॉक्ट्रेट की उपाधि से नवाजा गया है। जी हां, अब अनारा गुप्ता डॉ अनारा गुप्ता बन गई है। के ई आई एस आई ई इंटरनेशनल युनिवर्सिटी की ओर से अनारा गुप्ता को डॉक्टर ऑफ फिलॉस्फी (पी एच डी) की डिग्री से नवाजा गया है जो एक बड़ा अचीवमेंट है।

30 जनवरी 2021 को चेन्नई के तुरिया होटल में हुए एक शानदार फंक्शन में अनारा गुप्ता को इस सर्टिफिकेट से नवाजा गया।

यूनिवर्सटी की तरफ से अनारा गुप्ता को एक लेटर भी दिया गया है जिसमें उन्हें सोशल वर्क के लिए डॉक्ट्रेट की उपाधि देने की बात कही गई है और यह भी लिखा गया है कि अनारा गुप्ता ने समाज सेवा के क्षेत्र में कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं।

गौरतलब है कि अनारा गुप्ता एक बेहतरीन अदाकारा होने के साथ साथ एक सोशल एक्टिविस्ट भी हैं और समाज की भलाई के कामों में हमेशा आगे रही हैं। मिस जम्‍मू रहीं अभिनेत्री अनारा गुप्‍ता एक ट्रस्ट एजी फाउंडेशन की चेयर पर्सन हैं और इस के तहत वह सोसायटी की सेवा करती रहती हैं। कोरोना महामारी और लॉक डॉउन के दौरान इनकी एंजीआे जम्मू कश्मीर में काफी एक्टिव  थी। जम्मू में अनारा गुप्ता के ट्रस्ट एजी फाउंडेशन ने गरीबों और जरूरतमंदो को खाना और राशन देकर उनकी काफी मदद की है।

एजी फाउंडेशन की चेयर पर्सन अनारा गुप्ता के दिल में गरीबों और जरूरतमंदो के लिए खास जगह है और संकट काल में अनारा किसी को भूखा देखना नहीं चाहती। उनकी एंजीआे ने जरूरतमंद लोगो के लिए मुफ्त खाना और राशन का सामान मुहैय्या करवाया।

  

उनके इन्हीं तमाम भलाई के कामों को देखते हुए इंटरनेशनल युनिवर्सिटी ने सोशल वर्क के लिए अनारा गुप्ता को औनरेरी डॉक्ट्रेट की उपाधि दी है। यह सम्मान पाकर अनारा गुप्ता ने कहा कि यह मेरे लिए बेहद गर्व की बात है कि मुझे डॉक्टर ऑफ फिलॉस्फी की उपाधि से सम्मानित किया गया है। मैं के ई आई एस आई ई इंटरनेशनल युनिवर्सिटी का शुक्रिया अदा करती हूं कि उन्होंने मेरे काम का इनाम मुझे दे दिया है। अब मेरे नाम के पहले डॉक्टर लग गया है तो मैं और भी जिम्मेदारी के साथ समाज सेवा के कार्य करूंगी।

Shubh Ghadi Aayo Trailer released on the auspicious occasion of Makar Sankranti Gains Lakhs Of Views On Youtube

Shubh Ghadi  Aayo Trailer released on the auspicious occasion of Makar Sankranti Gains Lakhs Of Views On Youtube

Jan 18, 2021

मकर संक्रान्ति के शुभ अवसर पर ट्रेलर हुआ रिलीज़, लाखों मिल रहे हैं व्यूज़, कल्लू अक्षरा की जोड़ी सुर्खियों में “शुभ घड़ी आयो”

भोजपुरी सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू और अक्षरा सिंह के अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म ‘शुभ घड़ी आयो’ का ट्रेलर मकर संक्रान्ति के शुभ अवसर पर रिलीज कर दिया गया है। अब तक इसे 6 लाख से अधिक लोगों ने देखा और पसंद किया है।

टीम फिल्म्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हुआ इस फिल्म का ट्रेलर बहुत शानदार है। अरविंद अकेला कल्लू और अक्षरा सिंह के फैन्स इसे खूब लाइक कर रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर में अरविंद अकेला कल्लू का अलग सा लुक और उनका अभिनय सराहनीय है। फिल्म का ट्रेलर इतना बढ़िया और मसालेदार है कि लोगों को फिल्म की रिलीज का इंतेज़ार है। यह एक म्यूजिकल फैमिली ड्रामा है जिसने बेहतरीन गीत संगीत, स्टोरी में ट्विस्ट सब कुछ है।

इस फिल्म में पहली बार अभिनेत्री अक्षरा सिंह और कल्लू की जोड़ी रुपहले पर्दे पर अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार है. फिल्म ‘शुभ घड़ी आयो’ को काफी बड़े लेवल पर फिल्माया गया है और इसका लुक ऑडिएंस के लिए एकदम नया और ताज़ा है. भोजपुरी दर्शक काफी समय से कल्लू और अक्षरा सिंह को एक साथ बड़े पर्दे पर देखने की ख्वाहिश रखते थे और अब इस फिल्म से दर्शकों का यह सपना पूरा होने जा रहा है.

इस फिल्म का कांसेप्ट भोजपुरी फिल्मों की ऑडिएंस के लिए फ्रेश है. फिल्म को निर्देशक चंदन उपाध्याय खूबसूरत रूप दिया है.

लेखक आशुतोष सिंह और निर्देशक चंदन उपाध्याय की फिल्म ‘शुभ घड़ी आयो’ ‘सिलेमा फिल्म्स’ के बैनर तले बनाई गई है. फिल्म के संगीतकार ओम झा और गीतकार प्यारेलाल कवि, यादव राज, श्याम देहाती हैं। फिल्म के निर्माता अभिषेक श्रीवास्तव, रीता विद्यार्थी और संध्या सिंह हैं.

फिल्म में अरविंद अकेला कल्लू, अक्षरा सिंह , बी आई बी बिजेंद्र के अलावा विनोद मिश्रा ,मटरू,मेहनाज़ श्रॉफ जैसे कलाकार है। फिल्म के डीओपी डी के शर्मा, एडिटर गुरजेंट सिंह, आर्ट डायरेक्टर अजय मौर्या, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी हैं। फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन का काम आई फोकस स्टूडियो में हुआ है। फिल्म प्रचारक अखिलेश सिंह है।सोशल मीडिया और इंटरनेट के इस युग में इसका ट्रेलर वायरल हो गया है।  अक्षरा सिंह अपनी इस फ़िल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं और फिल्म के ट्रेलर को मिल रहे बेहतरीन रिस्पॉन्स से बेहद खुश हैं। वह कहती हैं ‘हमारी इस फ़िल्म के ट्रेलर को दर्शकों की ओर से जैसा बढ़िया प्रतिसाद मिल रहा है मैं बेहद एकसाईटेड हूं। इस फिल्म का सब्जेक्ट नया है। कल्लू  के साथ भी मैंने पहली बार स्क्रीन शेयर किया है इसको लेकर भी काफी उत्त्साहित हूँ। जिस तरह दर्शकों ने ट्रेलर को पसंद किया है हमे उम्मीद है कि हमारी जोड़ी और केमिस्ट्री को ऑडिएंस फिल्म में भी पसन्द करेगी।”

गौरतलब है कि फिल्मी गलियारों में यह चर्चा है और ट्रेड पंडितों का मानना है कि यह फिल्म एक शुभ जोड़ी होने की वजह से बॉक्स औफिस पर भी बड़ी शुभ साबित होगी।